कैसे दीवार में एक ड्रिल से छेद बनायें (Drill a Hole in the Wall)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

दीवार में एक ड्रिल (drill) से छेद बनाने का काम मुश्किल लग सकता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर आप कुछ बेसिक सावधानियां बरतें और सही टूल्स यूज़ करें तो इसे काफी आसानी से कर सकते हैं। शुरू करने से पहले आप देखें कि दीवार किस तरह की है और उसके लिए सूटेबल ड्रिल बिट (ड्रिल के सामने के हिस्से में एक छोटा सा काटने वाला टूल) लें। फिर छेद बनाने के लिए एक अच्छी जगह चुनें जो बिजली के तारों से दूर हो। उसके बाद ड्रिल को दृढ़ता से पकड़कर काम करें।

भाग 1
भाग 1 का 3:

सही ड्रिल बिट चुनें (Choosing the Right Drill Bit)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शीटरॉक (sheetrock) या...
    शीटरॉक (sheetrock) या प्लास्टरबोर्ड (plasterboard) दीवार के लिए ड्राईवॉल बिट (drywall bit) चुनें: ड्रिल करने से पहले आप दीवार को देखें और पता करें कि वह किस चीज से बनी है। अगर वह स्मूद है और खटखटाने पर खोखली लगती है तो हो सकता है कि वह शीटरॉक या प्लास्टरबोर्ड जैसी एक ड्राईवॉल हो। इस तरह की दीवार में एक साधारण छेद बनाने के लिए एक ड्राईवॉल बिट सबसे अच्छी है।[१]
    • अधिकांश हार्डवेयर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स में ड्राईवॉल बिट्स और अन्य प्रकार की बिट्स मिलती हैं।
    • अगर आप कुछ टांगने की सोच रहे हैं (जैसे कि एक पिक्चर) तो उसे ज्यादा मजबूती से फिक्स करने के लिए आप एक पॉवर स्क्रूड्राइवर (power screwdriver) से दीवार में ड्राईवॉल एंकर (drywall anchor) फिट कर सकते हैं।[२]
    • अगर आप ड्राईवॉल के पीछे के एक स्टड (stud) में ड्रिल करने जा रहे हैं तो एक लकड़ी की ड्रिल बिट (wood drill bit) लें।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर दीवार ईंट,...
    अगर दीवार ईंट, पत्थर, या कंक्रीट की बनी हो तो आप एक चिनाई या मेसनरी बिट (masonry bit) लें: यदि दीवार किसी सख्त मटेरियल की बनी हो जैसे कि ईंट, ब्लॉक, कंक्रीट, या पत्थर, तो आप मेसनरी बिट चुनें।[४] ये बिट्स नरम स्टील की बनी होती हैं और उनकी टिप टंगस्टन कार्बाइड (tungsten carbide) की होती है जिसकी वजह से वे सख्त दीवारों को काटकर अंदर जा सकती हैं।
    • बिट को दीवार में ले जाने के लिए आपको एक ऐसी ड्रिल यूज़ करने की ज़रूरत हो सकती है जो हथौड़े का काम करती हो यानी कि जिसमें हैमर एक्शन की सेटिंग उपलब्ध हो।

    टिप - अगर दीवार पर पेंट या प्लास्टर का कवर लगा हो तो आप छेद को शुरू करने के लिए एक मेटल या ड्राईवॉल बिट यूज़ करें। इस प्रारंभिक लेयर के पार जाने के बाद आप मेसनरी बिट इस्तेमाल करें।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लकड़ी की दीवारों...
    लकड़ी की दीवारों के लिए स्पर पॉइंट बिट (spur point bit) चुनें: अगर आप एक ऐसी दीवार में ड्रिल कर रहे हैं जिसमें लकड़ी के पैनेल्स (panels) हैं तो आप एक स्पर पॉइंट बिट लें।[५] इनको वुड बिट्स (wood bits) भी कहते हैं। इनकी टिप पर एक शार्प पॉइंट होता है जो बिट को लकड़ी के अंदर सही तरह से मूव करने में मदद करता है।
    • स्पर पॉइंट या वुड बिट्स खोखली दीवारों के पीछे के स्टड्स में ड्रिल करने के लिए भी अच्छी होती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टाइल, सिरेमिक, या...
    टाइल, सिरेमिक, या ग्लास के लिए एक टाइल बिट (tile bit) लें: टाइल, सिरेमिक, या ग्लास जैसे भंगुर मटेरियल्स में ड्रिल करते समय आपको एक विशेष बिट की ज़रूरत होगी जो मटेरियल के अंदर जा सके पर दीवार को न तोड़े।[६] इन ड्रिल बिट्स की भाले या स्पीयर जैसी कार्बाइड टिप्स और सीधी मूठ या शैंक्स होते हैं जिनकी वजह से ये आसानी से भंगुर मटेरियल्स को काटकर अंदर चली जाती हैं।
    • कुछ प्रकार की टाइल की दीवारों के लिए आप एक कार्बाइड की टिप वाली मेसनरी बिट (carbide-tipped masonry bit) भी यूज़ कर सकते हैं।[७]
भाग 2
भाग 2 का 3:

ड्रिल करने की जगह खोजें और मार्क करें (Finding and Marking Your Drilling Spot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिजली के स्विचिस...
    बिजली के स्विचिस और आउटलेट्स के ऊपर या नीचे न ड्रिल करें: गलती से बिजली के तारों में ड्रिल करना खतरनाक हो सकता है और आपको काफी महंगा पड़ सकता है। ऐसे एक्सीडेंट्स से बचने के लिए आप बिजली के स्विचिस, आउटलेट्स, और अन्य फिटिंग्स के ठीक ऊपर या नीचे ड्रिल न करें। अगर ऊपर की फ्लोर पर कोई स्विच या आउटलेट हो तो आप उसके नीचे वाली फ्लोर पर बिलकुल उसके नीचे ड्रिल न करें।
    • आप वायर डिटेक्टर (wire detector) यूज़ करके एक्सीडेंट्स से बच सकते हैं।[8] एक गहराई तक स्कैन करने वाला या डीप स्कैन स्टड फाइंडर (deep scan stud finder) भी बिजली के तारों और मेटल का पता लगा सकता है।
    • अगर आपको बिजली के सक्रिय तारों या लाइव वायर्स के पास ड्रिल करना हो तो आप पहले उस क्षेत्र के बिजली के सप्लाई को बंद करें।
    • बाथरूम की दीवार या पाइपलाइन और रेडियेटर के पास वाली दीवार पर ड्रिल करते समय पहले एक प्लम्बर से सलाह लें। उनकी मदद से आप गलती से किसी पाइप में ड्रिल करने से बचे रहेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप एक...
    अगर आप एक ड्राईवॉल में ड्रिल कर रहे हैं तो स्टड्स को खोजें: यदि आप एक शीटरॉक या प्लास्टरबोर्ड दीवार पर कोई भारी चीज (जैसे कि मिरर, बड़ी पेंटिंग, या शेल्फ) को सहारा देने के लिए एक छेद बनाना चाहते हैं तो आपको दीवार में स्टड्स को खोजना चाहिए।[9] आप एक इलेक्ट्रॉनिक स्टड फाइंडर (stud finder) यूज़ करके आसानी से स्टड्स को खोज सकते हैं। स्टड फाइंडर को ऑन करें और दीवार पर मूव करें। जब उसे एक स्टड मिलेगा वह बीप करेगा या लाइट फ़्लैश करेगा। आप उसे आगे-पीछे मूव करके स्टड के बाहर के किनारों को पता करें।[10]
    • स्टड्स लकड़ी की बीम्स होती हैं जो दीवार को सहारा देती हैं।
    • अगर आपके पास एक स्टड फाइंडर न हो तो दीवार पर खटखटाकर उनका पता लगायें। दो स्टड्स के बीच के क्षेत्र से खोखली आवाज़ आयेगी और जहाँ पर स्टड्स होंगे वहां से ठोस आवाज़ सुनाई देगी।

    क्या आप जानते हैं? अधिकांश घरों में स्टड्स एक दूसरे से 16” (41 cm) दूर होते हैं। इस स्टैंडर्ड दूरी के अनुसार आप एक स्टड को खोजने के बाद उसके दोनों ओर के स्टड्स का अनुमान लगा सकते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जहाँ पर...
    आप जहाँ पर ड्रिल करना चाहते हैं उस जगह को पेंसिल से मार्क करें: किस जगह पर ड्रिल करना है ये तय करने के बाद आपको उस जगह को मार्क करना होगा। आप एक पेंसिल या अन्य मार्क करने के टूल से ठीक उस जगह पर एक डॉट या X बनायें जहाँ पर आपको ड्रिल से छेद बनाना है।[11]
    • अगर आपको दो या उससे ज्यादा छेदों को एक दूसरे के बगल में ड्रिल करना हो तो आप एक लेवल (level) यूज़ करके पक्का करें कि वे एक दूसरे की सीध में हैं।
    • टाइल, सिरेमिक, या ग्लास में ड्रिल करते समय ड्रिल करने की जगह को मार्क करने के लिए वहां पर मास्किंग टेप से एक X बनायें। इससे वह जगह मार्क हो जाएगी और जब आप छेद बनायेंगे तो ड्रिल बिट फिसलेगी नहीं और टाइल के छोटे टुकड़े टूटकर नहीं गिरेंगे।[12]
भाग 3
भाग 3 का 3:

छेद बनायें और पेंच या एंकर फिट करें (Creating the Hole and Adding a Screw or Anchor)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मास्किंग टेप से बिट पर सही गहराई मार्क करें:
    अगर आपको छेद को एक खास गहराई तक बनाना है (उदाहरण के तौर पर, अगर आप एक खास लम्बाई वाला पेंच या एंकर फिट कर रहे हैं) तो बिट पर उतनी लम्बाई नापें। ड्रिल बिट पर उस जगह पर मास्किंग टेप की एक पतली स्ट्रिप चिपकाएं ताकि आपको पता रहे कि कितनी गहराई तक छेद बनाना है।[13]
    • कुछ ड्रिल्स में डेप्त गेज (depth gauge) होता है जो आपको सही गहराई को मार्क करने में मदद करता है।
    • अगर आप एक पेंच या एंकर डाल रहे हैं तो आपको सूटेबल चौड़ाई या व्यास वाली बिट चुनने की ज़रूरत होगी।

    टिप - अगर आपको पक्का पता न हो कि किस साइज़ की ड्रिल बिट सूटेबल है या छेद को कितना गहरा होना चाहिए तो आप पेंचों या एंकर्स के पैकेज पर दी गयी जानकारी को देखकर पता करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रिल करने से...
    ड्रिल करने से पहले आप सेफ्टी गॉगल्स (safety goggles) और डस्ट मास्क (dust mask) पहनें: ड्रिल करने से बहुत धूल और मलबा उत्पन्न हो सकता है। अपनी आँखों, नाक, और फेफड़ों को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षात्मक उपकरण यूज़ करना ज़रूरी है। काम शुरू करने से पहले आप एक हार्डवेयर स्टोर या घर के काम की चीजें बेचने वाली दुकान से सेफ्टी गॉगल्स और एक साधारण डस्ट मास्क खरीदें।[14]
    • शुरू करने से पहले ये चेक करना अच्छा है कि ड्रिल बिट अपनी जगह पर ठीक से फिट है।[15]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जिस जगह...
    आप जिस जगह पर ड्रिल करना चाहते हैं वहां पर बिट को रखें और ट्रिगर को दबाएं: जब आप ड्रिल करने के लिए रेडी हो जाएँ तो ड्रिल की टिप को उस पॉइंट पर रखें जहाँ आप छेद बनाना चाहते हैं। ध्यान रखें कि बिट को समतल होना चाहिए और दीवार के साथ समकोण बनाते हुए रखना चाहिए।[16] ट्रिगर को धीरे से दबाएं ताकि बिट घूमना शुरू करे।
    • ड्राईवॉल में ड्रिल करने से पहले आप उसमें हथौड़े से एक बहुत छोटा छेद बना सकते हैं जो बिट को गाइड कर सके। फिर उसे पेंच की साइज़ के अनुसार बड़ा कर सकते हैं।[17]
    • टाइल को ड्रिल करते समय आपको छेद को शुरू करने के लिए काफी धैर्य के साथ काम करना होगा और दृढ़तापूर्वक दबाव डालना होगा। जब ड्रिल टाइल के ऊपर के हिस्से या ग्लेज़ (glaze) को तोड़कर नीचे के टाइल में छेद बनाने लगेगी तो उसकी आवाज़ में बदलाव होगा और आपको अंतर महसूस होगा।[18]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ड्रिल की स्पीड बढ़ाएं और उसके ऊपर दबाव डालें:
    जब ड्रिल दीवार के अंदर जाने लगे आप ट्रिगर को थोड़ा ज्यादा जोर से दबाएं और ड्रिल पर दृढ़, नियमित दबाव डालें ताकि वह अंदर चली जाये। ड्रिल करते रहें जब तक आप वांछित गहराई तक पहुँच जाएँ।[19]
    • आप जितनी गहराई तक जाना चाहते हैं वहां पहुँचने के बाद ड्रिल को बंद न करें, केवल उसे धीमा कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वांछित गहराई तक...
    वांछित गहराई तक पहुँचने के बाद आप ड्रिल को ऑन रहने दें और बिट को बाहर निकालें: आप ड्रिल को ऑन रहने दें और आपने अभी जो छेद बनाया है उसमें से धीरे से निकालें। अगर आप ड्रिल को बाहर निकालने से पहले ऑफ कर देंगे तो बिट टूट सकती है।[20]
    • छेद में से ड्रिल को निकालते समय समतल रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप एक...
    अगर आप एक एंकर यूज़ कर रहे हैं तो उसे धीरे से धक्का देकर अंदर डालें: ड्रिल से छेद बनाने के बाद अगर आप वहां पर एक प्लग या एंकर फिट करना चाहते हैं तो उसे धीरे से एक रबर के हथौड़े से थपथपाकर छेद में डालें। छेद में हुक या पेंच फिट करने से पहले पक्का करें कि एंकर मजबूती से फिक्स हो गया है।[21]
    • अगर आप ड्राईवॉल, मेसनरी, या टाइल पर कुछ टांगने या माउंट करने की सोच रहे हैं तो आपको एक एंकर की ज़रूरत हो सकती है। आप स्क्रूड्राइवर की मदद से लकड़ी में ड्रिल किये गए छेद में सीधे एक पेंच या हुक डाल सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • शीटरॉक या प्लास्टरबोर्ड दीवार में ड्रिल करने के लिए ड्राईवॉल बिट
  • पत्थर, ईंट, या कंक्रीट में ड्रिल करने के लिए मेसनरी बिट
  • लकड़ी में ड्रिल करने के लिए स्पर पॉइंट बिट
  • सिरेमिक, ग्लास, या टाइल में ड्रिल करने के लिए टाइल बिट
  • ड्रिल जिसमें हैमर एक्शन सेटिंग उपलब्ध हो
  • वायर डिटेक्टर
  • स्टड फाइंडर
  • पेंसिल
  • मास्किंग टेप
  • सेफ्टी गॉगल्स
  • डस्ट मास्क
  • ड्राईवॉल, मेसनरी, या टाइल में पेंचों को फिट करने के लिए एंकर्स या प्लग्स
  • रबर का हथौड़ा
  • हुक्स या पेंच

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gino Colucci
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gino Colucci. जीनो कोलुची एक होम इम्प्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और चैंडलर, एरिज़ोना स्थित क्रैकरजैक्स हैंडीमैन सर्विसेज (लाइसेंस कांट्रेक्टर नहीं हैं) की ओनर हैं | क्रैकरजैक्स हैंडीमैन सर्विसेज कमर्शियल और रेजिडेंशियल रिपेयर और मेंटेनेंस की जरूरतों के लिए असरदार और किफायती समाधान ऑफर करती हैं और ये छोटे प्रोजेक्ट्स हैंडल करने में माहिर हैं | क्रैकरजैक्स हैंडीमन सर्विसेज आर्थिक बीमा देती हैं और इसमें सभी तकनीशियनॉन का बैकग्राउंड चेक किया जाता है | यह आर्टिकल १२,७२६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,७२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?