कैसे टूटे हुए प्लास्टिक को रिपेयर करें (Fix Broken Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ज़्यादातर लोगों को लगता है कि किसी टूटे हुए प्लास्टिक के पीस को रिपेयर करने की कोशिश करने से अच्छा है कि उसे फेंक ही दिया जाए। लेकिन प्लास्टिक के ऊपर काम करना असल में आपकी सोच से भी ज्यादा काफी आसान होता है। एक बिलकुल भी नजर नहीं आने वाले रिपेयर को करने का एक तरीका ये है कि आप सॉलिड प्लास्टिक को लिक्विड में तोड़ दें, ताकि वो बाकी की ठीक सर्फ़ेस के साथ में ब्लेन्ड हो जाए और एक मजबूत बॉन्ड तैयार कर ले। अगर एक स्टैंडर्ड प्लास्टिक ग्लू से भी कोई काम न हो, तो फिर फ्रेक्चर हुई प्लास्टिक की किनारों को मेल्ट करने के लिए एक सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल करके देखें। एक केमिकल सॉल्वेंट, जैसे कि एसीटोन भी कुछ टाइप की प्लास्टिक को अच्छी तरह से से घोलने में मदद कर सकता है, जिससे जरूरत पड़ने पर आप उन्हें डैमेज पीस के ऊपर पेंट कर पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ग्लू की मदद से छोटे टुकड़ों को रिपेयर करना (Repairing Small Pieces with Glue)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाइ-स्ट्रेंथ प्लास्टिक ग्लू...
    हाइ-स्ट्रेंथ प्लास्टिक ग्लू का एक ट्यूब खरीद लें: अगर आप किसी उखड़ी हुई किनार को रिपेयर करने की कोशिश कर रहे हैं या फिर एक बड़े ऑब्जेक्ट के हिस्सों को दोबारा जोड़ रहे हैं, तो आपको केवल एक स्ट्रॉंग एढेसिव (चिपकने वाले पदार्थ) की ही जरूरत पड़ेगी। प्लास्टिक ग्लू (Plastic glues) को खासतौर से मॉलिक्युलर लेवल पर, प्लास्टिक की सर्फ़ेस के बीच में बॉन्ड तैयार करने के लिए बनाया जाता है। एक ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जिसे आपके द्वारा रिपेयर किए जा रहे प्लास्टिक के ऊपर यूज किए जाने के हिसाब से डिजाइन किया गया हो।[१]
    • ज़्यादातर स्टैंडर्ड सुपर ग्लू का यूज करके भी आप अच्छे रिजल्ट्स पा सकते हैं।
    • आपको आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर या होम इंप्रूवमेंट सेंटर पर सिलेक्ट करने के लिए प्लास्टिक ग्लू, सुपर ग्लू और इसी तरह के दूसरे क्राफ्ट एढेसिव की कई वेराइटी मिल जाएंगी।
    • अपने प्रोजेक्ट के लिए भरपूर ग्लू ले आएँ, ताकि बीच में आपको इसकी कमी न होने पाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टूटे हुए पीस की किनारों पर ऊपर से ग्लू फैलाएँ:
    एक मजबूत पकड़ मिलने की पुष्टि के लिए, एक एढेसिव को उस हर एक जगह पर फैलाएँ, जहां पर ये बड़े ऑब्जेक्ट के साथ में जुड़ेगा। ट्यूब को अपने डोमिनेंट हैंड (प्रमुख हाथ) में पकड़ें और फिर उसे दबाकर आराम से एक बार में थोड़ी सी ग्लू निकालें। इस तरह से, आपको गलती से बहुत ज्यादा ग्लू यूज करने के बारे में या फिर अपने वर्क एरिया में गंदगी फैलने के बारे में नहीं सोचना पड़ेगा।[२]
    • एढेसिव को अपनी स्किन पर लगने से रोकने के लिए, प्लास्टिक ग्लू के साथ में काम करते समय रबर ग्लव्स पहन लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लास्टिक के पीस को जगह पर दबाएँ:
    किनारों को सावधानी से लाइन अप करें—प्लास्टिक ग्लू बहुत तेजी से सूखती है, इसलिए आपको केवल एक ही मौका मिलेगा। जैसे ही पीस पोजीशन पर आ जाए, फिर 30 सेकंड से एक मिनट के लिए एक कोंस्टेंट प्रैशर अप्लाई करें। ये ग्लू के सेट होते समय उसे स्लिप होने से रोकने में मदद करेगा।[३]
    • अगर आप टूटे हुए पीस को टेप कर लेंगे या फिर उसके ऊपर एक भारी चीज रख देंगे, तो भी आपको उसे स्थिर रखने में मदद मिलेगी।
    • एक C-क्लैंप भी किसी अजीब से शेप के आइटम को एक-साथ बनाए रखने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ग्लू को क्योर होने दें:
    अलग-अलग टाइप के ग्लू को सूखने का टाइम भी अलग-अलग होता है। हालांकि, एक आम नियम की तरह, आपको आपके अभी-अभी रिपेयर किए आइटम को हैंडल करने से पहले कम से कम 1 से 2 घंटे का इंतज़ार कर लेना चाहिए। नहीं तो, फिर टूटे हुए पीस के लूज होने का रिस्क रहेगा और फिर आप एक बार फिर से वहीं पर पहुँच जाएंगे, जहां से आपने शुरुआत की थी।[४]
    • कुछ टाइप के ग्लू को पूरी तरह से क्योर होने में 24 घंटे तक का समय लग जाएगा।
    • सुखाने के लिए मेनुफ़ेक्चरर के द्वारा रिकमेंड की गई किसी दूसरी एडिशनल सलाह के लिए प्रॉडक्ट की पैकेजिन्ग के ऊपर दिए हुए ड्राइंग इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक सोल्डरिंग आयरन से प्लास्टिक को गलाना या फ्यूज करना (Fusing Plastics with a Soldering Iron)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टूटे हुए पीस को एक बार फिर से ग्लू करें:
    अलग-अलग सर्फ़ेस को फिर से जोड़कर और उन्हें एक पॉवरफुल प्लास्टिक एढेसिव से एक-साथ रोके रखकर शुरुआत करें। आपको डैमेज को सील करने के लिए आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले टूल को ऑपरेट करने के लिए अपने दोनों हाथों को खाली रखने की जरूरत पड़ेगी।[५]
    • दोनों पीस को एक-साथ जोड़ने के हिसाब से भरपूर ग्लू का यूज करें। ऐसा हो सकता है कि सोल्डरिंग आयरन की हीट किसी खास टाइप के एढेसिव से रिएक्ट कर जाए और उससे डिस्कलरेशन हो जाए।
    • जब आप किसी दरार, स्पिलट या अलग हुए भाग या फिर टूटे भाग के ऊपर काम करें, तब प्लास्टिक को मेल्ट करना अकेला ही उसे फिर से जोड़ने का एकमात्र तरीका होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सोल्डरिंग आयरन को...
    सोल्डरिंग आयरन को गरम करें:सोल्डरिंग आयरन को चालू करें और उसे सबसे कम टेम्परेचर सेटिंग पर सेट करें। आप चाहें तो आयरन के गरम होने के दौरान बाकी के दूसरे कम्पोनेंट को रेडी कर सकते हैं। इस प्रोसेस में शायद कुछ मिनट का समय लग सकता है।[६]
    • अपने सोल्डरिंग आयरन को 400 से 500 °F या 204–260 °C से ज्यादा पर सेट न करें। प्लास्टिक को गलाने के लिए, मेटल को गलाने में इस्तेमाल होने जितनी हीट की जरूरत नहीं पड़ती है।
    • इसके पहले की आप शुरुआत करें, आयरन की टिप को एक गीले स्पंज से साफ करके उसमें पिछले काम के बचे हुए अवशेषों को साफ कर दें।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लास्टिक की किनारों...
    प्लास्टिक की किनारों को पिघलाने के लिए सोल्डरिंग आयरन का यूज करें: आयरन की टिप को हल्का सा उस जाइंट के ऊपर रखें, जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं। ये इंटेन्स हीट तेजी से सॉफ्ट प्लास्टिक को दोनों ही साइड पर पतला कर देगी, जो कि एक-साथ मर्ज होगा और फिर से हार्ड हो जाएगा। इस तरह से बने जोड़ की मजबूती, ग्लू से बहुत ज्यादा होगी।[८]
    • जब भी हो सके, तब पीस को पीछे की तरफ एक-साथ ही सोल्डर करने की कोशिश करें, ताकि बाद में जो जोड़ बने, वो सामने से ज्यादा दिखाई न दे।
    • अपनी खुद की सुरक्षा के लिए, सोल्डरिंग आयरन यूज करते समय हमेशा प्रोटेक्टिव आइवियर जरूर पहना करें। इसके साथ ही अच्छा होगा अगर आप एक रेस्पिरेटर या ब्रीदिंग मास्क भी पहन लें और एक अच्छे हवादार एरिया में काम करें, ताकि आप प्लास्टिक से आने वाली अजीब से गैस से खुद को बचा सकें।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रेप प्लास्टिक से एक बड़े छेद को पैच करें:
    अगर आप जिसे रिपेयर कर रहे हैं, उसमें से एक पूरा बड़ा पार्ट गायब है, तो फिर देखें अगर आप उसी कलर, टेक्सचर और मोटाई के एक रिप्लेसमेंट पीस का यूज कर सकें। आप एक पैच को ठीक उसी तरह से फ्यूज करेंगे, जिस तरह से आप एक नॉर्मल क्रेक को करते—सोल्डरिंग आयरन की टिप को तब तक नए पीस की किनारों के साथ में चलाएं, जब तक कि वो एक बड़ी सर्फ़ेस में मेल्ट न हो जाए।[१०]
    • आइडियली, स्क्रेप पीस, को भी ठीक बाकी के आइटम के जैसा ही प्लास्टिक होना चाहिए। हालांकि, आप अभी भी ज़्यादातर मामलों में एक बिलकुल अलग तरह के प्लास्टिक को भी सक्सेसफुली फ्यूज करके मैच कर पाएंगे।[११]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसके बाद बनी...
    इसके बाद बनी सीम को ब्लेन्ड करने के लिए सैंड कर लें: एक स्क्वेर हाइ-ग्रिट सैंडपेपर (करीब 120 ग्रिट वाले) के साथ तब तक उस किनार के ऊपर जाएँ, जहां आपने दो पीस को एक-साथ जोड़ा था, जब तक कि वो एकदम एक जैसा दिखना शुरू न हो जाए। इसे करने के बाद, आइटम को एक गीले कपड़े से पोंछकर सैंड करने से निकली डस्ट को हटा दें।
    • एक और भी स्मूद फिनिश के लिए, एक बेसिक सैंडपेपर का यूज करके किसी उभार और लाइन जैसी एक बड़ी इनकंसिस्टेन्सी को घिस दें, फिर सर्फ़ेस को एक-सा करने के लिए एक अल्ट्रा-फ़ाइन वेराइटी (300-ग्रिट या इसके ऊपर) का यूज करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एसीटोन से प्लास्टिक की सॉल्वेंट वेल्डिंग करना (Solvent Welding Plastics with Acetone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ग्लास कंटेनर में एसीटोन भरें:
    एक बड़ी ओपनिंग वाला ड्रिंकिंग ग्लास, जार या एक गहरा बाउल लें और उसमें करीब 3 से 4 इंच या 7.5 से 10 cm तक प्योर एसीटोन डालें। कंटेनर को इतना भरा रहना चाहिए कि उसमें कई सारे प्लास्टिक के पीस एक-साथ डूब सकें। एक ऐसा कंटेनर चुनें, जिसके खराब होने से आपको कोई तकलीफ न हो, क्योंकि शायद काम पूरा होने के बाद आपको शायद प्लास्टिक के हर एक आखिरी पीस को बह निकालने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।[१२]
    • जरूरी है कि आप चाहे किसी भी कंटेनर का यूज करें, उसे ग्लास या सिरेमिक जैसे किसी मटेरियल का बना होना चाहिए। क्योंकि आप खुद भी नहीं चाहेंगे कि उसमें आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे प्लास्टिक के साथ में उसे रखने वाला कप भी पिघल जाए।
    • एसीटोन एक हानिकारक लिक्विड है, इससे बहुत पॉवरफुल गैस या धुआँ आता है, इसलिए अच्छा होगा कि आप इसके साथ में किसी अच्छे हवा वाले एरिया में ही काम करें।[१३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने प्लास्टिक के...
    पुराने प्लास्टिक के कुछ पीस को एसीटोन में डालें: पीस को एक टूथपिक की मदद से हिलाकर उन्हें सेटल होने में मदद करें। इन्हें कंटेनर के बॉटम में पूरी तरह से डूबा होना चाहिए। अगर जरूरत पड़े, तो अलग डाइमैन्शन वाले ऊपर निकले पीस को भी कवर करने के लिए आप थोड़ा और एसीटोन डाल सकते हैं।[१४]
    • ज़्यादातर नेचुरल दिखने वाले रिपेयर जॉब के लिए, एक ऐसे प्लास्टिक की तलाश करें, जिसका कलर रिपेयर किए जा रहे प्लास्टिक के कलर से मैच करता हो।
    • एसीटोन को टच करने से बचें। अगर ये आपकी स्किन के संपर्क में आ जाए, तो इससे आपको हल्की सी इरिटेशन हो सकती है।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लास्टिक को रातभर के लिए घुलने को छोड़ दें:
    जब ये एसीटोन को सोखेगी, तब ये टूटकर एक गाढ़ा, चिकना स्लरी जैसा तैयार कर देगा। इसमें कितना समय लगेगा, ये आपके द्वारा यूज किए जाने वाले प्लास्टिक के ऊपर और आप कितने को पिघला रहे हैं, पर निर्भर करेगा। इसमें अपनी ओर से कोई कमी न छोड़ें और इसे कम से 8 से 12 घंटे के लिए छोड़ दें।[१६]
    • प्लास्टिक को काटना या छोटे-छोटे पीस में तोड़ना भी इसे थोड़ी स्पीड देने में मदद करेगा। इसका सर्फ़ेस एरिया जितना अधिक होगा, एसीटोन भी इस पर उतना ही तेज एक्ट करेगा।[१७]
    • स्लरी कीक स्मूद, क्रीम जैसी कंसिस्टेन्सी रहना चाहिए और इसे दूसरे पीस को एक-साथ वेल्ड करने में यूज करने से पहले इसमें कहीं भी गांठ या बड़े टुकड़े नहीं रहने चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब हैवी पीस...
    जब हैवी पीस पूरी तरह से घुल जाएँ, फिर ये एसीटोन से सेपरेट होगा और कंटेनर के बॉटम में नीचे चला जाएगा: एक्सट्रा एसीटोन को सिंक या टॉयलेट बाउल में न डालें, इसे हानिकारक केमिकल डिस्पोज़ल साइट पर ले जाना चाहिए। एक्सट्रा एसीटोन को एक टाइट सील होने वाले कैप वाले एक ग्लास जार में रखें और उसे एक अप्रूव्ड हानिकारक केमिकल डिस्पोज़ल साइट पर डिस्पोज़ करें। ग्लास जार के लिक्विड को खाली करें, ताकि केवल प्लास्टिक स्लरी ही बची रह जाए। आप आपके रिपेयर के लिए इसे ही एक फिलर की तरह यूज करेंगे।[१८]
    • अगर कंटेनर में एसीटोन का थोड़ा सा भाग रह भी जाए, तो कोई बात नहीं। ये अपने आप ही भाप बनकर उड़ जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्लरी को डैमेज हुए एरिया पर लगाएँ:
    एक पतले पेंटब्रश या कॉटन स्वेब को लिक्विड हुई प्लास्टिक में डुबोएँ और उसे दोनों टूटे हुए पीस के बीच की स्पेस में डालें। इसे जाइंट पर जितना हो सके, उतनी गहराई तक ले जाने की कोशिश करें। जब तक कि आप सारे गैप्स और क्रेक्स को भर नहीं लेते, तब तक इसी तरह से डुबोना और भरना जारी रखें।[१९]
    • अगर हो सके, तो स्लरी को पीस के पीछे या अंदर की तरफ लगाएँ, ताकि ये बाहर की तरफ से दिखाई न दे।
    • डैमेज एरिया (आपके पास में शायद थोड़ा सा बचा रह गया होगा) को अच्छी तरह से सील करने के लिए जितनी की जरूरत हो, उतनी ज्यादा प्लास्टिक का यूज करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्लास्टिक को ठोस होने का टाइम दें:
    कुछ ही मिनट के अंदर एसीटोन का आखिरी भाग भी भाप बन के उड़ जाएगा और स्लरी बाकी के प्लास्टिक के साथ में एक केमिकल बॉन्ड बना लेगी। इस दौरान आपके जोड़े हुए पीस को डिस्टर्ब न करें। जैसे ही आपकी रिपेयर की प्लास्टिक सॉलिड हो जाती है, फिर वो आइटम लगभग एक नए प्लास्टिक की तरह ही बन जाएगा।[२०]
    • नया जाइंट ओरिजिनल प्लास्टिक के मुक़ाबले करीब 95% जितना ही मजबूत रहेगा।[२१]

सलाह

  • किसी मुश्किल रिपेयर में अपना टाइम और मेहनत बर्बाद करने के पहले, एक बार सोचकर देखें कि उसे ठीक करने के लिए आपका इतनी मेहनत करना जायज होगा। सस्ते प्लास्टिक के आइटम्स को ग्लू करने या वैल्डिंग करने की बजाय अलग ही कर देना चाहिए।
  • जब भी मुमकिन हो, तब आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के टाइप के ही फिलर्स और पैच का यूज करें।
  • प्लास्टिक केबल टाई किसी काम में इस्तेमाल करने के लिए अच्छे स्क्रेप मटेरियल का काम करते हैं। ये कई अलग-अलग तरह के कलर में भी आते हैं, जो भी एक करीबी मैच पाने के लिए उपयोगी हो सकता है।

चेतावनी

  • एसीटोन के आसपास स्मोक न करें या न ही इसे ओपन फ्लेम या खुली आग के सामने न यूज करें। इसका लिक्विड और लपटें, दोनों ही बहुत ज्वलनशील हैं, और ये आग पकड़ लेते हैं।
  • सोल्डरिंग आयरन का इस्तेमाल करते समय हमेशा प्रोपर सेफ़्टी प्रीकॉशन का यूज करें। अगर आपको किसी नए टूल को ऑपरेट करने को लेकर जानकारी नहीं है, तो किसी अनुभवी इंसान से इसमें आपकी मदद करने का कहें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक ग्लू या सुपरग्लू
  • कम वॉट वाला सोल्डरिंग आयरन
  • प्योर एसीटोन
  • ग्लास कंटेनर
  • पेंटब्रश या कॉटन ब्रश
  • फेसमास्क या रेस्पिरेटर
  • रबर ग्लव्स
  • हैग-ग्रिट सैंडपेपर
  • स्पंज
  • टेप
  • टूथपिक
  • C-क्लैंप (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १९,८०२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,८०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?