कैसे ड्रैकैना पौधे की छंटाई करें (Prune Dracaena)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ड्रैकैना (dracaena) पौधों की लगभग 40 प्रकार की प्रजातियां हैं। सभी की छंटाई करने के लिए आपको केवल पौधों को दस्ती कैंची से एक-दो जगह पर काटने की ज़रूरत होती है। ऐसे उनकी छंटाई करना आवश्यक नहीं है लेकिन इसमें मज़ा आता है और आप पौधों के शेप पर नियंत्रण रख पाते हैं। अगर आप चाहें तो पौधे को छोटा और घना रखने के लिए उसकी पत्तियों और स्टेम्स को ट्रिम कर सकते हैं। इसके लिए आप पौधों की वसंत की शुरुआत में और गर्मियों के अंतिम चरण में छंटाई करें। ध्यान रखें कि आप साफ और तेज़ दस्ती कैंची यूज़ करें।

भाग 1
भाग 1 का 3:

किसी उद्देश्य के साथ छंटाई करें (Pruning Strategically)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उगने या ग्रोथ...
    उगने या ग्रोथ (growth) के मौसम से पहले वसंत में पौधों की छंटाई करें: ड्रैकैना के पौधे अप्रैल से मई तक आराम करने की अवस्था से बाहर निकलते हैं और खिलने के मौसम में प्रवेश करने के लिए तैयार होते हैं। ग्रोथ के मौसम के शुरू होने से पहले पौधों की छंटाई करने से वे स्वस्थ रहते हैं। ऐसा करने से उन्हें अपने पसंद के शेप का बनाये रखना भी आसान होता है।[१]
    • ऐसे आप ड्रैकैना की किसी भी समय छंटाई कर सकते हैं। लेकिन इस समय छंटाई करने से नयी, स्वस्थ ग्रोथ को प्रोत्साहन मिलता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्रोथ पीरियड के...
    ग्रोथ पीरियड के बाद गर्मियों के अंतिम चरण में फिर से उनकी छंटाई करें: अगस्त के अंतिम चरण में जब ग्रोथ पीरियड का अंत हो जाये तो फिर से पत्तियों और / या स्टेम्स को हटायें। पतझड़ से सर्दियों के मौसम तक पौधे आराम करने की अवस्था में होते हैं। उस समय उनकी पत्तियां नहीं उगती हैं और वे बड़े नहीं होते हैं। पौधे को अपनी उर्जा या एनर्जी को संरक्षित रखने में मदद करने के लिए आप आराम करने की अवस्था से पहले लम्बी पत्तियों या स्टेम्स को हटायें।[२]
    • इस तरह पौधे पोषक तत्वों को बचाकर रख सकते हैं और ठंडक के महीनों में स्वस्थ रह सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ड्रैकैना की छंटाई...
    ड्रैकैना की छंटाई करते समय एक साफ, तेज़ चाकू या दस्ती कैंची यूज़ करें: आपको छंटाई करने के लिए हमेशा एक तेज़ धार वाला ब्लेड या दस्ती कैंची यूज़ करनी चाहिए। अगर ब्लेड तेज़ नहीं होगा तो पौधे के चोट लग सकती है और घाव का भरना मुश्किल हो सकता है। काटने से पहले दस्ती कैंची को रबिंग अल्कोहल (rubbing alcohol) या ऑल पर्पस डिसइन्फेक्टेंट (all-purpose disinfectant) से पोंछें। गंदे ब्लेड को यूज़ करने से इन्फेक्शन और बीमारी हो सकती है।[३]
    • इससे पौधे छंटाइयों के बीच के समय में स्वस्थ रहते हैं।
    • इसकी जगह आप बागवानी की कैंची यूज़ कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

पत्तियों को ट्रिम करें (Trimming the Leaves)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने हाथों से...
    अपने हाथों से पत्तियों पर से भूरे या पीले हिस्सों को छीलकर हटायें: अगर आपको कोई अस्वस्थ पत्तियां दिखाई दें तो उनको अपनी उंगलियों से पकड़कर हटायें। पत्तियों को उस जगह से फाड़ें जहाँ से उनका रंग बिगड़ना शुरू हुआ हो ताकि केवल उनका हरा हिस्सा रह जाये। पूरे पौधे को देखें और जिन क्षेत्रों का रंग बिगड़ गया हो उन्हें हटायें।[४]
    • अगर आप ये काम अपनी उंगलियो के बजाय बागवानी की कैंची से ज्यादा आसानी से कर सकें तो उसे यूज़ करें।
    • इससे पौधे देखने में अच्छे लगते हैं और बीमारी होने की कम संभावना होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आप चाहते...
    अगर आप चाहते हैं कि सब पत्तियां देखने में एक सी लगें तो उन्हें ट्रिम करके एक-दूसरे के समान बनायें: यदि आप चाहें तो पत्तियों को तिरछा काटें ताकि वे अच्छी और सममित लगें। पत्तियों को एक नेचुरल लुक देने के लिए बाकी बिना कटी हुई पत्तियों के शेप का अनुसरण करें।[५]
    • इस तरह आपको पता भी नहीं चलेगा कि पत्तियों को ट्रिम किया गया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 केन के बेस...
    केन के बेस से उगने वाली उन पत्तियों को काटें जो डैमेज हो गयी हों: पौधे की स्टेम को केन कहते हैं। पत्ती को अपनी उंगली से केन से अलग करें फिर एक बागवानी की कैंची से पत्ती को काटकर हटायें। सब भूरी या मुरझाई हुई पत्तियों के साथ ऐसा करें।[६]
    • केन के जितने नजदीक काटना संभव हो उतना काटें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

स्टेम को काटें (Cutting the Stem)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर किसी स्टेम...
    अगर किसी स्टेम से पौधे का शेप बिगड़ रहा हो तो उसे काटें या पौधे के ऊपर के हिस्से को बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्टेम को काटें: आमतौर पर ड्रैकैना प्रजातियों की एक मुख्य स्टेम और कुछ अतिरिक्त स्टेम्स होती हैं। यदि कोई स्टेम साइड में बाहर की ओर उगती है और देखने में अच्छी नहीं लगती है तो आप दस्ती कैंची से उसे काटकर हटायें। आप पूरी स्टेम को हटाने के लिए उसे पौधे की बेस के पास काटें या स्टेम को वांछित ऊंचाई तक काटें। स्टेम अपनी नयी ऊंचाई पर एक नयी डाली उगाएगी।[७]
    • ये करना ज़रूरी नहीं हैं। लेकिन ऐसा करने से पौधा देखने में साफ और सघन लगेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सघन शेप बनाने...
    सघन शेप बनाने के लिए मुख्य स्टेम के ऊपर के हिस्से को काटें: अगर आप एक छोटा, गोल ड्रैकैना का पौधा चाहते हैं तो दस्ती कैंची से केवल स्टेम के ऊपर के हिस्से को काटें। आप उसे वांछित ऊंचाई पर या स्टेम की पूरी लम्बाई के 1/4 से 3/4 हिस्से तक काटें।[८]
    • ऐसा करने से नयी डालियों को स्टेम के नए ऊपर के हिस्से पर उगने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप पौधे...
    अगर आप पौधे को एक भरा हुआ और जंगली लुक देना चाहते हैं तो स्टेम को न काटें: ध्यान रखें कि ड्रैकैना पौधों की छंटाई करना ज़रूरी नहीं होता है। यदि आप चाहते हैं कि पौधा भरा हुआ और संपन्न लगे तो उसे पूरे मौसम में उगने दें और अगले साल अपनी पसंद से उसकी छंटाई करें। स्टेम्स को उगने दें और देखें कि डालियां किस जगह पर उगती हैं। आप ड्रैकैना के पौधे को अपनी इच्छा के अनुसार शेप दे सकते हैं।[९]
    • लेकिन जब पौधा छत तक बड़ा हो जायेगा तो आप कम से कम उसकी पत्तियों को काटना चाहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पौधे को स्वस्थ...
    पौधे को स्वस्थ रखने के लिए 45 डिग्री का कोण बनाते हुए काटें: स्टेम को देखें और पता करें कि वह किस दिशा में उग रही है। दस्ती कैंची को स्टेम पर तिरछा या 45 डिग्री का कोण बनाते हुए रखें। फिर दस्ती कैंची के ब्लेड्स को जल्दी से दबाएं ताकि स्टेम सफाई से कट जाये।[१०]
    • इससे इन्फेक्शन होने की कम संभावना होती है और पौधे के घाव जल्दी भर जाते हैं।
    • अगर आप कटी हुई स्टेम्स या कटिंग्स को दोबारा बोना चाहते हैं तो 45 डिग्री का कोण बनाते हुए काटने के बाद स्टेम्स को सीधा काटें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्टेम को वांछित उंचाई तक काटें:
    ड्रैकैना की छंटाई व्यक्तिगत पसंद के अनुसार की जाती है। अगर आप डालियों की कुल संख्या को कम करना चाहते हैं तो पूरी स्टेम को काट सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि पौधे का ऊपर का हिस्सा सघन हो तो स्टेम को आधा काटें।[११]
    • ड्रैकैना पौधों की छंटाई करने के लिए कोई खास नियम नहीं हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • दस्ती कैंची
  • बागवानी की कैंची
  • रबिंग अल्कोहल

सलाह

  • ड्रैकैना पौधे पुष्ट और मजबूत होते हैं और उनकी देखभाल करना आसान है। आप उनकी पत्तियों या स्टेम को काटने में संकोच न करें।
  • ड्रैकैना पौधों को “कॉर्न प्लांट्स” (corn plants) या “ड्रैगन ट्रीज़” (dragon trees) भी कहते हैं।[१२]
  • अगर आप पत्तियों और स्टेम्स को दोबारा बोना चाहते हैं तो उन्हें काटने के बाद पानी से भरे हुए फूलदान में रखें। फिर उन्हें मूल पौधे के साथ दोबारा बोयें या किसी मित्र को दें। इसके अलावा, आप कटिंग्स को कम्पोस्ट बिन (compost bin) में डाल सकते हैं।[१३]

चेतावनी

  • ड्रैकैना पौधा कुत्तों और बिल्लियों के लिए विषैला होता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?