कैसे डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें (Use a Dehumidifier)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

डीह्यूमिडिफायर्स (Dehumidifiers) को आपके घर की हवा में मौजूद नमी को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया होता है। ये मशीन्स पोर्टेबल (portable) होती हैं या इन्हें आपके हर में परमानेंटली भी स्टोर किया जा सकता है और इन्हें आपके घर के ह्यूमिडिटी लेवल को कम करने, एलर्जी कम करने या साँस से जुड़ी हुई दूसरी हैल्थ प्रॉब्लम्स के लिए और आपके घर को ज्यादा कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपनी जरूरत के अनुसार एक सही डीह्यूमिडिफायर चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कमरे के...
    अपने कमरे के स्क्वेयर फुटेज (square footage) के अनुसार एक सही साइज का डीह्यूमिडिफायर चुनें: आप कितने बड़े कमरे को डीह्यूमिडिफाय करने का सोच रहे हैं, इसके ऊपर डीह्यूमिडिफायर का साइज निर्भर करता है। आप जिस कमरे में डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करने वाले हैं, उसके स्क्वेर फीट को माप लें। इसे डीह्यूमिडिफायर के साइज से मैच करें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डीह्यूमिडिफायर के लिए...
    डीह्यूमिडिफायर के लिए एक सही केपेसिटी या क्षमता का चयन करें: कमरे के साइज को ध्यान में लेकर चलने के साथ, डीह्यूमिडिफायर्स को किसी दिए हुए कमरे में मौजूद नमी के हिसाब से भी अलग बनाया जाता है। इसे 24 घंटे के अंदर आपके वातावरण में पानी की छोड़ी जाने वाली मात्रा को लीटर में मापा जाता है। इसके परिणामस्वरूप आपके कमरे की ह्यूमिडिटी का लेवल आइडियल हो जाएगा।
    • उदाहरण के लिए, एक 500 स्क्वेर फीट के कमरे के लिए, जो कि गंदा महकता है और गीला महसूस होता है, उसके लिए एक लगभग 16-20 लीटर के डीह्यूमिडिफायर की जरूरत पड़ेगी। अपनी जरूरतों के अनुसार एक सही साइज का पता लगाने के लिए एक गाइड खरीदने का विचार करें।[२]
    • डीह्यूमिडिफायर्स किसी 2,500 स्क्वेर फीट (लगभग 232 स्क्वेर मीटर्स) तक बड़ी जगह को 24 घंटे के अंदर लगभग 21 लीटर तक अनुकूल कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बड़े कमरे या...
    बड़े कमरे या बेसमेंट के लिए एक बड़े डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करने का सोचें: बड़े डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना, कमरे की नमी को जरा ज्यादा तेजी से हटा सकता है। साथ ही, आपको उसके बर्तन (reservoir) को बार-बार भी खाली नहीं करना होगा। हालांकि, बड़ी मशीन को खरीदने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी करना होगा और ये ज्यादा बिजली का भी इस्तेमाल करेंगे, जिसके इनके ऊपर होने वाले पूरे खर्च में बढ़त आएगी।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खास तरह के...
    खास तरह के एरिया के लिए स्पेशल डीह्यूमिडिफायर खरीदें: अगर आपको स्पा रूम, पूल हाउस, वेयरहाउस या और किसी जगह के लिए डीह्यूमिडिफायर की जरूरत है, तो एक ऐसा डीह्यूमिडिफायर ही खरीदें, जिसे खासतौर से इन्हीं जगहों के लिए बनाया गया है। इस तरह की लोकेशन्स के लिए सही तरह के डीह्यूमिडिफायर का पता लगाने के लिए किसी होम सप्लाई स्टोर से एक बार इसके बारे में पता कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक पोर्टेबल डीह्यूमिडिफायर खरीदें:
    अगर आप अपने डीह्यूमिडिफायर को बार-बार एक से दूसरे कमरे में लेकर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर एक पोर्टेबल मॉडल खरीदने के बारे में सोचें। इनमें अक्सर इनके बेस पर व्हील्स लगे होते हैं या हल्के या आसानी से मूव होने लायक होते हैं। एक पोर्टेबल डीह्यूमिडिफायर का होना, उसे कमरे में भी यहाँ से वहाँ लेकर जाने के लायक बना देता है।
    • अगर आपको आपके घर में कई कमरों में डीह्यूमिडिफाय करने की जरूरत है, तो फिर आपको एक सिंगल रूम यूनिट खरीदने की बजाय, डीह्यूमिडिफायर को अपने HVAC सिस्टम में लगाने का सोचने चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ध्यान दें कि...
    ध्यान दें कि आपको आपकी मशीन के लिए कौन से फीचर्स चाहिए: मॉडर्न डीह्यूमिडिफायर्स में कई सारे फीचर्स और सेटिंग्स होती हैं और मशीन जितनी महंगी होगी, उसमें उतने ही ज्यादा विकल्प होंगे। कुछ संभावित फीचर्स में, ये शामिल हैं:[४]
    • एडजस्ट करने लायक ह्यूमिडिस्टेट (Adjustable Humidistat): ये फीचर आपको आपके कमरे के मॉइस्चर लेवल को कंट्रोल करने देता है। ह्यूमिडिस्टेट को अपने आइडियल ह्यूमिडिटी लेवल पर एडजस्ट करें। इसके इस लेवल पर पहुँचने के बाद, मशीन ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगी।[५]
    • बिल्ट-इन हायग्रोमीटर (Built-in Hygrometer): ये इन्स्ट्रुमेंट कमरे के ह्यूमिडिटी लेवल को रीड करता है, जो डीह्यूमिडिफायर को वॉटर एक्सट्रेक्शन को मैक्सिमाइज़ करना सेट करने के लिए आपकी मदद करता है।
    • ऑटोमेटिक बंद होना (Automatic Shut Off): ज़्यादातर डीह्यूमिडिफायर्स सेट लेवल तक पहुँचने के बाद या बर्तन (reservoir) के फुल होने के बाद ऑटोमेटिकली बंद हो जाते हैं।
    • ऑटोमेटिक डिफ़्रोस्ट (Automatic Defrost): अगर एक डीह्यूमिडिफायर ज्यादा इस्तेमाल हो जाता है, तो फ़्रोस्ट बड़ी आसानी से मशीन की कोइल पर जमा हो जाता है। ये डीह्यूमिडिफायर के कम्पोनेंट्स को डैमेज कर सकता है। एक ऑटोमेटिक डिफ़्रोस्ट ऑप्शन फ़्रोस्ट को पिघलाने के लिए मशीन के फ़ैन को चालू रखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

डीह्यूमिडिफायर इस्तेमाल करने को चुनना (Choosing When to Use a Dehumidifier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब कमरा गीला...
    जब कमरा गीला या नम महसूस हो, तब डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें: ऐसे कमरे, जो गीले महसूस होते हैं और जिनमें से सड़न जैसी बदबू आती है, उनका ह्यूमिडिटी लेवल थोड़ा हाइ रहता है। डीह्यूमिडिफायर इस्तेमाल करके आप अपने कमरे को आइडियल ह्यूमिडिटी पर रिस्टोर कर लेते हैं। अगर दीवारें छूने पर नम महसूस होती हैं या उन पर फफूँदी वाले धब्बे हैं, तो फिर एक डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
    • अगर आपके घर में बार-बार बाढ़ बगैरह की परेशानी हुई है, तो ऐसे में एक डीह्यूमिडिफायर इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी होता है। अपने घर की हवा में मौजूद ज्यादा नमी को कम करने के लिए लगातार डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हैल्थ प्रॉब्लम्स में...
    हैल्थ प्रॉब्लम्स में सुधार करने के लिए एक डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें: अस्थमा या दमा, एलर्जी या सर्दी-जुकाम से जूझ रहे लोगों के लिए एक डीह्यूमिडिफायर से काफी लाभ मिल सकता है। एक डीह्यूमिडिफाय किया हुआ कमरा कुछ लोगों के लिए साँस लेना ज्यादा आसान बना सकता है, साइनस को क्लियर कर सकता है और खाँसी या सर्दी में सुधार ला सकता है।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गर्मियों में एक...
    गर्मियों में एक डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें: ह्यूमिड क्लाइमेट्स, खासतौर से गर्मियों के दिनों में, अनकम्फ़र्टेबल कंडीशन्स और नम महसूस होने वाले कमरे बन सकते हैं। गर्मियों में डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना, आपके घर के अंदर आइडियल ह्यूमिडिटी मेंटेन करने में मदद करेगा।
    • डीह्यूमिडिफायर एयर कन्डीशनिंग यूनिट्स के साथ में मिलकर काम करते हैं, जो आपके AC को और भी प्रभावी ढंग से अपना काम करने का काबिल बना देते हैं और साथ में आपके कमरे को और भी कम्फ़र्टेबल और ठंडा बनाए रखते हैं। इसके परिणामस्वरूप बिजली के बिल में भी कमी आ सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ठंडे मौसम में...
    ठंडे मौसम में खास तरह के डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें: कई सारे डीह्यूमिडिफायर, जैसे कि कंप्रेसर डीह्यूमिडिफायर (compressor dehumidifiers), टेम्परेचर के 18 डिग्री सेल्सियस से कम होने पर ज्यादा अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं। ठंडा मौसम मशीन की कोइल में फ्रोस्ट के बनने की संभावना को बढ़ा देता है, जो इसकी काबिलियत पर अवरोध लगाता है और इसके ऑपरेशन को डैमेज कर देता है।[७]
    • डेसिकंट डीह्यूमिडिफायर (Desiccant dehumidifiers) ठंडी जगहों पर काफी असरदार होते हैं। अगर आपको ठंडी जगह को डीह्यूमिडिफाय करना है, तो आप एक ऐसे डीह्यूमिडिफायर को खरीद सकते हैं, जिसे खासतौर से ठंडे टेम्परेचर के ऊपर काम करने के लिए बनाया गया हो।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने डीह्यूमिडिफायर को एक कमरे में रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हवा को डीह्यूमिडिफायर...
    हवा को डीह्यूमिडिफायर के चारों ओर सर्कुलेट होने दें: कई डीह्यूमिडिफायर्स में अगर टॉप-माउंटेड एयर डिस्चार्ज हो, तो उसे दीवार के ऊपर लगाया जा सकता है। अगर आपकी मशीन में ये फीचर नहीं है, तो आपको अपनी मशीन के चारों ओर भरपूर जगह छोड़ने की पुष्टि कर लें। उसे दीवार या फर्नीचर के सामने नहीं रखे जाने की पुष्टि कर लें। बेहतर एयर सर्कुलेशन आपकी मशीन को बेहतर तरीके से काम करने देता है।[८]
    • डीह्यूमिडिफायर के सभी साइड्स एयरफ़्लो के लिए करीब 6-12 इंच की जगह छोड़ने का लक्ष्य रखें।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 होज़ (hose) को सावधानी के साथ लगाएँ:
    अगर आप पानी के बर्तन को खाली करने के लिए होज़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो होज़ को कुछ इस तरह से रखें,ताकि ये सिंक या टब में रहे और सिंक के बाहर न निकले। होज़ के उसमें से नहीं निकलने की और अभी भी सिंक में ही अच्छी तरह से खाली होने की पुष्टि करने के लिए चेक करते रहें। अगर होज़ अपनी जगह पर नहीं रह पा रहा है, तो नल को बांधकर भी सिक्योर किया जा सकता है।
    • इलेक्ट्रिक शॉक को रोकने के लिए होज़ को इलेक्ट्रिकल आउटलेट्स और कोर्ड्स से दूर रखें।
    • जहां तक हो सके, तो सबसे छोटे होज़ का इस्तेमाल करें। क्योंकि लंबे होज़ पर से किसी न किसी के गुजरने की संभावना रहती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डीह्यूमिडिफायर को डस्ट...
    डीह्यूमिडिफायर को डस्ट या धूल-मिट्टी के सोर्स से अलग रखें: डीह्यूमिडिफायर को ऐसे सोर्स से दूर रखें, जिनसे मिट्टी और धूल निकलती है, जैसे कि लकड़ी का काम होने वाली जगह।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डीह्यूमिडिफायर को सबसे...
    डीह्यूमिडिफायर को सबसे ज़्यादा नमी वाले कमरे में रखें: बाथरूम, लौंड्री रूम और बेसमेंट्स सबसे ज्यादा नमी इकट्ठा करने वाले कमरे होते हैं। ये डीह्यूमिडिफायर इन्स्टाल करने की सबसे खास जगह होती हैं।
    • डीह्यूमिडिफायर्स का इस्तेमाल हुक से बंधी हुई नांव के ऊपर भी किया जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डीह्यूमिडिफायर को एक कमरे में इन्स्टाल करें:
    दरवाजे और खिड़कियाँ बंद कमरे में डीह्यूमिडिफायर इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है। आप इसे दो कमरों की दीवार में भी लगा सकते हैं, लेकिन ये उसकी क्षमता को कम कर सकता है, जिसकी वजह से मशीन को ज्यादा काम करना पड़ सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डीह्यूमिडिफायर को कमरे के बीच में रखें:
    ज़्यादातर डीह्यूमिडिफायर को दीवार पर लगाया जाता है, लेकिन ऐसे कई सारे मॉडल्स हैं, जो पोर्टेबल भी होते हैं। अगर हो सके, तो अपने डीह्यूमिडिफायर को कमरे के बीच में ही कहीं रखें। ये आपकी मशीन को ज्यादा प्रभावी ढंग से करने में मदद करेगा।[११]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने डीह्यूमिडिफायर को...
    अपने डीह्यूमिडिफायर को अपने HVAC सिस्टम पर इन्स्टाल करें: कुछ बड़ी यूनिट्स, जैसे कि सेंटा फे डीह्यूमिडिफायर (Santa Fe Dehumidifier) को खासतौर पर दीवार पर लगाए जाने के लिए बनाया जाता है। इन्हें एक डक किट और इन्स्टालेशन एक्सेसरीज़ के साथ इन्स्टाल किया जाता है।
    • डीह्यूमिडिफायर को अपने सिस्टम पर इन्स्टाल करने के लिए आपको एक प्रोफेशनल को हायर करना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

डीह्यूमिडिफायर को ऑपरेट करना (Operating a Dehumidifier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑनर के मेन्युअल पढ़ लें:
    अपनी मशीन के ऑनर के मेन्युअल को पूरा पढ़ लें, ताकि आप अपनी मशीन के विशेष ऑपरेशनल इन्सट्रक्शन्स को समझ पाएँ। मेन्युअल को किसी ऐसी जगह रखें, जहां से आप उसे आसानी से देख पाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हायग्रोमीटर (hygrometer) से...
    हायग्रोमीटर (hygrometer) से आपके ह्यूमिडिटी लेवल को मापें: हायग्रोमीटर एक ऐसा इन्स्ट्रुमेंट होता है, जो हवा में मौजूद ह्यूमिडिटी की मात्रा को मेजर करता है।[१२] एक आइडियल रिलेटिव ह्यूमिडिटी (RH) लेवल तकरीबन 45-50% RH होता है। लेवल से ऊपर जाने की वजह से फफूंदी बढ़ने लगती है और 30% RH के नीचे की वजह से सीलिंग में दरार आना, लकड़ी के फर्श का अलग होना और इसी तरह के दूसरे घर के स्ट्रक्चर में डैमेज की समस्या का जन्म होता है।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डीह्यूमिडिफायर को एक...
    डीह्यूमिडिफायर को एक ग्राउंडेड आउटलेट से जोड़ें: मशीन को एक थ्री-पिन वाले ग्राउंडेड और पोलराइज्ड आउटलेट से जोड़ें। एक्सटैन्शन कॉर्ड मत इस्तेमाल करें। अगर आपके पास में एक सही प्लग नहीं है, तो एक इलेक्ट्रिशियन को बुला लें और उसी से एक ग्राउंडेड आउटलेट इन्स्टाल कराएं।
    • हमेशा कॉर्ड को प्लग से निकालकर ही डीह्यूमिडिफायर को निकालें। कॉर्ड को झटका देकर कभी न निकालें।
    • कॉर्ड को मुड़ने या दबने मत दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डीह्यूमिडिफायर को चालू...
    डीह्यूमिडिफायर को चालू कर दें और सेटिंग्स एडजस्ट कर लें: डीह्यूमिडिफायर के मॉडल के अनुसार, आपको शायद रिलेटिव ह्यूमिडिटी लेवल एडजस्ट करना होगा, हायग्रोमीटर रीडिंग्स मेजर करना होगी और ऐसा ही काफी कुछ करना होगा। जब तक कि आप अपने आइडियल RH लेवल तक नहीं पहुँच जाते, तब तक डीह्यूमिडिफायर को चालू रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 डीह्यूमिडिफायर को कई साइकल्स में रन होने दें:
    जब आप अपने डीह्यूमिडिफायर को पहली बार रन करेंगे, तब वो सबसे ज्यादा प्रॉडक्टिव होगा। आप शुरुआती कुछ घंटे, दिनों या कभी-कभी हफ्तों तक में एक्सट्रा पानी की अधिकतम मात्रा को हटा रहे होंगे। पहले राउंड के बाद, आप ह्यूमिडिटी को कम करने की कोशिश करने की बजाय, उसके लेवल को बनाए रखेंगे।
    • आप आपके डीह्यूमिडिफायर को लगाने के दौरान, अपने द्वारा अपने डीह्यूमिडिफायर पर चाही गई ह्यूमिडिटी को सेट कर पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कमरे के दरवाजे और खिड़कियाँ बंद कर दें:
    जितनी बड़ी जगह होगी, डीह्यूमिडिफायर को उतना ही ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। अगर आप डीह्यूमिडिफायर को अंदर करके, दरवाजे लगा लेते हैं, तो ये केवल कमरे की ही नमी को हटाएगा।
    • अगर आप बाथरूम को डीह्यूमिडिफाय कर रहे हैं, तो उन जगहों के बारे में सोचने की कोशिश करें, जहां से एक्सट्रा मॉइस्चर आ सकती है। टॉइलेट लिड को बंद रखें, ताकि आपका डीह्यूमिडिफायर टॉइलेट से पानी न किंच रहा हो।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पानी के बर्तन...
    पानी के बर्तन की ट्रे (water reservoir tray) को बार-बार खाली करते रहा करें: डीह्यूमिडिफायर्स ये जिस कमरे में लगा है, वहाँ मौजूद ह्यूमिडिटी के अनुसार काफी सारा पानी प्रोड्यूस करता है। अगर आप पानी को सिंक में निकालने के लिए होज इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो फिर आपको पानी की इस ट्रे को नियमित रूप से खाली करना होगा। ट्रे के भरने के साथ ही, पानी को ओवरफ़्लो होने से रोकने के लिए मशीन को ऑटोमेटिकली बंद हो जाना चाहिए।
    • पानी को बाहर निकालने के पहले पानी को हमेशा खाली कर दिया करें।
    • अगर आपका कमरा खासतौर से नमी वाला है, तो बर्तन की ट्रे को हर कुछ घंटे के अंदर देखते रहें।
    • ट्रे खाली करने के संभावित समय के बारे में जानकारी पाने के लिए अपनी मशीन के मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को चेक कर लें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने डीह्यूमिडिफायर को साफ और मेंटेन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑनर के मेन्युअल पढ़ लें:
    अपनी मशीन के ऑनर के मेन्युअल को पूरा पढ़ लें, ताकि आप अपनी मशीन का ध्यान रखने के कुछ खास इन्सट्रक्शन्स को समझ पाएँ। इस मेन्युअल को किसी ऐसी जगह रखें, जहां से आप उसे आसानी से देख पाएँ
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डीह्यूमिडिफायर को बंद कर दें और प्लग निकाल लें:
    मशीन को साफ या मेंटेन करने से पहले, उसे बंद कर दें और उसका प्लग निकाल लें। ये इलेक्ट्रिक शॉक लगने की संभावना को खत्म कर देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पानी इकट्ठा करने वाले बर्तन को साफ करें:
    वॉटर दृप रिजर्वॉर हटा दें। उसे गरम पानी और एक डिशवॉशिंग लिक्विड से धो लें। उसे अच्छे से धो लें और एक साफ कपड़े से पूरा सुखा लें।[१४]
    • डीह्यूमिडिफायर के इस हिस्से को 2 हफ्ते का लक्ष्य बनाकर, रेगुलर बेसिस पर धोएँ।
    • अगर उस बर्तन में कोई बदबू बनी रहती है, तो उसे निकालने के लिए एक ऑडर-एलिमिनेटिंग टेबलेट एड कर दें। ये टेबलेट्स होम सप्लाई स्टोर्स में उपलब्ध रहती हैं और बर्तन के भरने के साथ पानी में घुल जाती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मशीन की कोइल्स को हर सीजन में चेक करें:
    कोइल्स में जमा हुई धूल आपके डीह्यूमिडिफायर की प्रभावशीलता को खराब कर सकती है, जिससे उसे काम करने में ज्यादा मेहनत लगेगी और कम असर दिखेगा। धूल डीह्यूमिडिफायर में जम सकती है, जिसकी वजह से आपकी मशीन डैमेज हो सकती है।[१५]
    • अपने डीह्यूमिडिफायर की धूल और कोइल्स को हर कुछ महीने में साफ करते रहें, ताकि ये धूल आपकी मशीन में फैलने से बच जाए। धूल साफ करने के लिए एक कपड़े का इस्तेमाल करें।
    • इसके साथ ही कोइल पर बर्फ के जमा होने की भी जांच कर लें। अगर आपको थोड़ी भी बर्फ नजर आती है, तो एक बार सुनिश्चित कर लें कि आपका डीह्यूमिडिफायर जमीन पर नहीं रखा हुआ है, क्योंकि यही वो जगह है, जहां का कमरे का सबसे ठंडा टेम्परेचर रहता है। उसे किसी शेल्फ या चेयर पर रख दें।[१६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एयर फिल्टर को हर 6 महीने में चेक करते रहें:
    हर छह महीने में एयर फिल्टर निकाल लें और उसमें किसी भी डैमेज की जांच करें। उसमें छेद, कटने-फटने या ऐसी ही किसी दूसरी खराबी की जांच कर लें, जो इसकी प्रभावशीलता को कम कर सकते हैं। आप किस तरह के एयर फिल्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके अनुसार आप उसे साफ किया जा सकता है और दोबारा डीह्यूमिडिफायर के अंदर इन्स्टाल कर लें। दूसरे टाइप्स को रिप्लेस किया जाना चाहिए। अपनी मशीन के खास इन्सट्रक्शन्स के बारे में जानने के लिए मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को देख लें।[१७]
    • एयर फिल्टर आमतौर से डीह्यूमिडिफायर की ग्रिल में मौजूद होते हैं। सामने के पैनल को खोलें और फिल्टर को निकालकर ऐसा करें।
    • कुछ डीह्यूमिडिफायर मैन्युफ़ेक्चरर और भी जल्दी से एयर फिल्टर चेक करने को रिकमेंड करने का कहते हैं, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप आपकी मशीन को कितनी बार इस्तेमाल करते हैं। अपनी मशीन के बारे में विशेष जानकारी पाने के लिए अपने मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन को चेक कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने डीह्यूमिडिफायर को...
    अपने डीह्यूमिडिफायर को दोबारा स्टार्ट करने से पहले 10 मिनट का इंतज़ार करें: अपनी मशीन की शॉर्ट साइकिलिंग को अवॉइड करें और मशीन को दोबारा चालू करने से पहले कम से कम 10 मिनट का टाइम देकर, अपनी मशीन के ऑपरेशन की लंबी उम्र को सुनिश्चित कर लें।[१८]

चेतावनी

  • डीह्यूमिडिफायर के पानी के बर्तन में इकट्ठे हुए पानी को अलग कर दें। इस पानी का इस्तेमाल खाने, खाना पकाने या धोने बगैरह में इस्तेमाल मत करें।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 14 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,६९५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?