कैसे झुकी हुई डेस्क चेयर को फिक्स करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऑफिस की चेयर्स में न्युमेटिक सिलेंडर (pneumatic cylinder) का इस्तेमाल होता है, जो दबाव वाली हवा (pressurized air) के जरिए चेयर की ऊंचाई को कंट्रोल करता है। ज़्यादातर चेयर्स के सिलिंडर्स बस कुछ ही सालों के अंदर खराब हो जाते हैं, शायद ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शायद सील्स इतनी ज्यादा डैमेज होती हैं कि वो प्रैशर को बनाए रखने में असमर्थ हो जाती हैं। आप चाहें तो आपकी चेयर के पूरे फंक्शन को दोबारा रिस्टोर करने के लिए एक रिप्लेसमेंट सिलिन्डर खरीद सकते हैं, लेकिन ये भी लगभग एक रिप्लेसमेंट खरीदने जितना ही महंगा होता है। अपनी चेयर को किसी एक ऊंचाई पर फिक्स करने के लिए, इन सिम्पल DIY मेथड्स का इस्तेमाल करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक होज क्लैम्प का इस्तेमाल करना (Using a Hose Clamp)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिलिन्डर के प्लास्टिक...
    सिलिन्डर के प्लास्टिक सिलिन्डर स्कर्ट को स्लाइड करके अलग करें: ज़्यादातर प्लास्टिक चेयर्स में एक्सटैंड होने वाले सिलिन्डर के ऊपर प्लास्टिक ट्यूब होते हैं। जब तक कि आपको नीचे मेटल सिलिन्डर नजर नहीं आ जाता, तब तक इसे या तो पूरा या पूरा नीचे स्लाइड कर दें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चेयर को अपनी चाही हुई ऊंचाई पर सेट कर लें:
    इस रिपेयर के बाद आप फिर इसकी ऊंचाई को एडजस्ट नहीं कर पाएंगे, इसलिए अभी इस ऊंचाई को सही रखने का ध्यान रखें। आप जब खड़े हों, तब चेयर की सील को आपके घुटने के लेवल में रहना चाहिए।
    • अगर चेयर खाली होने पर अपने दम पर खड़ी नहीं हो पा रही है, तो उसे उसके साइड के दम पर रख लें।
    • अगर प्लास्टिक स्कर्ट सिलिन्डर को इसी हैट पर कवर कर रहा है, तो आपको पहले उस स्कर्ट को हटाना होगा। ऐसा करने के लिए, चेयर को उल्टा पलट दें, फिर एक स्क्रूड्राईवर की मदद से बेस पर मौजूद रिटेनिंग क्लिप को धकेलें और व्हील्स को खींचें, फिर स्कर्ट को खींचें। व्हील्स को वापस स्लाइड कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिलिन्डर के पास एक होज क्लैंप लपेटें:
    किसी भी हार्डवेयर स्टोर से एक ¾" (2 cm) होज क्लैंप (जुबली क्लिप) ले आएँ।[२] होज क्लैंप (जुबली क्लिप) के स्क्रू को लूज कर दें और फिर बेल्ट के सिरे को खींचें। क्लैंप को सिलिन्डर के चारों तरफ लपेट दें, लेकिन उसे अभी टाइट न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्लैंप की ग्रिप...
    क्लैंप की ग्रिप या पकड़ को बेहतर बनाएँ (रिकमेंडेड): क्लैंप को चेयर को ऊपर बनाए रखने के लिए बहुत टाइट रहना चाहिए। सिलिन्डर के चारों तरफ रबर की एक पट्टी या फिर डक टेप की कई सारी लेयर्स लपेटकर, ग्रिप को एक बेहतर सर्फ़ेस दें।[३] ऐसा सिलिन्डर के सबसे ज्यादा अच्छी तरह से नजर आने वाले पॉइंट पर करें।
    • वैकल्पिक रूप से, एक सैंडपेपर से सिलिन्डर के इस एरिया को रगड़ दें।[४]
    • अगर सिलिन्डर गंदा या ग्रीसी दिखता है, तो पहले उसे साफ करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 क्लैंप को जितना हो सके, उतना दूर तक टाइट करें:
    होज क्लैंप को सिलिन्डर के ऊपर स्लाइड करें। चेयर की ऊंचाई को एक बार फिर से चेक कर लें। होज क्लैंप को स्क्रू से घुमाते हुए, टाइट खींचें और जकड़ दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चेयर को जाँचें:
    अब चेयर इस क्लैंप के आगे नहीं जा सकेगी। बिल्ट-इन हाइट एडजस्टमेंट अभी भी ठीक तरह से काम नहीं करेगी। अगर चेयर की हाइट सही नहीं है, तो क्लैंप को सिलिन्डर पर ऊपर या नीचे ले जाएँ।
    • अगर क्लैंप खिसक जाता है, तो उसकी पकड़ को मजबूत करने के लिए उसे ऊपर से एक रबर की स्ट्रिप से टाइट कर दें या फिर नीचे दी हुई पीवीसी पाइप मेथड का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

पीवीसी पाइप इस्तेमाल करना (Using PVC Pipe)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने चेयर के सिलिन्डर का माप लें:
    एक्सटैंड होने वाले, मेटल सिलिन्डर को कवर करने वाले प्लास्टिक स्कर्ट को नीचे खींच लें। सिलिन्डर के चारों तरफ हॉरिजॉन्टली पकड़कर, उसके डायमीटर का अंदाजा लें। साथ ही जब चेयर परफेक्ट हाइट पर आ जाए, तब सिलिन्डर की लंबाई भी मापें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पीवीसी पाइप की एक लंबाई लें:
    ये पाइप चेयर के न्युमेटिक सिलेंडर के ऊपर फिट आएगा। इसे लगभग सिलेंडर के साइज के बराबर या फिर थोड़ा सा बड़ा होना चाहिए। एक 1.5 इंच (3.8 cm) डायमीटर का पाइप ज़्यादातर मॉडल्स के ऊपर अच्छी तरह से काम करता है।[५] जब चेयर आपकी चाही हुई ऊंचाई पर हो, तब उसके व्हील बेस से लेकर आपकी चेयर की शीट तक की लंबाई पर फैलने लायक भरपूर स्ट्रेट पाइप लेकर आएँ।
    • जरूरी नहीं कि इस पाइप को केवल एक ही पीस में होना चाहिए। छोटे पीस के साथ काम करने में आसानी होगी, हालांकि आप उसे घर पर खुद भी आसानी से काट सकते हैं।
    • एक यूजर ने पीवीसी पाइप्स की जगह पर प्लास्टिक शावर रिंग्स के एक ऊंचे स्टैक का इस्तेमाल करने की बात कही है। ये तो और भी सस्ते होते हैं और इन्हें इन्स्टाल करना भी आसान होता है, लेकिन ये शायद आपका वजन सहन करने के लायक उतने मजबूत नहीं होते। अपने खुद के जोखिम पर इन्हें इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पीवीसी पाइप को लंबाई के अनुसार (lengthwise) काट लें:
    पाइप को एक हुक या वाइज़ में फंसाएँ। फिर एक हुकसॉ (आरी) या बैक सॉ की मदद से पाइप को एक सिरे से दूसरे सिरे तक, लेकिन केवल एक ही साइड पर काटें। ऐसा करके काटने के बाद, आपके पास में दो आधे पाइप नहीं, बल्कि एक पाइप में ही एक दरार जैसी रह जाएगी।
    • इरिटेटिंग पार्टिकल्स को साँस के जरिए अंदर जाने से रोकने के लिए एक मास्क या रेस्पिरेटर पहनने का ध्यान रखें।[६]
    • अगर आपके पास में वाइज़ या कटिंग टूल्स नहीं हैं, जो फिर पाइप को ऐसा ही रहने दें और चेयर के व्हील्स को हटा दें, ताकि आप पाइप पर स्लाइड हो सकें। ज़्यादातर मामलों में, आप एक स्क्रूड्राईवर की मदद से अंदर की तरफ लगी रिटेनिंग क्लिप को व्हील बेस से हटा सकते हैं।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पाइप को चेयर सिलिन्डर में डाल दें:
    मेटल सिलिन्डर को पाने के लिए, चेयर के प्लास्टिक स्कर्ट को ऊपर या नीचे खींचें। पीवीसी पाइप की स्लिट हुई साइड को सिलिन्डर के सामने धकेलें, ताकि ये सिलिन्डर के चारों तरफ लग जाए। इसे अब चेयर को स्लाइड होने से रोके बिना, उसकी जगह पर बनाए रखना चाहिए।
    • अगर आपको पाइप को लगाने में मुश्किल हो रही है, तो फिर उसे छोटे-छोटे पीस में काट लें और फिर से ट्राय करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चेयर की हाइट...
    चेयर की हाइट को एडजस्ट करने के लिए और ज्यादा पाइप एड करें: अगर चेयर अभी भी नीचे है, तो उसे उठाएँ और फिर एक और दूसरा पाइप अंदर डाल दें। अब आप पाइप को हटाए बिना, चेयर की हाइट को एडजस्ट नहीं कर पाएंगे, इसलिए अभी उसे परफेक्ट हाइट पर सेट करने का ध्यान रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

होज क्लैंप मेथड

  • होज क्लैंप (जुबली क्लिप) करीब ¾ इंच (2cm) की और चेयर के सिलिन्डर के सर्कल के बराबर लंबाई की
  • सैंडपेपर, रबर स्ट्रिप या डक टेप
  • क्लीनिंग प्रॉडक्ट या डिग्रीजर (वैकल्पिक)
  • स्क्रूड्राईवर (कभी-कभी)

पीवीसी पाइप मेथड

  • रूलर या टेप मेजर
  • पीवीसी पाइप, आपके चेयर के सिलिन्डर के साइज के बराबर
  • हैकसॉ, हैंड सॉ या पीवीसी कटिंग टूल
  • वाइज़ (Vise)

सलाह

  • आप आपकी चेयर के लिए कभी भी एक न्युमेटिक सिलेंडर रिप्लेसमेंट खरीद सकते हैं। हालांकि, इस सिलिन्डर की कीमत लगभग एक नई चेयर की कीमत के बराबर होती है और ये बहुत थकाऊ काम हो सकता है और उसे इन्स्टाल करना बहुत मुश्किल हो सकता है।
  • आप चाहें तो इसकी बजाय एक ऑनलाइन एक "चेयर सेवर किट" भी खरीद सकते हैं। ये एक क्लिप-ऑन क्लैंप्स का एक कलेक्शन होता है, जो भी ठीक DIY मटेरियल्स की ही तरह काम करता है।

चेतावनी

  • सिलिन्डर में ड्रिल करके और बोल्ट इन्स्टाल करके चेयर को फिक्स करने की कोशिश न करें। सिलिन्डर में प्रैशराइज्ड़ एयर होती है, जो सिलिन्डर को पंचर करने की वजह से शायद तेजी से रिलीज होगी।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,३७१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
आर्टिकल समरी (Summary)X

झुकी हुई डेस्क चेयर को फिक्स करने के लिए, सबसे पहले चेयर के बढ़ने वाले हिस्से पर मौजूद प्लास्टिक सिलिन्डर को ऊपर या नीचे स्लाइड करें, ताकि आपको नीचे का मटेरियल दिखना शुरू हो जाए। फिर, अगर आपको उसे जगह पर बनाए रखने के लिए उसे साइड में झुकाना पड़े, तो झुकाकर, चेयर को अपनी चाही हुई हाइट पर सेट करें। जैसे ही चेयर सही हाइट पर आ जाए, फिर होज़ क्लैंप को मेटल सिलिन्डर पर लपेट दें और फिर आप से जितना हो सके, उसे उतना टाइट कर दें, ताकि ये उसे उसकी जगह पर बनाए रखे।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?