कैसे फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गुब्बारे किसी भी खुशी के मौके की सजावट में चार चाँद लगा देते हैं! आमतौर पर, फॉइल गुब्बारे (foil balloons) नायलॉन मटेरियल के ऊपर कई पतली शीट्स से बनाए जाते हैं। जिसकी वजह से ये गुब्बारे ज्यादा पोरस या पतले नहीं होते हैं और रेगुलर लेटेक्स बलून (latex balloons) के मुक़ाबले काफी लंबे समय तक फूले भी रह सकते हैं। आप चाहें तो एक स्ट्रॉ और थोड़ी सी अपने लंग्स की पॉवर से या फिर एक एयर पंप की मदद से गुब्बारों को भर सकते हैं। बस स्ट्रॉ या नोजल को गुब्बारे में डालें और उसमें हवा डालें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गुब्बारों को मैनुअली फुलाना (Blowing Balloons up Manually)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने गुब्बारे के...
    अपने गुब्बारे के बाहर मौजूद हवा भरने वाले टैब को ढूंढें: सभी फॉइल गुब्बारे पर एक छोटा, करीब 1–2 इंच या 2.5–5.1 cm का एक फिलिंग टैब होता है, जिससे आप आसानी से अपने गुब्बारे में हवा भर सकते हैं। आमतौर पर, ये गुब्बारे के बाहर, नीचे की ओर होता है और ये टैब प्लास्टिक की 2 से 3 लेयर्स से सिक्योर रहता है।[१]
    • जैसे, आप इसे भी लगभग उसी जगह पर पा सकते हैं, जहां आप एक स्टैंडर्ड बलून पर एक धागा बांधते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    हवा भरने में आपकी मदद के लिए टैब में अंदर एक ड्रिंकिंग स्ट्रॉ डालें: आप चाहें तो गुब्बारे को भरने के लिए लगभग किसी भी तरह की स्टैंडर्ड ड्रिंकिंग स्ट्रॉ का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप फिलिंग टैब को पा लें, उसके बाद प्लास्टिक की दोनों लेयर्स को अलग करें और स्ट्रॉ को उसके बीच में डालें। फिर, अपनी स्ट्रॉ को तब तक अंदर डालें, जब तक कि आप अंदर की सील, जो तकरीबन 1–2 in (2.5–5.1 cm) साइज की होती है, उसे तोड़ न दें। आप जब स्ट्रॉ को अंदर डालेंगे, तब आपको भी इसके टूटने का अहसास होगा।[२]
    • कुछ बलून किट्स में पहले से ही सभी डाइरैक्शन के साथ में एक स्ट्रॉ भी आती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    स्ट्रॉ को और फिलिंग टैब को दबाएँ, ताकि हवा भरते समय हवा बाहर न निकल पाए: स्ट्रॉ को उसकी जगह पर रोके रखने के लिए, दोनों ही साइड को अपनी उँगलियों से दबाकर रखें। जब आप बलून में हवा डालें, तब फिलिंग टैब को दबाकर रखें।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    गुब्बारे को हवा से भरने के लिए स्ट्रॉ के सिरे से हवा डालें: एक गहरी साँस लें और स्ट्रॉ में धीरे-धीरे और एक स्थिर स्पीड में हवा भरें। फिर, एक और गहरी साँस लें और जब तक कि गुब्बारा हवा से पूरा न भर जाए, तब तक इसी प्रोसेस को दोहराते रहें। आपको ऐसी कितना बार साँस लेने की जरूरत पड़ेगी, ये तो आपके गुब्बारे के साइज और शेप के ऊपर डिपेंड करेगा।[४]
    • जब गुब्बारा छूने से कड़क लगना शुरू हो जाए, तब समझ जाएँ कि उसमें भरपूर हवा भर चुकी है।
    • ध्यान रखें कि गुब्बारे में बहुत ज्यादा भी हवा न भरें। अगर आप हवा भरते रहेंगे, तो ज्यादा हवा की वजह से गुब्बारा फूट जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    स्ट्रॉ निकालें और उसे बंद करने के लिए पिंच या चुटकी में दबाएँ: जब गुब्बारे में भरपूर हवा भर जाए, तब फिलिंग टैब को अपनी 2 उँगलियों के बीच में दबाएँ और आराम से स्ट्रॉ को बाहर निकाल लें। ऐसा करने से आपका बलून ऑटोमेटिकली सिक्योर हो जाएगा, क्योंकि फिलिंग टैब खुद से सील हो जाते हैं। अगर आप चाहें तो बलून को एक धागे या टेप से दीवार या पोस्ट पर लगा सकते हैं।[५]
    • अगर आप बलून में स्ट्रॉ से हवा भर रहे हैं, तो आपका बलून करीब 1 महीने तक या इससे भी ज्यादा लंबे समय तक फूला रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एयर पंप का इस्तेमाल करना (Using an Air Pump)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    बेस्ट रिजल्ट्स के लिए सँकरे सिरे वाले एक एयर पंप का इस्तेमाल करें: अगर आप अपने बलून को बिना किसी मुश्किल के आसानी से फुलाना चाहते हैं, तो एक ऐसे हैंड एयर पंप की तलाश करें, जिसकी टिप संकरी हो। छोटी टिप बड़ी आसानी से फिलिंग टैब के अंदर चली जाती है।[६]
    • आइडियली, आपको ऐसी टिप की तलाश करना है, जो पतली और लगभग 1–2 in (2.5–5.1 cm) लंबी हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    एयर पंप को फिलिंग टैब पर मौजूद प्लास्टिक सील के बीच में डालें: फिलिंग टैब एक छोटा सेक्शन होता है, जिसमें से बलून में अंदर हवा डाली जाती है। फिलिंग टैब के अंदर आमतौर पर प्लास्टिक की 2 लेयर्स रहती हैं। पंप की टिप को प्लास्टिक लेयर्स के बीच में डालें, ताकि आप गुब्बारे में हवा भर सकें।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    प्लास्टिक सील को टाइट पकड़ें, ताकि हवा बाहर न निकलें: एक हाथ से बलून की ओपनिंग को दबाए रखें, ताकि हवा बलून के अंदर ही रुकी रहे। इस तरह से, आप बलून से हवा बाहर निकालने की बजाय, उसमें अंदर हवा भर रहे होंगे।[८]
    • आप चाहें तो इस काम को करने के लिए आपके नॉन-डोमिनेंट हैंड (गैर-प्रमुख हाथ) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    गुब्बारे में हवा भरने के लिए अपने डोमिनेंट हैंड से, पंप को उसकी पंपिंग यूनिट पर लगातार ऊपर और नीचे क्रेंक या प्रैस करें। जब तक कि गुब्बारा करीब 98% पूरा नहीं भर जाता, तब तक ऐसे ही पंप करते रहें।[९]
    • इस समय पर, बलून कड़क तो हो जाएगा, लेकिन अभी भी उसमें थोड़ा उछाल रहेगा।[१०]
    • हैंड पंप का इस्तेमाल करके हवा भरने में गुब्बारे में बड़ी आसानी से ज्यादा हवा भर जाती है, इसलिए ऐसा करते समय बहुत सावधानी रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फॉइल गुब्बारे फुलाएँ (Blow Up Foil Balloons)
    पंप की टिप को बाहर निकालें और गुब्बारे को पिंच करके या दो उँगलियों से दबाकर बंद रखें: बलून के भर जाने के बाद, फिलिंग टैब को अपने हाथ से सिक्योर करें और आराम से पंप की टिप को बलून से बाहर निकाल लें। आपके ऐसा करने के बाद, तब बलून खुद ही सील हो जाएगा।[११]
    • फिलिंग टैब के अंदर के भाग पर सेल्फ-सीलिंग एढेसिव से कोटिंग की गई रहती है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

हीलियम गैस से बलून को भरना (Filling Balloons with Helium)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हीलियम टैंक के...
    हीलियम टैंक के नोजल को बलून के फिलिंग टैब में अंदर डालें: गुब्बारे की ओपनिंग को हीलियम टैंक की ओपनिंग के ऊपर रखें, ताकि नोजल करीब 1–2 in (2.5–5.1 cm) अंदर रहे। इसे फिलिंग टैब की तरह जाना जाता है।[१२]
    • जब आप बलून को भरें, तब फिलिंग टैब को सिक्योरली पकड़े रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बलून को भरने...
    बलून को भरने के लिए टैंक के नोजल को ज़ोर से दबाएँ: हवा भरने के लिए, फिलिंग टैब को दबाए रखकर, नोजल को हल्का सा नीचे की तरफ धकेलें। आपको गुब्बारे में हवा भरती हुई समझ आएगी। जब तक कि बलून पूरी तरह से भर के कड़क नहीं हो जाता, तब तक नोजल को दबाते रहें।[१३]
    • एक सिक्योर ग्रिप रखें, नहीं तो बलून में से हवा बड़ी तेजी से बाहर निकल आएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बलून के भर...
    बलून के भर जाने के बाद नोजल को उसमें से बाहर निकालें: आपका बलून तब हवा से भर चुका होगा, जब ये थोड़ा सा कड़क लगने लगेगा, लेकिन उसकी बाहरी किनार अभी भी हल्की सी सिकुड़ी रहेगी। इस समय पर, फिलिंग टैब को नोजल से हटा लें। आप जब ऐसा करें, तब बलून खुद ही बलून के अंदर मौजूद एढ़ेसिव स्ट्रिप की मदद से चिपक जाएगा।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 3 से 7 दिन तक अपने बलून के साथ में खेलें:
    हीलियम अपने फॉइल बलून को भरने का सबसे आसान तरीका होता है, लेकिन ये रेगुलर एयर के जैसे ज्यादा समय तक नहीं फूला रहता है।
    • आप चाहें तो बलून को बर्थडे पार्टी, रिटायरमेंट सेलिब्रेशन या फिर वेडिंग के लिए लगाने के लिए उस पर एक रिबन बांध सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

गुब्बारों को मैनुअली फुलाना

  • फॉइल गुब्बारे
  • ड्रिंकिंग स्ट्रॉ
  • लंग्स की पॉवर

एयर पंप का इस्तेमाल करना

  • फॉइल गुब्बारे
  • हैंड पंप

हीलियम से बलून को भरना

  • फॉइल गुब्बारे
  • हीलियम टैंक (Helium tank)

सलाह

  • अगर आपके गुब्बारे में ऊपर एक छोटा छेद दिया है, तो आप उसमें से धागा डालकर उसे बांध सकते हैं।[१५]

चेतावनी

  • सिंथेटिक मटेरियल से बने होने की वजह से फॉइल गुब्बारे बायोडिग्रेडेबल (biodegradable) नहीं होते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ७,८६२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,८६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?