आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप किसी नए क्राफ्ट प्रोजेक्ट को खोज रहे हैं? कुछ स्टिकर बनाने की कोशिश कीजिये! स्टिकर को, घर पर मौजूद मटिरियल से, बनाना आसान है; आप प्रोफेशनल जैसे दिखने वाले स्टिकर भी स्टिकर पेपर से, जो कई ऑफिस सप्लाई और क्राफ्ट स्टोर्स में मिलता है, बना सकते हैं। स्टिकर को तीन विभिन्न तरीकों से बनाना सीखें: होममेड ग्लू (homemade glue), पैकिंग टेप, या स्टिकर पेपर के इस्तेमाल से।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ग्लू के स्टिकर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टिकर को डिज़ाइन करें:
    जब आप अपना स्टिकर बना रहे हों तो, आपके पास डिज़ाइन के मामले में अनलिमिटेड ऑप्शंस हैं। जो भी ड्रॉइंग मटेरियल आप चाहें, उसे इस्तेमाल करें: रंगीन पेंसिलें, मार्कर, पेस्टल्स, क्रेयोंस, कुछ भी। इतना सुनिश्चित करें कि आपका ड्राइंग का समान धुलने वाला (washable) नहीं हो।[१] एक पतले कागज़ के टुकड़े पर, जैसे लूज लीफ़ (loose leaf) पेपर, या नोटपैड का पेपर, अपने स्टिकर का डिज़ाइन बनाएँ। स्टिकर की डिज़ाइन के बारे में सोचते समय, इन रचनात्मक विकल्पों (creative options) पर विचार करें:
    • एक सेल्फ-पोर्टरेट, या अपने मित्रों अथवा पेट्स (पालतू पशु/पक्षी) के पोर्टरेट ड्रॉ करें।
    • पत्रिकाओं (magazines) और अखबारों से पिक्चर्स और शब्दों को सफाई से काटें।
    • ऑनलाइन पिक्चर्स, या आप द्वारा कंप्यूटर पर अपलोड करी हुई पिक्चर्स का प्रिंट आउट लें। उन्हे बेहतर रिज़ल्ट के लिए पतले कंप्यूटर पेपर पर प्रिंट करें, बजाय फोटो पेपर के।
    • ऑनलाइन मिलने वाली स्टिकर शीट्स का प्रयोग करें, जिसमे स्टिकर पहले से बना होता है जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
    • रबर स्टैंप्स का इस्तेमाल कर पिक्चर बनाएँ।
    • पिक्चर को ग्लिटर (glitter) से डेकोरेट करें (सजाएँ)।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    आपने जो डिज़ाइन बनाई है या प्रिंट करी है उसे कैंची से काटें। स्टिकर को उतना बड़ा या छोटा बनाएँ, जितना आप चाहें। अतिरिक्त शोभा के लिए, स्क्रैपबुक कैंची का प्रयोग करें जो किनारों पर डेकोरेटिव डिज़ाइन बनाती है।
    • डिज़ाइनदार (patterned) पेपर से दिल, सितारा, और अन्य शेप के स्टिकर बनाने के लिए पेपर पंचर (puncher) को इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लू बनाएँ:
    यह ग्लू वैसा ही होता है जैसा लिफाफों के फ्लैप्स पर लगाया जाता है और बच्चों के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। यह स्टिकर को अधिकतर सतहों पर चिपका देगा लेकिन इसमे तेज केमिकल्स नहीं होते हैं।[२] ग्लू बनाने के लिए, निम्न समान को एक बाउल में तब तक मिलाएँ जब तक वे पूरी तरह से न मिल जाएँ:
    • सामान्य जिलेटिन का एक लिफाफा
    • 4 टेबलस्पून उबलता पानी
    • 1 टीस्पून चीनी या कॉर्न सिरप
    • कुछ बूंद पेपरमिंट एक्सट्रेक्ट या वनीला, स्वाद के लिए।[३]
    • फन फ्लेवर्स (मस्ती के स्वाद) के लिए विभिन्न प्रकार के एक्सट्रेक्ट का प्रयोग करें! अलग अलग प्रकार के स्टिकर पर अलग अलग स्वाद के ग्लू लगाएँ, अपने दोस्तों के लिए आश्चर्यजनक फ्लेवर वाले स्टिकर बनाएँ, या कुछ होलिडे-थीम्ड (holiday-themed) फ्लेवर को क्रिसमस, वैलंटाइन डे, या ईस्टर के लिए इस्तेमाल करें।
    • जब आप ग्लू बना लें, तो उसको एक एयरटाइट कंटेनर में रखकर रेफ्रीजरेटर में रखे। ग्लू रातभर में जैल (gel) हो जाएगा। उसको पिघलाने के लिए, कंटेनर को गरम पानी के एक बाउल में रखे।[४]
    • इस ग्लू का इस्तेमाल लिफाफे चिपकाने के लिए भी किया जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    स्टिकर को एक वैक्स्ड पेपर या एल्युमिनियम फोइल पर उल्टा करके रखिए। एक पेंट ब्रश या पेस्ट्री ब्रश का इस्तेमाल कर, स्टिकर के पीछे की ओर, ग्लू मिक्सचर लगाएँ। जब आप लगा लें तब मिक्सचर को पूरी तरह सूखने दें।
    • स्टिकर को गोंद में पूरी तरह भिगोने की जरूरत नहीं है, बस ब्रश से हल्की सी कोटिंग (coating)कर दें।
    • यह सुनिश्चित कर लें कि स्टिकर, इस्तेमाल करने के पहले, पूरी तरह सूख गए हैं।
    • अपने स्टिकर को, इस्तेमाल करने तक, एक प्लास्टिक बैग या डिब्बे में रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्टिकर को चाटें:
    जब आप स्टिकर को विभिन्न सतहों पर चिपकाने के लिए तैयार हों, तो बस उसके पीछे चाटें, जैसा आप डाक टिकट पर करते हैं, और उसे सतह पर कुछ छण के लिए दबाएँ। घर का बना ग्लू बहुत शक्तिशाली होता है, इसलिए उसे कहाँ चिपकाए इसके लिए सावधान रहें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पैकिंग टेप स्टिकर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    स्टिकर को पत्रिकाओं से कांटे या अपनी स्वयं की डिज़ाइन प्रिंट करें: इस तरीके के लिए, आपको ऐसी डिज़ाइन कि जरूरत होगी जो पेपर पर, पहले से ही, वॉटर-रेसिस्टेंट इंक से, प्रिंट की जा चुकी हैं। आप चमकदार पत्रिकाओं या पुस्तकों को इस्तेमाल कर सकते हैं, या आप अपने प्रिन्टर की इंक से, अपने कंप्यूटर से डिज़ाइन प्रिंट करने का एक्सपेरिमेंट (experiment) कर सकते हैं। अगर आप पिक्चर्स को प्रिंट कर रहे हैं, तो, स्टिकर प्रिंट करने से पहले, एक टेस्ट कॉपी को थोड़ा गीला करिए।[५] एक कैंची का इस्तेमाल करके उन पिक्चर्स और शब्दों को काटिए जिन्हे आप पसंद करते हैं।
    • पिक्चर्स को चुनने से पहले, पैकिंग टेप की चौड़ाई के बारे में सोचिए। प्रत्येक स्टिकर को एक स्ट्रिप पर फिट हो जाना चाहिए। पिक्चर पैकिंग टेप के साइज़ के बराबर, या छोटी, होनी चाहिए।
    • अगर आपको बड़ा स्टिकर चाहिए, तो आपको पैकिंग टेप के दो टुकड़ों को एक पर एक स्टैक्ड (stacked) करना पड़ेगा। यह मुश्किल हो सकता है। आपको टेप को ऐसे रखना होगा कि वह एक दूसरे पर बस थोड़ा सा ही ओवरलैप करें जिससे आपके पास पीछे से झाँकते पेपर नहीं हों। यह आपके स्टिकर को गड़बड़ (mess up) कर सकता है। आपके पास एक सीम (seam) होगी जहां टेप के दोनों टुकड़े मिलते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    पारदर्शी पैकिंग टेप के एक टुकड़े को काटें जो इतना बड़ा हो कि पूरी कट-आउट डिज़ाइन को ढक ले। उसे आप द्वारा काटी हुई या प्रिंटेड डिज़ाइन के सामने रखें। उसे नीचे दबाएँ जिससे वह डिज़ाइन पर चिपक जाये।
    • स्टिकर पर टेप लगाते समय, यह सुनिश्चित करें की आप सावधानी से टेप को डिज़ाइन के ऊपर रखते हैं। शुरू करने के बाद टेप हटाने से आप पिक्चर को फाड़ सकते हैं। तथा, कोशिश करें की टेप पर लगाते समय कोई बुलबुले (bubbles) या चुन्नटें (wrinkles) न आयें।
    • डबल-साइडेड (double-sided) टेप को इस्तेमाल करने पर विचार करें। डबल-साइडेड चिपकनेवाले समान कई प्रकार में आते हैं – रोल्स, शीट्स या स्टिकर बनाने वाली मशीन भी जैसे कि Xyron।
    • वाशी (Washi) टेप पर विचार करें। वाशी टेप पैकिंग टेप जैसा ही होता है; यह स्टिकर के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह चिपक जाता है जब आप चाहें तो, और आसानी से निकल भी जाता है, जब आप चाहें। अगर आप अधिक मजबूत स्टिकर को चाहते हैं, तो आप डक्ट टेप का भी प्रयोग कर सकते हैं। वाशी टेप विभिन्न रंगों में और पैटर्न में आते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    एक सिक्के या अपने नाखून से स्टिकर के आगे की तरफ रगड़िए, फिर सतह को रगड़िए, जिससे टेप पर पेपर की इंक उतर जाये। कुछ मिनटों तक करते रहिए जिससे इंक और अढ़ेसिव (चिपकनेवाली सामाग्री) एक हो जाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    एक एक कर के, पेपर साइड को पानी की धार की तरफ रखते हुए, तब तक उन्हे पानी से निकालिए, जब तक की वह घुलने ना लगे। इंक नहीं धुलेगी, लेकिन पेपर पूरी तरह गल जाना चाहिए। आप इसमे थोड़ा खुरच कर सहायता कर सकते हैं।
    • यह सुनिश्चित कीजिये की आप ने पूरे टेप को गीला किया है न कि केवल एक जगह को। अगर आप केवल एक हिस्से पर ध्यान देंगे, तो केवल वही भाग दिखाई पड़ेगा।
    • अगर पेपर न निकले, तो उसे गरम पानी के नीचे से निकालते रहिए।
    • एक वैकल्पिक तरीका यह है कि स्टिकर को गरम पानी के एक बाउल में डुबो दीजिये। स्टिकर को पूरा पानी के अंदर रख दीजिये और उसे कुछ मिनट भीगने दीजिये।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    एक बार पूरा पेपर निकल जाये, तो स्टिकर को पूरा सूखने दीजिये जिससे कि अढ़ेसिव (चिपकनेवाला पदार्थ या adhesive) फिर से चिपकने लगे। कैंची का प्रयोग कर के टेप को ऐसा कांटे कि डिज़ाइन के चारो ओर अतिरिक्त टेप निकाल जाये, फिर स्टिकर को अपनी वांक्षित सतहों पर चिपकायेँ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

स्टिकर पेपर स्टिकर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टिकर पेपर खरीदें:
    क्राफ्ट और ऑफिस सप्लाई स्टोर्स ऐसा पेपर बेचते हैं जिसमे एक तरफ अढेसिव (adhesive) होता है। उनमे समान्यतः पेपर बैकिंग (paper backing) लगी होती है जिसे, जब आप स्टिकर को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हों, आप निकाल सकते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, आप टैकी (tacky) स्टिकर शीट खरीद सकते हैं। ये शीट आपको ग्लू के ऊपर पिक्चर लगाने देती है, जिसे फिर स्टिकर को निकाल कर, ग्लू को स्टिकर के पीछे ट्रान्सफर कर देती है। यह बहुत अच्छा होता है यदि आप स्टिकर शीट का इस्तेमाल उन पिक्चर्स के साथ करना चाहते हैं जो आपके पास पहले से हैं या जिन्हे आपने पत्रिकाओं से काटा हुआ है।[६]
    • ऐसा पेपर खरीदें जो आपके प्रिन्टर के स्पेसिफिकेशन्स (specifications) में फिट आए।
    • यदि आपके पास प्रिन्टर नहीं है, फिर भी आप स्टिकर पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं, अपनी खुद की डिज़ाइन्स को पेपर की सतह पर ड्रॉ करके या पत्रिकाओं और बुक्स से पिक्चर्स काट कर के।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    स्टिकर को डिज़ाइन करें अपने कंप्यूटर पर डिज़ाइन कर के, या मार्कर या पेन का इस्तेमाल कर के स्टिकर पेपर की सतह पर सीधे डिज़ाइन को ड्रॉ करके। आप केवल कागज के आकार से बंधे होते हैं - यदि आप चाहें, तो आप 8 ½” बाइ (गुणे) 11” का स्टिकर बना सकते हैं!
    • स्टिकर को अपने कंप्यूटर पर अडोबी फोटोशॉप (Adobe Photoshop), पेंट, या ड्रॉ करने देने वाले किसी अन्य प्रोग्राम, का प्रयोग करके बनाएँ। आप स्टिकर में इस्तेमाल के लिए, अपने व्यक्तिगत एल्बम से कुछ फोटो सेव कर सकते हैं या इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। जब आप काम पूरा कर लें, तो स्टिकर की डिज़ाइन्स को स्टिकर पेपर पर प्रिंट करिए।
    • यदि आपके पास एक फ़िज़िकल (physical) फोटोग्राफ या ड्राइंग है जिसे आप स्टिकर में बनाना चाहते हैं, तो आप इसे अपने कंप्यूटर पर स्कैन कर सकते हैं या डिजिटल फोटो अपलोड कर सकते हैं। इस फाइल को फोटोशॉप, पेंट, वर्ड या अडोबी एक्रोबैट, पर फॉर्मेट करें, और फिर इसे स्टिकर पेपर पर प्रिंट करें।
    • पेन, पेंसिल, या पेंट के साथ भी, स्टिकर पेपर पर सीधे ड्रा करें। बस सुनिश्चित हो लें कि आप पेपर को बहुत गीला न करें, अन्यथा यह अढ़ेसिव (adhesive) को बाधा पहुंचा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    कैंची का इस्तेमाल करके प्रिंट या ड्रॉ करी हुई डिज़ाइन को काटें। सरल चौकोर शेप में काटें या स्क्रैपबुक कैंची का प्रयोग करें, डिज़ाइन को रोचक किनारे देने के लिए। स्टिकर की सभी डिज़ाइन के बीच में 1/8 इंच की दूरी रखें, जिससे काटने में दुर्घटना न हो।
    • टैकी (tacky) स्टिकर शीट का उपयोग करते समय, बस सुरक्षात्मक लाइनर को वापस खींच लें, जिससे ग्लू दिखने लग जाये। अपने स्टिकर के पिछले भाग को ग्लू पर रखें। स्टिकर को दबाएँ, यह सुनिश्चित करने के लिए, कि स्टिकर ग्लू से जुड़ गया है। फिर, स्टिकर को निकालें – ग्लू अब स्टिकर की पीठ पर लग गया होगा। किसी भी सतह पर चिपकायेँ। आपको स्टिकर का तुरंत उपयोग करने की आवश्यकता होगी क्योंकि स्टिकर के पीछे कोई सुरक्षात्मक कवर नहीं है।
    • आप कुछ चौड़ा काट सकते हैं जिससे इमेज के चारों ओर एक सफ़ेद बार्डर छूट जाए, या फिर आप बहुत नजदीक से भी काट सकते हैं। ज्यादा एड्वान्स्ड स्टिकर बनाने वाले कई बार कोई बार्डर नहीं छोड़ते हैं और एक X-ACTO चाकू से काटते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    जब आप स्टिकर को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हों, तो पेपर प्रोटेक्टिव लाइनर को निकालें, और अपनी वांक्षित सतह पर चिपकायेँ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अन्य तरीकों से स्टिकर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रीयूसेबल (reusable) स्टिकर बनाएं:
    ऐसे स्टिकर के लिए, जिसे आप निकाल सकते हों और फिर चिपका सकते हों, थोड़ा रीपोजिशेनबल (repositionable) ग्लू खरीदें, जो क्राफ्ट स्टोर्स और ऑनलाइन मिल सकता है। अपने स्टिकर को डिजाइन करने और काटने के बाद, अपने स्टिकर के पीछे कुछ रीपोजिशेनबल ग्लू को ब्रश से लगाएँ। उन्हें पूरी तरह से सूखने दें। फिर चिपकायेँ, निकालें, और फिर चिपकायेँ![७]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    प्रिंटेबल मेलिंग लेबल्स पर पिक्चर्स, शेप्स, या शब्द ड्रॉ करें। इन्हे ऑफिस सप्लाई स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। शेप के चारो ओर काटें, फिर लेबल को निकालें। अगर आप तुरंत इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो वैक्स पेपर पर लगाइए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डबल बैक टेप वाले स्टिकर बनाइये:
    अपनी डिज़ाइन किसी पेपर पर ड्रॉ कीजिये, या पत्रिकाओं से पिक्चर्स काटिए। स्टिकर को अपनी वांक्षित शेप में काटने के बाद, स्टिकर के पीछे डबल बैक टेप को लगाएँ। स्टिकर को ऐसा काटें कि वह टेप के बाहर न निकले। वैक्स पेपर पर तब तक के लिए लगाएँ जब तक आप इस्तेमाल करने के लिए तैयार न हों।[८]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्टिकर बनाएँ
    अपनी डिज़ाइन को, शारपीस (sharpies) का इस्तेमाल करके, कोंटेक्ट पेपर के चमकीले तरफ ड्रॉ करें। स्टिकर को डिज़ाइन के चारो ओर काटें। पेपर बैकिंग को हटाएँ और जिस सतह को आप चुने, उसपर चिपकायेँ।[९]
    • कोंटेक्ट पेपर पारदर्शी (translucent) होते हैं। वे रंगीन कंसट्रकशन पेपर के ऊपर इस्तेमाल करने में अच्छे होते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक स्टिकर मेकर का प्रयोग करें:
    अगर आप बहुत सारे स्टिकर बनाना चाहते हैं, और थोड़ा पैसा ($15 - $20) खर्च करने को तैयार हैं, तो आप किसी क्राफ्ट स्टोर या इंटरनेट से एक स्टिकर मेकर मशीन खरीद सकते हैं। स्टिकर बनाने वाली मशीन में अपना स्टिकर (एक ड्राइंग, फोटो, यहां तक कि एक रिबन भी) रखें और फिर इसे मशीन के माध्यम से खींचें। कुछ में एक क्रैंक होता है और आप इसे केवल क्रैंक करते हैं, या कुछ में आप इसे एक साइड में चिपकाते हैं और दूसरी तरफ से बाहर निकालते हैं, और यह आपके लिए अढ़ेसिव भी लगा देता है। जब स्टिकर बाहर निकाल आए, तो वह उपयोग करने के लिए तैयार है: बस पील (peel) करें और चिपकायेँ।[१०]

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ग्लू के स्टिकर

  • पतला कागज़
  • कैंची
  • जेलाटिन
  • उबलता पानी
  • कॉर्न सिरप या चीनी
  • पेपरमिंट एक्सट्रैक्ट या वनीला
  • पेंटब्रश

टेप स्टिकर

  • वॉटर-रेसिस्टेंट इंक वाली पत्रिकाएं या किताबें
  • कैंची
  • पारदर्शी पैकिंग टेप
  • गरम पानी

स्टिकर पेपर स्टिकर

  • स्टिकर पेपर
  • प्रिन्टर (ऐच्छिक या ऑप्शनल)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 33 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ७,५३९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
आर्टिकल समरी (Summary)X

अपने खुद के स्टिकर्स बनाने के लिए आपको पेपर, पैकिंग टेप और डबल-साइडेड टेप की जरूरत होगी। सबसे पहले, एक रेगुलर प्रिन्टर पेपर से आपकी डिजाइन को प्रिंट कर लें। इतना ध्यान रखें कि आपकी डिजाइन की हाइट, पैकिंग टेप की चौड़ाई, आमतौर पर 3 इंच या 8 cm से कम है। आपकी डिजाइन को एक ग्लॉसी, स्टिकर जैसा फील देने के लिए, उसके सामने के हिस्से को पैकिंग टेप से कवर कर दें। फिर, कैंची की मदद से स्टिकर को काट लें। डिजाइन के आसपास बाद में यूज करने के लिए, थोड़ा एक्सट्रा पेपर छोड़ दें। फिर, डबल-साइडेड टेप की चिपकने वाली साइड को ऊपर की तरफ फेस करके उसे खोलें। अपने स्टिकर को उसकी डिजाइन वाले साइड को डबल-साइडेड टेप पर चिपचिपी साइड से दूर, ऊपर की ओर पॉइंट करके रखें। डिजाइन को टेप के ऊपर चिपकाने के लिए ज़ोर से दबाएँ। फाइनली, एक्सट्रा टेप और पेपर को हटाने के लिए डिजाइन के चारों ओर काटें। जब आप स्टिकर इस्तेमाल करना चाहें, तब डबल-साइडेड टेप के कवर को निकाल लें और स्टिकर को किसी फ्लेट सर्फ़ेस पर दबा दें। पैकिंग टेप से स्टिकर्स बनाना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,५३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?