कैसे असली तांबे की बॉटल की पहचान करें (Identify an Original Copper Bottle)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कॉपर या ताँबे की बोतल, रेगुलर यूज होने वाली बोतल के लिए एक स्टाइलिश विकल्प है और इन्हें अपने कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। हालांकि इनमें से अधिकतर दावों को प्रूव नहीं किया गया है, लेकिन कुछ सबूत से ये पता चलता हैं कि तांबे के बर्तन में बैक्टीरिया को मारने की क्षमता होती है।[१] यदि आप अभी एक कॉपर की बोतल खरीदकर लाए हैं, तो आपके खरीदे बर्तन के असली होने की पहचान करने के लिए इन दिए गए घरेलू टेस्ट को आजमा के देखें। मेटल के कलर पैटर्न को देखने से लेकर बोतल के साउंड को सुनने तक, इस गाइड में आपको ऐसे 9 तरीके मिलेंगे, जिसे आप पता लगा सकेंगे कि आपकी तांबे की बोतल असली है या नकली। (How to Identify an Original Copper Bottle in Hindi, Taambe ke Bartan Kaise Pahchanen)

विधि 1
विधि 1 का 9:

लाल-नारंगी रंग को देखें (Look for a red-orange color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉपर मेटल का...
    कॉपर मेटल का रंग सिल्वर या गोल्ड जैसा नहीं, बल्कि लाल-नारंगी होता है: असली तांबा नीली-हरी रौशनी को सोख लेता है, जिससे एक अनोखी, लाल-ऑरेंज रंगत तैयार होती है। बोतल को ऊपर रौशनी के सामने पकड़ें—यदि ये लाल-नारंगी नहीं दिखती है, तो इस बोतल के असली कॉपर की न होने की संभावना अधिक है।[२]
विधि 2
विधि 2 का 9:

बोतल को चुंबक से जाँचें (Test the bottle with a magnet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉपर किसी भी...
    कॉपर किसी भी प्रकार की मेग्नेट से नहीं चिपकता है:[३] अपनी बोतल को चेक करने के लिए, एक चुंबक लें—किसी भी प्रकार की काम करेगी। देखें कि बोतल चुंबक से चिपकती है या नहीं; यदि ये चिपकती है, तो आपकी बोतल कॉपर से नहीं बनी है।[४]
    • चुंबक वाले टेस्ट से गुजरकर निकलने वाली बोतल के भी असली कॉपर से बने होने की गारंटी नहीं होती है, लेकिन इसके साथ में आप शुरुआत जरूर कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 9:

मल्टीमीटर से इसे मापें (Measure it with a multimeter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉपर की 1.7...
    कॉपर की 1.7 x 10⁻⁸ ओह्म/मीटर रजिस्टेंस रेटिंग होती है:[५] अपनी कॉपर की बोतल को मल्टीमीटर से टेस्ट करके देखें उसकी रजिस्टेंस रेटिंग कितनी मिलती है। अपने मल्टीमीटर को “ohms” पर कैलिब्रेट करें—ये रजिस्टेंस को मापने की साइंटिफिक रेटिंग है और इसे ग्रीक लेटर ओमेगा (omega) द्वारा दर्शाया जाता है। मल्टीमीटर को संभावित सबसे कम सेटिंग पर एडजस्ट करें और रेड और ब्लैक, दोनों टिप्स को आपकी बोतल पर रखें। फिर, रजिस्टेंस रेटिंग को चेक करें—यदि इसका परिणाम 1.7 x 10⁻⁸ आता है, तो आप निश्चित हो सकते हैं कि आपकी बोतल तांबे से बनी है।[६]
    • ओममीटर को आप किसी भी लोकल होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 9:

डेंसिटी या घनत्व की गणना करें (Calculate the density)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 असली कॉपर की डेंसिटी 8.96 ग्राम प्रति cm³ होती है:
    अपनी बोतल के वॉल्यूम यानि आयतन को या उसमें कितना तरल समा सकता है, इसे मापने के लिए बोतल को पानी से भरें। फिर, बोतल को स्केल (वजन मापने के लिए) पर रखकर ग्राम में उसके भार को मापें। मास मेजरमेंट (भार) को आयतन से डिवाइड करें—आमतौर पर, असली कॉपर डेंसिटी लगभग 8.96 ग्राम प्रति cm³ होती है।[७]
    • उदाहरण के लिए, यदि आपकी पानी की बोतल का वजन 1,000 ग्राम आता है और उसमें 2400 cm³ पानी आ जाता है, तो इसका घनत्व केवल 0.42 ग्राम प्रति cm³ होगा—जिसका मतलब कि ये असली कॉपर नहीं है।
विधि 5
विधि 5 का 9:

बोतल की सतह पर थपथपाकर उसकी आवाज को सुनें (Tap on the surface to see what sound it makes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 असली कॉपर से एक स्मूद साउंड निकलता है:
    अपनी बोतल की सतह पर जल्दी से एक थपकी दें—क्या उससे टिन वाली आवाज (tinny) आती है? असली तांबे में एक स्मूद, गूंजने वाली आवाज निकलती है, न कि तेज।[८]
विधि 6
विधि 6 का 9:

नीले-हरे धब्बे की तलाश करें (Search for blue-green spots, Asli Taambe ke Bartan Kaise Pahchanen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तांबा वातावरण के...
    तांबा वातावरण के संपर्क की वजह से नीला-हरा हो जाता है: इन नीले-हरे रंगों को पेटिना (कॉपर रस्ट, patina) की तरह जाना जाता है, और ये जंग को रोकने में मदद करते हैं। यदि आप अपनी बोतल पर नीले-हरे पेटिना धब्बे देखते हैं, तो आप निश्चित हो सकते हैं कि आपकी बोतल असली तांबे की बनी है।[९]
    • यदि आपकी बोतल एकदम नई है, तो आपको उस पर हरे धब्बे दिख सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 9:

बोतल पर डेंट या नुकीले दबाव की तलाश करें (Feel the bottle for dents)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉपर काफी नाजुक...
    कॉपर काफी नाजुक मेटल होती है और उसमें कुछ बिगड़े भाग हो सकते हैं: यदि आप एक सेकंडहैंड कॉपर बॉटल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस बात की संभावना अधिक है कि उस पर कुछ दबाव या डेंट पड़े दिख जाएंगे। अपने हाथ को बोतल की सतह पर फेरें—यदि ये चिकनी महसूस होती है, तो आपकी बोतल प्योर कॉपर से नहीं बनी है।[१०]
    • यदि आपकी बोतल नई है, तो उस पर शायद कोई दबा भाग या डेंट नहीं दिखाई देगा।
विधि 8
विधि 8 का 9:

न्यूमेरिक कोड की तलाश करें (Look for a numeric code)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉपर को यूनिफ़ाइड...
    कॉपर को यूनिफ़ाइड नंबरिंग सिस्टम (Unified Numbering System या UNS) के द्वारा कंट्रोल या रजिस्टर नहीं किया जाता है: UNS कुछ खास धातु और मिश्र धातुओं को कोड द्वारा रजिस्टर करता है। शुद्ध तांबे का कोई कोड नहीं होता है और इसे इस सिस्टम के अंतर्गत लेबल या कंट्रोल नहीं किया जाता है—यदि आप अपनी बोतल पर कई सारे नंबर या अक्षर देखते हैं, तो संभावना है कि ये शायद कॉपर से नहीं बनी है।[११]
    • UNS अपने कुछ स्टैम्प के लिए “C” यूज करता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि बोतल कॉपर से बनी है। “C” केवल उनके नंबरिंग सिस्टम का एक भाग है।
विधि 9
विधि 9 का 9:

किसी विश्वसनीय जगह से खरीदें (Shop from a trustworthy place)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सोच-समझकर की गई खरीदी आपको सही लाभ दे सकती है:
    ऑनलाइन शॉप शायद प्योर कॉपर बेचने का दावा कर सकती हैं, लेकिन ये नकली चीज भी दे सकते हैं। अच्छी क्वालिटी के, असली सामान के लिए, किसी अविश्वसनीय स्टोर या कंपनी से खरीदने की बजाय एक भरोसेमंद कॉपर विक्रेता से खरीदी करें।
    • यदि आप तांबे की बोतल को ऑनलाइन खरीदते हैं, तो कस्टमर रिव्यूज को एक बार अच्छे से चेक कर लें।

चेतावनी

  • कॉपर की पानी की बोतल देखने में बहुत स्टाइलिश लग सकती हैं, लेकिन इनसे रूप से अंदर रखे पेय में कॉपर रिस सकता है।[१२] यदि आपके पानी में बहुत अधिक तांबा रिस जाता है, तो आपको दस्त, मितली या उल्टी महसूस हो सकती है।[१३]
  • अपनी कॉपर की बोतल को रातभर के लिए भर के न रखें, या न ही उसमें ऑरेंज जूस के जैसी खट्टी चीजें भरें। इसकी वजह से आपकी ड्रिंक में कॉपर के रिसने की संभावना अधिक हो जाएगी।[१४]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ९,१८६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,१८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?