कैसे चेरी सीड प्लांट करें (Plant Cherry Seeds)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कमर्शियल चेरी को ग्राफ्ट्स (कलमों) से उगाया जाता है ताकि इसे उगाने वालों को ये पता चल सके, कि आखिर उसे आखिर क्या मिलने वाला है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि चेरी को सीड्स से प्लांट करने से कड़वा फल आता है। चेरी की गुठली को प्लांट करना, घर पर पौधे उगाने वाले ऐसे लोगों के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट हो सकता है, जिन्हें चैलेंज लेना पसंद है और जो अपने घर के लिए एक सजावटी पौधे को पाना चाहते हैं। चेरी सीड्स प्लांट करने के लिए, चेरी की सूखी हुई गुठली को एक अच्छे से ड्रेन होने वाली, अर्ली फॉल (गर्मी से ठंडी के बीच के मौसम में) पर एक न्यूट्रल मिट्टी वाली, धूप की भरपूर रौशनी वाली जगह पर और गुठली को मिट्टी के अंदर 1 इंच (2.5 cm) नीचे दबा लें। साथ ही आप शायद इंडोर्स भी चेरी सीड्स को लगाना चाहें और हो सकता है, कि उसे स्प्रिंग में आउटडोर लगाना चाहें। बस इतना ध्यान में रखें, कि चेरी ट्रीस अक्सर 25 फीट (7.6 m) या इससे भी लंबे हो जाते हैं और आप हमेशा फल की भरपूर फसल की गारंटी नहीं दे सकते हैं, इसलिए पहले सुनिश्चित कर लें, कि आप अपने यार्ड में इस सेंटरपीस को लगाना भी चाहते हैं या नहीं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

चेरी सीड्स को तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जानिए, कि आपको किस चीज़ की उम्मीद रखना है:
    चेरी कभी भी एकदम सीड की तरह नहीं उगते हैं, इसका मतलब कि जरूरी नहीं, कि पेड़ उसके बीज के जैसी ही वेराइटी का होगा।[१] हो सकता है, कि आपको एक ऐसा ट्री मिले, जो आपके क्लाइमेट में या लोकल माहौल में सरवाइव न कर पाए, या फिर उसमें टेस्टी फल नहीं लग पाएँ। लेकिन आप एक नया और खूबसूरत पेड़ भी पा सकते हैं और फिर चाहे ये कैसा भी क्यों न हो, आपको दोनों में ही मजा ही आने वाला है।
    • अगर आप कुछ बेहतर पाना चाहते हैं, तो फिर इसकी बजाय एक छोटे पौधे को प्लांट करें। एक लोकल नर्सरी आपको, आपके क्लाइमेट और मिट्टी के ऊपर सूट होने वाली कलम रिकमेंड कर सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी चेरी चुनें:
    आदर्श रूप से, मिड से लेट समर में एक लोकल ट्री या फार्मर्स से फ्रेश चेरी लेकर आ जाएँ। जल्दी से फलने वाली किस्में अक्सर अनुर्वर होती हैं, लेकिन ग्रोसरी स्टोर से लिए हुए फलों की सफलता दर कम होती है।[२][३] एक बड़ी मुट्ठी भरकर ले लें, क्योंकि इनमें से ज़्यादातर तो शायद स्प्राउट भी नहीं होने वाले हैं। यहाँ पर चेरी की चुनने लायक दो कॉमन स्पेसीज दी गई हैं:[४]
    • सेल के लिए मौजूद लगभग सारी चेरी मीठी होती हैं। ये खाने के लिए तो अच्छी हुआ करती हैं, लेकिन इनमें से ज़्यादातर काफी हार्डी (hardy) होती हैं।
    • खट्टी चेरी काफी आसानी से उगने लगती हैं और ये इनकी वेराइटी के हिसाब से ठंडे ज़ोन में भी सरवाइव कर लेती हैं। फ्रेश वाले को निकाल पाना जरा मुश्किल जरूर हो सकता है, इसलिए एक बार मार्केट का पूरा चक्कर लगाकर देख लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फल को खा लें:
    आपकी लिए अच्छी बात ये है, कि चेरी को प्लांट करने के लिए फ्रूट के सारे फ्लेश (पल्प) को अलग करना होता है। फ्रूट को एंजॉय करें और एक डैम्प पेपर या टॉवल की मदद से गुठली में चिपके हुए सारे हिस्सों को अलग कर दें।
    • ये अगर गर्मियों की स्टार्टिंग है या बीच का हिस्सा है, तो बीज को एक पेपर टॉवल पर कुछ दिनों के लिए सुखा लें, फिर इसे एक ठंडी जगह पर एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर दें।[५] फिर इसे भरी गर्मी में वापस निकाल लें और फिर अगले स्टेप पर जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अर्ली फॉल के...
    अर्ली फॉल के वक़्त पर इसे आउटडोर पर प्लांट कर दें: चेरी को अच्छी तरह से उगने के लिए 3-5 महीनों तक लगातार गीलापन और ठंड महसूस करना होता है। अगर इस वक़्त के दौरान ठंडा मौसम आ जाता है, लेकिन ये -20ºF / -30ºC से नीचे नहीं जा रहा है, तो आप आसान मार्ग पर जा सकते हैं और फॉल में पौधे लगा सकते हैं। अगर आप ऐसा करने का फैसला कर लेते हैं, तो अगले स्टेप पर चले जाएँ। अगर आप ऐसे क्लाइमेट में नहीं रहते हैं या फिर ज्यादा सक्सेस रेट वाली किसी मेथड को प्रेफर करना चाहते हैं, तो अगले स्टेप पर जाएँ।
    • मीठी चेरी ठंड आने के पहले वाली गर्मी के कुछ हफ्तों में अच्छी तरह से उगते हैं। गर्मी में बहुत लेट या ठीक बारिश शुरू होने के साथ प्लांट करने में भी ऐसा ही होता है। हालांकि, ठंड का मौसम शुरू होने के बाद हुई "गरम हवा" चेरी की प्रगति को रोक देता है।[६] इससे बचने के लिए कैलेंडर या और किसी लॉन्ग-टर्म वेदर प्रिडिक्शन को रिफ़र करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चेरी को दो...
    चेरी को दो हफ्तों के लिए गर्म, नम स्पैगनम मॉस (कीचड़ या दलदल) में रखें (ऑप्शनल): बहुत सारे लोग इस स्टेप को स्किप कर देते हैं और फिर भी कुछ चेरी को स्प्राउट होता हुआ पाते हैं, लेकिन इसकी वजह से सबसे मीठी चेरी के लिए अंकुरण दर में वृद्धि होनी चाहिए।[७] यहाँ पर वार्म स्ट्रेटिफिकेशन (warm stratification) नाम की इस प्रोसेस का सेट अप करने का तरीका दिया गया है:[८]
    • एक फ्रेश, स्टेराइल मिल्ड स्पैगनम मॉस खरीद लाएँ। ये मटेरियल मोल्ड (सड़न, फफूंदी) आदि से लड़ता है, जो कि इस स्टेज में होने वाला सबसे बड़ा रिस्क होता है। बीजाणुओं को पेश करने से बचने के लिए क्लीन ग्लव्स के साथ मॉस को हैंडल करें।
    • मॉस को एक प्लास्टिक बैग या कंटेनर में रख दें और उसमें रूम टेम्परेचर (68ºF / 20ºC) पानी एड कर लें।[९] इसे 8-10 घंटे के लिए पानी एब्जोर्ब कर लेने दें, फिर एक्स्ट्रा मॉइस्चर को स्क़्वीज कर के निकाल लें।
    • लिड में कुछ हवा भर दें। अगर आप एक प्लास्टिक बैग का यूज कर रहे हैं, तो उसे ऊपर हल्का सा खुला रहने दें।
    • चेरी सीड्स एड कर लें और उन्हें कुछ हफ्तों के लिए वहीं पर, उसी टेम्परेचर पर छोड़ दें। बचे हुए पानी को बाहर निकालने के लिए पहले कुछ एक या दो दिन के बाद चेक करें, फिर किसी भी खराब बीज (अगर कोई हो) को निकालने के लिए हफ्ते में चेक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कोल्ड मॉइस्ट मटेरियल में ट्रांसफर कर दें:
    फिर, आपको आपकी इंडोर चेरीस को ऐसा महसूस कराना है, कि वो ठंड से गुजर रही हैं। ये जो, "कोल्ड सेटीस्फेक्शन" ट्रीटमेंट है, ये काफी हद तक लास्ट स्टेप की ही तरह है, जिसमें बस कुछ ही डीटेल बदल जाएंगी:
    • आप फिर से स्पैगनम मॉस यूज कर सकते हैं, लेकिन पीट (peat) मॉस या फिर पीट मॉस का एक 50/50 मिक्स और सैंड भी अच्छी तरह से काम करेगा।[१०] वर्मिक्यूलेट (Vermiculite) भी ठीक तरह से काम करेगा।[११]
    • मटेरियल को नमी देने के लिए भरपूर पानी मिलाएँ, लेकिन कीचड़ न बनने दें, फिर सीड्स एड कर दें।
    • इसे एक रेफ्रिजरेटर में या 33º और 41ºF (0.5 to 5ºC) वाले किसी और एरिया में (इस रेंज से ऊपर रखना बेस्ट रहता है) रख दें।[१२]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 इसे लगभग 90 दिनों के लिए रेफ्रिजरेट करें:
    ज़्यादातर चेरी को, उन्हें प्लांट करने के लिए तैयार होने से पहले तीन महीनों के कोल्ड ट्रीटमेंट की जरूरत होती है, वहीं कुछ के लिए ये वक़्त पाँच महीने हो जाता है। सीड्स को हर हफ्ते या और जल्दी चेक करते रहें। अगर पानी बचा हो, तो उसे निकाल दें और अगर मटेरियल सूख रहा हो, तो जरा सा और पानी मिला दें।
    • इस पीरियड के आखिर में और भी ज्यादा जल्दी-जल्दी चेक करने लगें। अगर हार्ड सीड्स कोट्स टूटना शुरू हो गए हैं, तो फौरन उन्हें रोप दें या फिर जब तक आप रेडी न हो जाएँ, तब तक के लिए इस टेम्परेचर को 32ºF (0ºC) तक कम कर दें।[१३]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्प्रिंग सीजन में प्लांट करें:
    लास्ट के स्प्रिंग फ्रोस्ट के पास होने से पहले, चेरी जमीन में जा सकती हैं।[१४] ज्यादा डीटेल में इन्सट्रक्शन पाने के लिए अगले सेक्शन को चेक करें।
    • अगर आप जल्दी शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप चेरी को बड़े इंडोर पॉट में प्लांट कर सकते हैं।

विधि 2
विधि 2 का 3:

चेरी सीड को प्लांट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छी मिट्टी वाली एक जगह को चुनें:
    चेरी के लिए भरपूर धूप और अच्छे एयर सर्क्युलेशन की जरूरत होती है। इन्हें उगने के लिए एक फर्टाइल (खाद वाली), अच्छे ड्रेनेज वाली सैंडी और न्यूट्रल या हल्के से एसिडिक पीएच वाली मिट्टी की जरूरत होती है।[१५]
    • बड़े पेड़ के लिए टेपरूट (मुख्य जड़) को फैलने की जगह की जरूरत होती है। अगर आप एक कंटेनर में प्लांट कर रहे हैं, तो इसे कम से कम 8 इंच (20 cm) गहरा होना चाहिए।
    • क्ले मिट्टी में चेरी का बढ़ना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप सच में एक सफल प्रयास करना चाहते हैं, तो एक लगभग 1 फुट (0.3 meters) ऊँचा रेज्ड बेड (क्यारी जैसा) तैयार करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लगभग 1 से 2 इंच (2.5 to 5 cm) से कम गहराई में प्लांट करें:
    अपनी एक उंगली को पूरा आखिरी तक दबाकर होल करें और होल में एक चेरी सीड डाल दें। अभी के लिए चेरीस को 1 ft (0.3 meters) दूरी पर प्लांट करें, लेकिन आखिर में बचे हुए पौधों को 20 ft (6m) की दूरी पर ट्रांसप्लांट करने का मकसद रखें।[१६]
    • आप चेरीस को एक-साथ और करीब भी प्लांट कर सकते हैं, लेकिन जब ये पौधे बढ़कर इंच (5 cm) ऊंचे बढ़ जाएँ, फिर आपको उन्हें अलग-अलग करना होगा।[१७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सीजन के हिसाब से कवर कर लें:
    अगर आप बारिश में प्लांट करने वाली मेथड का यूज कर रहे हैं, तो सैंड के 1–2 इंचेस (2.5–5 cm) को कवर कर दें। ये बीज में पौधे आने पर ठंडी परत को उन्हें ब्लॉक करने से बचाकर रहेगा। अगर आप स्प्रिंग में प्लांट कर रहे हैं, तो आपके द्वारा मिट्टी के लेवल पर बनाए हुए गड्ढे को भर दें।[१८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सीड्स को रोडेंट्स (rodents) से बचाकर रखें:
    अगर आपने पॉट में प्लांट करने के बजाय, सीधे जमीन में प्लांट किया है, तो ये बीज दूसरे जानवरों के लिए खुदाई करने और बिल बनाने की पसंदीदा जगह बन सकती है। एरिया को वायर स्क्रीन या हार्डवेयर क्लॉथ से कवर कर लें, एजेस को मोड़ लें और फिर एक बेरियर तैयार करने के लिए उन्हें जमीन में कुछ इंचेस तक दबा दें।[१९] एक बार जब पहला स्प्राउट नजर आ जाए, तब इस बेरियर को हटा दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लास्ट फ़्रोस्ट के बाद वक़्त-वक़्त पर पानी दें:
    आपके एरिया के आखिरी स्प्रिंग फ्रोस्ट डेट के बाद सीड्स को हल्का-हल्का पानी देते रहें। पानी केवल तभी दें, जब मिट्टी एकदम सूख गई हो। बड़ी चेरीस कभी भी पानी से भरी मिट्टी में नहीं टिकी रह पाती हैं, लेकिन ये सूखे में काफी वक़्त तक खड़ी रहती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अंकुर आने तक इंतज़ार करें:
    चेरी को अंकुर होने में वक़्त लगता है। अगर आपने कोल्ड और वार्म स्ट्रेटिफिकेशन स्टेप्स को फॉलो किया है, तो आप बस कुछ ही हफ्तों के अंदर स्प्राउट आने की उम्मीद कर सकते हैं। फिर भी, कुछ सीड्स को अंकुरित होने में एक पूरा साल भी लग सकता है, जो अगली स्प्रिंग तक जमीन से बाहर आएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बड़े चेरी के पेड़ की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मिट्टी को हल्का सा गीला रखें:
    आपको मिट्टी में नमी बरकरार रखना है, लेकिन इसमें कीचड़ नहीं होने देना है। जैसे ही चेरी की मुख्य जड़ निकल आए, तब मिट्टी को 3 इंच (7.5 cm) की गहराई पर टेस्ट करें और जब भी वो सूखा लगे, तब उसे पानी डाल दें। अब जब तक कि जड़ की गहराई तक की मिट्टी गीली न हो जाए, तब तक धीमे-धीमे पानी डालते जाएँ।[२०] इसमें शुरुआत में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा, लेकिन क्योंकि चेरी एक पूरे पेड़ की तरह बढ़ता है, इसलिए इसे करने की आदत बनाना न भूलें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बार जमने के बाद ट्रांसप्लांट कर लें:
    एक बार जब पौधा बढ़कर लगभग 6 इंच (15 cm) तक, या इतना बड़ा हो जाए, कि उसकी जड़ें अब उसे सपोर्ट देने लायक बड़ी हो गई हों या फिर ये पॉट के बेस को टकराने लगा हो, तो फिर अब उन्हें जरा और जगह दे दें। या तो छोटे-छोटे स्प्राउट्स को पतला कर दें या फिर एक अलग जगह ही ट्रांसफर कर दें। हर एक पेड़ के बीच में 20 ft (6m) तक की जगह होनी चाहिए। एक बात ध्यान रखें, कि पौधों तो तभी ट्रांसप्लांट करना सही होता है, जबकि वो शिथिल हों, जो कि ठंड के दौरान होता है। पौधे को उनके एक्टिव तरीके से बढ़ते रहने पर ट्रांसप्लांट करने की वजह से ट्री को स्ट्रेस हो जाता है और इससे वो खत्म भी हो सकते हैं।
    • ध्यान रखें, कि चेरी अपनी वेराइटी के हिसाब से लगभग 25–50 ft (7.6–15.2 m) तक लंबी भी बढ़ सकती है। कलम करके आप इस लंबाई को 15 ft (4.6 m) या और कम भी बनाए रख सकते हैं।[२१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऐन्यूअली मल्च (Mulch) करें:
    अपने पेड़ को हर साल स्प्रिंग के शुरुआती वक़्त में एक अच्छी तरह से तैयार कम्पोस्ट से कवर कर दें।[२२] इस साल को उनके स्प्राउट होने के बाद से ही शुरू करें, क्योंकि मल्च सीड्स को उगने से रोक सकता है।
    • फर्टिलाइजर को छोटे पौधों के साथ न ही यूज करने में भलाई है, क्योंकि ये छोटे पौधों को जला देती है। कम्पोस्ट उन्हें भरपूर न्यूट्रीएंट्स देगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेस्ट्स से बचाए रखें:
    पेस्ट्स और बीमारी के लिए उनकी संवेदनशीलता, बढ़ते हुए चेरी के पेड़ों का सबसे कठिन हिस्सा होती है। एक बार जब वो पूरे पेड़ में बढ़ जाएँ, फिर उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:[२३]
    • डीयर (हिरण) से बचाने के लिए बढ़े हुए पेड़ को चारों ओर से एक तार की फेन्स (बाड़) के सिलेंडर के साथ घेर दें। ये काम पेड़ के बढ़ना शुरू करने के साथ ही कर दें।
    • महीने में एक बार, ट्रंक से ऐसे होल्स की तलाश करें, जिनमें से फ्लुइड जैसा कुछ या चूरा जैसे गंदगी निकल रही हो। इन्सेक्ट्स को खत्म करने के लिए इन होल्स में नीडल (सुई) चुभाएँ।
    • स्प्रिंग में, पेड़ के ट्रंक्स को इन्सेक्ट्स के अंडों से बचाने के लिए मच्छरों वाली नेट से कवर कर दें।
    • बारिश के दौरान, इसे रोडेंट्स से बचाए रखने के लिए सभी साइड्स पर मिट्टी में 2 इंचेस (5cm) तक गहरे एक हार्डवेयर क्लोथ बेरियर को लगा दें। ये बेरियर इतना ऊंचा होना चाहिए, जो स्नोफॉल के दौरान आने वाले रोडेंट्स को अंदर आने से रोक दे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कड़ाके की ठंड और धूप से बचाएं:
    शुरुआती बारिश में, पेड़ के साउथ (दक्षिणी) साइड को पानी मिलाकर पतले किए हुए एक व्हाइट, नॉनटॉक्सिक लेटेक्स पेंट से कलर कर दें। साल के इस वक़्त के दौरान पेड़ धूप की किरणों के प्रति संवेदनशील हुआ करते हैं।[२४]
    • अगर आप साउदर्न हेमीस्फेयर में रहते हैं, तो इसकी जगह पर नॉर्थ (उत्तरी) साइड को कलर करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चेरी के पेड़ के बढ़ने पर उसकी कलम कर दें:
    चेरी के पेड़ों की छँटाई करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होता है, लेकिन इसकी जरा सी कटाई भी फलों के उगने में और इसकी खूबसूरती को आगे तक बनाए रखने में काफी मददगार साबित होती है। आमतौर पर, खट्टी चेरी के पेड़ को शाखाओं को एक-जैसे बनाए रखने के लिए बस थोड़ी छंटाई की जरूरत होती है। मीठी चेरी के लिए, इसके बजाय सामने के विकास को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल लीडर की कटाई करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ग्राफ्टिंग (कलम लगाने) के बारे में सोचें:
    अगर पेड़ को अच्छी तरह से मेनेज किए जाए, तो ये अकेला भी पाँच या और ज्यादा वर्षों तक अपने ऊपर फल लगाने में सक्षम रहता है। चूंकि आपको सीड्स से लगाए हुए आपके चेरी के पेड़ की वेराइटी के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नहीं होता है, इसलिए सीड से लगाए हुए पेड़ की ग्राफ्टिंग करना जरा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर आपके पास में मौजूद नर्सरी, इसकी वेराइटी को पता करने में आपकी मदद जरूर कर सकती है। आप चाहें तो एक दो साल बड़े पेड़ की ग्राफ्टिंग कर सकते हैं और अगर ग्राफ्ट अच्छे से हो जाती है, तो तीसरे चौथे साल से फल पाने की उम्मीद भी कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ब्लोसम को पोलिनेट (Pollinate) करें:
    वैसे तो चेरी के पेड़ में आने वाले खूबसूरत फूल अकेले भी चेरी पेड़ लगाने के पीछे की वजह हो सकते हैं। अगर आप उनकी जगह पर फल पाना चाहते हैं, तो उन्हें पोलिनेट करना पड़ेगा। ज़्यादातर मीठी चेरी के लिए, इसका मतलब ये है, कि आपको इसके आसपास एक और ऐसी दूसरी मीठी चेरी की वेराइटी की जरूरत पड़ेगी, जो ठीक एक ही साथ खिल रही हो। हनीबीज (Honeybees) चेरी के लिए मौजूद सबसे कॉमन पोलिनेटर का नाम है। अगर आप पेस्टिसाइद्स का यूज कर रहे हैं, तो उसके द्वारा इस स्पेसीज को कोई नुकसान न पहुँचने की पुष्टि कर लें।[२५]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पंछियों को रोक लें:
    वैसे तो कोई भी पंछियों को उनका हिस्सा दिए बिना चेरी पेड़ नहीं लगा पाता है। अगर आप आपके पेड़ में फल आते हुए देख लेते हैं, तो फिर उन्हें पकने के दौरान बचाए रखने के लिए, अपनी ओर से सुरक्षा देने के इंतजाम कर लें। पंछियों को डिस्ट्रेक्ट करने के या उन्हें डराने के काफी सारे तरीके मौजूद हैं, जिनमें मलबेरी लगा लेना (जिन्हें वो चेरी से भी ज्यादा टेस्टी पाते हैं) और चेरी की ब्रांचेस पर कोई चमकदार चीज़ लटका देना शामिल है।
    • कमर्शियल तरीके से चेरी को उगाने वाले लोग, अपनी चेरी को इन्सेक्ट्स और पंछियों से बचाने के लिए, उसके ऊपर नेट लपेट दिया करते हैं।

सलाह

  • फल पाने के लिए, आपको मीठी चेरी की दो वेराइटीज एक-साथ उगानी होंगी, ताकि वो एक-दूसरे को फर्टिलाइज कर सकें।[२६] खट्टी चेरीज आमतौर पर खुद ही फर्टिलाइज होती रहती हैं।
  • चूंकि चेरी के पेड़ में फल आने में लगभग 7 से 8 साल तक भी लग सकते हैं, इसलिए हर साल एक नई बैच उगाने के बारे में सोचें। अगर कुछ पौधे अच्छी तरह से बढ़ने से पहले ही खराब हो जाते हैं, तो इससे आपको उनके लिए दूसरा ऑप्शन मिल जाएगा।
  • पीली चेरी की वेराइटी पंछियों को ज्यादा पसंद नहीं होती है, लेकिन इनमें फल आने में 6 या और ज्यादा साल तक भी लग सकते हैं।[२७]

चेतावनी

  • समर या स्प्रिंग सीजन में चेरी सीड्स को कभी भी सीधे जमीन पर न लगाएँ। हालांकि ये बीज तो आखिर में सर्दियों में खत्म हो जाएंगे, लेकिन तत्काल स्ट्रेटिफिकेशन की कमी से बीज स्प्रिंग में अंकुरित नहीं हो पाएंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • चेरी
  • मिल्ड स्पैगनम मॉस (Milled sphagnum moss)
  • सैंड
  • पीट मॉस (Peat moss)
  • रेफ्रिजरेटर
  • प्लास्टिक या मेटल कंटेनर
  • प्लांटिंग पॉट्स या गार्डन बेड्स
  • अच्छी क्वालिटी की मिट्टी
  1. https://books.google.com/books?id=EuQ4eWtUGlwC
  2. http://aces.nmsu.edu/ces/yard/2001/071401.html
  3. http://extension.psu.edu/plants/gardening/fact-sheets/home-orchard-production/growing-new-fruit-tree-plants-from-seed
  4. http://pods.dasnr.okstate.edu/docushare/dsweb/Get/Document-1029/HLA-6211pod2015.pdf
  5. http://extension.psu.edu/plants/gardening/fact-sheets/home-orchard-production/growing-new-fruit-tree-plants-from-seed
  6. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/try-your-luck-with-cherries.aspx
  7. http://www.gardeningknowhow.com/edible/fruits/cherry/grow-a-cherry-tree-pit.htm
  8. http://www.gardeningknowhow.com/edible/fruits/cherry/grow-a-cherry-tree-pit.htm
  9. http://extension.psu.edu/plants/gardening/fact-sheets/home-orchard-production/growing-new-fruit-tree-plants-from-seed
  10. http://extension.psu.edu/plants/gardening/fact-sheets/home-orchard-production/growing-new-fruit-tree-plants-from-seed
  11. http://www.treehelp.com/care-advice/
  12. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/try-your-luck-with-cherries.aspx
  13. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/try-your-luck-with-cherries.aspx
  14. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/try-your-luck-with-cherries.aspx
  15. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/try-your-luck-with-cherries.aspx
  16. http://cherries.msu.edu/horticulture/pollination
  17. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/try-your-luck-with-cherries.aspx
  18. http://www.motherearthnews.com/organic-gardening/growing-cherries-zmaz73jfzraw.aspx

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Andrew Carberry, MPH
सहयोगी लेखक द्वारा:
फ़ूड सिस्टम एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Andrew Carberry, MPH. ऐन्ड्रू कार्बेरी, वर्ष 2008 से स्कूल गार्डन, फार्म्स और स्कूल प्रोग्राम्स के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में ऐन्ड्रू विनरॉक इंटरनेशनल में प्रोग्राम एसोसिएट हैं जहाँ वो कम्युनिटी बेस्ड फ़ूड सिस्टम पर काम करते हैं। यह आर्टिकल ७,०३७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?