कैसे चिड़ियों से छुटकारा पाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जहाँ कुछ चिड़िया देखने में बहुत खूबसूरत होती हैं, कुछ बहुत ही सताने वाली और विनाशकारी हो सकती हैं | चिड़ियों की बड़ी आपदा से जूझने के लिए, शुरुआत डराने की तकनीकों जैसे जोर से शोर मचाना, चमकदार वस्तुएं और दूसरे जानवरों के पुतले लगाने से करें | इमारतों और उनके अन्दर चिड़िया नहीं बैठें इसके लिए आप दीवारों मों मोजूद छेदों को बंद कर सकते हैं और खुली लेज पर स्पाइक स्ट्रिप लगा सकते हैं | अगर तब भी चिड़िया वहां से जाने के आसार नहीं दिखाए, तो अपने प्रयत्नों को और मज़बूत कर अन्य तरीकों जैसे पकड़ना, कहीं और छोड़ देना या वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट को बुलाना को आजमायें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

चिड़ियों को डराना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक स्केरक्रो लगवाएं:
    आप एक पहले से बना हुआ स्केरक्रो अपने लोकल क्राफ्ट या गार्डन स्टोर से खरीद सकते हैं | या, लकड़ी का क्रॉस बना के उसे कपड़े और स्ट्रॉ से भरकर आप खुद का भी बना सकती हैं | इस स्केरक्रो को परेशान करने वाली चिड़ियों के पास रखें और फिर देखिये वह कैसे भागती हैं |[१]
    • थोड़े थोड़े दिनों में अपने स्केरक्रो का स्थान बदलते रहे ताकि चिड़ियों को उसकी आदत नहीं पड़े | उसके कपड़े बदलते रहने से भी मदद मिलेगी |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 घर के आस पास ड़ेकोय रखें:
    सस्ते से प्लास्टिक के जानवरों के ड़ेकोय खरीद लें | चिड़ियों के लिए स्वाभाविक खतरा माने जाने वाले जानवरों जैसे, सांप, उल्लू, स्वान और कोयोट का चुनाव करें | जहाँ पर चिड़िया ज्यादा आती हैं उस हिस्से के पास ऐसे एक दो ड़ेकोय रख दें | चिड़ियों में डर बनाये रखने के लिए हर कुछ दिनों में इन्हें बदल दूसरे ड़ेकोय रख दें |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पानी रोधक को सक्रीय करें:
    ये हल सभी स्थानों में इस्तेमाल नहीं हो सकता है, पर फिर भी पूल, डेक इत्यादि से चिड़ियों को दूर रखने का ये आसान तरीका है | जहाँ पर चिड़िया ज्यादा आती हैं वहां एक मोशन एक्टिवेटिड स्प्रिंकलर लगा लें | ऑनलाइन या किसी लोकल गार्डन स्टोर से खरीदें | जब भी चिड़िया बैठने की कोशिश करेगी, पानी की बौछार उसे वहां से भगा देगी |[४]
    • पानी की धार की गति की चिंता नहीं करें | ये एक बिना नुकसान का तरीका है जिससे आप किसी हिस्से से चिड़िया को दूर रख सकते हैं |[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गुब्बारे लटकाएं:
    ऐसे गुब्बारे खरीदें जिन पर चेहरे बने हों और इन्हें उस स्थान पर रखें जहाँ चिड़ियाँ आती हैं | गुब्बारों को पेड़ों से या उनकी डालों से कस के बांधें ताकि वह उड़ नहीं जाए | ज्यादा असर के लिए चमकते रिबन के कुछ टुकड़े भी साथ में बाँध दें | थोड़े दिनों में उनका स्थान बदल दें ताकि चिड़ियाँ बेचैन बनी रहें |[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चमकदार चीज़ों के इस्तेमाल से:
    एल्युमीनियम फॉयल की धारियां काट कर पेड़ और पौधों से लटका दें | इसी तरह एल्युमीनियम के डिस्पोजेबल पेन में छेद कर उसके साथ भी ऐसा ही करें | चमकती CD या रेफ्लेक्टिव टेप लटकाना चिड़िया भगाने का एक और तरीका है | ध्यान रहे की इन सब वस्तुओं के घूमने के लिए काफी जगह हो, क्योंकि इससे चिड़िया ज्यादा डरती हैं |[७]
    • एक उत्पाद होता है “ऑप्टिकल फायर जेल” जो उठती आग की लपटों जैसा दिखता है | इसका इस्तेमाल आप इमारतों के कोनों में चिड़ियों के बैठने को रोकने के लिए कर सकते हैं |[८]
    • सभी गार्डन सेंटर में मिलने वाले स्पिन्निंग प्रोपेल्लेर्स किसी इलाके से चिड़ियों को उड़ाने में बहुत कारगर साबित होते हैं |[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बर्ड डिस्ट्रेस कॉल प्ले करें:
    ऐसी आवाज़ों की CD खरीदें और उसे प्रभावित क्षेत्र के पास बजाएं | पेड़ों के ऊपर आवाज़ सुनाई दे इसके लिए आपको आवाज़ तेज़ रखनी होगी | हांलाकि ऐसा करने में आपको तकलीफ होगी, अगर ये आवाजें आप कई शामों को लगातार बजा सके तो आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे | स्टारलिंग, ग्रैकल, और अन्य ज्यादा परेशान करने वाली चिड़ियाँ अक्सर ऐसी आवाजें सुन अपना घर बदल लेती हैं |[१०]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कुत्ते का इस्तेमाल करें:
    बॉर्डर कोल्लीज़, शीप डॉग, और कई ऐसी ही ब्रीड चिड़ियाँ उड़ाना पसंद करती हैं | किसी ट्रेनड डॉग हैंडलर से अपने चिड़ियों से प्रभावित क्षेत्र में घूमने को कहें या फिर अपने किसी दोस्त का कुत्ता उधार ले कर ये काम स्वयं करें | कुत्ते को सुबह या शुरुआती शाम में घुमाएं क्योंकि चिड़िया सबसे ज्यादा उस समय पर सक्रीय रहती हैं |[११]
    • मसलन, एक बीच लाइन पर पीक आर्स में घूमने वाला शीपडॉग गल की संख्या को 99% तक कम कर सकता है |[१२]|
    • कुत्ता चिड़ियों को नुकसान नहीं पहुंचाए इसके लिए ध्यान से आप उसे हार्नेस और लीश के साथ ही घुमाएं |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 राप्टर लायें:
    अपने स्थानीय चिड़ियाघर या वाइल्डलाइफ रिफ्यूज से संपर्क करें और उनसे किसी फेल्क्नर, एक ऐसा व्यक्ति जो फेल्कन और अन्य प्रे की चिड़ियों को संभालता है, की जानकारी मांगें | फेल्क्नर आपके घर आने के लिए शायद घंटे के हिसाब से पैसे मांगेगा | वह अपनी फेलकॉन या हॉक को वहां छोड़ कर छोटी चिड़ियों को डराने का काम करवा देगा |[१३]
    • ये उन स्थानों में उपयोगी है जहाँ चिड़िया ड़ेकोय और कम तीव्र तरीकों से नहीं डरती हैं | लेकिन ये महंगा हो सकता है, इसलिए इसे आज़माने से पहले कीमतें देख लें |
    • ऐसी पतंगें भी मिलती हैं जो प्रे बर्ड्स जैसी दिखती हैं | कुछ लोगों को इन्हें अपने क्षेत्रों में उड़ा कर चिड़ियों से छुटकारा मिल गया है |[१४]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नियमित तौर पर तरीकों को बदल कर इस्तेमाल करें:
    अगर चिड़ियों ने कोई स्थान पसंद कर वहां रहने का फैसला कर लिया है तो वह काफी दृढ़ता और चालाकी से वहां रह सकती हैं | उन्हें लम्बे समय तक दूर रखने के लिए, आपको हर थोड़े दिन में तरीके बदल कर सुरक्षा के कई स्तर बनाने होंगे | ये देखिये की आप उन्हें कैसे चौंका सकते हैं |[१५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

चिड़ियों को घरों से दूर रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खाने और पानी के स्रोत्रों का हटा दें:
    अगर कोई बर्ड फीडर हैं तो उन्हें हटा दें, क्योंकि वह परेशान करने वाली चिड़ियों के लिए खाना के स्रोत्र बन जाते हैं | अपने इलाके की चिड़ियों को ब्रेड के टुकड़े या कुछ और खिलाने की इच्छा को दबा लें | कोई बर्ड बाथ या पूल ऑफ़ वाटर हों तो उनमें से पानी खाली कर दें |[१६]
    • स्कावेंजरस को दूर रखने के लिए, अपने कचरे के डिब्बों के ढक्कन को ढंग से बंद करें और कम्पोस्ट पिट को भी ढक दें |[१७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आस पास की हरियाली हटा दें:
    घास या कोई भी झाड़ियाँ हो तो उन्हें कम कर दें | मरे हुए पेड़ या उनके हिस्सों को हटवा दें | ये सभी स्थान प्रे और जंगली चिड़ियों के लिए आराम की जगहें बन जाती हैं | इस तरह की सफाई के स्तर को चिड़ियों के जाने के बाद भी बनाये रखें, ताकि आपका लॉन फिर किसी और फ्लॉक का घर नहीं बने |[१८]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बर्ड नेटिंग इनस्टॉल करें:
    अपने लोकल गार्डन या हार्डवेयर स्टोर से नायलॉन या प्लास्टिक मेष को खरीदें | स्टेक्स और पोस्ट्स की मदद से कोई भी पेड़ जिन्हें सुरक्षा की ज़रुरत हो उसके आस पास एक फ्रेम बनाएं | अक्सर शिकार झाड़ियों पर भी नेटिंग डालें | इसी नेटिंग की मदद से इमारतों पर बनने वाले घोंसले की सम्भावना कम करें |[१९]
    • चार इंच (10 cm) मेष इतना बढ़ा होता है की वह कौवे और अन्य बढ़ी चिड़ियों को आने से रोक सकता है | अगर आपकी छोटी चिड़ियों से बचना चाहते हैं तो एक पतला, छोटा मेष खरीद कर लायें |[२०]
    • मेष लगाने से पहले, घास फूस हटा कर झाडी के अन्दर ये देख लें की कोइ चिड़िया अंदर तो नहीं फंसी हुई है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लाइन ग्रिड बनाएं:
    वायर केबल या मोनोफिलामेंट/फिशिंग लाइन लायें और जिस इलाके को आप बचाना चाहते हैं उसके करीब एक फूट (30.5 cm) ऊपर पैरेलल रेखाएं स्ट्रिंग कर दें | सिंडर ब्लाक को साइड पर लाइन एंकर की तरह इस्तेमाल करें | इससे आप चिड़ियों को आने से तो नहीं रोक पाएंगे, पर बढ़ा घोंसला बनाने से ज़रूर रोक लेंगे |[२१]
    • बार बार फिलामेंट चेक कर के ये देख लें की लाइन अभी भी सही हैं की नहीं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सब दरवाज़े ब्लाक कर दें:
    कुछ चिड़िया खुले दरवाज़े के रास्ते से घर के अन्दर आ जाती हैं | दरवाज़े के फ्रेम पर मोटी प्लास्टिक या रबर की स्ट्रिप टांग कर उन्हें बाहर रखिये | 10” (25 cm) चौड़ी स्ट्रिप काटें और उन्हैं 2” (5 cm) दूर रखकर एक मज़बूत रुकावट बनाईये |[२२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बर्ड स्पाइक इंस्टाल करें:
    कुछ मेटल स्पाइक की स्ट्रिप्स (पर्च ब्लॉकर नाम से मशहूर) खरीदें, और उन्हें संभावित रूस्टिंग या पेर्चिंग इलाके में लगायें | कई लोग उन्हें लेज, गटर के पास, छत के एज पर और पेशिओ कवर पर लगाते हैं | ये स्ट्रिप अक्सर आपके स्थान से ग्लू या स्क्रू से जुड़ जाती हैं |[२३]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पॉवरड स्ट्रिप इंस्टाल करें:
    ये फ्लैट, फ्लेक्सिबल स्ट्रिप दबाये जाने पर इलेक्ट्रिक करंट देते हैं | तो जब इस स्ट्रिप पर चिड़िया बैठेगी, तो उन्हें जल्द ही, एक हल्का सा बिना दर्द का झटका लगेगा | आप इन्हें कई रंगों या चौड़ाई में खरीद सकते हैं और ये लेज और सायिग्न के कोनों के लिए उपयुक्त रहती हैं |[२४]
    • कुछ स्ट्रिप पारंपरिक बिजली या बैटरी पॉवर से चलती हैं जबकि बाकी सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर उसे बचा कर भी रखती हैं |[२५]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 स्प्रे या पेस्ट रेपेल्लंट की मदद से:
    रेपेल्लंट खरीद कर उसे परेशानी वाले इलाके, जैसे लेज और इव पर लगा दें | धीरे से लगायें और ये देख लें की कोई जगह बच नहीं जाए | हांलाकि इस तरीके के कामयाब होने का कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है, कुछ लोग कहते हैं की महक से ही चिड़िया दूर भाग जाती हैं |[२६]
    • इन्में से कुछ रेपेल्लंट सतह पर निशान छोड़ सकते हैं | अगर आपको इसकी चिंता है, तो पहले एक लेयर टेप की लगायें और उसके बाद रेपेल्लंट उस पर लगायें |[२७]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सभी बाहरी छेदों को बंद कर दें:
    स्टारलिंग और कई छोटी चिड़िया ऐसे छोटे स्थानों की तलाश में रहती हैं जहाँ वह अपना घोंसला बना सकती हैं | अपने घर के चक्कर लगायें और ऐसे छेदों को ढूँढें | उनके अन्दर कॉपर मेष या स्टील वूल का टुकड़ा डालें | इस प्लग के ऊपर लकड़ी, मेटल या मेष का टुकड़ा रखें |[२८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ज्यादा तीव्र तरीकों का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट को काम पर रखें:
    अगर आपने सभी तरीके अजमा लिए हैं और फिर भी कुछ काम नहीं कर रहा है, तो वाइल्डलाइफ प्रोफेशनल को बुलाने का समय हो गया है | किसी लोकल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज या चिड़िया घर को संपर्क कर चिड़ियों के विशेषज्ञ का नंबर मांगें | ये व्यक्ति आपके घर आएगा और हो सकता है है बड़े चिड़ियों के झुण्ड को वहां से जाने पर मजबूर कर दे |[३०]
    • फिर से, इन सभी सुविधाओं की कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें | अगर बार बार ट्रीटमेंट या विजिट की ज़रुरत पड़े तो विशेषज्ञ के साथ कॉन्ट्रैक्ट सायिग्न कर लें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ट्रैप्स से पकड़ कर छोड़ आयें:
    अपने इलाके के वाइल्डलाइफ सर्विस या एनिमल कण्ट्रोल से संपर्क कर ये पता करें की क्या किराये पर लेने के लिए ट्रैप्स मिल जायेंगे | अगर नहीं तो आप ऑनलाइन “बॉब” या “फनल” किस्म के सस्ते ट्रैप खरीद उन्हें बाद में फिर बेच सकते हैं | ट्रैप्स को उसी स्थान के आसपास रखें जहाँ संक्रमण है और इन्हें हर रोज़ देखें | जब भी आप उस में चिड़ियाँ देखें, जितनी दूर हो जाकर उस चिड़िया को छोड़ आयें |[३१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खतरनाक तरीके आजमाने से पहले जांच लें:
    किसी भी खतरनाक चिड़िया को मारने से पहले अपने इलाके नियम जांच लें | कुछ स्पीसी को कानून की सुरक्षा हासिल होती है, जबकि कुछ “नॉन प्रोटेक्टेड” होते हैं और शूटिंग या अविसाइड नाम के रासायनिक तत्व द्वारा मारी जा सकती हैं |[३२]
    • आपको, अपने स्थानीय नियम जांचने होंगे क्योंकि कई स्थानों पर रिहायशी इलाकों में वाइल्डलाइफ शूटिंग करने की इजाज़त नहीं दी जाती है | इससे बेहतर होगा की आप इस तरीके को आज़माने से पहले बाकि सारे तरीकों के साथ कोशिश कर लें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सभी घोंसलों और अण्डों को नष्ट कर दें:
    कुछ लोगों को ये तकनीक वहशी लगेगी, लेकिन ये आपके घर में मोजूद चिड़ियों की आबादी कम करने का निश्चित तरीका है | वसंत और गर्मी के महीनों में अण्डों को हर दो हफ़्तों बाद नष्ट करें या हटा दें | इसके साथ सी आप खिड़कियों, गट्टर और अन्य ऐसे स्थानों से भी घोंसलों को हटा लें |[३३]
    • एक और आसान और कम गंदगी फ़ैलाने वाला तरीका है चिड़ियों की आबादी को फीडर के माध्यम से बिर्थ कण्ट्रोल पेलेट देना | लेकिन, इससे आप ये सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे की सिर्फ कुछ किस्म की चिड़िया इससे प्रभावित हों |[३४]
    • चिड़िया की किस्म के मुताबिक, आपको भारत की फिश और वाइल्डलाइफ सर्विस से एग या घोंसला हटाने की इजाज़त लेनी पड़ सकती है |

सलाह

  • आस पास के स्ट्रक्चरस में कैट वाल्क्स इंस्टाल कर के कैट्स को चिड़ियों से छुटकारा दिलाने का न्योता दें |[३५]
  • अपनी गाड़ी को बर्ड ड्रोप्पिंग से बचाने के लिए, जब आप उसे पार्क करें उसके ऊपर खिलोने का सांप रख दें | इस से चिड़ियाँ डर जाएँगी!

चेतावनी

  • अगर आप हाथ बर्ड नेस्टिंग साईट को साफ़ करना चाहते हैं तो रेस्पिरेटर मास्क और ग्लव पहनें | इससे आपके और चिड़ियों के किटाणू के बीच में एक रुकावट बन जाएगी |[३६]
  1. http://extension.missouri.edu/p/G9447
  2. http://www.audubon.org/birds/faq#t1431n16896
  3. http://news.nationalgeographic.com/news/2014/06/140610-birds-seagulls-deterrent-pollution-disease-sheepdog-raptor-beach/
  4. http://news.nationalgeographic.com/news/2014/06/140610-birds-seagulls-deterrent-pollution-disease-sheepdog-raptor-beach/
  5. http://www.peregrinehawkkites.com/how-to-get-rid-of-birds
  6. https://www.houselogic.com/organize-maintain/home-maintenance-tips/how-to-get-rid-of-birds-in-your-backyard/
  7. https://stablemanagement.com/articles/controlling-nuisance-birds-29180
  8. https://www.bobvila.com/articles/how-to-get-rid-of-crows/#.WVMKRYhuLIU
  9. http://www.bird-removal.com/howto.html
  10. https://www.gardenloka.com/how-to-get-rid-of-birds/
  11. http://www.almanac.com/pest/crows
  12. http://www.audubon.org/birds/faq#t1431n16896
  13. https://stablemanagement.com/articles/controlling-nuisance-birds-29180
  14. https://www.gardenloka.com/how-to-get-rid-of-birds/
  15. http://news.nationalgeographic.com/news/2014/06/140610-birds-seagulls-deterrent-pollution-disease-sheepdog-raptor-beach/
  16. https://landmarkpest.com/humane-wildlife-control/birds/
  17. https://www.houselogic.com/organize-maintain/home-maintenance-tips/how-to-get-rid-of-birds-in-your-backyard/
  18. http://www.nytimes.com/1996/06/30/nyregion/strategies-to-outsmart-pesky-birds.html
  19. http://www.nytimes.com/1996/06/30/nyregion/strategies-to-outsmart-pesky-birds.html
  20. http://www.audubon.org/birds/faq#t1431n16896
  21. https://www.houselogic.com/organize-maintain/home-maintenance-tips/how-to-get-rid-of-birds-in-your-backyard/
  22. http://extension.psu.edu/natural-resources/wildlife/wildlife-nuisance-and-damage/birds/wildlife-damage-control-16-controlling-birds-around-farm-buildings traps.
  23. http://extension.psu.edu/natural-resources/wildlife/wildlife-nuisance-and-damage/birds/wildlife-damage-control-16-controlling-birds-around-farm-buildings
  24. https://www.houselogic.com/organize-maintain/home-maintenance-tips/how-to-get-rid-of-birds-in-your-backyard/
  25. https://www.houselogic.com/organize-maintain/home-maintenance-tips/how-to-get-rid-of-birds-in-your-backyard/
  26. http://extension.psu.edu/natural-resources/wildlife/wildlife-nuisance-and-damage/birds/wildlife-damage-control-16-controlling-birds-around-farm-buildings
  27. http://www.nytimes.com/1996/06/30/nyregion/strategies-to-outsmart-pesky-birds.html

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,६५३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,६५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?