कैसे घर से बदबू दूर भगाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

घर में बदबू आने के कई सारे सोर्स हो सकते हैं | उदाहरण के लिए, आप या आपके पालतू जानवर ही बदबू फैला रहे हों या घर के बाहर किसी जगह से बदबू आ रही हो | हलकी दुर्गन्ध को हवा के जरिये घर से आसानी से बाहर निकाला जा सकता है लेकिन तेज़ दुर्गन्ध जो फर, कपड़ों, कारपेट या फर्नीचर में समा चुकी हो, को निकालने के लिए अगर तुरंत कोई उपाय न किया जाए तो उसके साथ कई महीनो से लेकर कई साल तक रहना पड़ सकता है | अगर आपको भी अपने घर से बदबू दूर करने की जरूरत पड़े तो सरल उपायों के साथ शुरुआत करें और बदबू से पूरी तरह से छुटकारा पाने तक कई अलग-अलग विधियों पर काम करते रहें l

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने घर में ताज़ी हवा आने दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घर में हवा के आवागमन के लिए खिड़कियाँ खोल दें:
    प्राकृतिक धूप और ताज़ी हवा को घर के अंदर आने देने से दुर्गन्ध को न्यूट्रीलाइज करने में मदद मिलती है | बंद घर में अंदर केवल बदबू ही बनी रहती है | खिड़कियाँ खोलने से थोड़ी गंध बाहर निकलती है और ताज़ी हवा घर के अंदर आती है जिससे थोड़ी संदूषित हवा रिप्लेस हो जाती है |
    • लेकिन, अगर दुर्गन्ध घर के बाहर फैली हो तो उस फैलाव में खिड़कियाँ न खोलें अन्यथा बाहर की दुर्गन्ध घर में भी प्रवेश कर जाएगी |
    • धूप भी कपड़ों की दुर्गन्ध दूर करने में पॉजिटिव इफ़ेक्ट रखती है | अल्ट्रावायलेट रेज़ बदबू को न्यूट्रीलाइज करने और कपड़ों से दूर करने में मदद कर सकती हैं |

    सलाह: अगर आप कपडे, टॉवेल, कम्बल या दूसरे हटाए जाने योग्य फैब्रिक्स से दुर्गन्ध दूर करना चाहते हैं तो उन्हें धोकर घर से बाहर धूप में सुखाएं क्योंकि डायरेक्ट धूप और ताज़ी हवा ड्रायर की तुलना में कपड़ों से दुर्गन्ध हटाने में बेहतर काम करेगी

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हवा के परिचालन के लिए पंखे चलायें:
    इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन, फ्लोर फेन और डेस्क फैन ऑन करने से घर में हवा का परिसंचरण होने लगता है | अगर आपके सिस्टम में हीटिंग और कूलिंग सिस्टम हों तो आप उन्हें भी चालू कर सकते हैं | अगर आप हवा को घर के अंदर बने रहने देंगे तो दुर्गन्ध कपड़ों में ज्यादा गहराई तक समा जाएगी |
    • जितना हो सके, घर के सभी पंखे चालू कर दें जिससे घर में हवा घूमती रहे और किसी भी चीज़ में गहराई तक न समा पाए |
    • अगर इसके साथ खिडकियां भी खोल दी जाएँ तो यह और भी ज्यादा बेहतर तरीके से काम करेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चिमनी या भट्टी के फ़िल्टर को बदलें:
    घर के बांकी के हिस्से से दुर्गन्ध हटाने के पहले और बाद में अपने एयर कंडीशनर और हीटर फ़िल्टर को बदल डालें | दुर्गन्ध इन फिल्टर्स में भी रह जाती है जिसके कारण महीनों तक एयर वेंट के जरिये बदबू आती रहती है | इससे बचने का एक ही तरीका है कि अपने एयर फिल्टर्स को समय-समय पर बदलते रहें |
    • वेंट्स से आने वाली बदबू कम करने के लिए घर के बाकी हिस्सों को ट्रीट करने से पहले एयर फिल्टर्स बदल दें जिससे घर के बांकी हिस्से फिर से संदूषित न हो पायें |
    • अपने पूरे घर को साफ़ करने के बाद सूंघने वाला टेस्ट करें | एयर फिल्टर्स को सूंघें | अगर आपको बदबू न आये तो आपकी इन्हें फिर से बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी | लेकिन अगर इनमे से दुर्गन्ध आये तो आपको इन्हें एक बार फिर से बदलना पड़ेगा जिससे बांकी से घर में फिल्टर्स से यह दुर्गन्ध फैलकर पूरे घर को बदबूदार न बना पायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एयर डिओडोराइजर स्प्रे करें:
    डिओडोराइजिंग एयर फ्रेशनर स्प्रे करने से हवा का बदबूदार हिस्सा छिप या हट सकता है | ऐसे स्प्रे खोजें जो विशेषरूप से डिओडोराइज़ करने की क्षमता रखते हों | अधिकतर एयर फ्रेशनर केवल तेज़ परफ्यूम ही छोड़ते हैं जो घर की बदबू को ढँक देता है | लेकिन घर की बदबू से छुटकारा पाने के लिए यह काफी नहीं होता | केवल डिओडोराइजिंग फ्रेशनर ही थोड़ी बदबू को न्यूट्रीलाइज करके उसे हटा सकते है |[1]
    • कुछ स्पेशल "बदबू-नाशक" स्प्रे भी बाज़ार में मिलते हैं जो विशेषरूप से बदबू दूर करने के उद्देश्य से ही बनाये जाते हैं | जिन लोगों ने इनका इस्तेमाल किया है, वे इनके मिले-जुले रिजल्ट्स बताते हैं लेकिन आप ऑनलाइन कई तरह के रिव्यु देख सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपकी जरूरत के मुताबिक कौन सा स्प्रे सबसे ज्यादा असरदार साबित हो सकता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 घर में विनेगर से भरा हुआ एक बाउल रखें:
    अगर आपको बदबू का एकदम सटीक ठिकाना नहीं मिल पा रहा हो तो छोटे-छोटे बाउल्स में एक कप की मात्रा में वाइट विनेगर भरकर घर के हर एक कोने में रख दें | घर के सबसे बदबूदार कमरे पर फोकस रखें क्योंकि दुर्गन्ध का सोर्स संभवतः यही हो सकता है |[2]
    • अगर आपके घर में पालतू जानवर या छोटे बच्चे हैं तो विनेगर को किसी ऊँची जगह पर रखें जिससे वे इसे फैलाएं या पियें नहीं |
    • विनेगर ज्यादातर बदबू को 24 घंटे के अंदर ही सोख लेगा और इसकी अपनी स्मेल भी बहुत ज्यादा नहीं फैलेगी |
विधि 2
विधि 2 का 5:

कारपेट्स की बदबू दूर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कारपेट पर...
    अपने कारपेट पर वैक्यूम-सेफ ऑडोर रिमूवर के एक पतली लेयर फैलाएं: ये प्रोडक्ट्स आमतौर पर पाउडर या पेलेट के रूप में मिलते हैं जिन्हें डायरेक्टली कारपेट पर लगाया जा सकता है | अब क्लीनर को कारपेट पर कम से कम आधे घंटे के लिए लगा रहने दें लेकिन अगर इसे कई घंटे तक लगा रहने दिया जाए तो यह बेहतर काम करेगा | इससे दुर्गन्ध हटाने में मदद मिलेगी क्योंकि यह प्रोडक्ट इसे सोख लेगा |[3]
    • इस तरह के प्रोडक्ट्स ज्यादातर बिग बॉक्स, ग्रोसरी स्टोर और घरेलू सामानों की दुकानों पर मिल जाते हैं |
    • प्रोडक्ट की थोड़ी सी मात्रा को कारपेट की पूरी सतह पर फैला दें | दुर्गन्ध को सोखने के लिए आपको बहुत सारी मात्रा की जरूरत नहीं पड़ेगी |

    सलाह: कुछ लोग दुर्गन्ध हटाने के लिए अपने कारपेट पर बेकिंग सोडा छिडकते हैं, लेकिन बेकिंग सोडा के पार्टिकल्स बहुत छोटे होते हैं जो वैक्यूम फ़िल्टर को अवरुद्ध कर सकते हैं

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्लीनर को हटाने के लिए कारपेट को वैक्यूम अरें:
    क्लीनर को कारपेट पर लगभग आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद नॉर्मल वैक्यूम क्लीनर से इसे वैक्यूम किया जा सकता है | सतह को कई बार वैक्यूम करें जिससे ऑडोर रिमूवर पूरी तरह से निकल सके |
    • ऑडोर रिमूवर को वैक्यूम करने के बाद वैक्यूम फ़िल्टर और बैग या कंटेनर को साफ़ करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर दुर्गन्ध रह...
    अगर दुर्गन्ध रह जाए तो कारपेट पर शैम्पू का इस्तेमाल करें: कारपेट और दूसरे मुश्किल से धुलने योग्य कपड़ों जैसे फर्नीचर के कपडे और परदों को साफ़ करने के लिए गीले वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए | सामान्य वेट-क्लीनर की तुलना में स्टीम क्लीनर्स बेहतर काम करते हैं क्योंकि हीट के कारण फैब्रिक की सिलाई को फैलाने और खोलने में मदद मिल जाती है | इससे डिटर्जेंट को थोड़ी और देर तक बने रहने और ज्यादा दुर्गन्ध हटाने में मदद मिल जाती है | लेकिन अगर आपके पास कुछ भी न हो तो सामान्य गीला वैक्यूम भी बेहतर होता है |
    • सामान्य नियम के अनुसार, दुर्गंध को गहराई तक समाने से रोकने के लिए शुरुआत में दूषित होने के एक या दो घंटे के अंदर ही कारपेट को धो लेना चाहीये |
विधि 3
विधि 3 का 5:

कपड़े धोएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कपडे धोने के लिए एक विनेगर सलूशन बनायें:
    इसके लिए एक बड़ी बाल्टी में पांच भाग पानी और एक भाग विनेगर मिलाएं | इसकी स्पष्ट मात्रा इस बात पर निर्भर करती है कि कितना साफ़ करने की जरूरत है | यह सलूशन कपड़ों, कम्बलों, टॉवेल और दूसरे आसानी से हटाये जाने योग्य कपड़ों के लिए उपयोगी होता है जिन्हें वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता हो |[4]
    • याद रखें कि कुछ सिंथेटिक फैब्रिक्स और नाजुक कपडे एसिडिक विन्गेर के सम्पर्क में आने पर ख़राब हो सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विकल्प के रूप...
    विकल्प के रूप में हाइड्रोजन पेरोक्साइड (hydrogen peroxide) का एक माइल्ड सलूशन बनायें: इसके लिए एक भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड में छह भाग गर्म पानी मिलाएं | यह सलूशन कपड़ों और दूसरे फैब्रिक्स के लिए सुरक्षित होता है | इसकी मात्रा डिओडोराइज़ करने की जरूरत पर निर्भर करती है |
    • अगर बात फैब्रिक की सुरक्षा की हो तो ज्यादा स्ट्रोंग हाइड्रोजन पेरोक्साइड सलूशन की बजाय इस सलूशन के इस्तेमाल की सिफारिश लोगों और पालतू जानवरों को साफ़ करने के लिए भी की जाती है | स्ट्रोंग हाइड्रोजन पेरोक्साइड कपड़ों को डैमेज कर सकता है लेकिन जब इसमें पानी मिलाकर डायल्युट किया जाता है तो यह नार्मल कपड़ों के धोने के लिए सुरक्षित बन जाता है |
    • सिर्फ "ड्राई क्लीन करने वाले" कपड़ों या नाजुक फैब्रिक्स पर उस सलूशन के इस्तेमाल से बचें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सलूशन में दूषित कपड़ों को भिगोयें:
    दूषित कपड़ों और दूसरे फैब्रिक्स को डायल्युटेड विनेगर या हाइड्रोजन पेरोक्साइड में भिगोयें | इन्हें 2 से 3 घंटे तक भीगने दें | बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए, सलूशन में काफी देर तक भिगोने के बाद हाथ से हलके से स्क्रब करें | ऐसा करने पर कपडे के फाइबर के बीच में लिक्विड पहुंच जायेगा और अंदर तक जाकर ज्यादातर दुर्गन्ध को डिओडोराइज़ करेगा |[5]
    • इसमें भिगोये जाने योग्य कपडे हैं- तकिये के कवर्स, स्लिपकवर्स, परदे और कम्बल और इसके अलावा ऐसे और फैब्रिक जिनमे दुर्गन्ध भरी हो |

    सलाह: यह ट्रीटमेंट ज्यादा असरदार साबित तभी होता है, जब इसे संदूषण होने के एक से दो घंटे के अंदर ही किया जाए

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपडे भिगोने के...
    कपडे भिगोने के बाद कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोएं: क्लीनिंग सलूशन में से कपडे बाहर निकालने के बाद उन्हें एक स्टैण्डर्ड वॉश साइकिल में वॉशिंग मशीन में धोएं | अतिरिक्त डिओडोराजिंग पॉवर के लिए वॉश साइकिल की शुरुआत में ही वॉशिंग मशीन में 1/2 कप (90 ग्राम) बेकिंग सोडा मिलाएं |[6]
    • अगर हो सके तो कपड़ों को धूप में ही सुखाएं | ड्रायर में कपडे सुखाने की बजाय ताज़ी हवा बेहतर तरीके से दुर्गन्ध से छुटकारा दिला सकती है |
विधि 4
विधि 4 का 5:

कठोर सतहों को ब्लीच सलूशन से साफ़ करे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लीच को पानी के साथ डायल्युट करें:
    एक गैलन (4 लीटर) पानी में एक कप (250 मिलीलीटर) गुनगुना पानी मिलाएं | इसे इस्तेमाल की जाने वाली बाल्टी जैसे किसी एक खुले कंटेनर में रखे |[7]
    • ब्लीच इस्तेमाल करते समय दूसरे केमिकल या क्लीनर्स के इस्तेमाल से बचना ही बेहतर होता है क्योंकि इनमे से कई ब्लीच के साथ केमिकल रिएक्शन कर सकते हैं जिससे जहरीली गैस बन सकती हैं |
    • कमरे की खिडकियां और दरवाज़े खोलकर उसे अच्छी तरह से वेंटीलेटेड रखने में ही बुद्धिमानी होती है | कभी भी बंद कमरे में ब्लीच का इस्तेमाल न करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस सलूशन से कठोर सतहों को रगड़ें:
    स्क्रबिंग ब्रश को ब्लीच में डुबायें और इससे किचन फ्लोर्स, काउंटर्स, कार के टायर, डेस्क या दूसरी दूषित कठोर सतहों को साफ़ करें | लेकिन, इस सलूशन को कारपेट, घर के सामान या दूसरे फैब्रिक्स पर इस्तेमाल न करें अन्यथा ब्लीच कपडे को बेरंग कर सकती है |
    • इस सलूशन का इस्तेमाल कपड़ों पर न करें | आप लेबल पर दिए गये डायरेक्शन के अनुसार वाइट कलर की चीज़ों में ब्लीच मिला सकते हैं लेकिन गहरे रंगों पर ब्लीच नहीं करनी चाहिए |[8]
    • अपने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए ब्लीच सलूशन के साथ काम करने पर रबर क्लीनिंग ग्लव्स पहन सकते हैं |

    सलाह: अगर आपके पास स्क्रबिंग ब्रश नहीं है तो आप साफ़ कपडा या अपघर्षक स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जरूरत पड़ने पर धोये और रिपीट करें:
    एक साफ़ कपडे को गर्म पानी में भिगोकर ब्लीच को धोएं | साथ से दुर्गन्ध हटाने के लिए जिनती जरूरत हो, प्रोसेस को रिपीट करते रहें |
    • फिनिशिंग के बाद सतह को साफ़, सूखे कपडे से सुखाएं |
विधि 5
विधि 5 का 5:

लोगों और पालतू जानवरों से दुर्गन्ध हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बेकिंग...
    हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बेकिंग सोडा और साबुन का एक मिक्सचर बनायें: एक लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड, ¼ कप (45 ग्राम) बेकिंग सोडा और एक छोटी चम्मच (5 मिलीलीटर) लिक्विड लांड्री डिटर्जेंट या डिश डिटर्जेंट को मिलाएं | इन सभी सामग्रियों को बाल्टी जैसे एक खुले कंटेनर में मिलाएं |[9]
    • अगर संभव हो तो 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें |
    • सामग्रियों को एकसाथ मिलाने के बाद कंटेनर को बंद न करें | इसमें बनने वाली गैस ढक्कन को ऊपर उठाने के लिए पर्याप्त प्रेशर बना सकती है |
    • याद रखें कि आपको बड़े कुत्ते या वयस्क मनुष्य के लिए ज्यादा सलूशन बनाने की जरूरत पड़ सकती है |
    • इस मिक्सचर को स्टोर न करें | इसे मिलाने के बाद जितना जल्दी हो सके, इस्तेमाल कर लें |

    सलाह: ज्यादा जिद्दी दुर्गन्ध दूर करने के लिए आपको 12 कप (90 ग्राम) बेकिंग सोडा और एक बड़ी चम्मच (15 मिलीलीटर) साबुन की जरूरत पड़ सकती है

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दुर्गंधित एरिया को गीला करें:
    एक साफ़ कपडे को आपके द्वारा बनाये गये सलूशन में डुबाकर पानी टपकने लायक गीला होने तक सभी दूषित फर और स्किन को सलूशन से कवर करें |
    • यह सलूशन पालतू जानवरों और मनुष्य दोनों के लिए सुरक्षित है लेकिन इसे आँख, कान या मुंह में जाने से रोकना होगा | हालाँकि यह स्किन के लिए सुरक्षित है लेकिन इससे आँखों में दूसरे सेंसिटिव एरिया में जलन या डैमेज हो सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस एरिया को सलूशन से रगड़ें:
    बदबूदार पालतू जानवरों या मनुष्यों को इस सलूशन से भीगे कपडे से रगड़ें | ध्यान रहे कि पालतू जानवरों की स्किन पर काम करें क्योंकि उन्हें फर काफी मोटे होते हैं | पांच मिनट तक भिगोये रखने से सच में बदबू चली जाती है |[10]
    • अगर संदूषण से एक या दो घंटे पहले ही इसे किया जाया तो बेहतर काम करता है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 साफ़ आपनी से धोकर उस एरिया को साफ़ करें:
    उस एरिया को अच्छी तरह से धोने के बाद, स्किन या फर से सलूशन को हटाने के लिए ताज़े साफ़ पानी का इस्तेमाल करें | उस एरिया को कई बार धोएं जिससे सारा सलूशन धुल जाए |[11]
    • बदबू से पूरी तरह से छुटकारा पाने तक जरूरत पड़ने पर भिगोने, रगड़ने और धोने की प्रोसेस बार-बार रिपीट करते रहें |

सलाह

  • अगर सभी उपाय फेल हो जाएँ तो प्रोफेशनल से मदद लें | बदबूदार कपड़े, कम्बल और दूसरे मशीन में धोने योग्य पकडे किसी प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर के पास ले जाएँ और उनसे बदबू दूर करने के लिए कहें | अगर बदबू कारपेट से आ रही हो तो अपने घर की अच्छी स्क्रबिंग कराने के लिए किसी अच्छे प्रोफेशनल स्टीम-क्लीनिंग कारपेट क्लीनर को बुलाएँ | इसी तरह से, अगर आपके पालतू जानवर में से बदबू अ रही हो तो किसी प्रोफेशनल पेट् ग्रूमर (pet groomer) को बुलाएँ |[12]
  • आप संदूषित या बदबूदार पालतू जानवर या लोगों को क्लासिक टमाटरों के रस से नहला सकते हैं लेकिन इसके लिए बहुत सारी मात्रा में टमाटरों के रस की जरूरत होगी और उससे पालतू जानवर के फर को रंगना होगा |[13]

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

अपने घर की हवा शुद्ध करने के लिए

  • इलेक्ट्रिक फैन
  • एयर फिल्टर्स
  • एयर डिओडोराइजर

अपने कारपेट्स से बदबू हटाने के लिए

  • कारपेट ऑडोर रिमूवर
  • कारपेट शैम्पू
  • गीला-वैक्यूम या स्टीम क्लीनर

कपडे धोने के लिए

  • वाइट विनेगर या 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • बेकिंग सोडा
  • पानी
  • स्क्रबिंग ब्रश या स्पंज
  • बड़ी बाल्टी या कंटेनर
  • वॉशिंग मशीन

ब्लीच सलूशन से कठोर सतह की सफाई के लिए

  • ब्लीच
  • स्क्रबिंग ब्रश या स्पंज
  • पानी
  • बड़ी बाल्टी या कंटेनर
  • वॉशिंग मशीन
  • रबर ग्लव्स

लोगों और पालतू जानवरों से दुर्गन्ध हटाने के लिए

  • 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • बेकिंग सोडा
  • सफाई के लिए कपडा
  • पानी
  • बड़ी बाल्टी या कंटेनर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६५९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?