कैसे ग्लू के बिना वेम्पायर के नुकीले दांतों को लगाएँ (Apply Vampire Fangs Without Glue)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी अगली कॉस्टयूम पार्टी में डरावने नकली नुकीले दांतों या फेंग के जोड़े को लगाकर अपने अंदर के वेम्पायर को चैनल करें। उन्हें जगह पर रखने के लिए आपको किसी मोटे ग्लू को लगाने की भी जरूरत नहीं है! इसके बजाय, स्टोर से खरीदे गए वैम्पायर के नुकीले दांतों के सेट पर डेन्चर क्रीम (denture cream) का इस्तेमाल करें। या, पूरी तरह से ट्रेडीशनल जोड़ी के लिए, थर्मोप्लास्टिक मोतियों की मदद से नकली नुकीले दांतों को खुद से बनाएं, जिन्हें आप गर्म कर सकते हैं और उन्हें अपने दांतों पर पूरी तरह से फिट करने के लिए पिघला सकते हैं। तो, अब अपने वेम्पायर के लुक को पूरा एंजॉय करने को तैयार हो जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 2:

डेन्चर क्रीम का इस्तेमाल करना (Using Denture Cream)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "सुपर (super)" या...
    "सुपर (super)" या "सुपीरियर होल्ड (superior hold)" लिखे होने वाली डेन्चर एढेसिव क्रीम की एक ट्यूब को खरीदें: इस लेबल के साथ फिक्सोडेंट (Fixodent), पॉलिडेंट (Polident), या पॉलिग्रिप (Poligrip) जैसी डेन्चर एढेसिव क्रीम को खोजें। जिसका मतलब यह होता है, कि एढेसिव लंबे समय तक चलने वाला है। यदि आप केवल अपने फेंग्स के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करने वाले हैं, तो सबसे छोटी ट्यूब, जैसे कि लगभग 80 ग्राम वाली एक को चुनें, क्योंकि आपको इसकी बहुत अधिक जरूरत नहीं होगी।
    • आप किसी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन रिटेलर से डेन्चर क्रीम को खरीद सकते हैं। अधिकांश ट्यूब्स की कीमत लगभग 350 रुपए से कम होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ऊपर के दांतों और मसूड़ों को टिशू से सुखाएं:
    अपने ऊपर वाले दांतों और मसूड़ों से किसी भी अतिरिक्त नमी को निकालने के लिए, उन्हें एक टिशू की मदद से सोखें। इससे, डेन्चर एढेसिव क्रीम को आपके दांतों से बेहतर तरीके से चिपकने में मदद मिलती है। नुकीले दांतों को लगाने के लिए तैयार होने से ठीक पहले, ऐसा करें।[१]
    • आप टिशू के बजाय, पेपर टॉवल या कॉटन स्वैब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

    सलाह: अपने मुंह को थोड़ा सुखाने के बाद उसे खुला रखें। यह आपके दांतों को आपके थूंक की वजह से दोबारा भीगने से रोकता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फेंग के पीछे...
    फेंग के पीछे तरफ, सबसे ऊपरी हिस्से पर क्रीम की एक छोटी सी डॉट को लगाएँ: ट्यूब की नोंक को फेंग के चौड़े सिरे की तरफ रखें और उस पर थोड़ी मात्रा में क्रीम को स्क्वीज करें। क्रीम को फेंग के ऊपरी आधे हिस्से पर रखें, क्योंकि यह वह हिस्सा है जो आपके दांत पर होगा।[२]
    • यदि आप बहुत अधिक मात्रा में क्रीम को निकाल लेते है या थोड़ी क्रीम फेंग के नुकीले सिरे पर लग जाती है, तो इसकी अतिरिक्त मात्रा को एक कॉटन स्वैब से पोंछ दें।
    • दांतों के पूरे सेट के बजाय, अलग से मिलने वाले फेंग को इस्तेमाल करें। आप हैलोवीन स्टोर या पार्टी का सामान बेचने वाले किसी स्टोर पर फेंग को खरीद सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फेंग को अपने...
    फेंग को अपने कैनाइन या सामने के नुकीले दांत (canine tooth) के ऊपर रखें और इसे 10 से 15 सेकंड के लिए पकड़ें: अपने कैनाइन दांत के ऊपर फेंग को इस तरह से रखें, ताकि इसका नुकीला सिरा नीचे की तरफ हो और उसका दबा हुआ सिरा एढेसिव के साथ आपके दांत को ढँक दे। इसे अपनी उंगलियों से तब तक पकड़ कर रखें, जब तक कि अपने हाथ को हटाने पर भी फेंग अपनी जगह पर चिपका नहीं रहता है।[३]
    • अपने कैनाइन दांत को खोजने के लिए, अपने ऊपरी दांतों के बीच से शुरू करें और 3 दांतों को गिनें। यह सेंटर से तीसरा दांत है और आम तौर पर, दूसरे दांतों की तुलना में यह थोड़ा सा नुकीला होता है।
    • यदि जरूरी हो, तो समय का ध्यान रखने के लिए अपने फ़ोन के क्लॉक एप या टाइमर का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरे फेंग पर...
    दूसरे फेंग पर क्रीम लगाएं और इसे अपने दूसरे कैनाइन दांत के ऊपर लगाएं: अपने दूसरे कैनाइन दांत पर भी इसी प्रोसेस को दोहराएं। फेंग के पीछे की तरफ डेन्चर एढेसिव क्रीम के एक डॉट को निकालें, फिर इसे अपने दाँत पर 10 से 15 सेकंड के लिए रखें।[४]
    • दूसरे फेंग को इस तरह से रखने की कोशिश करें, ताकि इसका नुकीला सिरा पहले फेंग के नुकीले सिरे के जितना नीचे हो और वे बराबर हों।

    सलाह: यदि आपके मुंह में या जीभ पर कोई अतिरिक्त डेन्चर क्रीम लग जाती है, तो उसे हल्के से निकालने के लिए गर्म पानी के साथ टूथब्रश का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें और अपने फेंग को ब्रश न करें।

  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 खाने या सोने...
    खाने या सोने से पहले अपने फेंग्स को निकाल दें, फिर उन्हें और क्रीम की मदद से दोबारा लगाएं: अपने फेंग्स को लगाकर खाना न खाएं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने फेंग्स को तोड़ सकते हैं या वे गिर सकते हैं। इसके बजाय, उन्हें आगे की तरफ खींचकर निकाल दें और खाने से पहले अलग रख दें। इसी तरह से, सोने से पहले भी इन्हें निकाल कर रख दें।[५]
    • खाना खाने के बाद, हर फेंग के पीछे थोड़ी और डेन्चर क्रीम लगाएं और उन्हें वापस अपने दांतों पर चिपका दें।
    • यदि आप चाहते हैं, कि नुकीले दांत बेहतर तरीके से चिपके रहें, तो उन्हें फिर से लगाने से पहले अपने दांतों को ब्रश करें और एक टिशू की मदद से सुखा लें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

थर्मोप्लास्टिक बीड्स से अपने खुद के फेंग्स बनाना (Making Your Own Fangs with Thermoplastic Beads)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक कांच के...
    एक कांच के बर्तन में 1 टेबलस्पून (लगभग 15 ग्राम) थर्मोप्लास्टिक बीड्स को रखें: अपने बीड्स के लिए एक छोटे कांच के बर्तन का इस्तेमाल करें, ताकि जब आप उन्हें पिघलाएं तो वे उसमें चिपक न जाएं। मोतियों को बर्तन की तली में डालें।[६]
    • थर्मोप्लास्टिक बीड्स को आप किसी क्राफ्ट स्टोर या ऑनलाइन रिटेलर से खरीद सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बीड्स को हेयर...
    बीड्स को हेयर ड्रायर की मदद से तब तक गर्म करें, जब तक कि वे क्लियर न हो जाएं: एक हेअर ड्रायर को सबसे अधिक हीट सेटिंग पर चालू करें और इसे मोतियों वाली डिश से लगभग 4 से 6 इंच (10 से 15 cm) दूरी पर रखें। मोतियों पर गर्म हवा को तब तक डालें, जब तक कि वे व्हाइट से क्लियर न हो जाएं और आपस में चिपकना शुरू न कर दें।[७]

    क्या आप जानते हैं?

    आप मोतियों को 3 से 5 मिनट के लिए उबलते पानी के कप में रख कर भी गर्म कर सकते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पिघले हुए प्लास्टिक...
    पिघले हुए प्लास्टिक को दो बराबर हिस्सों में बांटें और इनसे 2 अलग-अलग फेंग के शेप बनाएं: एक बार जब मोती पिघलकर एक साथ हो जाते हैं, तो इसे 2 बराबर भागों में बांटकर अलग-अलग कर दें। प्लास्टिक के हर टुकड़े को एक चौड़े आधार और नुकीले सिरे वाले, बेसिक फेंग शेप में रोल करने और खींचने के लिए अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करें।[८]
    • यदि प्लास्टिक को छूने पर वह बहुत गर्म लगता है, तो इसे शेप देना शुरू करने से पहले 1 से 2 मिनट तक ठंडा होने दें।
    • दोनों फेंग के शेप को जितना हो सके उतना एक जैसा बनाने की कोशिश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हर फेंग को...
    हर फेंग को अपने कैनाइन दांतों में से एक दांत पर मोल्ड करने के लिए दबाएं: एक फेंग को अपने बाएं कैनाइन दांत पर इस तरह से दबाएँ, ताकि उसका नुकीला सिरा नीचे की तरफ हो। फिर, दूसरे फेंग को अपने दाहिने कैनाइन दांत पर दबाएं। जोर से दबाएँ, ताकि फेंग आपके दांत के चारों तरफ मोल्ड हो जाए।[९]
    • जबकि प्लास्टिक अभी भी मुड़ने के लायक नरम है, तो जल्दी से यह काम कर लें।
    • अपने कैनाइन दांतों को खोजने के लिए, बीच से तीसरे दांतों को गिनें। वे आमतौर पर थोड़े नुकीले होते हैं।

    सलाह: यदि प्लास्टिक ठंडा हो चुका है, तो उसे नरम करने के लिए फेंग के आधार को हेयर ड्रायर की मदद से कुछ सेकंड के लिए गर्म हवा देकर, इसे थोड़ा गर्म करें

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फेंग्स को कम...
    फेंग्स को कम से कम 15 मिनट के लिए या उनके सफेद होने तक अंदर छोड़ दें: एक बार जब आप अपने दांतों के चारों तरफ फेंग्स को मोल्ड कर लेते हैं, तो उन्हें पूरी तरह से ठंडे होने तक या लगभग 15 मिनट तक अपने मुँह में छोड़ दें। जब प्लास्टिक क्लियर से सफेद हो जाएगा, तब आपको यह पता चल जाएगा, कि वे अब ठंडे हो चुके हैं।[१०]
    • खाने या सोने से पहले, अपने नुकीले दांतों के निचले हिस्से को ऊपर और बाहर की तरफ खींचकर निकाल दें। क्योंकि फेंग्स आपके दांतों के शेप के होते हैं, इसलिए वे आपके नेचुरल दांतों के ठीक ऊपर खिंचाव की वजह से चिपके रहेंगे। इनके लिए, आपको किसी ग्लू या एढेसिव की जरूरत नहीं है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

डेन्चर क्रीम का इस्तेमाल करना

  • कॉस्टयूम वेम्पायर फेंग का सेट
  • डेन्चर एढेसिव क्रीम की ट्यूब
  • टिशू
  • टूथब्रश (वैकल्पिक)

थर्मोप्लास्टिक बीड्स से अपने खुद के फेंग्स को बनाना

  • 1 टेबलस्पून (लगभग 15 g) थर्मोप्लास्टिक बीड्स
  • छोटी काँच की डिश
  • हेयरड्रायर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,१४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?