कैसे गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गोल्ड कलर मैजिक, वैल्थ और ग्लैमर का प्रतीक है, जो इसे पेंटिंग और क्राफ्ट्स के लिए पॉपुलर बना देता है। गोल्ड कलर, दूसरे कलर को मिक्स करके बनाने वाला सबसे मुश्किल कलर है, क्योंकि इसमें वार्म (तेज) और कूल (शांत) अंडरटोन्स दोनों ही होती हैं। अच्छी बात ये है कि कलर मिक्स करने की बस जरा से नॉलेज के साथ आप कई अलग-अलग तरह के पेंट कलर को मिक्स करके आपकी जरूरत के गोल्ड कलर को बना सकेंगे। आप चाहें तो पिग्मेंट या ग्लिटर भी एड करके एक स्पार्कली, मेटालिक गोल्ड कलर भी तैयार कर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक गोल्ड बेस बनाना (Making a Gold Base)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    गोल्डनरॉड शेड बनाने के लिए ब्राउन और यलो को एक-बराबर मात्रा में मिलाएँ: अगर आपके पास में ब्राउन पेंट का एक ट्यूब है, तो ये आपके लिए गोल्ड बनाने का सबसे आसान तरीका होगा। बस यलो और ब्राउन के एक-बराबर भाग को एक साथ मिलाकर एक और भी ट्रेडीशनल मस्टर्ड कलर गोल्ड बनाएँ।[१]
    • अगर कलर बेज (beige) या ब्लाण्ड दिखता है, तो उसमें रेड की एक बूंद और एक बूंद ब्लू की एड करके उसके अंडरटोन्स को उभारें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    रेड, ब्लू और यलो को एक-साथ मिलाकर एक ब्राउन-बेस्ड गोल्ड बनाएँ: सबसे पहले, एक बराबर मात्रा में रेड और ब्लू को एक-साथ मिलाकर एक ग्रीन शेड बनाएँ। फिर, ग्रीन शेड और यलो शेड की एक बराबर मात्रा से एक वार्म टोन, डार्क गोल्ड बनाएँ। अगर आप एक ब्राइट गोल्ड बनाना चाहते हैं, तो उसमें तब तक यलो मिलाते रहें, जब तक कि आप आपके चाहे हुए शेड तक नहीं पहुँच जाते।[२]
    • अगर आप शेड को बहुत ज्यादा यलो-टोन बना देते हैं, तो फिर इसे पर्पल टोन के साथ में बैलेंस करने के लिए इसमें एक बूंद ब्लू और एक बूंद यलो की मिलाएँ।
    • एक ज्यादा ब्राउन टोन शेड के लिए, ओरिजिनल मिक्स्चर में ब्लू से ज्यादा रेड कलर मिलाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    ब्लैक, रेड और यलो को एक-साथ मिलाकर एक डीप गोल्ड कलर बनाएँ: एक कप या एक पेलेट पर, पहले ब्लैक और रेड को मिक्स करके, गोल्ड के लिए एक वार्म मरून बनाने के साथ में शुरुआत करें। फिर, मिक्स्चर में यलो एड करके इसे हल्का लाइट और ब्राइट बनाएँ। इससे एक ऐसा शेड बनेगा, जो लगभग एक ट्रू गोल्ड के जैसा ही एक शेड बनेगा।[३]
    • ज्यादा वार्म्थ पाने के लिए, आप कैसा टिंट पाना चाहते हैं, उसके आधार पर एक बूंद रेड, मजेंटा, ब्राउन या ऑरेंज मिक्स करें।
    • एक कूल शेड के कलर को बनाने के लिए, एक बूंद लाइट ब्लू एड करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    यलो, रेड, ब्लू या व्हाइट एड करके कलर की टोन को एडजस्ट करें: आमतौर पर, अगर आप आपके पास में पहले से मौजूद गोल्ड कलर में कुछ बदलाव करने की तलाश कर रहे हैं, तो प्राइमरी कलर और व्हाइट के साथ में ही आगे बढ़ें। रेड को एड करना गोल्ड में एक ज्यादा वार्म टोन एड कर देगा और ब्लू एक कूल टोन एड कर देगा। यलो बहुत ज्यादा वार्म या कूल कलर को एक सा करने में मदद करेगा और व्हाइट कलर को और हल्का बना देगा।[४]

    सलाह: अगर आप गोल्ड को डार्क बनाना चाहते हैं, तो फिर उसमें ब्लू देने से बचने के लिए ब्लैक की जगह पर ब्राउन एड करें। ब्लैक को हमेशा बहुत किफ़ायत के साथ यूज करना चाहिए, बशर्ते आप अगर ग्रे-बेस्ड कलर के साथ में काम न कर रहे हों।

विधि 2
विधि 2 का 2:

स्पार्कल और शाइन एड करना (Adding Sparkle and Shine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    ग्लिटर या पिग्मेंट को ब्राइट चमक देने के लिए व्हाइट की कुछ बूंदें एड करें: जब आप एक स्पार्कली या मेटालिक शेड बनाएँ, तब हल्के कलर पर चमक ज्यादा उभर के दिखेगी। आपके द्वारा मिक्स किए गोल्ड में 2 से 3 बूंदें व्हाइट की मिलाएँ और हर एक बूंद के बाद इसे मिलाएँ। जैसे ही आपको आपके ओरिजिनल कलर से 1 से 2 शेड हल्का एक कलर न मिल जाए, तो आप ग्लिटर या पिग्मेंट एड कर सकते हैं।[५]
    • अगर आप शेड को लेकर खुश हैं, तो आपको इसे हल्का बनाने की जरूरत नहीं। ज़्यादातर ग्लिटर और मेटालिक शेड्स लगाए जाने के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा ब्राइट सूखते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    मेटालिक कलर पाने के लिए गोल्ड इंद्रधनुषी पिग्मेंट (iridescent pigment) की एक चुटकी फैलाएँ: एक गोल्ड या पर्ल इंद्रधनुषी पिग्मेंट, जैसे कि माइका या क्राफ्ट पिग्मेंट को हॉबी स्टोर से या ऑनलाइन खरीदें। शुरुआत में बहुत थोड़ा सा एड करें और उसे पूरा मिक्स कर लें। फिर, कलर के स्वेच को पेंट करके टेस्ट करने के लिए एक ब्रश यूज करें और उसे डाइरैक्ट लाइट के नीचे रखकर चेक करें कि ये आपकी पसंद के अनुसार शाइनी हुआ है या नहीं।[६]

    इंद्रधनुषी पिग्मेंट (iridescent pigment) यूज करना

    पूरा प्रभाव पाने के लिए पेंट के सूखने का इंतज़ार करें। जब आप गोल्ड पेंट लगाएँ, तब शायद ये शाइनी नहीं दिखेगा। पेंट के सूखने के साथ, ये और ज्यादा मेटालिक बन जाएगा।

    चमक को हल्का रखने के लिए बहुत थोड़ा सा पिग्मेंट यूज करें। मेटालिक गोल्ड शाइनी होते हैं, लेकिन आपको पेंट में अलग से स्पार्कल नहीं दिखाई देगा। अगर आप ज्यादा चमक चाहते हैं, तो आप हमेशा एक और चुटकी एड कर सकते हैं।

    बेस्ट व्यू पाने के लिए पेंट को एक एंगल से देखें। मेटालिक शिमर का कलर डिपेंड करेगा कि आप पेंट को किस तरह से देखते हैं। एक फुल इफेक्ट पाने के लिए अपने सिर को घुमाकर देखें या पेंट के ऊपर अलग-अलग एंगल से लाइट डालकर देखें।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    ब्राइट, स्पार्कली शेड के लिए पेंट में गोल्ड ग्लिटर मिक्स करें: क्राफ्ट स्टोर से गोल्ड या ट्रांस्लुसेंट क्राफ्ट ग्लिटर या माइक्रो-ग्लिटर का एक कंटेनर ले आएँ और एक चुटकी ग्लिटर को पेंट में मिलाएँ। गोल्ड को पेंट करके चेक करने के लिए ब्रश यूज करें और उसे सूखने दें। फिर उस पेंट किए भाग को डाइरैक्ट लाइट के नीचे रखकर ग्लिटर को देखें।[७]
    • एक बात का ध्यान रखें कि ग्लिटर के बड़े पीस ज्यादा इफेक्टिव नहीं रहेंगे, क्योंकि पेंट प्लास्टिक के हिस्से को कोट करेगा। कोशिश करें कि सबसे छोटे ग्लिटर खरीदें, जिनसे आपको एक स्पार्कली, शाइनी इफेक्ट मिले।
    • ये दीवारों और फर्नीचर को पेंट करने का एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि ग्लिटर सभी एंगल से नजर आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to गोल्ड कलर बनाएँ (Mix Gold Color)
    टेक्सचर लुक के लिए पेंट की लेयर लगाएँ और फिर उसे ग्लिटर से कोट करें: जब आपको आपका गोल्ड बेस मिल जाए, तब पेंट को एक केनवस, जार या दूसरी चीजों के ऊपर लगाएँ। फिर, एक 3 डी इफेक्ट के लिए गीले पेंट के ऊपर गोल्ड ग्लिटर लगाने के लिए अपने हाथों को या ब्रश को यूज करें। पेंट को सूखने दें और ग्लिटर के न निकलने की पुष्टि के लिए एक सीलेंट या क्लियर वार्निश लगाएँ।[८]
    • ये क्राफ्ट या पेंटिंग के लिए एक अच्छा आइडिया होगा, क्योंकि ये आपको ग्लिटर को आपकी पसंद की किसी भी जगह पर लगाने देगा।

सलाह

  • कलर के रेशो का पता लगाने के लिए सबसे पहले कम मात्रा में पेंट के साथ शुरुआत करें और फिर उसी रेशो में ज्यादा मात्रा यूज करें।
  • कौन सी टेक्निक से आपकी पसंद का गोल्ड का सही शेड बन रहा है, इसे पता लगाने के लिए अलग-अलग मेथड ट्राई करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेंट
  • एक पेलेट या कप
  • पेंट मिलाने के लिए चम्मच बगैरह
  • पिग्मेंट या ग्लिटर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १४,४६८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान | शिल्प
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?