कैसे खिड़कियों से पेंट निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप से पिछली बार पेंट करते समय गलती से खिड़की पर कुछ पेंट गिर गया हो या फिर आप पुरानी खिड़कियों को फिर से रंगना चाहते हैं, पेंट को हटाने का तरीका जानना, होम इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के दौरान आपके लिए मददगार होता है। पेंट हटाने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए पेंट को ठीक से तैयार करने के लिए समय निकालें और खिड़कियों की सफाई करते समय धैर्य रखें। इसमें थोड़ा समय और मेहनत लग सकती है, लेकिन आप निश्चित रूप से इसे पूरा कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

काँच पर से कुरेदकर पेंट को निकालना ( Scraping Paint off of Glass)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ग्लास मेजरिंग...
    एक ग्लास मेजरिंग कप में 250 मिलीलीटर सफेद विनेगर या सिरका डालें: एक ऐसे ग्लास मेजरिंग कप का उपयोग करें, जो विनेगर को रखने के लिए काफी बड़ा हो और जब आप इसमें कपड़ा डुबोएं तब विनेगर के छींटें न पड़ें। विनेगर डालने के लिए प्लास्टिक के बजाय कुछ गिलास के कंटेनर का इस्तेमाल करें, क्योंकि आपको विनेगर गर्म करने की आवश्यकता होगी।[१]
    • कांच से पेंट हटाने के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि आपके पास घर पर पहले से ही वह सब कुछ उपलब्ध रहता है, जिनकी आपको जरूरत होगी। आपको किसी भी केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि केवल व्हाइट विनेगर और डिश सोप भी इस काम को पूरा कर सकते हैं।

    सलाह: अगर आपके पास में ग्लास मेजरिंग कप नहीं है, तो एक माइक्रोवेव सेफ बाउल भी ठीक काम करेगा।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्हाइट विनेगर को...
    व्हाइट विनेगर को 30 से 60 सेकंड तक, जब तक उसमें उबाल न आ जाए, माइक्रोवेव करें: बाउल को ढंकने की जरूरत नहीं है, लेकिन गरम होने के दौरान उस पर नजर बनाए रखें, ताकि आप विनेगर में बुलबुले उठते देखकर माइक्रोवेव को बंद कर सकें। आपके माइक्रोवेव की पॉवर के आधार पर इसमें शायद यहाँ बताए समय से ज्यादा या कम समय भी लग सकता है।[२]

    सलाह: इस समय को माइक्रोवेव के अंदर के भाग को पोंछने के एक मौके के रूप में इस्तेमाल करें। व्हाइट विनेगर किसी भी दाग या बेक किए फूड्स को ढीला कर देगा, जिससे उन्हें निकालकर साफ करना आसान हो जाएगा।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रबर ग्लव्स पहनें...
    रबर ग्लव्स पहनें और एक साफ कपड़े को व्हाइट विनेगर में डुबोएँ: रबर ग्लव्स आपके हाथों को गरम विनेगर से जलने से बचाकर रखेंगे। एक छोटा कपड़ा, करीब एक वॉशक्लॉथ के बराबर, इस काम के लिए ठीक रहेगा। एक हैंड टॉवल थोड़ा ज्यादा भारी रहेगी और काम करते समय बीच में फँसेगी।[३]
    • इस स्टेप के लिए आप एक साफ स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेंट को विनेगर में भीगे कपड़े से घिसें:
    पेंट को अच्छी तरह से घिसने के लिए थोड़ी मेहनत लगाएँ और उसे पूरा विनेगर से भिगो दें। इससे पेंट को नरम हो जाना चाहिए, और फिर आप इसे पूरी तरह से हटा सकते हैं। अगर पेंट अभी तक खिड़की से पूरा नहीं निकला है, तो कोई बात नहीं। आप बस अगले स्टेप पर बढ़ जाएँ।[४]
    • यदि सफेद विनेगर से पेंट पूरी तरह से हट चुका है, तो खिड़की को बस एक कांच के क्लीनर से स्प्रे करें और इसे साफ करने के लिए खिड़की को पोंछ दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक बाल्टी में...
    एक बाल्टी में गर्म पानी और एक बड़ा चम्मच (15 मिली) डिश सोप भरें: सबसे पहले डिटर्जेंट को बाल्टी में डालें ताकि जब बाल्टी में पानी भरे, तब पानी की धार से डिटर्जेंट में झाग बनने लगे।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 साबुन के पानी...
    साबुन के पानी में एक स्पंज या कपड़ा भिगोएँ और पेंट के दागों को पोंछ दें: विनेगर से ट्रीट करने के ठीक बाद ऐसा करने की कोशिश करें ताकि पेंट को फिर से सूखने का मौका न मिले। पेंट को साबुन के पानी से अच्छी तरह भिगोएँ।[६]
    • यदि आप पानी के दीवार से नीचे बहने और फर्श पर टपकने के बारे में चिंता कर रहे हैं, तो जहां आप सफाई कर रहे हैं, उसके नीचे एक टॉवल रखें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 रेजर ब्लेड से...
    रेजर ब्लेड से पेंट के ऊपर बहुत धीरे-धीरे एक 45 डिग्री के एंगल पर चलाएं: अच्छी तरह से दबाव डालें और केवल एक दिशा में स्क्रेप करें। समय-समय पर, पेंट को साबुन के कपड़े से फिर से गीला करें ताकि ये चिकना बना रहे। रेजर ब्लेड के किनारे को पेंट के पूरे भाग के नीचे लाने की कोशिश करें ताकि आप पेंट को एक बार में हटा सकें।[७]
    • प्रोसेस के इस भाग के साथ में अपना पूरा समय लें। ध्यान रखें कि आप कांच को स्क्रेच न करें, जो कि आपके आगे और पीछे रगड़ने पर या बहुत जल्दी स्क्रेप करने की वजह से हो सकता है।

    सलाह: इस काम के लिए नई रेज़र का इस्तेमाल करें। पुरानी रेज़र से काँच पर स्क्रेच पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है।

  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 खिड़की को पोंछने...
    खिड़की को पोंछने के लिए कांच के क्लीनर और एक साफ कपड़े का इस्तेमाल करें: यह आपको सभी विनेगर, साबुन और बाकी के पेंट के टुकड़े को हटाने देगा। एक साफ कपड़े या पेपर टॉवल से क्लीनर अवशेषों को साफ कर दें।[८]
    • खिड़की को साफ करने के बाद, यदि आप नोटिस करते हैं कि पेंट के कुछ हिस्से चूक गए हैं, वापिस जाएँ और पेंट को साबुन के पानी से गीला करें, और इसे तब तक स्क्रेप करने वाले स्टेप को तब तक दोहराएँ, जब तक कि खिड़की साफ न हो जाए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

खिड़की के फ्रेम से पेंट हटाना (Stripping Paint off a Window Frame)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रेम पर से...
    फ्रेम पर से कील, स्क्रू और हैंडल के जैसे सभी हार्डवेयर पार्ट्स को हटा दें: वैसे तो फ्रेम पर निकालने के लिए बहुत सारी चीजें नहीं रहेंगी, लेकिन अगर उस पर पुराना हैंडल, कील, स्क्रू और कब्जे हैं, तो उन्हें हटा दें और उन्हें एक तरफ रख दें। यदि आपकी खिड़कियां बहुत पुरानी हैं, तो हर एक खिड़की के हार्डवेयर के पार्ट्स को प्लास्टिक के थैले में रखें और बैग को लेबल कर दें, ताकि आप जान सकें कि कौन से बैग में कौन सी खिड़की के हिस्से रखे हैं।[९]
    • इसी तरह से, अगर खिड़की के नीचे कार्पेट या फिर खिड़की के पास में कोई फर्नीचर रखा है, तो उन्हें पहले ही हटा दें, ताकि काम करने के दौरान वे सुरक्षित रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस खिड़की...
    आप जिस खिड़की से पेंट निकाल रहे हैं, उसके नीचे एक टार्प या बड़ी प्लास्टिक बगैरह बिछा दें: आप एक केमिकल प्रॉडक्ट के साथ काम करेंगे और उम्मीद है कि पेंट के भी बहुत सारे टुकड़े निकलेंगे, इसलिए यह जरूरी नहीं है कि आप इन सभी चीजों को नीचे गिरने से रोक लें, जिससे आपका फर्श बर्बाद न हो। एक साफ कपड़े का उपयोग करें और सुनिश्चित करें कि यह आपके द्वारा साफ किए जाने वाली खिड़की के नीचे के पूरे एरिया को पूरी तरह से कवर करता है।[१०]
    • अगर आपके पास में टार्प नहीं है, तो प्लास्टिक की एक शीट भी काम आएगी। आखिरी उपाय के रूप में, एक पुराने चादर का इस्तेमाल करें—ये बहने वाले लिक्विड को फर्श तक जाने से तो नहीं रोकेगा, लेकिन आपके द्वारा कुरेदकर हटाए जाने वाले पेंट के गिरने वाले टुकड़ों को जरूर रोक लेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंट स्ट्रिपर का...
    पेंट स्ट्रिपर का उपयोग करने से पहले सुरक्षात्मक कपड़े पहनें: प्रोटेक्टिव ग्लव्स, सेफ़्टी ग्लासेस और एक रेस्पिरेटर (मास्क) पहनें। यदि संभव हो तो, खिड़कियां को खोलें या जिस कमरे में आप काम कर रहे हैं उसमें पंखा चालू करें ताकि अंदर की हवा में बहुत अधिक पेंट की धूल न भर पाए।[११]
    • रेस्पिरेटर आपके मुंह और नाक को ढकता है और आसपास बहुत ज्यादा धूल, केमिकल की फ्यूम्स या बाष्प और पेंट के टुकड़े के साथ भी आपको स्वच्छ हवा में सांस लेने देता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सॉल्वेंट-बेस्ड पेंट स्ट्रिपर...
    सॉल्वेंट-बेस्ड पेंट स्ट्रिपर को एक साफ बाल्टी में निकालें: एक सॉल्वेंट-बेस्ड पेंट स्ट्रिपर इस तरह के काम के लिए बहुत अच्छा काम करता है, क्योंकि ये पेंट के लकड़ी के साथ में बने बॉन्ड को तोड़ देता है, जिससे पेंट को कुरेदकर निकालना हो जाता है। एक साफ बाल्टी का इस्तेमाल करें, जो इतनी बड़ी हो कि उसमें सॉल्वेंट गिरे बिना पूरा भर जाए।[१२]
    • सॉल्वेंट-बेस्ड पेंट स्ट्रिपर खरीदने के लिए अपने लोकल होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर जाएँ।

    चेतावनी: इस तरह के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू करने से पहले हमेशा मेनूफेक्चरर के द्वारा दिए इन्सट्रक्शन को जरूर फॉलो करें। कुछ ब्रांड में टाइमिंग या इस्तेमाल किए जाने के बारे में अलग इन्सट्रक्शन भी हो सकते हैं, जिन्हें आपको फॉलो करने की जरूरत हो।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेंट स्ट्रिपर में...
    पेंट स्ट्रिपर में एक पेंटब्रश डुबोएं और इसे खिड़की के एक छोटे से भाग पर फैलाएं: एक साफ, किफ़ायती पेंटब्रश का इस्तेमाल करें, जिसे आप किसी हार्डवेयर या होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं। एक साथ पूरे फ्रेम को ट्रीट करने के बजाय खिड़की के एक तरफ से शुरू करें। इस तरह, आपका सामना केमिकल धुएं के साथ में कम होगा और पेंट स्ट्रिपर के जरिए पेंट के भीगने के दौरान आप एक ब्रेक भी ले सकते हैं।[१३]
    • लकड़ी को बर्बाद किए बिना सॉल्वेंट की जितनी हो सके, उतनी गाढ़ी परत लगाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेंट स्ट्रिपर को...
    पेंट स्ट्रिपर को लगभग 20 मिनट के लिए लकड़ी में लगा रहने दें: ये समय शायद मेनूफेक्चरर के इन्सट्रक्शन के आधार पर अलग हो सकता है। पेंट स्ट्रिपर के काम करने के इन संकेतों पर ध्यान दें:[१४]
    • पेंट में बुलबुले उठना शुरू हो जाएंगे
    • पेंट की साथ असमान दिखाई देगी
    • पेंट के कुछ हिस्से शायद फ्रेम से अलग तक होना शुरू हो जाएंगे
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ट्रीट किए ज्यादा...
    ट्रीट किए ज्यादा से ज्यादा पेंट को निकालने के लिए एक स्क्रेपर का इस्तेमाल करें: तय समय पूरा होने के बाद आगे बढ़ें और पेंट को स्क्रैप करके हटाना शुरू करें। धीरे-धीरे आगे बढ़ें और पूरी कोशिश करें कि नीचे की लकड़ी को नुकसान न पहुंचे।[१५]
    • यदि आप पेंट के एक छोटे से हिस्से को निकाल लेते हैं, तो बाकी का पेंट आमतौर पर एक लंबी पट्टी के रूप में निकल आना चाहिए।
    • यदि आपको पेंट के कई कोट को हटाना है, तो आपको पेंटिंग और स्क्रैपिंग प्रक्रिया को तब तक कई बार दोहराना होगा, जब तक कि आपके सामने केवल अकेली लकड़ी के अलावा और कुछ न बचा रह जाए।

    लेड (lead) पेंट के साथ में काम करना: लेड पेंट को अक्सर पुराने घरों में पाया जाता है। सुनिश्चित करें कि आप कार्पेट को एक अच्छे से चिपके टार्प या शीट से ढँक लेते हैं, ताकि पेंट से निकलने वाली धूल उसमें न पहुँच पाएँ। रेस्पिरेटर, गॉगल्स और शू कवर का इस्तेमाल करें और निकलने वाले पेंट को और फर्श और विंडोसिल पर मौजूद धूल को अच्छी तरह से पूरा साफ करने के लिए एक शॉप वैक (वैक्यूम) का भी इस्तेमाल करें।[१६]

  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 किनारों और दबे...
    किनारों और दबे भागों से पेंट को स्क्रेप करने के लिए एक वायर ब्रश चुनें: यदि खिड़की के फ्रेम में ऐसी छोटी मोल्डिंग या सांचे हैं जिन्हें आप पेंट स्ट्रिपर से आसानी से नहीं पा सकते हैं, तो मदद के लिए वायर ब्रश का उपयोग करें। ये ब्रश आपको इतने पतले भाग पर पहुँचने में और उन्हें साफ करने में मदद करेगा।[१७]
    • स्ट्रिपर की तरह ही, वायर ब्रश के साथ भी धीरे आगे बढ़ें और ब्रश से लकड़ी को बहुत ज्यादा घिसने से बचें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फ्रेम के साफ...
    फ्रेम के साफ होने तक स्ट्रिपर और स्क्रैपर वाले स्टेप्स को दोहराएं: इस काम में कुछ दिन लग सकते हैं, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि आप इसे करने में हर दिन अपना कितना टाइम दे सकते हैं, लेकिन ये असल में आपकी सोच से भी काफी जल्दी पूरा हो जाएगा। अगली खिड़की पर जाने से पहले, एक बार में एक ही खिड़की को पूरा साफ करने पर ध्यान दें।[१८]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक साफ, नम कपड़े से लकड़ी को पोंछ लें:
    पूरे फ्रेम को ट्रीट करने और स्क्रेप करने के बाद, एक साफ कपड़े को पानी में भिगो दें। खिड़की के फ्रेम और विंडोसिल को पोंछें, और हर एक किनार और दरार को भी पोंछना न भूलें।[१९]
    • अगर आपके सामने पेंट के बहुत सारे टुकड़े पड़े हैं, तो पहले उन्हें साफ करने के लिए एक शॉप वैक का इस्तेमाल करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 एक स्मूद सतह...
    एक स्मूद सतह पाने के लिए खिड़की के पेन को सैंड करें या घिसें: छोटे स्क्रेप्स से निपटने के लिए 220 ग्रिट सैंडपेपर के साथ हैंड सैंडर का उपयोग करें और किसी भी शेष छोटे पेंट स्पॉट को हटा दें। एक बार यह हो जाने के बाद, आप अपनी इच्छानुसार विंडो फ्रेम को फिर से फिनिश करना शुरू कर सकते हैं।[२०]
    • बची रह गई धूल को हटाने के लिए फ्रेम को घिसने के बाद एक बार फिर से पोंछें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मेटल की खिड़की को साफ करना (Treating Metal Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टार्प या बड़ा...
    टार्प या बड़ा चादर बिछाएँ और अपने प्रोटेक्टिव गियर्स या सुरक्षात्मक कपड़े पहन लें: खिड़की के नीचे की सतह को पेंट स्ट्रिपर से बचाने के लिए उस पर एक टार्प या ड्रॉप क्लॉथ या बड़े कपड़े, चादर बगैरह बिछा लें। काम करना शुरू करने से पहले रबर ग्लव्स, गॉगल्स और एक रेस्पिरेटर पहन लें।[२१]
    • काम करते समय कमरे को हवादार रखने के लिए अगर हो सके, तो खिड़कियाँ खोल लें या फिर कमरे में पंखा चला लें।

    सलाह: अपनी त्वचा को इसके छींटे और बूंदों से बचाने के लिए लंबी स्लीव्स और फुल पेंट पहनें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्ट्रिपर को एक...
    स्ट्रिपर को एक ग्लास या मेटल की बाल्टी में डालें, ताकि उसे लेना आसान हो जाए: एक ऐसे स्ट्रिपर को चुनें, जिसे खासतौर से मेटल के लिए बनाया गया हो और उसे यूज करना शुरू करने से पहले मेनूफेक्चरर के इन्सट्रक्शन को पढ़ लें। कुछ प्रॉडक्ट को क्योर होने में दूसरे प्रॉडक्ट के मुक़ाबले ज्यादा समय लग जाएगा, जो शायद आपके फैसले को प्रभावित कर सकता है।[२२]
    • स्ट्रिपर के लिए कभी भी प्लास्टिक या स्टायरोफ़ोम कंटेनर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये असल में मटेरियल को गला देता है और आपके फर्श के ऊपर लीक होने लगता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेंट स्ट्रिपर को...
    पेंट स्ट्रिपर को मेटल विंडो फ्रेम पर लगाएँ और उसे लगा रहने दें: एक डिस्पोज़ेबल पेंट ब्रश का इस्तेमाल करें, ताकि आप काम पूरा होने के बाद में उसे फेंक सकें। फ्रेम पर से टपकाए बिना स्ट्रिपर की जितनी हो सके, उतनी मोटी परत लगाने की कोशिश करें। स्ट्रिपर को अपना काम करने के लिए अकेले छोड़ दें, जिसमें आमतौर पर 20 से 30 मिनट का समय लग जाएगा।[२३]
    • जब स्ट्रिपर अपना काम करना शुरू करेगा, पेंट में बुलबुले उठना शुरू हो जाएंगे और वो मेटल से हटना शुरू हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जितना हो सके,...
    जितना हो सके, उतना ज्यादा पेंट स्क्रेप करके निकाल दें: छिलकर निकलने वाले पेंट को हटाने के लिए एक पेंट स्क्रेपर का या एक नायलॉन ब्रश या स्क्रबिंग पैड का इस्तेमाल करें। अगर पहली परत के नीचे और सूखा पेंट बचा हुआ है, तो स्ट्रिपर को दोबारा लगाएँ और मेटल के सामने दिखना शुरू होने तक, जितनी बार हो सके, उतनी बार स्क्रेपिंग प्रोसेस को दोहराएँ।[२४]
    • पहुँचने में मुश्किल जगहों के लिए, एक वायर ब्रश इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 विंडो फ्रेम को...
    विंडो फ्रेम को पोंछने के लिए मिनरल स्पिरिट्स (mineral spirits) का इस्तेमाल करें: मिनरल स्पिरिट्स को अक्सर पेंट थिनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए ये पेंट के बचे हुए किसी भी टुकड़े और भाग को हटाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे अच्छा प्रॉडक्ट होता है। बस एक साफ कपड़े को स्पिरिट्स से गीला करें और फ्रेम को ऊपर से लेकर नीचे तक पोंछें।[२५]
    • मिनरल स्पिरिट्स को आप अपने लोकल होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीद सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 विंडो फ्रेम को...
    विंडो फ्रेम को धोएँ और फिर एक साफ कपड़े से पोंछकर उसे सुखाएँ: एक साफ कपड़े को पानी में डुबोएँ और उससे खिड़की के फ्रेम को अच्छी तरह से पोंछकर पेंट थिनर या मिनरल स्पिरिट्स के बचे रह गए अवशेषों को साफ करें। इसके बाद, एक साफ, सूखा कपड़ा लें और उससे फ्रेम को अच्छी तरह से पोंछ लें। जब ये काम हो जाए, फिर आप मेटल विंडो फ्रेम को अपनी इच्छा के अनुसार दोबारा पेंट करने या फिनिश करने को तैयार हैं।[२६]

सलाह

  • सूखे पेंट को कभी भी स्क्रेप करके हटाने की कोशिश न करें। ग्लास पर स्क्रेच पड़ने या लकड़ी के पीस पर निशान पड़ने से रोकने के लिए आपको किसी प्रकार के लुब्रिकेशन की जरूरत पड़ेगी।
  • कांच की खिड़की पर पेंट के छींटे पड़ने से रोकने के लिए, इसे मास्किंग टेप के साथ प्लास्टिक को चिपकाकर काँच को ढक दें।[२७]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

काँच पर से स्क्रेप करके पेंट को निकालना

  • ग्लास मेजरिंग कप
  • व्हाइट विनेगर
  • रबर ग्लव्स
  • साफ कपड़े (2 से 3)
  • स्पंज (वैकल्पिक)
  • छोटी बाल्टी
  • डिश सोप
  • रेज़र ब्लेड
  • ग्लास क्लीनर

खिड़की के फ्रेम से पेंट हटाना

  • टार्प (Tarp)
  • प्रोटेक्टिव ग्लव्स
  • सेफ़्टी ग्लासेस
  • रेस्पिरेटर
  • सॉल्वेन्ट-बेस्ड पेंट स्ट्रिपर
  • बाल्टी
  • पेंटब्रश
  • स्क्रेपर
  • वायर ब्रश
  • साफ कपड़े
  • सैंडपेपर

मेटल की खिड़की को साफ करना

  • रबर ग्लव्स
  • आँखों के लिए प्रोटेक्शन
  • रेस्पिरेटर
  • ड्रॉप क्लॉथ या टार्प
  • पेंट स्ट्रिपिंग जैल या सॉल्वेन्ट
  • ग्लास या मेटल कैन
  • डिस्पोज़ेबल पेंटब्रश
  • पेंट स्क्रेपर
  • नायलॉन ब्रश या स्क्रबिंग पैड
  • मिनरल स्पिरिट्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २२,८४० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,८४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?