कैसे खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

भले ही एक बार सोचने पर खिड़कियों को साफ करना आपको उबाऊ और शायद मुश्किल काम लग सकता है, लेकिन बस जरा सी मेहनत से, आप आपकी खिड़कियों को इतना साफ कर सकते हैं कि दूसरे लोगों को ऐसा लगेगा जैसे आपने उन्हें प्रोफेशनली साफ कराया है!

विधि 1
विधि 1 का 2:

खिड़कियों के अंदर और बाहर साफ करना (Cleaning Inside and Outside Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी जरूरी चीजें और टूल्स इकट्ठे कर लें:
    ऐसी कुछ चीजें हैं, जिनकी आपको अपनी खिड़कियों को साफ करने के लिए जरूरत पड़ने वाली है, जिसमें ये शामिल हैं:
    • स्पंज या ब्रश (या एक स्क़्वीजी)
    • सुखाने के लिए रबर स्क़्वीजी
    • एब्जोर्बेंट माइक्रोफाइबर या लिंट-फ्री कपड़ा
    • साफ कपड़ा या रैग
    • क्लीनिंग सलुशन से भरी एक बाल्टी
    • अंदर के फर्श को प्रोटेक्ट करने के लिए एक बड़ा टॉवल
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    ऐसे कुछ अलग-अलग क्लीनिंग सलुशन हैं, जिन्हें आप अपनी खिड़कियों पर ट्राई कर सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर एक्सपर्ट्स एक बेसिक पानी और डिश सोप मिक्स्चर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। एक स्प्रे बॉटल और पेपर टॉवल या न्यूज़पेपर का इस्तेमाल करके धूल को और क्लीनिंग सलुशन को चारों ओर मूव करते रहने से खिड़कियाँ गंदी और धारी बनी रह जाती हैं।[१] अपना विंडो क्लीनर बनाने के लिए, आप इन्हें मिक्स कर सकते हैं:
    • एक छोटा चम्मच या 6 ml डिशवॉशिंग लिक्विड के साथ में 7.5 लीटर पानी।[२]
    • एक बराबर भाग पानी और व्हाइट विनेगर
    • ¼ कप (60 ml) आइसोप्रोपिल (रबिंग) अल्कोहल और विनेगर, साथ में 1 चम्मच या 15 ग्राम कॉर्नस्टार्च (स्ट्रीक्स या धारियाँ बनने से रोकने के लिए)[३] और 2 कप या 480 ml पानी।[४]
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker

    Susan Stocker

    ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
    सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं।
    How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
    Susan Stocker
    ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट

    हमारी एक्सपर्ट सहमति जताती हैं: जब आप खिड़कियाँ साफ करें, आपको क्केवल जरा से विनेगर या डिशवॉशिंग सोप के साथ में मिक्स किए पानी की ही जरूरत पड़ती है। एक साफ कपड़े से क्लीनर को लगाएँ, फिर एक स्क़्वीजी की मदद से खिड़कियों को सुखा लें।

  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    आप चाहें तो कई छोटे-छोटे पेन वाली खिड़कियों के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं और बड़ी पिक्चर विंडो के लिए एक स्क़्वीजी यूज कर सकते हैं। अपने स्पंज को क्लीनर की बाल्टी में डुबोएँ। एक्सट्रा पानी को निचोड़ दें और पूरी खिड़की को, सारे कोनों तक पहुँचने का ध्यान रखते हुए, पोंछें।[५]
    • बिना सीढ़ी के बाहर की ऊंची खिड़की को साफ करने के लिए, एक एक्सटैन्शन पोल या झाड़ू के हैंडल पर एक स्क़्वीजी या ब्रश जोड़ सकते हैं।[६] आप चाहें तो एक ऐसे स्पेशल विंडो क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो जमीन से दूसरे फ्लोर तक स्प्रे हो सके।
    • जैसे ही आप खिड़की को साफ कर लें, आगे बढ़ने से पहले उसके सूखने की पुष्टि करते जाएँ। अगर खिड़की को साफ करते या सुखाते समय स्क़्वीजी बहुत ज्यादा आवाज करती है, तो पानी में थोड़ा और साबुन मिला लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    छोटे पेन वाली खिड़कियों के लिए, पानी को टॉप से लेकर बॉटम तक वर्टिकली पोंछने के लिए, स्क़्वीजी पर एक रबर ब्लेड का इस्तेमाल करें। एक पिक्चर विंडो के लिए, हॉरिजॉन्टल स्ट्रोक्स यूज करें। ऊपर से शुरू करें और खिड़की पर नीचे तक जाएँ। हर एक स्ट्रोक को कुछ इंच (कुछ सेंटीमीटर) पर ओवरलेप करें और हर एक स्ट्रोक के बीच में एक लिंट-फ्री कपड़े से ब्लेड को पोंछकर सुखा लें।[७]
    • सुनिश्चित करें कि ब्लेड हमेशा खिड़की के संपर्क में रहती है।
    • बिना कोई धारी वाली खिड़की पाने का एक सबसे आसान तरीका ये है कि आप एक अच्छी क्वालिटी की स्क़्वीजी खरीद लें और सुनिश्चित करें कि इसकी रबर ब्लेड पूरी शार्प है।[८] सुनिश्चित करें कि आपके पास में एक स्ट्रीक-फ्री क्लीनिंग सलुशन भी है। रबर ब्लेड के डल होने के बाद उसे रिप्लेस कर दें, क्योंकि ये प्रोपरली सील होना बंद कर देगी और स्ट्रीक्स छोड़ना शुरू कर देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    खिड़की के अंदर के भाग को साफ करें और एक्सट्रा पानी को वाइप कर दें: कहीं भी, जहां पर पानी फैल जाए, गिर जाए या खिड़की से नीचे बह जाए, उस एरिया को एक एब्जोर्बेंट, लिंट-फ्री कपड़े से पोंछ लें। ये खिड़कियों पर स्ट्रीक्स पड़ने से रोक देगा।
    • फ्रेम पर डैमेज को रोकने के लिए, विंडोसिल से पानी को सुखाने के लिए एक दूसरे कपड़े या रैग का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

खिड़कियों को पहले से साफ करना (Pre-Cleaning Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जिद्दी निशानों को साफ करें:
    बाहर की खिड़कियों पर खासतौर से जिद्दी निशान पड़ जाते हैं, क्योंकि इनका सामना अक्सर पानी के बहाव, मिनरल्स, पंछियों की गंदगी और एलीमेंट्स से हुआ करता है, जिस पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है। ऐसे कुछ तरीके हैं, जिन्हें आप खिड़कियों के अंदर या बाहर मौजूद निशानों को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • मिनरल डिपॉजिट रिमूविंग क्लीनर, जैसे कि CLR का इस्तेमाल करें। एक गीले स्पंज को क्लीनर से गीला करें और खिड़कियों पर मौजूद निशानों को रगड़ें। एरिया को पानी से धोएँ और रेगुलर क्लीनर के साथ में आगे बढ़ें।[९]
    • प्रभावित हिस्से पर प्योर विनेगर से स्प्रे करें और उसे कम से कम पाँच मिनट के लिए लगा रहने दें। दागों को रगड़ने के लिए एक स्पंज या कपड़े का इस्तेमाल करें और रेगुलर क्लीनिंग के साथ में आगे बढ़ें।[१०]
    • पानी और Zud या Bar Keepers Friend के जैसे ओक्सेलिक एसिड वाले क्लीनर के साथ में एक पेस्ट बनाएं।[११] एक साफ कपड़े से प्रभावित हिस्से पर पेस्ट लगाएँ और उसे अच्छी तरह से रगड़ें। पेस्ट को धोएँ और नॉर्मली साफ करें।
    • आप आराम से एक रेज़र को इस्तेमाल करके परत जमे या गंदे निशानों को कुरेदकर आराम से निकाल सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    चाहे आपके घर में ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें स्टिकर्स लगाना पसंद है या फिर आपने खुद ही पंछियों को खिड़कियों पर आने से रोकने के लिए उन पर डेकल्स लगाए हैं, खिड़कियों से चिपचिपे सब्सटेन्स को निकाल पाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि, आपको केवल पानी से भरी एक प्लास्टिक बॉटल की और एक अच्छी किनार वाले प्लास्टिक स्क्रेपर की जरूरत पड़ेगी।
    • स्टिकर पर पानी से स्प्रे करें और उसे कुछ मिनट के लिए रहने दें।
    • स्क्रेपर को खिड़की पर 45 डिग्री के एंगल पर पकड़कर रखें और जेंटल प्रैशर अप्लाई करें। स्टिकर्स के नीचे से शुरुआत करें और स्टिकर के नीचे जाने के लिए ऊपर की ओर स्क्रेप करें। पानी को हटाने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करें।[१२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    खिड़कियों के अंदर और बाहर, हर बार जब आप खिड़कियों को साफ करें, जैसा कि साल में दो बार हो सकता है, तब स्क्रीन को साफ करें। स्क्रीन को निकालें और उन पर मौजूद धूल और गंदगी को हटाने के लिए उन्हें वेक्यूम करें।
    • स्क्रीन को पोंछने से पहले और बाद में उस पर हल्का सा स्प्रे करने के लिए एक होज का या फिर पानी से भरी एक स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें।
    • एक साफ कपड़े या स्पंज का इस्तेमाल करके, उन्हें विनेगर या डिश सोप की जरा सी मात्रा मिले पानी के साथ में पोंछें। स्क्रीन को वापस लगाने के पहले उन्हें पूरी तरह से सूख जाने दें।[१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to खिड़कियाँ साफ करें (Clean Windows)
    बाहर की खिड़कियाँ, सभी तरह की चिकनाई, धूल, प्रदूषण और बाकी के दूसरे मटेरियल के सामने आती हैं। बहुत गंदी खिड़कियों के लिए, एक गार्डन होज से खिड़की और पेन पर ऊपर धूल की जमा ऊपरी परत को धोकर हटाना शुरू करें।[१४]
    • अगर आपके पास में होज नहीं है, तो थोड़ी धूल को पोंछर साफ करने के लिए एक लिंट-फ्री कपड़े और पानी का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक प्रैशर वॉशर भी यूज कर सकते हैं, बशर्ते आपको उसे कम सेटिंग पर रखना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 खिड़की के अंदर के भाग को वेक्यूम या डस्ट करें:
    सुनिश्चित करें कि आप सारी खिड़कियों, फ्रेम और कोनों तक पहुँच रहे हैं। ये आपको सफाई करते समय खिड़की पर मौजूद धूल को चारों ओर फैलाने से रोके रखेगा।[१५]
    • खिड़कियों के अंदर के भाग को साफ करना शुरू करने से पहले, गिरने वाले कचरे को रोकने के लिए खिड़की के सामने एक बड़ा टॉवल बिछा दें।

सलाह

  • जब समय की बहुत कमी होती है, जैसा कि ज़्यादातर बार होता है, तब स्क्रीन और खिड़की को होज से धोने के दौरान, किसी एक बच्चे से बंद खिड़की के अंदर से एक बड़े टॉवल को पकड़े रखे का कहें। फिर खिड़कियों को टॉवल और स्क़्वीजी से सुखाएँ। ज़्यादातर खिड़कियों के मामले में, स्क्रीन को नहीं निकाला जाता है, न ही साबुन या विंडेक्स से साफ करते हैं। खिड़कियों को और स्क्रीन को होज से धोने से काफी सारी धूल हमारे अंदर आने से बच जाती है और ये हेल्दी भी होता है, क्योंकि आप कम धूल में साँस लेते हैं (फिर चाहे हम डस्ट मास्क भी क्यों न इस्तेमाल कर रहे हैं)।
  • डबल पेन वाली खिड़कियों को पेन के बीच के एयरटाइट सील को बर्बाद किए बिना साफ कर पाना मुमकिन नहीं होता है। हालांकि, खिड़कियों के बीच में धूल या मकड़ियों का जमाव संकेत देता है कि सील पहले से ही बर्बाद हो चुकी है, इसलिए ऐसे में आपको खिड़कियों को रिप्लेस करने के बारे में सोचना चाहिए।[१६]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
ग्रीन क्लीनिंग एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टोकर, सिएटल स्थित #1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी की संचालक और मालकिन हैं। उन्होंने 2017 में एथिक्स और इंटीग्रिटी के लिए Better Business Torch Award जीता था और अपनी बेमिसाल कस्टमर सर्विस प्रोटोकॉल और साथ ही उचित मज़दूरी, कर्मचारियों को लाभ और ग्रीन क्लीनिंग प्रक्टिसेस का समर्थन करने के लिए अपने क्षेत्र में जानी जाती हैं। यह आर्टिकल २,९२२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?