कैसे कॉलर पर मौजूद जिद्दी दागों को साफ करें (Remove Stubborn Ring Around the Collar)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पसीने और नेचुरल ऑयल की वजह से आपकी कॉलर पर दाग लग जाते हैं, जो कि एक आम समस्या है। यदि आप इन्हें निकालने के सही तरीकों को इस्तेमाल करना जानते हैं, तो आप इन दागों का मुकाबला आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो इनसे बचना ही सही रहता है, लेकिन चाहे कैसा भी दाग हो, आप अपनी ज्यादातर शर्ट को फिर से पहले जैसा कर सकते हैं। शर्ट के कॉलर को साफ करना सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

विधि 1
विधि 1 का 2:

दाग को साफ करना (Removing the Stain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चिकनाई या ग्रीस को निकालें:
    सबसे पहला काम जो आपको करना है, वह है चिकनाई को हटाना, ताकि आप उसके नीचे के दाग तक पहुंच सकें। चिकनाई को निकालने के लिए कई तरीके हैं, लेकिन आप अपनी पसंद और आपके पास उपलब्ध चीजों के आधार पर, किसी भी तरीके को चुन सकते हैं। इनमें से किसी को भी इस्तेमाल करें:[१]
    • शर्ट को बर्तन धोने के साबुन में भिगोना। कॉलर के दाग को, डॉन (Dawn) जैसे किसी भी रेगुलर बर्तन धोने के साबुन से ढंकें। इसे एक घंटे (या अधिक) के लिए भीगने दें, और फिर धो लें। असल में साबुन को सोखने में मदद करने के लिए, आपको पहले अपनी शर्ट को गीला करने की जरूरत होगी।
    • फास्ट ऑरेंज (Fast Orange) या इसी तरह के चिकनाई को हटाने वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना। फास्ट ऑरेंज जैसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, जिन्हें किचन की चिकनाई को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे दाग पर स्प्रे करें, और 5 मिनट के लिए सोखने दें, और फिर धो दें। बहुत ज्यादा कठोर प्रॉडक्ट से सावधान रहें, क्योंकि इनसे आपकी स्किन में जलन हो सकती है।
    • बालों की चिकनाई को हटाने वाले शैम्पू का इस्तेमाल करना। चिकने बालों के लिए डिज़ाइन किए गए शैम्पू को, डॉन के लिए ऊपर बताई गई प्रोसेस के जैसे ही इस्तेमाल करने से, आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं।
    • और अधिक चिकनाई को लगाना। यदि दूसरे तरीकों में से कोई भी काम नहीं करता है, तो कुछ लोग शर्ट के कॉलर में, और अधिक चिकनाई को लगाकर भी दाग को निकालने की कोशिश करते हैं। थ्योरी के अनुसार, नए फैट मॉलिक्युल्स पुराने मॉलिक्युल्स के साथ बॉन्ड बनाते हैं, और उन्हें बाहर निकालने में मदद करते हैं। लैनोलिन हैंड क्लीनर (lanolin hand cleaners) जैसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, जो आपको मेडिकल शॉप या कार शॉप पर मिल सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक दाग हटाने वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें:
    चिकनाई को बाहर निकालने के बाद, अब आपके पास केवल असली दाग बचना चाहिए। चिकनाई के निकल जाने के बाद, अब आपके लिए दाग को निकालना बहुत आसान हो जाना चाहिए। इसके लिए भी, कुछ अलग-अलग तरीके हैं।[२]
    • शाऊट (Shout) का इस्तेमाल करें। यह कई स्टोर्स पर आसानी से मिल जाने वाला, बेसिक, दाग हटाने वाला प्रॉडक्ट है। इसे स्प्रे करें, इसे सेट होने दें, और फिर अपनी शर्ट को नॉर्मल तरीके से धो लें।
    • ऑक्‍सीक्लीन (Oxyclean) का इस्तेमाल करें। यह दाग हटाने वाला एक और कॉमन प्रॉडक्ट है। यदि आपके पास ऑक्‍सीक्लीन नहीं है, तो आप इसे खुद भी बना सकते हैं: असल में यह सिर्फ बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन परॉक्साइड (hydrogen peroxide) को एक साथ मिलाकर बनाया जाता है। ऑक्सीक्लीन को दाग पर छोड़ना होगा और फिर दाग को ऊपर लाने के लिए, उस पर काम करने की जरूरत भी हो सकती है। तो बस शर्ट को आपस में ही रगड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दाग को रगड़ें:
    हालांकि इसे ही आपका पहला विकल्प नहीं होना चाहिए, लेकिन यदि आप दाग को रगड़ते हैं, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। जब दाग चिकनाई हटाने वाले या दाग-हटाने वाले प्रॉडक्ट से कवर होता है, तब दाग को धीरे-धीरे रगड़ने के लिए एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें। जबकि आप ऐसा अक्सर नहीं करते हैं (दाग हटाने के तरीकों पर भरोसा करें), आपकी शर्ट को ठीक हो जाना चाहिए और इसे कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 शर्ट को धो लें:
    जब आप चिकनाई और दाग हटाने वाले प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो आप शर्ट को नॉर्मल तरीके से धो सकते हैं। हालांकि, जब तक कि आप दाग को हटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कोशिश नहीं कर लेते हैं, तब तक शर्ट को सुखाएँ नहीं। ड्रायर इन दागों को और भी मजबूती से सैट कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसे किसी प्रोफेशनल के पास ले जाएं:
    यदि इनमें से कोई भी तरीका काम नहीं करता है, तो शर्ट को एक प्रोफेशनल ड्राय क्लीनर के पास ले जाएँ। उनके पास दाग को हटाने के बेहतर तरीके हो सकते हैं, और केवल एक शर्ट को ड्राय क्लीन कराने का खर्च भी बहुत अधिक नहीं होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आने वाली समस्याओं से बचना (Preventing Future Problems)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दाग को सेट होने से रोकें:
    यदि आप चाहते हैं कि बाद में दाग को निकालना आसान हो, तो दाग को कपड़े पर सेट न होने देने की पुष्टि के लिए, जो भी आप कर सकते हैं, वह करें।। जैसे ही आप अपनी शर्ट पर लगे हुए दाग को देखते हैं, इसको ट्रीट करें। जब तक आप ज्यादा से ज्यादा दाग को निकाल नहीं देते हैं, तब तक अपनी शर्ट को ड्रायर में न डालें। आमतौर पर, इससे पहले कि दाग बहुत ज्यादा गहरे हो जाएँ, उन्हें निकालने के लिए जो कुछ भी आप कर सकते हैं, वह करें।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी साफ-सफाई की आदतों को बदलें:
    कॉलर का दाग, तेल और पसीने के बुरी तरह से मिक्स होने की वजह से लगता है, इसलिए दाग को बनने से रोकने का एक तरीका यह है, कि अपनी साफ-सफाई की आदतों में कुछ बदलाव किया जाए। कई बार शावर लें, अपनी गर्दन पर रोल-ऑन एंटिपर्सपिरेंट (roll-on antiperspirant) का इस्तेमाल करें, या तेल और पसीने को सोखने में मदद करने के लिए अपनी गर्दन पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने शैंपू को बदलें:
    कुछ शैंपू आपकी यूनिक बॉडी केमिस्ट्री के साथ मैच हो सकते हैं। यदि आप जो भी कुछ करते हैं, वह दाग को रोकने में आपकी मदद नहीं कर रहा है, तो अपने शैम्पू के ब्रांड और स्टाइल को बदलने की कोशिश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सफेद शर्ट का इस्तेमाल करें:
    रंगीन शर्ट के बजाय सफेद शर्ट का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। हालांकि, सफ़ेद शर्ट पर लगे हुए दाग बहुत जल्दी और ज्यादा दिखाई दे सकते हैं, लेकिन उनको निकालना रंगीन शर्ट की तुलना में आसान होता है। यदि आपकी शर्ट सफेद है, तो आपको केवल कुछ ही चिकनाई को हटाने की जरूरत होगी। उसके बाद, ब्लीच का इस्तेमाल करके बाकी की चिकनाई और यहाँ तक कि बचे हुए दाग को भी हटाया जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्वेट-स्ट्रिप्स (sweat strips) बनाएं:
    स्वेट-स्ट्रिप्स को खरीदा जा सकता है, जो दाग को रोकने में मदद करने के लिए, आपके कॉलर पर लगाए जाने वाले स्टिकर हैं। यदि आप इसे बना सकते हैं या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो ये बना सके, तो इन्हें बनाया भी जा सकता है। अक्सर जिद्दी दाग लगाने वाले लोगों के कॉलर में एक स्नैप-इन, बटन-इन, या वेल्क्रो स्ट्रिप (Velcro strip) को लगाना चाहिए। इन्हें जरूरत के अनुसार हटाया और धोया जा सकता है।

सलाह

  • कॉलर पर सोडा वॉटर का इस्तेमाल करें। इसकी बुदबुदाहट दाग को हटाने में मदद करेगी।
  • याद रखें कि दाग लगे हुए कपड़े को कभी भी ड्रायर में न सुखाएं। ड्रायर कपड़े में लगे दाग को और सेट कर देगा, और फिर इसे हटाना मुश्किल हो सकता है। हमेशा हैंड क्लीनर से शुरूआत करें, और ड्रायर का इस्तेमाल आखिरी में करें।
  • क्योंकि ठंडे पानी से दाग ​​नहीं हटेगा, इसलिए गर्म या गुनगुने पानी को इस्तेमाल करना याद रखें![६]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ocean Van
सहयोगी लेखक द्वारा:
Ocean Van
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Ocean Van द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १,४६६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?