कैसे कैज़न ड्रम्स बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कैज़न ड्रम पेरू का एक प्रसिद्ध, छह फलक वाला DIY यंत्र है। यह बहुकर्मी और रोमांचकारी यंत्र है जो एक साथ हाथ और पैरों से बजाया जा सकता है और यह ताल और लय के विस्तृत रूप देता है। आप इस कारीगरी परियोजना को सही सामान और अच्छी योजना के साथ पूरा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रक्रिया 1 देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रारंभ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    कैज़न ड्रम बनाने के लिए ज्यादा प्लाईवुड की जरुरत होती है। यह लकड़ी की दो भिन्न मोटाई के साथ बनाया जाता है। स्पष्ट या प्रभावशाली सतह पतली से और बांकी मोटी प्लाई वुड से बनाया जाता है।[१]
    • टापा के लिए 1/8 इंच प्लाईवुड लें। टापा यंत्र की स्पष्ट सतह है। अधिकतर सेजों के लिया सामान्यतः 13/19 इंच के टुकड़े उपयोग में लाते हैं।
    • अन्य सतहों के लिए 1/2 इंच प्लाईवुड उपयोग की जाती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    बुनियादी बक्से की आकृति के सही नापसे काटकर सेजों की बॉडी तैयार करें। प्लाई वुड की शीट पर धातु का फुटा या मेटल रूलर कसकर रखें और सुनिचित करें की काटे गये हिस्से बिलकुल सीधे हों। जिग सॉ और सर्कुलर सॉ का प्रयोग करें।
    • सबसे ऊपर और सबसे नीचे के भाग 13/13 इंच के होने चाहिए।
    • अकेला पृष्ठ भाग 13/18 इंच का होना चाहिए।
    • किनारों के भाग 12 ½/18 इंच होने चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    पृष्ठ भाग पर 12 सेमी के व्यास के छेद का चिन्ह बनायें। चिन्हित किये गये स्वर छिद्र के किनारे की ओर से ड्रिल मशीन से छेद करें और जिग सॉ से काटकर स्वर छिद्र बनाने के लिए इसे प्रारंभिक बिंदु के रूप में उपयोग करें।
    • किनारों को एकसार और साफ़ करने के लिए उन्हें गोलाकार रेती करें या घिसें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    सेजों की सबसे अलग बात ये है की जब टापा पर मारा या हिट किया जाता है तब इसका स्नारे ड्रम या जालयुक्त ड्रम बच्चों के झुनझुने की तरह बन जाता है। ऐसी ध्वनि स्नारे या जाल की बहुत सारी डोरियों से आती है जिन्हें आप खुद बना सकते हैं,किसी पुराने जाल के बचे हुए सामान से उपयोग कर सकते हैं या नये जाल को लेकर उसे ड्रम के अन्दर जोड़ सकते हैं। [२]
    • स्नारे या जाल मूलरूप से एक डोरी या तार है जो तनाव से खिंचता है और खडखडाहट या झुनझुने ती तरह ध्वनी उत्पन्न करता है। अगर आप इसे घर पर बनाना चाहते है तो पुराने गिटार की डोरियाँ, मछ्ली पकड़ने के धागे या कोई अन्य तार घर में बने सेजों के लिए उचित रहेंगे। अच्छी खडखडाहट या झुनझुनाहट वाली ध्वनि के लिए पेपर क्लिप,सिंकेर्स (sinkers) या धातु के बचे हुए छोटे –छोटे टुकड़े उपयोग कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ्रेम को गोंद (ग्लू) से चिपकाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    आधार और एक किनारे पर वुड ग्लू या लकड़ी चिकने की गोंद को भरपूर मात्रा में लगाकर शुरुआत करें। इसके बाद बेसिक फ्रेम बनाने के लिए अन्य किनारे के भागों और ऊपरी भाग को चिपकाएँ।
    • सहायक की मदद लें जो ग्लू लगे भागों को स्थिर तथा जितना हो सके सीधा रख सके या किनारे सीधे रखने के लिए कुछ गाइड पीसेज या सहायक टुकड़ों को काटकर बॉक्स के अन्दर रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    इसके लिए बड़े कारीगरी क्लैंप अच्छे रहते हैं परन्तु लगेज स्ट्रैप्स (luggage straps) चुटकी भर समय में ये काम कर देंगे.जब तक वुड ग्लू सूख न जाये तब तक भरपूर दबाव बनाये रखें.पिछला हिस्सा,टापा और स्नारेस को जोड़ने से पहले कुछ घंटों तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।
    • अतिरिक्त ग्लू को गीले कपडे से साफ़ कर दें और आपने जो वुड ग्लू खरीदी है उसके दबाव और सूखने का समय जानने के लिए उस पर लिखे निर्देश पढ़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    टापा को चिपकाने से पहले जालों या स्नऐअर्स (snares) को जोड़ें: ये आप पर निर्भर करता है की आप विभिन्न प्रकार के स्नऐअर्स में से किस प्रकार के स्नऐअर उपयोग करते हैं। आपको संगीतगृह या म्यूजिक स्टोर से ट्युनिंग पेग्स खरीदना चाहिए जिनके स्नऐअर्स नियतकालिक लय या “tune” दे सकें।
    • फलक या सतह के ऊपरी किनारा या टापा के अनुमानतः 3 इंच ऊपरी भाग के प्रत्येक कोने और किनारों के भाग से स्नारे (snares)को खींचें। ध्वनि पर अधिक नियंत्रण रखने के लिए वुड स्क्रू (लकड़ी कसने वाले पेंचकस ) से कसें या फिर इन्हें ट्युनिंग पेग्स(tuning pegs) से जोड़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    टापा और पिछले भाग को चिपकाएँ। पहले की तरह सामने और पीछे के भाग पर भी ग्लू लगायें और पहले लगाये गये समय जितने समय तक दबाव लगायें। ध्वनी छिद्र (साउंड होल ) यंत्र के आधार भाग में हो और स्नारेस (snares)ऊपरी भाग पर हो तो पिछले भाग को आप आसानी पहचान सकते हैं.यंत्र को अतिरिक्त स्थिरता देने के लिए वुड स्क्रू का उपयोग करें। आप इस पर बैठकर इसे उपयोग करते हैं इसलिए इसमें आपका वजन सहन करने की शक्ति होना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कैज़न को फिनिशिंग टच दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    लकड़ी के बचे हुए भाग से फीट काटें और पेंचकस से आधार भाग में कस दें। इसके लिए रबर या कॉर्क का उपयोग भी कर सकते है.इसकी सतह आपका वज़न सहन करने योग्य होना चाहिए। ज़मीन पर सीधे बॉक्स को रखने से इसकी सतह पर खरोंच आ सकती हैं इसलिए वज़न सहन करने वाली एक गद्देदार सतह बॉक्स की सतह पर लगा देना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    बैठने में आरामदायक बनाने के लिए ऊपरी कोनों को गोलाई दें। सैंड पेपर या रेती का उपयोग कर किनारों और सतह को चिकना बनायें और अपनी पसंद के अनुरूप फिनिशिंग दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कैज़न ड्रम्स बनाएँ
    यंत्र को अपनी पसंद के अनुसार सजाएं। व्यावसायिक और लोकप्रिय रूप बनाने के लिए लकड़ी के दाग धब्बों को साफ़ करके फिनिशिंग दें या फिर जंगली हिप्पी रूप देने के लिए चमकीले नेप्तुनेस (neptunes)और ध्रुवीय भालुओं के साथ बिजली उपकरण से जोड़ें।

चेतावनी

  • बिजली उपकरणों के साथ कम करते समय अपनी आँखों और कानों की सुरक्षा करें। सुरक्षात्मक चश्मे और इअर प्लग(ear plugs) या इअर मफ़ (ear muff) पहनें।

आवश्यक सामग्री

  • 12 इंच( या 1/2 इंच )प्लाई वुड
  • 3मि.मी.(या 1/8 इंच) प्लाई वुड
  • जिग सॉ(jigsaw)
  • क्लैंप और /या लगेज स्ट्रेप
  • वुड ग्लू या लकड़ी जोड़ने वाली गोंद
  • 3x20 मि .मी.या 3.5x20 मि.मी. के स्क्रू या पेंच
  • पॉवर ड्रिल (power drill)
  • वुड रस्प(wood rasp)
  • सेंडिंग पेपर या रेती*

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 12 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,०८५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?