कैसे कृतज्ञ या थैंकफुल बनें (Be Thankful)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे लोग जो कृतज्ञ होते हैं, वो कृतज्ञता (thankfulness) नहीं जताने वाले लोगों के मुक़ाबले ज्यादा खुश होते हैं, इस सोच को मानने का समर्थन करने के कई कारण मौजूद हैं।[१] कृतज्ञ लोग, उनके पास में जो नहीं है, उसी के बारे में सोचते रहने के बजाय, अपने पास मौजूद चीजों की सराहना करते हैं। वो दूसरे लोगों का आभार व्यक्त करते हैं और इसके बदले में उन्हें अक्सर और ज्यादा आभार मिलता है। ये लोग हर दिन को स्ट्रगल करने के एक और चैलेंज की तरह देखने की बजाय, खुश होने के नए मौके की तरह देखा करते हैं। वैसे तो कुछ लोग स्वाभाविक रूप से ही ज्यादा कृतज्ञ होते हैं, लेकिन ऐसा मत समझ लें, कि आप खुद भी अपनी लाइफ में और आभारी दृष्टिकोण नहीं अपना सकते हैं। ये शायद आसान नहीं होगा, लेकिन आप खुद भी इस बात के शुक्रगुजार होंगे, कि आपने कोशिश की!

विधि 1
विधि 1 का 3:

पल में आभारी होना (Being Thankful in the Moment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी लाइफ में शुक्रगुजार होने के लिए एक पल लें:
    कभी-कभी एक ब्रेक लेना अपनी ज़िंदगी की पटरी पर वापस आने का और बेहतर महसूस करने का एक अच्छा तरीका होता है। आपको अपनी ज़िंदगी में उन चीजों की पहचान करना होगा, जिनके लिए आप आभारी हैं और कभी-कभी ब्रेक लेना भी आभारी होने का एक अच्छा कारण बन सकता है।
    • ऑफिस, कॉलेज बगैरह में, अपनी बिल्डिंग के आसपास एक वॉक के लिए जाएँ या फिर 15 मिनट के लिए ताजी हवा लेने के लिए और आपको अपने पैरों को स्ट्रेच करने, बाहर जाकर धूप लेने का मौका मिला है, इस बात का अहसास करने के लिए बाहर निकल जाएँ।
    • आप जिन भी चीजों को लेकर आभारी हैं, जैसे कि आपकी सुबह की छाया का कप या आप जब रात को सोने के लिए जाते हैं, तब आपका तकिया, कुछ वक़्त लेकर इस तरह की सभी छोटी से छोटी चीजों के बारे में सोचें
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी को बताएँ,...
    किसी को बताएँ, कि वो आपके लिए कितना मायने रखता है: अक्सर हम हमारी ज़िंदगी इतने बिजी हो जाते हैं, कि हम लोगों को अपनी ज़िदगी में उनकी अहमियत बताना या फिर उनके द्वारा हमारे लिए किए अच्छे कामों के ऊपर ध्यान देना और वो आपके लिए कितना मायने रखता है, बताना ही भूल जाते हैं। दूसरे लोगों के लिए अपना आभार व्यक्त करना, आभारी होने का ऐसा माहौल बनाएगा, जो धीरे-धीरे फैलता जाएगा। उदाहरण के लिए:
    • अगर आपका स्पाउज (पति/पत्नि) आपके लिए लंच पैक करता है, तो उसे कॉल करें या फिर उसे ऐसा कुछ लिखकर “हनी, मुझे मालूम है, कि लंच पैक करके देना तुम्हें कोई बहुत बड़ा काम नहीं लगता है, लेकिन तुम जिस तरह से मेरे लिए मेरे सुबह के वक़्त को आसान बनाने की कोशिश करते/करती हो, मेरे लिए वो बहुत मायने रखता है।”
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने परिवार के साथ में आभार के बारे में बात करें:
    आप किसी दिन में किन बातों के लिए आभारी हैं, उन बातों के बारे में अपने परिवार के साथ में बात करने के लिए, शाम के खाने के वक़्त जैसा कोई वक़्त अलग तय करके रखें। अब परिवार के हर एक सदस्य को उस दिन में उनके आभार के बारे में व्यक्त करने का मौका दें।[२]
    • इसे अपना रूटीन बना लें और ज्यादा आगे जाने से पहले, कम से कम उस एक बात को मेंशन करें, जिसके बारे में आप आभारी हैं।
    • जहां तक हो सके, उतना स्पेसिफिक बनने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, "आप सभी लोगों का मेरा हमेशा साथ देने के लिए मैं बहुत आभारी हूँ" बोलने की बजाय, आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं, कि "मुझे अच्छा लगता है, कि तुम सब लोग गार्डन जाने में मेरी मदद करते हो" जैसा कुछ बोलें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थैंक यू नोट्स भेजें:
    एक छोटा सा थैंक यू नोट जो काम कर सकता है, वो बहुत अद्भुत होता है। एक थैंक यू नोट इस बात की पुष्टि करता है, कि किसी ने आपको कुछ (उसका टाइम, उसकी मेहनत, एक गिफ्ट) दिया है, जिसकी जरूरत नहीं थी और उसने जो भी किया, वो आपके लिए बहुत मायने रखता है। उन्हें धन्यवाद देने के लिए आपको एक पूरी नॉवेल नहीं लिखना है, लेकिन बस इतने शब्द, जो उन्हें बता सकें, कि उनका दिया टाइम, गिफ्ट, कोशिश आपके लिए कितनी मायने रखती है।
    • थैंक यू टेक्स्ट, ईमेल, वॉइसमेल्स बगैरह भी भेजने (और पाने) के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन फिर भी हाथ से लिखे हुए थैंक यू नोट में कुछ तो ऐसा है, जो इसे इतना खास बनाता है।
    • आपका थैंक यू नोट एक लिखे हुए मेसेज के साथ में पोस्ट करने जैसा कुछ बहुत सिम्पल सा भी हो सकता है या फिर इसे फ्लावर या हार्ट डूडल के साथ एक नोटपैड पर भी लिखा जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 धन्यवाद को एक हिस्से के रूप में दें:
    आभारी होने का मतलब लोगों को ये बताना नहीं होता, कि आप आभारी हैं — इसका मतलब कम्यूनिटी और फ्रेंड्स को भी देना होता है। इसका मतलब ये नहीं है, कि आपको इसे सिर्फ इसलिए देना है, ताकि सब-कुछ बराबर हो और किसी का किसी के ऊपर कोई "अहसान" न रह जाए। इसे इसलिए दें, क्योंकि यही करना सही चीज है और इसे करने में आपको अच्छा महसूस होता है।[३]
    • अगर आप उस इंसान को जानते हैं, तो सीधे उसकी मदद कर दें। उदाहरण के लिए, आप आपकी दादी माँ को उनकी अपोइंटमेंट के लिए लेकर जा सकते हैं या फिर अपने फ्रेंड को किसी नई जगह पर जाने में मदद कर सकते हैं।
    • अगर आप उसे नहीं जानते हैं, तो उनके अच्छे काम को करना जारी रखें। उदाहरण के लिए, आप दूसरे लोगों को मैंटर करके, आपके कॉलेज एड्वाइजर की मदद कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपको दिखाई गई...
    आपको दिखाई गई अच्छाई के पीछे के मकसद पर ध्यान दें: जब कोई आपके लिए कुछ अच्छा करता है — आपको एक गिफ्ट देता है, आपके लिए खाना लेकर आता है, थीसिस पढ़ने में और एडिट करने में मदद करता है — उन्होने आपकी लाइफ में कुछ अच्छा लेकर आने में जो मेहनत की, उस कोशिश पर ध्यान दें। किसी ने उनका कीमती वक़्त, पैसे बगैरह बस इसलिए दिया है, ताकि वो आपके लिए कुछ अच्छा कर सके।[४]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नियमित रूप से “थैंक यू” बोलने की पुष्टि करें:
    आपकी कॉफी बनाने वाले को थैंक यू कहें, आपके लिए दरवाजा पकड़ के खड़े होने वाले इंसान को थैंक यू बोलें, उस कस्टमर सर्विस पर्सन को थैंक यू कहें, जिसने आपके फोन के काम न करने के पीछे की वजह को जानने में आपकी मदद की। शब्दों को ज़ोर से कहने से आपकी ज़िंदगी में आभार की भावना को मजबूती देने में मदद मिल सकती है।[६]
    • "थैंक यू" को प्रेयर या मंत्र की तरह इस्तेमाल करें। आप चाहें तो किसी खास चीज के लिए थैंक यू कह सकते हैं या फिर शब्दों को अपने आप में बार-बार रिपीट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप आज सुबह खाए खाने के लिए, बारिश को सारे पेड़ों को पानी देने के लिए, आपकी रेन जैकेट को आपको पानी से बचाए रखने के लिए और ऐसी ही कई चीजों के लिए थैंक यू बोल सकते हैं।
    • अपने अंदर आभार विकसित करके (और उसे ज़ोर से बोलकर), आप गुस्से, चिंता, डिप्रेशन और बाकी की दूसरी हैल्थ प्रॉब्लम्स को कम करने में मदद पा सकते हैं।
    • आप जब थैंक यू कहें, आइ कांटैक्ट बनाएँ और मुस्कुराएँ, ताकि उन्हें आपकी सच्चाई महसूस हो सके।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 थैंकफुल होने की...
    थैंकफुल होने की वजहें तलाशें, फिर भले ये कितना भी मुश्किल क्यों न हो: कभी-कभी, अपनी ज़िंदगी में थैंकफुल होना सच में बहुत मुश्किल हो सकता है। हालांकि, क्योंकि ये आपको गुस्सा या परेशान करने वाले कठिन समय से गुजरने में मदद करेगा, इसलिए यही वो वक़्त है, जब आपके लिए आभार विकसित करना और भी जरूरी होता है।[७]
    • किसी मुश्किल या बोरिंग जॉब जैसी किसी मुश्किल चीज के लिए आभार विकसित करने के लिए, जॉब के बारे में अच्छी चीजों की लिस्ट बना लें: इससे आपको पैसे मिलते हैं, ताकि आप अपने लिए खाना खरीद पाते हैं, अपने रहने के लिए छत का इंतजाम कर पाते हैं, ये आपको सिटी में बस लेकर जाने का और सुबह की धूप देखने का मौका देती है।
    • ब्रेक-अप या अपने किसी करीबी इंसान की मौत जैसी चीजों के लिए, आपको दुख मनाने और उदास होने के लिए, खुद को वक़्त देना चाहिए। आभारी होने का मतलब ये नहीं होता, कि आपको अपने उदासी, नाराजगी जैसी भावनाओं से दूर भागना है, इसका सीधा सा मतलब इन्हें और भी मैनेजेबल बनाना है। खुद को उदास होने का मौका देने के बाद, आपकी सीखी हुई बातों की या फिर आपके रिश्ते में जिनके लिए आप आभारी थे, एक लिस्ट बना लें और फिर सोचें, उस रिश्ते में ऐसा क्या था, जिससे अब आप आजाद होने के लिए शुक्रगुजार हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक ज्यादा आभारी नजरिया विकसित करना (Developing a More Thankful Mindset)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ग्रेटिट्यूड जर्नल (डायरी) बनाकर रखें:
    हर दिन में आपके आभारी होने की वजहों का रिकॉर्ड रखें, ताकि वो आपकी यादों में बनी रह सकें। आपकी लाइफ मौजूदा पलों में चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, फिर भी उसमें शुक्रगुजार होने लायक कोई न कोई बात जरूर रहती है। उसे ही तलाश करना, आपकी लाइफ के दूसरे हिस्सों से लड़ने में आपकी मदद करेगा।[८]
    • हर रोज ऐसी पाँच चीजों को रिकॉर्ड करें, जिनके बारे में आप आभारी हैं। ये "सूरज के रौशनी देने" जैसा कुछ बहुत ही सिम्पल सा या फिर "मुझे उसने प्रपोज किया" जैसा कुछ बड़ा भी हो सकता है।
    • हर दिन का अपना थोड़ा सा वक़्त उन चीजों के ऊपर नजर डालने में बिताएँ, जिनके बारे में आप सबसे ज्यादा आभारी हैं।
    • अगर आपको एक छोटे से रिमाइन्डर की जरूरत है, तो फिर अपने फोन के लिए एक ऐसे ग्रेटिट्यूड जर्नल एप को डाउनलोड कर लें, जो आपको डेली नोटिफिकेशन भेजेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जरूरत के हिसाब...
    जरूरत के हिसाब से अपनी ग्रेटिट्यूड जर्नल को रेफर करें: जब आपका खासतौर से मुश्किल दौर चल रहा होता है, तब आपने पहले जो भी कुछ लिखा है, उसे वापस देखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये अगर सच में बहुत मुश्किल दौर चल रहा है, तो ऐसी सबसे छोटी चीज की तलाश करें, जिसके लिए आप आभारी हो सकते हैं।[९]
    • उदाहरण के लिए, फिर चाहे आपको कोई बहुत मुश्किल बीमारी भी क्यों न हो, तो भी आप किसी के आपके लिए डिनर लेकर आने या फिर केट के आपके साथ खेलने जैसी चीजों को लेकर भी आभारी बन सकते हैं। ये सारी छोटी-छोटी चीज़ें, किसी बड़ी चीज़ (बीमारी) के सदमे को झेलना आसान बना देती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक ग्रेटिट्यूड पर्सन (gratitude buddy) की तलाश करें:
    अपने किसी करीबी फ्रेंड या फैमिली मेम्बर के साथ में अपने ज्यादा आभारी बनने के लक्ष्य को शेयर करें और उनसे मदद की मांग करें। ऐसे किसी इंसान को चुनें, जिसके साथ में आप अपने आभारी बनने के बारे में ज्यादा कम्फ़र्टेबल तरीके से बात कर सकें। साथ ही, उसे एक ऐसा इंसान बना लें, जो आपको अपने रास्ते से फिसलने पर, आपको आपके किसी बात के बारे में शिकायत करने पर आपके मकसद की याद दिलाता हो।
    • अगर आप इसे दो-तरफा बना लेंगे — मतलब कि, आप दोनों ज्यादा आभारी बनने में एक-दूसरे की मदद करे, तो इससे आपको और भी ज्यादा मदद मिलेगी।[१०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप मुश्किलों के...
    आप मुश्किलों के बारे में जैसा सोचते हैं, उसमें बदलाव करें: ऐसे लोग, जो अपनी ज़िंदगी में मौजूद चीजों को लेकर आभारी रहते हैं, वो आप से ज्यादा आसान ज़िंदगी नहीं जी रहे होते हैं। असल में, ऐसे काफी सारे लोग हैं, जिन्हें कृतज्ञता दिखाने के बाद भी थोड़ा-बहुत संघर्षों का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्हें इस बात की समझ होती है, कि उनकी परिस्थिति परेशानी के पीछे की वजह नहीं है, ये तो परिस्थिति के बारे में आपके सोचने का तरीका होता है, जो उसे आसान या मुश्किल बनाता है।[११]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको कॉलेज का खर्च पूरा करने के लिए काम करना पड़ता है, तो आप ऐसा सोच सकते हैं, कि आपका काम कैसे फालतू वक़्त बर्बाद करने की बजाय, आपको आपकी जिम्मेदारियाँ सिखा रहा है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी ज़िंदगी को...
    अपनी ज़िंदगी को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों का इस्तेमाल करें: नेगेटिव लेंग्वेज और लेबलिंग का इस्तेमाल करना, किसी परिस्थिति को और ज्यादा मुश्किल बना सकता है और आपके लिए आमतौर पर भी आभारी होना मुश्किल बना देता है। उदाहरण के लिए, इसे "मेरी ये खतरनाक बीमारी" की तरह कहना, "मुझे हुई बीमारी" कहने की बजाय, एक और ज्यादा नेगेटिव नजरिया बनाता है। दूसरे उदाहरण में, न सिर्फ आप आपकी बीमारी को अपना एक हिस्सा बना रहे हैं, साथ ही आप एक नेगेटिव लेंग्वेज की बजाय एक न्यूट्रल लेंग्वेज का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।[१२]
    • आप आपकी ज़िंदगी को जिन भी शब्दों में डिस्क्राइब करते हैं, उसमें अपना आभार भी शामिल करें। उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ बोल सकते हैं, "तो क्या हुआ अगर मुझे ये बीमारी है, मैं इस बात का आभारी हूँ, कि मुझे इतना अच्छा इलाज मिल रहा है और मेरे साथ में मेरे परिवार का सपोर्ट है।"
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने और दूसरे लोगों के बारे में पॉज़िटिव रहें:
    खुद को और दूसरों को कोसते रहना, आपको सच में आभारी बनने के कम लायक बना देता है। जब भी आप खुद को अपने या किसी और के बारे में कुछ भी नेगेटिव सोचते हुए पाएँ, रुक जाएँ और अपने विचारों को बदल लें। उदाहरण के लिए, अगर आप ऐसा सोचते हैं, "जब मैथ की बात आती है, तो मैं इतना स्टुपिड कैसे बन जाता/जाती हूँ," इसकी बजाय खुद से कहें, "मुझे मैथ की इस प्रॉब्लम के साथ में मुश्किल हो रही है।"[१३]
    • लेंग्वेज और नजरिए में किया जरा सा बदलाव भी चीजों के मायने ऐसे बदल देता है, जिससे परेशानी की वजह आप नहीं, बल्कि आपके और आपकी परेशानी के बीच का संबंध बन जाता है। और ये एक ऐसी चीज है, जिससे आप निपट सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मेंटल और फिजिकल हैल्थ से आभार विकसित करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हैल्दी डाइट खाएं...
    हैल्दी डाइट खाएं: अपने शरीर में ऐसा भोजन डालने की पुष्टि कर लें, जो आपको अच्छा महसूस करने में मदद देगा, जो आपके लिए आभारी होना भी आसान बना सकता है। केल (kale), रेड पेपर (red peppers) और केले जैसी सब्जियों और फलों; ब्राउन राइस होल ग्रेन और ओट्स जैसे कार्बोहाइड्रेट; और सैल्मन, नट्स, लीन मीट्स और अंडे जैसे प्रोटीन्स को चुनें।
    • बदलाव और अलग-अलग चीज़ें शामिल करना भी जरूरी है। आपकी डाइट में पूरी तरह से सिर्फ फल और सब्जियाँ ही नहीं शामिल होना चाहिए; आपको प्रोटीन और अच्छे कार्ब्स की भी जरूरत होती है।
    • रिफाइंड शुगर और एडेड साल्ट से जितना हो सके, उतना बचने की कोशिश करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 भरपूर पानी पीकर खुद को हाइड्रेट रखें:
    अपने शरीर और मन के हर एक हिस्से को अच्छी तरह से चलाने की पुष्टि करने के लिए पानी एक जरूरी हिस्सा होता है। रेगुलरली पानी की घूँट लेते रहें और प्यास लगने से पहले ही पानी पी लें।
    • हर बार जब भी अप टेप या बॉटल खोलें, और आपको पीने के लिए ताजा, साफ पानी मिले, उसके लिए आभार व्यक्त करें। एक बात का ध्यान रखें, कि दुनिया में लाखों (करोड़ों) लोगों को ये सुविधा नसीब भी नहीं होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी नींद की...
    अपनी नींद की मात्रा में कमी मत करें: नींद हैल्दी रहने और खुश रहने के लिए काफी जरूरी होती है, जो कि दोनों ही आपके लिए आभारी बनना आसान बना देते हैं। भले ही अपनी ज़िंदगी के उन बिना नींद के, चिंता वाले वक़्त के दौरान आभार व्यक्त करना अच्छा माना जाता हो, भरपूर नींद लेना आभार को और आसानी से विकसित होने में मदद कर सकता है।
    • हर रोज सोने का और उठने का एक नियमित वक़्त तय करें, सोने के लिए एक कम्फ़र्टेबल लोकेशन चुनें और सोने का शांत रूटीन बनाएँ और सोने से ठीक पहले सारे इलेक्ट्रॉनिक्स को अच्छी तरह से बंद कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक नियमित एक्सरसाइज...
    एक नियमित एक्सरसाइज रूटीन फॉलो करें: एक्सरसाइज करने से एंडोर्फ़िन्स जैसे हैप्पी केमिकल्स रिलीज होते हैं, जो आपके मूड को सुधारने में और आपको बेहतर महसूस कराने में मदद करते हैं। अच्छा महसूस करना, आभार व्यक्त करने के लिए प्रेरित होने और आभारी होने की वजह दे देता है।
    • हर रोज कम से कम 30 मिनट की एक्सरसाइज करने की कोशिश करें। ये दौड़ने के लिए जाने जैसा, म्यूजिक लगाने और डांस करने या फिर योगा करने जैसा कुछ बहुत ही आसान भी हो सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नियमित रूप से...
    नियमित रूप से मेडीटेशन करें: मेडीटेशन करना, मेंटल हैल्थ इशू का और अपनी ज़िंदगी में अस्वस्थता की सामान्य भावना का सामना करने का एक आसान तरीका होता है। आप आपके आभार और ग्रेटिट्यूड प्रैक्टिस को सपोर्ट करने में भी मदद कर सकते हैं।
    • किसी शांत जगह पर जाएँ और हर रोज कम से कम 15 मिनट के लिए मेडिटेट करें। कम्फ़र्टेबल तरीके से बैठें और गहरी साँसें लें। जब भी गलत विचार आपका ध्यान खींचें, उन्हें स्वीकारें और एक्सहेल करते हुए उन्हें जाने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 माइंडफुलनेस (मौजूदा पल...
    माइंडफुलनेस (मौजूदा पल में दिमाग से काम लेना) विकसित करें: पल में बने रहकर, आप आपके दिमाग के लिए आगे जाना और आगे जाकर फ्यूचर के बारे में चिंता करना या प्लान बनाना या फिर अपने अतीत में उलझे रहना मुश्किल बना देता है। क्योंकि आप खुद को मौजूदा पल में बनाए रखने की कोशिश में रहते हैं, इसलिए ये आभार व्यक्त करने का एक और तरीका होता है, और इसलिए "अभी, इसी वक़्त" को थैंक्स कह रहे होते हैं।
    • खाते वक़्त माइंडफुलनेस की प्रैक्टिस करें। आप आपके मुँह में जिस खाने को डाल रहे हैं, उसी के ऊपर फोकस करें: क्या वो गरम या ठंडा है? उसका टेक्सचर कैसा है? क्या वो मीठा है या खट्टा है या फिर नमकीन है?
    • इसे वॉक पर जाकर या फिर बाहर बैठकर करके देखें। आसमान के रंग पर और बादलों के आकार पर ध्यान दें। किसी भी तरह की महक को महसूस करने के लिए अपनी नाक का इस्तेमाल करें और पेड़ों से आने वाली हवा को सुनें।

सलाह

  • एक बात याद रखें, कभी-कभी आपका दिन भी बुरा गुजर सकता है, जब आपको हर एक चीज बेकार और नापसंद लगेगी। इसमें कुछ गलत नहीं है। बस इसलिए, क्योंकि आप हर वक़्त आभार व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं, इसके लिए खुद को कोसें नहीं। ये एक लक्ष्य जरूर हो सकता है, लेकिन कोई भी इस तक पहुँच नहीं पाया है।
  • बस इसलिए क्योंकि आपने आभारी बनना सीख लिया है, इसका मतलब ये नहीं हो जाता, कि आपके साथ में कुछ भी गलत नहीं होगा या इससे होने वाली बातों से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये बस आपके सामने होने वाली चीजों का सामना करना आसान बनाने में और आपकी मेंटल हैल्थ पर हावी नहीं होने देने में मदद करेगा।
  • आपके साथ में जो भी होता है, आप हमेशा उसे काबू में नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप चीजों के ऊपर प्रतिक्रिया देने के अपने तरीके पर जरूर काबू पा सकते हैं।
  • लोगों को, उनके द्वारा आपके लिए की जाने वाली छोटी-छोटी चीजों के लिए शुक्रिया कहना (कम से कम एक बार ही सही) उन्हें भी पसंद किए जाने जैसा महसूस करने में मदद करता है। एक छोटा सा आभार भी किसी का दिन बनाने में बड़ी मदद कर सकता है और वो आपको बेहतर महसूस करने में भी मदद कर सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Trudi Griffin, LPC, MS
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड प्रोफेशनल कॉउंसलर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Trudi Griffin, LPC, MS. ट्रूडी ग्रिफिन विस्कॉन्सिन में एक लाइसेंस प्राप्त पेशेवर परामर्शदाता है। उन्होंने 2011 में मार्क्वेट यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल मेंटल हेल्थ काउंसलिंग में एमएस किया। यह आर्टिकल ७,४२३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: स्वास्थ्य
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?