कैसे कुत्ते के यूरीन की बदबू से छुटकारा पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप अपने डॉग से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उससे भी कभी गलती हो जाती है और वो घर में किसी जगह को गंदा कर देता है। सूखी यूरिन में एक स्ट्रॉंग अमोनिया जैसी महक होती है, जिसे हटा पाना बहुत मुश्किल हो सकता है। फ्रेश यूरिन को तुरंत ट्रीट करके, पुरानी बदबू को हटाकर और पहले ही अपनी डॉग को ऐसी गलती करने से रोककर, आप डॉग की यूरिन की बदबू को हटा सकते हैं और अपने घर को दोबारा फ्रेश महकता बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

फ्रेश यूरिन को ट्रीट करना (Treating Fresh Urine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूरिन को तुरंत ब्लोट करें:
    अगर आप आपके डॉग को आपके घर में यूरिन करते पाते हैं या फिर यूरिन के गीले निशान पाते हैं, तो उन दागों को तुरंत एक साफ टॉवल से ब्लोट कर लें। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा यूरिन सोख ली जाएगी, जिससे आपके रग्स या अपहोल्स्ट्री में पी के सोखने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गीले स्पॉट को...
    गीले स्पॉट को घोलने के लिए पानी और कुछ बूंदें साबुन की यूज करें: एक कटोरे में गरम पानी ले आएँ और उसमें माइल्ड सोप की कुछ बूंदें डालें। एक साफ कपड़े का यूज करके साबुन की पानी से गीले हुए स्पॉट को पोंछें, साथ में एक सूखे टॉवल से ब्लोट करें। आप डॉग की ओरिजिनल यूरिन के दाग के खत्म होने तक ऐसा ही कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उस स्पॉट पर बेकिंग सोडा फैलाएँ:
    गीले स्पॉट पर कुछ चम्मच बेकिंग सोडा फैलाएँ, जो कि एक नेचुरल डियोडराइजर है। सोडा को एक-बराबर रूप से फैलाएँ। कोशिश करें कि इसकी ¼ कप या 120 ग्राम से ज्यादा यूज न करें, क्योंकि इसकी अधिक मात्रा को साफ कर पाना आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा। बेकिंग सोडा को यूरिन वाले स्पॉट पर रातभर के लिए लगा रहने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बेकिंग सोडा को वैक्यूम कर लें:
    अगर आपके डॉग ने कार्पेट पर यूरिन से गंदा किया है, तो एक फुल-साइज वैक्यूम का इस्तेमाल करके बेकिंग सोडा को अगली सुबह साफ करें। सारे पाउडर को खींचने के लिए हर एक एरिया पर जितनी बार हो सके, उतनी बार वैक्यूम को चलाएं, ताकि वो हिस्सा छूने पर साफ लगे। अगर आपके डॉग ने मेट्रेस को या और किसी अपहोल्स्ट्री सर्फ़ेस को गंदा किया है, तो एक हैंडहेल्ड वैक्यूम से बेकिंग सोडा को साफ करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कार्पेट और फेब्रिक से बदबू को निकालना (Removing Odors from Carpet and Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूरिन के दाग...
    यूरिन के दाग वाले एरिया को घोलने के लिए पानी का इस्तेमाल करें: अगर कुत्ते की यूरिन का दाग लंबे समय से सेट हो चुका है और बदबू भी काफी स्ट्रॉंग है, तो आपको पहले दाग को घोलना होगा। एक कटोरे में गरम पानी ले आएँ और दो साफ टॉवल को ऑल्टरनेटिवली गीला करें और उससे दाग वाले स्पॉट को ब्लोट ड्राई करें। जब तक कि दाग घुल नहीं जाता और बदबू भी ज्यादा से ज्यादा कम नहीं हो जाती, तब तक ऐसा कई बार करें।
    • इस काम के लिए आपको रबर ग्लव्स पहनने की जरूरत होगी।
    • आपके टॉवल अब थोड़ी बदबू सोखने लग जाएंगे। हालांकि, ये अच्छा तो नहीं लगेगा, लेकिन यही तो है, जो आप चाहते हैं, क्योंकि इसी से समझ आएगा कि आप खराब हुए एरिया से बदबू को खींचकर बाहर निकाल रहे हैं। टॉवल को बदलते रहें और दाग को जितना हो सके, उतना घोलते रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक एंजाइम-न्यूट्रलाइजिंग क्लीनर यूज करें:
    जैसे ही आप बदबू को ज्यादा से ज्यादा सोक लेते हैं, फिर एक नेचर्स मिरेकल (Nature’s Miracle) या एंग्री ऑरेंज (Angry Orange) के जैसे एंजाइम न्यूट्रलाइजर का यूज करें। ये क्लीनर्स यूरिन में मौजूद बदबू फैलाने वाले प्रोटीन-बेस्ड मॉलिक्युल्स को तोड़ देते हैं। अपने कार्पेट या अपहोल्स्ट्री के किसी छिपे हुए एरिया पर कलर निकलने की जांच करने के बाद, उस एरिया पर अच्छी तरह से क्लीनर से स्प्रे करें और उसे 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें। एक साफ टॉवल से ब्लोट करके सुखाएँ।[1]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर उस चीज...
    हर उस चीज को धो लें या बदल दें, जिसमें बदबू जमी रह गई है: अगर एक एंजाइम-न्यूट्रलाइजिंग क्लीनर यूज करने के बाद भी बदबू बनी रह जाए, तो खराब हुए आइटम से स्लिपकवर को हटाएँ और ठंडे पानी से धोएँ। ड्रायर में होने वाली सिकुड़न से बचने की कोशिश करें।[2]
    • अगर डॉग ने कार्पेट को गंदा किया है, तो नीचे के रग पैड को बदलने की कोशिश करें। इनमें सिंथेटिक मटेरियल हो सकते हैं, जिनमें से बदबू को निकाल पाना और भी ज्यादा मुश्किल होता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

हार्डवुड या लकड़ी के फर्श से बदबू हटाना (Removing Odors from Hardwood Floors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक पानी और...
    एक पानी और विनेगर के 1-1 अनुपात के घोल का इस्तेमाल करें: हार्डवुड में सेट हो चुकी बदबू को निकालना मुश्किल होता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि लकड़ी स्ट्रॉंग टाइप के क्लीनिंग एजेंट्स को अच्छी तरह से सहन कर लेती है। एक ऐसा घोल तैयार करें, जिसमें 50% व्हाइट विनेगर और 50% पानी हो। इस घोल को एक सॉफ्ट स्पंज की मदद से यूरिन के दाग पर रगड़ें। इसे 5 से 10 मिनट के लिए क्योर होने दें। फिर, एक साफ, सूखे टॉवल से पोंछकर घोल को साफ कर दें।[3]
    • आप चाहें तो विनेगर के घोल को यूज करने के बाद थोड़ी और एक्सट्रा क्लीनिंग पॉवर के लिए उस स्पॉट पर कुछ चम्मच बेकिंग सोडा भी फैला सकते हैं। सोडा को कुछ घंटे या रातभर के लिए छोड़ने के बाद, वैक्यूम कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक हाइड्रोजन पैरोक्साइड मास्क ट्राई करें:
    एक साफ फेसक्लॉथ या हैंड टॉवल को 3% हाइड्रोजन पैरोक्साइड में पूरे सेचुरेट होने तक डुबोए रखें, लेकिन इसे इतना भी गीला न होने दें कि ये टपकना शुरू कर दे। अगर जरूरत पड़े, तो टॉवल को निचोड़ें और टॉवल को यूरिन के दाग वाले एरिया पर रखें। उस स्पॉट को डियोडराइज़ करने के लिए, टॉवल को 2 से 3 घंटे के लिए उस स्पॉट पर रहने दें।
    • अगर हाइड्रोजन पैरोक्साइड यूज करने के बाद भी फर्श गीला रहता है, तो एक साफ कपड़े से उस एरिया को पोंछकर साफ करें।[4]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लकड़ी को सैंड करें और रिफिनिश करें:
    अगर दाग की बबदू अभी भी गई नहीं है, तो आपके पास में अपने लकड़ी के फर्श को सैंड करने का ऑप्शन है। इसे कम न समझें, क्योंकि ये महंगा और काफी टाइम लेने वाला हो सकता है, लेकिन बहुत गहरे में मौजूद बदबू को हटाने के लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सैंड करने से लकड़ी की टॉप लेयर हट जाती है और ये बदबू जमा करने वाली सर्फ़ेस लेयर को बफ करके बदबू को भी पॉलिश कर देता है। अपने फर्श को डैमेज किए बिना इस काम को सही तरीके से कराने के लिए एक प्रोफेशनल कांट्रैक्टर को कॉल करें।
    • सैंडिंग करना एक अनफिनिश वुड (जैसे कि एक डैक) पर करना आसान होता है, लेकिन इसे फिनिश हार्डवुड के अंदर भी किया जा सकता है। एक प्रोफेशनल इस काम में आपको प्रोपर फिनिश देने में मदद कर सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

यूरिन की बदबू को रोकना (Preventing Urine Smells)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने डॉग को ज्यादा बाहर वॉक कराने लेकर जाएँ:
    अगर आपका डॉग सही समय पर वॉक पर नहीं जाता है, तो उसे खुद को घर में ही रिलीव करने की जरूरत महसूस हो सकती है। सुनिश्चित करें कि आप आपके डॉग को एक दिन में कम से कम चार बार वॉक पर लेकर जाते हैं, लेकिन अगर आपका डॉग बुजुर्ग, यंग या सही समझ नहीं रखता है, तब वॉक पर ले जाने के टाइम को और बढ़ा दें। अगर जरूरत पड़े, तो डॉग वॉकर को अपने घर पर रहने के लिए हायर कर लें, ताकि आप आपके डॉग की जरूरतों को सही समय पर पूरा कर सकें।[5]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पपी की...
    अपने पपी की पॉटी ट्रेनिंग के लिए एक डॉग ट्रेनर ले आएँ: कुछ डॉग्ज, फिर चाहे वो उनके पपी टाइम में ट्रेनिंग की कमी के चलते हो या फिर पिछले समय में हुए किसी अब्यूस की वजह से, वो कभी भी बाहर के बाथरूम को यूज करने के लिए ट्रेन नहीं होते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके डॉग के साथ भी ऐसा ही है, खासकर, अगर आपके डॉग की हिस्ट्री से आप अवगत नहीं हैं, तो एक डॉग ट्रेनर को बुला लें। कई सारे ट्रेनर्स इन-होम सेशन देते हैं, जिसमें आपके डॉग के व्यवहार की समस्या का पता चल सकता है।[6]
    • ट्रेनर्स ये भी पता लगा सकते हैं कि आपका डॉग कहीं अलग होने की चिंता के जैसी किसी छिपी हुई वजह से तो घर के अंदर ही गंदा नहीं कर रहा है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी भी छिपी...
    किसी भी छिपी हुई हैल्थ प्रॉब्लम का पता लगाने के लिए अपने डॉग को वेट से चेक करा लें: अगर डॉग को समय-समय पर वॉक पर लेकर जाने और एक ट्रेनर हायर करने के बाद भी उसकी यूरीनेशन की परेशानी बढ़ती ही जा रही है, तो आपको उसे वेट के पास ले जाना चाहिए। कुछ हैल्थ प्रॉब्लम, जैसे कि न्यूटरिंग कॉम्प्लीकेशन या फिर यूरिनरी ट्रेक्ट इन्फेक्शन भी डॉग को घर के अंदर ही बार-बार यूरिन करने जैसी समस्या के पीछे की वजह हो सकते हैं।[7]
    • डॉग घर में जहां भी जाता है, कितनी बार जाता है और ये समस्या कब से शुरू हुई, इन सबका एक नोट बनाएँ, ताकि आप इन्हें वेट के सामने बता सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जरूरत के अनुसार...
    जरूरत के अनुसार रिपेलेंट प्रॉडक्ट (repellent products) यूज करें: कुछ तरह के रिपेलेंट, जैसे कि Four Paws Keep Off! और Nature’s Miracle Pet Block Repellent, ये आपके डॉग को घर में यूरिनेट करने से रोक सकते हैं। अपने मटेरियल पर कलर निकलने की जांच करें और फिर रिपेलेंट को उस पूरी जगह पर स्प्रे करें, जहां आपका डॉग यूरिनेट करता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी
  • एंजाइम-न्यूट्रलाइजिंग क्लीनर
  • बेकिंग सोडा
  • टॉवल
  • वेक्युम
  • साबुन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Susan Stocker
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लीनिंग प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Susan Stocker. सुज़ेन स्टॉकर, सिएटल की नंबर 1 ग्रीन क्लीनिंग कंपनी, Susan’s Green Cleaning की ऑनर हैं और उसका संचालन करती हैं। 2017 का बेटर बिज़नेस टॉर्च अवार्ड फॉर एथिक्स एंड इंटीग्रिटी प्राप्त करके - वे अपने क्षेत्र में उत्तम ग्राहक सेवा प्रोटोकॉल्स के लिए, तथा साथ ही उचित वेतन, एम्पलॉई बेनिफ़िट तथा ग्रीन क्लीनिंग प्रैक्टिसेज़ के लिए प्रसिद्ध हैं। यह आर्टिकल ११,८३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान | डॉग
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,८३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?