कैसे किसी व्यक्ति के फिजिकल अपीयरेंस की व्याख्या करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी व्यक्ति की शारीरिक बनावट का वर्णन सुनने में बहुत आसान लग सकता है लेकिन सच में बहुत कठिन होता है | भले ही आप किसी को हाल ही मिले दोस्त को ब्यौरा दे रहे हों या किसी क्राइम सस्पेक्ट के बारे में पुलिस को अलर्ट करने के लिए विवरण दे रहे हों, तो मुख्य बात यह है की उसमे सभी फिजिकल डिटेल्स और यूनिक विशेषताएं सिस्टमेटिकली शामिल होनी चाहिए | लेकिन, अगर आप खुद कोई स्टोरी लिख रहे हैं और उसमे किसी किरदार के चरित्र को उभारने की कोशिश कर रहे है तो भी कल्पना करने के लिए डिटेल्स देना भी जरुरी होता है जिससे पाठक को स्पष्ट रूप से समझ आ सके |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सारी मुख्य विशेषताओं का उल्लेख करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उचित रूप से...
    उचित रूप से पुरुष या महिला के रूप में उनकी पहचान कराएं: कई केसेस में, यह तुरंत समझ आ जायेगा और संभवतः यही वो पहली चीज़ होगी जिससे आपको लिखना होगा | लेकिन, ये केटेगरी सभी के अनुरूप नहीं होतीं इसलिए जरूरत न होने पर बेहतर होगा की अनुमान न ही लगायें |[१]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप पुलिस के लिए किसी सस्पेक्ट या संदेहास्पद व्यक्ति के बारे में वर्णन करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “मुझे वो एक आदमी की तरह दिखाई दे रहा था लेकिन मैं स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता |”
    • दूसरे केसेस में, दूसरी वर्णन करने योग्य चीज़ों के लिए आप इसे छोड़ सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसकी स्किन के...
    उसकी स्किन के कलर के बारे में लिखें और जरूरत पड़ने पर उसकी जाति या समुदाय का अंदाजा लगायें: याद रखें, पुलिस के लिए किसी व्यक्ति का वर्णन करने और किसी दूसरे कारण से ऐसा करने में काफी अंतर होता है | पहले केस में, आपको अंदाजा लगाना पड़ेगा, जैसे- “वो आयरिश लग रहा था” या, “मुझे लगता है कि वो कोरियन थी”—जबकि दूसरे केसेस में यह असंवेदनशील और अपमानजनक लग सकता है |[२]
    • आप “ऑलिव (हरा सा),” “पेल (पीला सा),” “गहरा भूरा” और इसी तरह से स्किन के कलर का वर्णन कर सकते हैं | अब अगर दूसरे लोग चाहें तो उन्हें अंदाजा लगाने दें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उनकी उम्र अंदाजन...
    उनकी उम्र अंदाजन 5 से 10 वर्ष की रेंज में बढाकर बताएं: अधिकतर केसेस में, आप “लगभग 25” या “संभवतः 60” वर्ष के किसी किरदार को लेंगे | उम्र की कोई ऐसी रेंज दें जिसका वर्णन आप आसानी से कर सकें | इससे आपके द्वारा वर्णन किये गये व्यक्ति के बारे में दूसरे आसानी से कल्पना कर पाएंगे |[३]
    • उदाहरण के लिए, दूसरो को स्पष्ट पिक्चर देने के लिए 30 से 40 की बजाय किसी को 30 से 35 वर्ष का दिखाते हुए पहचान कराएं |
    • यह कम उम्र के लोगों के लिए बहुत जरुरी होता है क्योंकि 10 साल का बच्चा 20 साल के व्यक्ति से बहुत अलग दिखाई देता है !
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उनकी हाइट या तो वर्णन करके या फिर अंदाजन बताएं:
    अगर आप सिर्फ किसी की एक झलक के बारे में बता रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप उन्हें “बहुत लम्बा, “लम्बा,” “औसत लम्बाई,” “कम लम्बाई,” या “बहुत कम लम्बाई ” जैसी हाइट की जनरल केटेगरी में रखें | इस तरह के टर्म उस समय काफी उपयोगी होते हैं जब उस व्यक्त को पुरुष, महिला या एक बच्चे के रूप में केटेगराइज़ किया गया हो |[४]
    • अगर आप उनकी वास्तविक हाइट के बारे में ज्यादा स्पेसिफिक अंदाजा लगा सकते हैं तो उसमे 2 इंच या 5 सेंटीमीटर तक बढ़ोत्तरी कर सकते हैं | उदाहरण के लिए, “वो 5’4” से 5’6” के बीच की हाइट वाली थी,” या, “वो 180 से 185 सेंटीमीटर लम्बा था |”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उनके वज़न को...
    उनके वज़न को “पतला,” “औसत,” और “विशालकाय जिसे शब्दों के साथ वर्णन करें: किसी व्यक्ति की हाइट का अंदाजा लगाने की तुलना में उसके वज़न का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है | इसीलिए, स्पष्ट रू प से दिए गये लोगों के ओवरऑल “बनावट या बिल्ड” पर बने रहें और कुछ इस तरह कहें, “वह बहुत पतली है” या, “वह विशालकाय है |”[५]
    • किसी व्यक्ति के साइज़ और/या वज़न का वर्णन करना काफी असंवेदनशील लग सकता है इसलिए जब तक इसे सटीकता के साथ बताने की जरूरत न हो (जैसे किसी खोये हुए व्यक्ति का वर्णन करने में), सिर्फ उनकी “बनावट”—“पतला,” “औसत,” आदि ही बताएं |[६]
    • भाषा के कुछ वेरिएशन में कुछ वर्णात्मक शब्द दूसरों की तुलना में ज्यादा असंवेदनशील लग सकते हैं | उदाहरण के लिए, किसी महिला को “गोलमटोल” कहना, अमेरिकन भाषा के लहजे की तुलना में ब्रिटिश भाषा में ज्यादा सभ्य तरीके से कहा जा सकता है जहाँ इसे “विशालकाय” या संभवतः“कर्वी” कहना ज्यादा बेहतर है |
    • अगर आप कोई स्पेसिफिक वज़न का अंदाजा लगा रहे हैं तो इसे यथासंभव 20 पौंड या 10 किलोग्राम के बीच ही घटा-बढ़ाकर बताएं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 यथासंभव उनके ओवेलऑल...
    यथासंभव उनके ओवेलऑल अपीयरेंस का चतुराई से उल्लेख करें: आखिरकार, सुन्दरता तो देखने वाले की आँखों में होती है इसलिए आप जिसे “अतिसुन्दर” व्यक्ति समझते हैं, जरुरी नहीं कि ऐसा ही दूसरे भी समझें | अपनी राय दें लेकिन चतुराई के साथ | उदाहरण के लिए :[७]
    • आपको जो व्यक्ति अनाकर्षक लगता है उसे “आर्डिनरी” या “साधारण,” कहें, “बदसूरत” नहीं |
    • “गन्दा” कहने की बजे “मलीन” या “मैला-कुचेला” कहें |
    • “सुंदर,” “शानदार,” या संभवतः “हैंडसम” कहने की बजाय अच्छे दिखने के लिए “आकर्षक” शब्द का इस्तेमाल करें |
    • “थुलथुला” शब्द उचित नहीं होता लेकिन इसे बेहतर तरीके से बताने का सबसे अच्छा तरीका हो सके है कि आप उसे “फिट”, “टोंड” या “सुगठित” का विपरीत कहें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

चेहरे की विशेषताओं और यूनिक डिटेल्स का वर्णन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके हेयर कलर,...
    उनके हेयर कलर, स्टाइल, लम्बाई और अपीयरेंस पर ध्यान दें: ऐसे सामान्य शब्दों का इस्तेमाल करें जिनकी ज्यादातर लोग आसानी से कल्पना कर सकें | उदाहरण के लिए:[८]
    • कलर: भूरा, कला, ब्लोंड, रेत के रंग का, लाल, ग्रे
    • लम्बाई: शेव्ड (गंजा या दाढ़ी बनाये हुए), छोटा, मध्यम, लम्बा, कंधे तक लम्बाई आदि |
    • स्टाइल: स्ट्रैट या सीधे बाल, कर्ली, लहरदार, एफ्रो, पोनीटेल, ड्रेडलॉक बाल, जूडा (बन), आदि |
    • अपीयरेंस: मलीन, पतले, बेजान, ग्लॉसी, साफ़, चिकने और इसी तरह |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उनकी आँखों के...
    उनकी आँखों के रंग, शेप, आईब्रो और आई ग्लासेज का उल्लेख करें: बालों की तरह ही ऐसे सरल स्भादों का उल्लेख करें जिहने अधिकतर लोग आसानी से समझ जाएँ | उदाहरण के लिए:[९]
    • कलर: ब्लैक, ब्राउन, ग्रे, ब्लू, ग्रीन, हेज़ल
    • शेप: चौड़ा, संकरा, उभरा, धंसा हुआ, भेंगा आदि |
    • आईब्रो: कलर के साथ क्वालिटी जैसे घनी, पतली, जुडी हुई और इसी तरह |
    • ग्लासेज: ग्लासेज का कलर, शेप, मटेरियल, मोती और अन्य चीज़ें नोट करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नाक, काम और...
    नाक, काम और लिप्स की तरह चेहरे की दूसरी विशेषताओं को भी लिखें: कान के लिए, “बड़े,” “औसत,” या “छोटे” लिखा जायेगा जबकि लिप्स के लिए, “पतले,” “औसत,” और “मोटे” लिखने से काम चल सकता है | किसी व्यक्ति की नाक को “छोटी,” “लम्बी,” “चौड़ी,” “पतली,” “नोंकदार,” “गोलाकार,” “वक्र,” “मुड़ी हुई,” और इसी तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं | उनके ओवरऑल चेहरे को “लम्बा,” “गोलाकार,” या “सपाट या फ्लैट” के रूप में वर्णन कर सकते हैं |[१०]
    • अगर आप पुलिस रिपोर्ट दायर कर रहे हैं तो अगर उनके “गाल गुलाबी है,” “आँखों के नीचे खाल लटकती हो,”या “दोहरी ठोड़ी (double chin)” है तो उसका भी उल्लेख करना होगा | अन्यथा, विनम्र रहें और इन डिटेल्स से दूर रहें!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्कार और टैटू...
    स्कार और टैटू जैसे विशेषतासूचक फीचर्स को पहचानें: अगर आप अथॉरिटी को किसी व्यक्ति के बारे में बता कर रहे हैं तो यह और भी जरुरी हो जाता है | जैसे- किसी खोये हुए व्यक्ति या क्राइम सस्पेक्ट के बारे में | इस तरह के परमानेंट फीचर्स को चेक करें और उन्हें विस्तृत रूप से बतायें |[११]
    • “उसके हाथ पर एक टैटू है,” कहने की बजाय कहें, “उसकी दाहिनी भुजा पर कर्सिव लैटर में “Mother” लिखा हुआ काला और लाल हार्ट शेप का टैटू है |”
    • अगर आप थोडा ज्यादा ही जनरल डिस्क्रिप्शन देने वाले हैं तो आप उसको “टैटू वाला” व्यक्ति भी कह सकते हैं जिससे संभवतः उसकी पूरी बॉडी पर टैटू आर्ट होने का इशारा मिलेगा |[१२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उनके पोस्चर और...
    उनके पोस्चर और घबराहट के कारण होने वाली कंपकपी जैसे यूनिक विशेषताओं पर ध्यान दें: क्या वे “झुका हुआ”पोस्चर रखते हैं या “कूबड़ निकली रहती है?” क्या वे अपना सिर एक तरफ झुका कर रहते हैं या बात करते समय बार-बार पलक झपकाते हैं? क्या वे बैठे-बैठे अपने घुटनों को लगातार ऊपर-नीचे उचकाते रहते हैं? इस तरह की छोटी-छोटी डिटेल्स सूस व्यक्ति की कल्पना करना बहुत आसान हो जाता है |[१३]
    • इस तरह की कुछ विशेषताएं, फिजिकल अपीयरेंस और व्यक्तिगत विशेषताओं के गैप के बीच न केवल सेतु या ब्रिज का काम कर सकती हैं बल्कि आपके द्वारा शारीरिक रूप से वर्णित व्यक्ति के बारे में पूरी पिक्चर देनें में मदद कर सकती हैं |[१४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उनके कपडे अन्यथा...
    उनके कपडे अन्यथा ओवरऑल “लुक” या स्टाइल के बारे में वर्णन करें: अगर आप अथॉरिटीज को किसी व्यक्ति के बारे में बता रहे हैं तो यथासंभव उस व्यक्ति के द्वारा पहने वाले प्रत्येक आइटम्स जैसे पैन्ट्स, शर्ट, जैकेट, जूते, हैट आदि को विस्तार से बताएं | किसी व्यक्ति के ज्यादा सामान्य डिस्क्रिप्शन के लिए उनके ओवरऑल स्टाइल या फैशन सेंस के बारे में बताएं |[१५]
    • ब्रिटिश इंग्लिश में (अमेरिकन इंग्लिश से ज्यादा सभ्य तरीके से) किसी को “स्मार्ट” कहना दर्शाता है कि वे अच्छी तरह से तैयार और साफ़-सुथरे हैं |[१६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

वर्णन लिखते समय क्रिएटिव रहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वर्णनात्मक डिटेल में...
    वर्णनात्मक डिटेल में लाक्षणिक भाषा का इस्तेमाल करें: ऐसी भाषा का इस्तेमाल करें जिसमे सख्ती से इस्तेमाल किये गये वर्णनात्मक वाक्यांश के रूप में उदाहरण देते हुए उस व्यक्ति के फिजिकल अपीयरेंस का ज्यादा से ज्यादा अनुमान लगाया जा सके | यह क्रिएटिव राइटिंग का एक क्रिएटिव पार्ट होता है![१७]
    • “उसके लम्बे, लाल बाल थे” लिखने की बजाय आप लिख सकते हैं, “कडकडाती हुई बिजली के समान उसके बाल हवा में लहरा रहे थे |”
    • उस व्यक्ति के बारे में बताते हुए कहें कि “वह किसी पेड़ की तरह खड़ा था” जिससे उसके फिजिकल अपीयरेंस के बारे में थोडा और पता चल सकता है और थोड़े से शब्दों में ही उनके बारे में काफी कुछ पता चल सकता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्यक्ति का वर्णन...
    व्यक्ति का वर्णन इस तरह से करें कि राइटिंग की टोन के साथ उसे मैच किया जा सके: उदाहरण के लिए, आप हंसी-मजाक की टोन में लिख सकते हैं, उस व्यक्ति का वर्णन करने में हास्यास्पद भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन, अगर वो सीन तनावपूर्ण और ड्रामेटिक हो तो अपने वर्णन में मूर्खतापूर्ण रूपकों (metaphors) का इस्तेमाल न करें |[१८]
    • उदाहरण के लिए, “आँखों के लिए धारदार चाकू के टुकड़ों” की मिसाल और “पोपाई (एक कार्टून करैक्टर) के भाई जैसी भेंगी आँखों”की मिसाल के बीच का अंतर समझें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिजिकल विशेषताएं बताने...
    फिजिकल विशेषताएं बताने वाले कामों का उल्लेख करें: ऐसी चीज़ों का इस्तेमाल करें जिसमे ऐसी विशेषता हो जो उस व्यक्ति के अपीयरेंस के बारे में डिटेल में बता सके | इसमें लाक्षणिक भाषा का इस्तेमाल करने से पढने वाले को उस व्यक्ति के बारे में कल्पना करने में आसानी होगी |[१९]
    • उदाहरण के लिए, कम ज्वर-भाटे पर बने हुए रेत के टीले को जिस तरह पानी की लहर बहा ले जाती है उसी तरह वो लोगों की भीड़ को चीरता हुआ आ रहा था |”
    • या फिर कहें: “जैसे पानी दरारों में से बह जाता है, वैसे ही वह भीड़ को चकमा देकर अपना काम कर गयी |”
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ चीज़ें पाठक की इमेजिनेशन के लिए छोड़ दें:
    किसी किरदार की प्रत्येक सबसे छोटी डिटेल बताने की जरूरत नहीं हैं! थोड़ी मुख्य शारीरिक विशेषताओं वाली ढीली सी रूपरेखा बनायें और बांकी खाली जगहों को पाठक को खुद अपनी इमेजिनेशन से भरने दें |[२०]
    • किसी किरदार की शारीरिक विशेषताएं जितनी महत्वपूर्ण होती हैं, आपको उतना ही कम उसका उल्लेख करना पड़ता है | अगर आपका किरदार लम्बा या छोटा है या उसके बाल ब्लैक या ब्राउन हैं तो सच में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसे पाठक को ही तय करने दें !

सलाह

  • आपने जिस तरह से रूपरेखा बताना शुरू किया हो, उसी को जारी रखें, इससे आपको उन्हें याद करने के ज्यादा आसानी रहेगी |
  • उस व्यक्ति की सबसे ख़ास क्वालिटी को नोटिस करने की कोशिश करें | एक कदम पीछे आयें और उनके बारे में नोटिस की गयी सबसे पहली चीज़ को याद करें; यह संभवतः चमकीले रंगों के बाल, कोई ख़ास हाइट या उन्होंने कुछ ऐसा पहना हो जो आपको अजीब लगा हो, हो सकता है |
  • व्यक्ति को देखते समय बारीकियों पर ध्यान दें क्योंकि किसी को एकटक घूरना काफी असभ्य लगता है और लम्बे समय तक ऊपर-नीचे घूरने के कारण लड़ाई शुरू हो सकती है, विशेषरूप से कोई दूसरा व्यक्ति भी आपकी ही तरह आपको घूर रहा हो तो |[२१]
  • रंगों को शामिल करें | कपडे, जूते, आँखें, स्किन आदि के रंग से आपको उनके बारे में याद करने में काफी मदद मिल सकती है |

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 50 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,५४७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?