कैसे काले बालों को लाल रंग में डाई करें (Dye Black Hair Red)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाल काले हैं, लेकिन आप हमेशा से ही उन्हें लाल रंग में डाई करना चाहते थे, तो आप बस अपने घर पर ही अपने बालों में एक गहरा लाल रंग पा सकते हैं। बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जिनके बाल लाल रंग के होते हैं, इसलिए अपने बालों को रेड कलर से डाई करना, आपको सबके बीच में अलग दिखाएगा। हालांकि, काले बालों को लाल रंग में डाई करते समय खास ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। अगर आप एक ऐसी डाई को चुनते हैं, जो आपके कॉम्प्लेक्सन को कॉम्प्लिमेंट करे, अपने बालों को सही तरीके से डाई करते हैं और आगे जाकर भी इन्हें सही तरीके से केयर करते हैं, तो बस कुछ ही समय में आपको अपने बालों में खूबसूरत लाल रंग दिखना शुरू हो जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही डाई चुनना (Choosing the Right Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपकी स्किन टोन के लिए बेस्ट कलर चुनें:
    रेड के ऐसे कई सारे अलग-अलग शेड्स हैं, जिनसे आप अपने बालों को डाई कर सकते हैं, जिसमें ऑबर्न (auburn), स्ट्रॉबेरी, ब्रिक (brick), महोगनी (mahogany) और भी कई कलर शामिल हैं। एक ऐसे शेड को चुनने की कोशिश करें, जो आपके कॉम्प्लेक्सन को सबसे अच्छी तरह से कॉम्प्लिमेंट करे, फिर चाहे आपकी कूल-टोन वाली गोरी त्वचा हो, वार्म-टोन वाली डार्क स्किन या फिर इनके बीच का कोई टोन वाली हो।
    • सैंपल हेयर स्वेच को अपने चेहरे के करीब रखकर देखें कि वो आपकी स्किन टोन के साथ में काम करता है या नहीं।[१]
    • अगर आपकी अंडरटोन पिंक, रेड या ब्लू जैसी है, तो आपकी स्किन टोन कूल है। अगर आपकी अंडरटोन पीच, गोल्डन या यलो है, तो आपकी स्किन टोन वार्म है। अगर आपकी स्किन इन दोनों की कोंबिनेशन है, तो आपकी स्किन टोन न्यूट्रल रहेगी।[२]
    • अगर आपकी अंडरटोन वार्म है, तो असली रेड, डार्क ऑबर्न या बरगंडी कलर चुनने पर विचार करें।[३]
    • अगर आपकी स्किन टोन कूल है, तो रेड वेल्वेट, ऑबर्जिन रेड (aubergine red) या महोगनी ट्राई करें।[४]
    • अगर आपकी स्किन फेयर है, डार्क रेड शायद आपको पेल या भद्दा दिखा सकता है। इसकी बजाय कॉपर या स्ट्रॉबेरी ब्लोंड ट्राई करें।[५]
    • ब्राइट, बोल्ड कलर, जैसे कि फायर इंजन रेड, ब्लैकबेरी, वायलेट रेड और बर्ण्ट ऑरेंज डार्क स्किन पर काफी अच्छे दिखते हैं।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक परमानेंट डाई चुनें:
    दो अलग तरह की डाई उपलब्ध हैं: एक है परमानेंट डाई और दूसरी होती है टेम्पररी डाई। परमानेंट डाई हेयर क्यूटिकल्स को कलर देती है और महीने भर तक लगी रहती है। टेम्पररी कलर, जिसमें डाई को नेचुरल हेयर कलर के ऊपर लगाया जाता है, ये कुछ ही दिनों या हफ्ते तक रहती है। क्योंकि आप काले बालों को लाल में डाई कर रहे हैं, इसलिए आपको पर्मानेंट डाई इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश करें, जो रेड के सही शेड के हों और साथ ही उन पर “पर्मानेंट (permanent)” भी लिखा होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों की कंडीशन का जायजा लें:
    आपके बाल डाई किए जाने के लायक कंडीशन में हैं भी या नहीं, इसे लेकर खुद से कोई झूठ न बोलें। ब्लीच और हेयर डाई की वजह से बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है, इसलिए पहले से ही डैमेज और/या बहुत ज्यादा बार डाई किए गए बालों को डाई करने का रिस्क लेना ठीक नहीं होगा।
    • अगर आपके बालों को पहले काले में डाई किया गया था, तो आप उन्हें और कलर से हल्का नहीं कर पाएंगे। केवल जड़ें, जहां से असली कलर के बाल उगे हैं, केवल वहीं पर ये कलर डाई होगा। इसका मतलब कि अपने बालों को डाई करने से पहले आपको उनके पिछले डाई को निकालने के लिए, उन्हें ब्लीच करना पड़ेगा, जो कि अनहेल्दी बालों के लिए बहुत कठोर होने वाला है।
    • बिना रंगे बाल या वर्जिन बाल (जिन्हें इसके पहले कभी भी न डाई किया गया हो) आमतौर पर ज्यादा अच्छी तरह से कलर को दिखाते हैं।
    • आपके बालों को पहले डाई किया गया है या नहीं, इसके बारे में अपने स्टाइलिस्ट से खुलकर बात करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपकी जरूरत के...
    आपकी जरूरत के सारे मटेरियल और प्रॉडक्ट खरीद लें: पहले से एक शॉपिंग लिस्ट बनाए बिना और लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर से सारी जरूरी चीजों को खरीदे बिना अपने बालों को डाई करने की कोशिश न करें। डाई के अलावा, आपको डेवलपर (developer) और ब्लीच के जैसे दूसरे प्रॉडक्ट की भी जरूरत पड़ेगी। साथ में आपको एप्लीकेटर ब्रश, प्लास्टिक मिक्सिंग बाउल, प्लास्टिक क्लिप्स, एक शॉवर कैप, प्लास्टिक ग्लव्स और शायद और भी कई दूसरी चीजों की भी जरूरत पड़ेगी।
    • ऑयन सेंसिटिव डेवलपर उन लोगों के बालों के ऊपर अच्छी तरह से काम करता है, जिनकी स्किन आसान से इरिटेट हो जाती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों को डाई करना (Dyeing Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को ब्लीच करें:
    अगर आपके बाल रजिस्टेंट हैं या फिर उन्हें पहले कभी कलर किया गया है, तो उन पर आपके चाहे हुए रेड के शेड को पाने के लिए आपको उन्हें डाई करने से पहले ब्लीच करना होगा। एक एप्लीकेटर ब्रश की मदद से एक कटोरे में 10 या 20 वॉल्यूम डेवलपर को तब तक ब्लीच के साथ में मिलाएँ, जब तक कि आपको एक दही के जैसी कंसिस्टेन्सी नहीं मिल जाती। अपनी स्किन को जलने से, आपके कपड़ों को बर्बाद होने से बचाने के लिए प्लास्टिक ग्लव्स और केप पहन लें। एप्लीकेटर ब्रश के नुकीले सिरे से अपने बालों को पार्ट करें और ब्लीच को अपने बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक पेंट करें। जब तक कि आपके पूरे बाल ब्लीच से कवर नहीं हो जाते, तब तक बालों को पार्ट करना और ब्लीच करना जारी रखें। ब्लीच को तब तक के लिए लगा रहने दें, जब तक कि अपने बालों में आपके चाहे अनुसार हल्कापन नहीं आ जाता। फिर शैम्पू से धोएँ और अपने बालों को एक कंडीशनर से मॉइस्चराइज़ करें।[७]
    • अगर आप अपने बालों को रेड के लाइट और/या ब्राइट शेड में चाहते हैं, तो आपको कुछ हफ्ते के लिए इंतज़ार करने की जरूरत पड़ेगी और बालों को ब्लोंड करने के लिए ब्लीचिंग प्रोसेस को फिर से दोहराने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, दूसरी बार ब्लीच करने की वजह से बाल खराब हो सकते हैं।
    • अगर आपके बालों पर कभी भी डाई नहीं किया गया है, तो ब्लीच न करें। लोरियल का (L'Oreal Excellence HiColor Reds for Dark Hair Only in H8) प्रॉडक्ट आपके काले बालों को ब्लीच किए बिना रेड कलर में डाई कर सकेगा।[८]
    • अपने बालों को बहुत ज्यादा ब्लीच करने की वजह से उन पर बहुत ज्यादा डैमेज हो सकता है और बालों का झड़ना भी शुरू हो सकता है, इसलिए आप इसे अपने बालों में कितनी देर के लिए और कितनी बार लगाते हैं, को सीमित रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को ब्रश और सेक्शन करें:
    आपको अपने बालों को बहुत ज्यादा भी नहीं उलझाना है, इसलिए अपने बालों को अच्छी तरह से ब्रश करें। फिर, अपने बालों को चार एक बराबर साइज के सेक्शन में बांटने के लिए प्लास्टिक क्लिप्स का इस्तेमाल करें।
    • इस समय, आप अपनी हेयरलाइन पर वेसलीन भी लगा सकते हैं, ताकि आप अपनी स्किन को ऑरेंज कलर में डाई न कर बैठें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करें:
    एक मिक्सिंग बाउल में अपने डाई के ट्यूब को और 10 वॉल्यूम डेवलपर को मिलाएँ। बॉटल या पैकेज के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार उन्हें मापने के लिए मेजरिंग कप का यूज करें और एक एप्लीकेटर ब्रश से उन्हें तब तक एक-साथ मिक्स करें, जब तक कि डाई स्मूद नहीं हो जाती। मिक्स्चर को एक पेस्ट के जैसी कंसिस्टेन्सी में रहना चाहिए; बहुत ज्यादा पतला भी नहीं रहना चाहिए।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों पर डाई पेंट करें:
    बालों के एक सेक्शन पर डाई को पेंट करें: बालों के एक सेक्शन की क्लिप को खोलें। अपनी जड़ों से एक या दो इंच (2.5-5 cm) दूरी पर कलर लगाने के लिए एक एप्लीकेटर ब्रश का इस्तेमाल करें। अपने बालों की स्ट्रेंड को पूरा नीचे तक सेचुरेट कर लें। इस प्रोसेस को बालों के हर एक सेक्शन के लिए मत दोहराएँ।
    • डाई लगाते समय प्लास्टिक ग्लव्स पहनें। नहीं तो आप अपने हाथों पर निशान लगा बैठेंगे।
    • अपनी जड़ों के अलावा बाकी सभी जगह पर डाई लगाएँ। आपकी बालों की जड़ों पर कोई डाई नहीं रहेगी, इसलिए अगर आप पहले जड़ों को डाई करते हैं, तो आपकी जड़ें आपके बाकी के बालों के कलर से ज्यादा ब्राइट रह जाएँगी।
    • एक स्क़्विर्ट बॉटल को डाई से भरें और इसे इस तरह से लगाएँ, जैसे कि आपके लंबे और/या मोटे बाल हैं।
    • अपने कानों के पास के छोटे-छोटे बालों को पेंट करना न भूलें। इन तक पहुँचने के लिए आपको अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों को प्रोसेस करने दें और जड़ों पर डाई लगाएँ:
    फिर, एक शॉवर कैप लगाएँ और डाई को प्रॉडक्ट के लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन के अनुसार समय के लिए प्रोसेस होने दें। प्रोसेसिंग टाइम के आधे निकल जाने के बाद, शॉवर कैप को निकालें और अपने रूट्स को डाई से रेड कलर में पेंट करें। फिर कैप को फिर से लगाएँ और बालों को प्रोसेसिंग पूरी करने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करें:
    जैसे ही टाइम पूरा हो जाए, फिर डाई किए बालों के लिए डिजाइन किए एक शैम्पू से अपनी डाई को अच्छी तरह से धोकर बालों से बाहर निकाल दें। फिर बालों को धोएँ और कलर किए बालों के लिए डिजाइन किए एक कंडीशनर से बालों को कंडीशन करें। फाइनली, कंडीशनर को धोएँ।
    • गुनगुने या ठंडे पानी का इस्तेमाल करें, लेकिन कभी भी गरम पानी का यूज न करें, क्योंकि ये आपके कलर को फेड कर देगा।
    • सल्फेट वाले शैम्पू का इस्तेमाल न करें। ये बड़ी तेजी से आपके बालों से कलर को निकाल सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने रेड डाई किए बालों की देखभाल करना (Caring for Your Red Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को हर हफ्ते 2 से 3 बार धोएँ:
    रेड कलर के बाल तेजी से फेड हो जाते हैं, क्योंकि डाई बनाने वाले मॉलिक्यूल्स बहुत बड़े होते हैं। फेडिंग प्रोसेस को धीमा करने के लिए, अपने बालों को बार-बार धोने से बचने की कोशिश करें।
    • अपने बालों को हर अगले दिन में एक बार से ज्यादा नहीं धोएँ।[१०]
    • अगर आपके बाल तेजी से ऑयली हो जाते हैं, तो बालों को धोने के बीच में उन्हें फ्रेश रखने के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें।
    • हॉट शॉवर न लें। हॉट शॉवर आपके बालों को तेजी से फेड कर देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रेड कलर का टच-अप करें:
    रेड हेयर फेड हो जाते हैं। अपने बालों को टच अप करने के लिए और उन्हें अच्छा दिखने के लिए समय-समय पर सेमी-परमानेंट या डेमी-परमानेंट डाई का इस्तेमाल करें। अगर आपको अपने बालों की जड़ों को टच-अप करने की जरूरत है, तो परमानेंट डाई का इस्तेमाल करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को डीप कंडीशन करें:
    याद रखें कि अपने बालों को डाई करना बहुत डैमेजिंग होता है। इसकी वजह से, आपको कभी-कभी, खासतौर से उन्हें डाई करने के तुरंत बाद अपने बालों को डीप-कंडीशन करते रहने की पुष्टि करना होगी।
    • साथ में हर बार अपने बालों को धोने के बाद कंडीशन भी जरूर करें।[११]

सलाह

  • डाई करते समय गंदगी भी फैलेगी। एक ऐसी शर्ट पहनें, जिस पर दाग लग सकते हैं और कोशिश करें कि डाई को अपने किचन के टाइल्स या कार्पेट पर न जाने दें।
  • अगर आपकी स्किन केमिकल्स को लेकर सेंसिटिव है, तो अच्छा होगा कि आप पहले एक प्रोफेशनल से कंसल्ट कर लें।
  • आप जिस तरह की डाई चाहते हैं, ये ठीक वैसी ही दिख रही है या नहीं, ये जानने के लिए डाई को पहले एक ऐसी जगह पर टेस्ट करें, जहां से ये आसानी से दिख न सके।
  • कमरे को वेंटीलेटेड रखने के लिए एक फैन का यूज करें या फिर खिड़की खोल दें। ये आपको डाई की जहरीली गैस को अंदर लेने से बचा लेगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक मिक्सिंग बाउल
  • एप्लीकेटर ब्रश
  • बॉक्स वाली हेयर डाई
  • 30 और/या 40 वॉल्यूम डेवलपर
  • कलर-ट्रीट किए बालों के लिए डिजाइन किया शैम्पू और कंडीशनर
  • प्लास्टिक ग्लव्स
  • मेजरिंग कप
  • प्लास्टिक शॉवर कैप
  • एक पुराना शर्ट
  • प्लास्टिक हेयर क्लिप्स
  • ब्रश

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Karen Leight
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Karen Leight. कैरेन लेइट एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में सैलून रिपब्लिक हॉलीवुड के अंदर एक प्राइवेट सैलून सूट Karen Renee Hair के मालिक हैं। 12 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, कैरेन एक लाइसेंस प्राप्त कॉस्मेटोलॉजिस्ट है, जो हेयर कलर, बैलेज तकनीक और महिलाओं और पुरुषों के सटीक बाल कटाने में विशेषज्ञता रखती है। यह आर्टिकल ४,५८८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?