कैसे कहें मैं तुमसे प्यार करता हूँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप किसी धाराप्रवाह हिंदी बोलने वाले के साथ डेटिंग कर रहे हैं। क्या आप उन्हें उनकी ही मातृभाषा में बताना चाहते हैं कि आप उनके बारे में क्या मह्सूस करते (करती) हैं? हिंदी में “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” (I Love You) कहने के बहुत से तरीके हैं - इन सबके उपर पुरुष और महिलाएं इस वाक्यांश को कहने के लिये जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं वो थोड़ा-थोड़ा अलग होते हैं। सौभाग्यवश, चाहे आप पुरुष हों या महिला, वाक्यांश अपने आपमें बहुत कठिन नहीं होते हैं। मामूली से अभ्यास से, आप कुछ ही समय में अपने भारतीय प्रेमी से प्रणय निवेदन कर पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पुरुष की ओर से “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” कहा जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो हिंदी में “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” कहने के बहुत से तरीके हैं परन्तु यह वाक्यांश सबसे सरल और सीखने के लिये सबसे आसान है। जैसा उपर लिखा गया है, हिंदी में, पुरुष और महिला “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” थोड़े-थोड़े अलग ढंग से कहते हैं। सामान्य नियम के अनुसार हिंदी में पुरुष वाचक क्रियाओं का अंत “आ”(a) से जबकि स्त्री वाचक क्रियाओं का अंत “ई” (ee) से होता है। यदि आप एक पुरुष हैं तो उपरोक्त वाक्यांश में आप पुरुष वाचक क्रिया “करता” (kartha) का प्रयोग करेंगे ना कि स्त्री वाचक क्रिया “करती” (karthee) का।
    How.com.vn हिन्द: Step 1 कहिये “मैं तुमसे प्यार करता हूँ”:
    • नोट करें कि इस वाक्यांश का प्रयोग केवल तभी नहीं किया जाता है जब आप किसी महिला से प्रेम भरी बात-चीत करते हैं बल्कि ऐसे पुरुष के प्रति भी अपना प्रेम जताने के लिये करते हैं जो आपका भाई, पुत्र, मित्र आदि हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने उच्चारण का अभ्यास करें:
    यदि, एक अंग्रेज की तरह, आप उपर लिखे हुए वाक्यांश के उच्चारण का प्रयास करेंगे तो हो सकता है कि दूसरा महत्वपूर्ण व्यक्ति आप क्या कहना चाहते हैं ये समझ जाये परन्तु आप निश्चय ही किसी ना किसी छोटे टुकड़े के उच्चारण में गड़बड़ी कर देंगे। सर्वोत्तम परिणाम के लिये, नीचे दिए गये विधियों का पालन करके, इस वाक्यांश के उच्चारण का प्रयास करें शुद्ध हिंदी उच्चारण जैसा करें:
    • ”मैं” (Main) का उच्चारण “मे” (May) जैसा करें। हिंदी में, शब्द के अंत में जब “न” का स्वर आये तो आम तौर पर ये नाक से उच्चारित होने जैसा होता है। इसका अर्थ है कि इसका उच्चारण बहुत हल्के से किया जाता है – बिलकुल ध्यान में ना आने जैसा – नाक के साथ ताकि ”मैं” लगभग “मे” जैसा हो जाये।
    • ”तुमसे” (Tumse) का उच्चारण “थुमसे” (thumse) जैसा करें, साथ ही “थूम” (thoom) जैसे आवाज में “थुम” (thum).
    • “प्यार” (Pyar) का उच्चारण इसके स्पेलिंग के अनुसार करें।
    • ”करथा” (kartha) का उच्चारण एक हलके “थ” (th) के साथ करें। “था” (tha) शब्दांश सुनने में अंग्रेजी शब्द “दा” (the) की तरह नहीं लगना चाहिए। ये “दा” (the) और “दाह” (dah) के बीच जैसी होनी चाहिए।
    • “हूँ” (hoon) को “हूम/न” (hoom/n) जैसा उच्चारित करें। यहाँ भी “मैं” (main) में “ना सुनाई पड़ने वाला न” (silent n) वाला नियम लागू होता है परन्तु ध्वनि थोड़ी अधिक उच्चारित की जाती है तथा ये करीब-करीब “म” (M) जैसी ध्वनि उत्पन्न करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ”मै भी आप...
    ”मै भी आप से प्यार करथी हूँ” (Mai bhee aap se pyaar karthee hoon)) को सुनने का प्रयास करें: यदि आपकी भावनाए समझ ली गई हैं तो आपको अपनी प्रेमिका से भी कुछ ऐसा ही वाक्यांश वापस सुनने को मिलेगा। बधाई हो। इसका मतलब है “मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ।“ (I love you too)
    • उच्चारण के दृष्टि से इस वाक्यांश की शुरुआत बिलकुल “हो सकता है” (may be) जैसा सुनाई देता है. बाकि सब तो मूलतः वैसा ही होता है जिस प्रकार महिलाएं “मै तुमसे प्रेम करती हूँ” (I love you) हिंदी में कहती हैं – नीचे देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

महिला की ओर से “मैं तुमसे प्यार करती हूँ” कहा जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कहिये “मैं तुमसे प्यार करथी हूँ“:
    यदि आप एक महिला या लड़की हैं तो जिस तरह से आप “मैं तुमसे प्यार करथी हूँ“ (Main tumse pyar karthee hoon) कहती हैं, ये उस जैसा ही होता है (एकदम हूबहू नहीं) जैसे एक लड़का या पुरुष कहता है। पुरुष वाचक क्रिया “करथा” (kartha) की जगह स्त्री वाचक क्रिया “करथी” (karthee) का प्रयोग करें। इस परिवर्तन के अतिरिक्त वाक्यांश का शेष भाग जैसे का तैसे रहता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने उच्चारण का अभ्यास करें:
    चूँकि “मैं तुमसे प्यार करथी हूँ” (Main tumse pyar karthee hoon) के लिये पुरुष वाचक और स्त्री वाचक वाक्यांश इतने सामान होते हैं कि आप “करथी” (karthee) को छोड़कर प्रत्येक शब्द के उच्चारण के लिये उपर दिए गये उच्चारण गाइड का उपयोग कर सकती हैं। यहाँ पर आप उसी मुलायम आवाज वाले “थ” (th) का प्रयोग करना चाहेंगी जैसा उपर बताया गया है लेकिन स्पष्टतया आप अंत में उसमे “ई” (ee) जोड़ना चाहेंगी ना कि “आ” (a) ध्वनि।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 “मैं भी आपसे...
    “मैं भी आपसे प्यार करथा हूँ” सुनने का प्रयास करें: पुनः, यदि आपने उपरोक्त वाक्यांश सही ढंग से कहा है और आपका महत्वपूर्ण दूसरा आपके बारे में वैसा ही महसूस करता है जैसा कि आप उसके बारे में तो संभवतः आपको वापस ऐसा ही सुनने को मिलेगा। जैसा उपर के अनुभाग में दिया गया है, इस वाक्यांश का अर्थ है “मैं भी तुमसे प्यार करथा हूँ” Mai bhee aap se pyaar kartha hoon – ये मात्र स्त्री वाचक क्रिया “करथी” (karthee) की जगह पुरुष वाचक क्रिया “करथा” (kartha) का प्रयोग है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सम्बंधित वाक्यांशों का प्रयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "प्यार” के लिये...
    "प्यार” के लिये भिन्न-भिन्न हिंदी शब्दों का प्रयोग करने का प्रयास करें: जिस तरह अंग्रेज वक्ता कभी-कभी “एडोरेशन” (Adoration), “अफेक्शन” (Affection) आदि शब्दों का प्रयोग करते हैं, उसी तरह हिंदी में भी बहुत से शब्द हैं जिनका माने “प्यार” (या मिलता-जुलता आशय) होता है। यदि आप चाहें तो प्यार के लिये विभिन्न शब्दों का प्रयोग करके अपने वाक्यांश का अर्थ थोड़ा बदल सकते हैं। नीचे हिंदी के कुछ शब्द दिए हुए हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं – उपरोक्त वाक्यांश में “प्यार” के स्थान पर इनका प्रयोग करें:
    • इश्क (Ishq)
    • मोहब्बत (Mohabbat)
    • ढोलना (Dholna)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने से बड़ों के लिये “आपसे” (aapse) का प्रयोग करें:
    अन्य बहुत से भाषाओँ (स्पैनिश को मिलाकर) की तरह, हिंदी में भी औपचारिक (फॉर्मल) और अनौपचारिक (कैजुअल) अवसरों के लिये बहुत से शब्द प्रयोग किये जाते हैं। उपरोक्त वाक्यांश “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” का प्रयोग अपने निकट के और पारिवारिक लोगों के लिये किया जाता है – ऐसे लोग जैसे आपका महत्वपूर्ण दूसरा, भाई-बहन, बच्चे आदि। तथापि, आपसे बड़े उम्र के लोगों के लिये उनका सम्मान शामिल हो जाता है और जिन्हें आप ठीक से नहीं जानते हैं, उनके लिये आप “तुमसे” (tumse) के जगह औपचारिक शब्द “आपसे” (aapse) का प्रयोग करना चाहेंगे।
    • इस प्रतिस्थापन के बाद “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” का औपचारिक संस्करण “मैं आपसे प्यार करथा / करथी हूँ” बन जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ”आई लव यू वेरी मच” कहने के लिये “बहुत” जोड़ें:
    यदि आप वास्तव में किसी के लिये अपने प्यार का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उपरोक्त मानक वाक्यांश “मैं तुमसे प्यार करता हूँ” में “प्यार” के पहले “बहुत” (Bahut) शब्द जोड़ने का प्रयास करें। “बहुत” एक हिंदी शब्द है जिसका वही अर्थ होता है जो “वेरी मच” (very much) या “सो मच” (so much) का होता है।
    • ”बहुत” (Bahut) अपने स्पेलिंग के अनुसार नहीं उच्चारित किया जाता है – इसका उच्चारण, “बहूत” (ba-hoot) की तुलना में ओ (o) और उ (u) के बीच एक बहुत ही हलके “ह” ध्वनि (very light "H" sound ) के साथ मिश्रित “बौत” (bout) के काफ़ी निकट होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ये जानें कि किसी से घूमने जाने के लिये कैसे कहें:
    यदि आपके मन में किसी के लिये संजीदा भावनाएं हैं परन्तु अभी आप पूर्णतया गंभीर सम्बन्ध बनाने के लिये तैयार नहीं हैं तो आप "उनसे प्यार करते हैं" ये कहने से पहले, उस व्यक्ति के साथ डेटिंग (dating) करते हुए कुछ समय बिताना चाहेंगे। इस मामले में यह जानना कि हिंदी में किसी से बाहर घूमने जाने के लिये कैसे कहा जाता है, एक शानदार पहला प्रभाव छोड़ सकता है। नीचे दिए गये कुछ सरलता से उपलब्ध वाक्यांशों का प्रयोग, यदि आप पुरुष हैं तो पुरुष वाचक क्रिया “आ” (a) और यदि महिला हैं तो स्त्री वाचक क्रिया “ई” (ee) प्रतिस्थापित करके आजमायें:
    • मैं आपको खाने पर ले जाना चाहथा / चाहथी हूँ।“ (I would like to take you out for dinner.)
    • ”क्या हम एक साथ घूमने जाएँ” (shall we go for a walk together?)
    • ”क्या आप मेरे साथ बाहर जायेंगे?” (do you want to go with me?)
    • मैं आपके साथ और वक्त बिताना चाहथा / चाहथी हूँ।“ (I would like to spend more time with you.)
    • नोट करें कि, परंपरा के अनुसार, भारतीय डेटिंग (dating) / कोर्टशिप (courtship) पाश्चात्य डेटिंग की तुलना में बहुत अधिक संरचित तथा औपचारिक होता है और इसमें परिवार के सदस्यों द्वारा आयोजित कुछ (या समस्त) वार्तालाप (विवाह को सम्मिलित करके) भी शामिल हो सकता है। तथापि, हाल के वर्षों में, युवा भारतीय तथा प्रवासियों ने पाश्चात्य शैली के डेटिंग सम्बंधित रवैये को अधिकाधिक अपनाना शुरू कर दिया है। सुरक्षित रहने के लिये तथा शर्मिंदगी से बचने के लिये, आप बाहर घूमने का प्रस्ताव देने से पहले अपने संभावित साझेदार के डेटिंग सम्बंधित व्यक्तिगत नियमों के बारे में जानने का प्रयास करना चाहेंगे।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २०,९१२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,९१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?