कैसे कर्ली बालों को स्टाइल करें (पुरुषों के लिए)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको कर्ली बालों की देखभाल करने की सही टेक्निक न मालूम हो और आपके पास में सही प्रॉडक्ट न हों, तो आपके लिए उनके ऊपर काम करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। फिर भले आपके बाल बहुत छोटे हों या फिर बहुत लंबे, आप अपने कर्ल्स को अपनी चाही हुई स्टाइल में मैनेज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने कर्ली बालों की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हफ्ते में एक या दो बार शैम्पू करें:
    एक मॉइस्चराइजिंग, सल्फेट-फ्री शैम्पू चुनें, ताकि ये आपके बालों में ज्यादा नमी डाले। आपके बालों का नेचुरल ऑइल उनके कर्ल्स को शाइनी बनाएगा और नीचे भर देगा। बार-बार शैम्पू की वजह से आपके आपके बाल रूखे हो सकते हैं और इससे आपके कर्ल्स फ्रिजी बन जाते हैं।[१]
    • ऐसे शैम्पू जिनमें सल्फेट रहता है, वो कर्ली बालों के लिए बहुत ड्राइंग होते हैं। ये आपके कर्ल्स को डल और फ्रिजी बना सकते हैं।[२]
    • क्लैरिफ़ाइंग शैम्पू का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये आपके बालों की ज़्यादातर नमी को निकाल देते हैं।
    • शैम्पू नहीं करने वाले दिनों में, नहाते समय केवल अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को...
    अपने बालों को नमी देने के लिए हफ्ते में 3 बार लीव-इन कंडीशनर (leave-in conditioner) का इस्तेमाल करें: कंडीशनर लगाते समय इतना ध्यान रखें कि आपके बाल हल्के से गीले है, ताकि ज़्यादातर नमी उनमें रुक सके। अपनी उँगलियों से कंडीशनर को अपने बालों में नीचे स्केल्प तक पहुंचाने की पुष्टि करते हुए, लगाएँ। जैसे ही आप कंडीशनर लगा लेते हैं, फिर या तो आप आपके बालों को स्टाइल कर सकते हैं या फिर उन्हें ब्लो ड्राय कर सकते हैं।[३]
    • क्योंकि बालों के सिरों का जल्दी खराब होना मुमकिन होता है, इसलिए लंबे बालों को ज्यादा कंडीशनर की जरूरत पड़ेगी।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 3.jpeg
    3
    पतले दांतों वाली कंघी की बजाय, चौड़े दांतों वाली कंघी को चुनें: अपने कर्ल्स को डैमेज किए बिना कंघी करने के लिए एक चौड़े दांतों वाली कंघी को चुनें। पतले दांतों वाली कंघी बालों में फंस जाती है और आपके कर्ल्स को ज्यादा फ्रिजी भी बना देती है।[५]
    • पतले दांतों वाली कंघी आपके बालों के फोलिकल्स को भी निकाल देती हैं और आपके बालों को तेजी से गिरा देती हैं।
    • आप चाहें तो अपने बालों को उंगली से कंघी करके, कंघी का इस्तेमाल करने से भी बच सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 4.jpeg
    4
    जब आप टॉवल का इस्तेमाल करें, तब बहुत ज्यादा ज़ोर मत लगाएँ: एक माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आपके बालों के साथ में ज्यादा जेंटल होती हैं। अपने बालों को ज़ोर-ज़ोर से रगड़ने की बजाय उन्हें सूखने के लिए छोड़ दें। टॉवल के साथ में सख्ती से पेश नए की वजह से आप अपने बालों को खींच और उलझा सकते हैं।[६]
    • अगर आपके पास में टाइम हो, तो अच्छा होगा अगर आप अपने बालों को हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।
    • अगर आप रात में शावर लेते हैं, तो रात में सोते समय अपने बालों को एक माइक्रोफाइबर टॉवल में या फिर पुराने टी-शर्ट में लपेट सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 5.jpeg
    5
    अगर जरूरत पड़े, तो अपने बालों को ब्लो ड्रायर में एक डिफ्यूजर अटेचमेंट के साथ में सुखाएँ: वैसे तो अपने बालों को हवा में सुखाना ही सबसे अच्छा होता है, लेकिन अगर आप जल्दी में हैं, तो आप उन्हें कम हीट के साथ में ब्लो ड्राय भी कर सकते हैं। अपने बालों में सभी जगह तक जाने और सभी बालों को अच्छे से सुखाने के लिए एक डिफ्यूजर अटेचमेंट का इस्तेमाल करें। डिफ्यूजर अटेचमेंट आपके कर्ल्स को सेट और डिफ़ाइन करने में मदद करेगा, साथ में बालों की फ्रिजीनेस को भी कंट्रोल करेगा।[७]
    • अपने कर्ल्स के ऊपर हीट का इस्तेमाल करने की वजह से आपके बाल रूखे हो जाते हैं, खासतौर से अगर आपने मूज या अल्कोहल-बेस्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया हो। एक कंडीशनर का इस्तेमाल करके अपने बालों के रूखेपन को दूर करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 6.jpeg
    6
    अपने बालों पर एक एंटी-हेयर फ्रिज सीरम लगाएँ: अपने हेयर स्टाइलिस्ट से या हेयर केयर स्टोर से एक एंटी-फ्रिज सीरम खरीद लें। सीरम को अपनी उँगलियों की मदद से अपने बालों पर लगाएँ। अपने बालों के सिरों के ऊपर ज्यादा फोकस करें, जहां ये सबसे ज्यादा फ्रिजी होते हैं और फिर नीचे स्केल्प तक इस्तेमाल करना जारी रखें।[८]
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने नेचुरल कर्ल्स के ऊपर काम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 7.jpeg
    1
    अपने गीले बालों के ऊपर स्टाइलिंग क्रीम लगाएँ: एक क्रीम-बेस्ड पोमेड का इस्तेमाल करें। क्रीम की एक उंगली के बराबर मात्रा निकाल लें और उसे अपने हाथों में रगड़ें। ठीक शैम्पू की तरह ही उसे भी अपने बालों पर लगाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। क्रीम को अपने पूरे बालों पर फैला लें।[९]
    • क्रीम शाइन देने में और आपके नेचुरल कर्ल्स को कंट्रोल करने में मदद करेगी, ताकि वो बहुत ज्यादा भी उलझे या बिखरे हुए नहीं दिखेंगे।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Bianca Cox

    Bianca Cox

    हेयर स्टायलिस्ट और लाइसेंसड कोसमेटोलोजिस्ट
    बियांका कॉक्स एक हेयर स्टायलिस्ट, लाइसेंसड कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं जो The Hair Throne की मालिक हैं और Bianchi Salon की सह-मालिक हैं। उनके सलून मॉडर्निटी, इंडिविजुयल्टी, आर्ट, और प्रॉफेशनल सेवाओं के लिए गौरव महसूस करते हैं। आप The Hair Throne और बियांका हेयरस्टाइलिंग के बारे में अधिक जानकारी इन्स्टाग्राम में @hairthrone और उनके पर्सनल इन्स्टाग्राम अकाउंट @biancajcox पर प्राप्त कर सकते हैं।
    How.com.vn हिन्द: Bianca Cox
    Bianca Cox
    हेयर स्टायलिस्ट और लाइसेंसड कोसमेटोलोजिस्ट

    हमारी एक्सपर्ट सहमति जताती हैं: अपने कर्ल्स को रूखे और फ्रिजी होने से बचाने के लिए, अपने बालों को मॉइस्चराइज रखें और अपनी हेयरस्टाइल को बनाए रखने के लिए अल्कोहल-फ्री क्रीम या जेल का इस्तेमाल करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 8.jpeg
    2
    अपने हाथों को जकड़कर अपने कर्ल्स को शेप दें: ज्यादा कर्ली टेक्सचर के लिए, अपने कर्ल्स को अपनी उँगलियों और अपनी हथेली के उभरे भाग के बीच में दबाएँ। ये प्रॉडक्ट को और भी अंदर तक ले जाने में मदद करता है और आपके कर्ल्स को ज्यादा उभार देता है।[१०]
    • कंघी का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये आपके बालों को फ्लेट कर देती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 9.jpeg
    3
    अपने बालों को शेप में सूखने दें: अपने कर्ल्स को अपने द्वारा चाहे अनुसार स्टाइल करने के बाद, पोमेड को हवा में सूखने दें, ताकि आप आपके बालों की नमी को न खोएँ। अपने बालों को बाकी की किसी भी मेथड से सुखाने से आपके बालों का टेक्सचर बिगड़ जाएगा और वो बदल जाएगा।[११]
विधि 3
विधि 3 का 4:

छोटे बालों को स्टाइल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 10.jpeg
    1
    अगर आपके कर्ल्स टाइट हैं, तो अपने बालों को छोटा ही रखें: टाइट कर्ल्स बहुत छोटे कटे होने के बाद भी नजर आते हैं। Justin Timberlake के बारे में सोचकर देखें, किस तरह से वो अपने कर्ल्स को कंट्रोल करने के लिए अपने बालों को छोटा रखा करते हैं। अगर आप एक साफ-सुथरा लुक चाहते हैं, तो अपने स्टाइलिस्ट से आपके बालों को छोटा करने का कहें।[१२]
    • अपने बालों के सूखे होने पर उनमें हेयरकट कराएं। जब बाल कर्ली होते हैं, तब गीले बालों में सही समझ नही आता कि आपके बाल सूखने पर कैसे कर्ल्स दिखाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 11.jpeg
    2
    अपने कर्ल्स को अपने सिर पर सबसे ऊपर रखने के लिए एक अंडरकट करा लें: अपने सिर के साइड्स और पीछे के भाग को छोटा काट लें और अपने कर्ल्स को सबसे ऊपर रखें। इस तरह से, आपको आपके पूरे सिर के बालों को कंट्रोल करने की चिंता नहीं करना पड़ेगी और आपके लिए उन्हें स्टाइल करना आसान हो जाएगा।[१३]
    • बालों के ये साइड्स और पीछे के बाग को आपके कर्ल्स में फेड किया जा सकता है या फिर वो जहां पर अलग होते हैं, वहाँ पर एक डिफ़ाइंड लाइन हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 12.jpeg
    3
    अपने कर्ल्स को अपनी उँगलियों पर घुमाकर उन्हें डिफ़ाइन कर लें: अपने कर्ल्स के छोटे सेक्शन को अपनी उंगली के चारों तरफ लपेटें और उन्हें अलग-अलग डाइरैक्शन में फॉर्म करें। ये आपके बालों को स्टाइल किए जाने की बजाय नेचुरल दिखने में मदद करता है।[१४]
    • कर्लिंग आयरन इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि हीट की वजह से आपके बाल डैमेज हो सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 13.jpeg
    4
    अपने कर्ल्स को कंट्रोल करने के लिए पोमेड का इस्तेमाल करें: अपने बालों को अपने चेहरे से अलग रखने और उनमें नमी को रोकने के लिए, अपने बालों पर पोमेड लगाएँ। एक क्रीम या लिक्विड बेस्ड पोमेड बालों को चमक देने के लिए सबसे अच्छी तरह से काम करता है।[१५]
विधि 4
विधि 4 का 4:

लंबे कर्ली बालों को कंट्रोल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 14.jpeg
    1
    अपने बालों को अपने चेहरे से दूर रखने के लिए उन्हें ऊपर एक जूड़े में बांध लें: अपनी कलाई पर एक इलास्टिक बैंड या रबर बैंड डालें। अपने बालों को पीछे खींच लें, ताकि आप उन्हें अपने एक हाथ से पकड़ सकें। अपनी कलाई से रबर बैंड को लें, उसे अपने बालों के ऊपर ले जाएँ और घुमाएँ। बैंड को वापस अपने बालों में खींचकर एक जूड़ा बना लें।[१६]
    • आप एक "मेन बन (man bun)" भी चुन सकते हैं, जो आपकी पसंद के अनुसार आपके सिर पर ऊंचा या थोड़ा नीचा हो सकता है।
    • अपने जूड़े की टाइटनेस को कंट्रोल करने के लिए इलास्टिक बैंड के अलावा एक शूलेस का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपने ढीला जूड़ा बनाया है, तो उस उसकी जगह पर रखने के लिए बॉबी पिन का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 15.jpeg
    2
    अपने गीले बालों पर अपनी उँगलियों से लिक्विड पोमेड लगाएँ: अपने हाथों पर एक सिक्के के बराबर आकार में पोमेड को निकाल लें और उसे अपने हाथों के बीच में रगड़ें। अपनी उँगलियों की मदद से इसे भी ठीक शैम्पू की तरह अपने बालों में लगा लें। ज्यादा से ज्यादा कवरेज पाने के लिए, इसे अपने बालों के सिरे से लेकर आपके बालों के स्केल्प के ऊपर तक लगाने का ध्यान रखें।[१७]
    • मोटे और घने बालों के लिए ज्यादा पोमेड की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 16.jpeg
    3
    अपने बालों को पीछे स्मूद करने और पोमेड को फैलाने के लिए एक कंघी का इस्तेमाल करें: चौड़े दांतों की एक कंघी का इस्तेमाल करके अपने बालों को आपकी चाही हुई स्टाइल में ले आएँ। ये एक ज्यादा अच्छे लुक के लिए बालों को आपके चेहरे से दूर रखने में मदद करेगा।[१८]
    • अपने कर्ल्स को थोड़ा और बेहतर बनाने के लिए अपनी उँगलियाँ उसमें से चला सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Style Curly Hair (for Men) Step 17.jpeg
    4
    अपने चेहरे के करीब अपने बालों पर एक्सट्रा पोमेड लगाएँ: पोमेड के एक सिक्के के आकार के बराबर मात्रा का इस्तेमाल करें और उसे अपने बालों के साइड्स पर और अपने चेहरे के ऊपर के भाग पर लगाकर थोड़ी ज्यादा अच्छी पकड़ पाएँ। इससे पूरे दिनभर के दौरान आपके बालों के कंट्रोल में रहने की पुष्टि हो जाएगी।[१९]
    • ज्यादा अच्छी पकड़ और चमक के लिए पोमेड को हवा में सूखने दें।

सलाह

  • एक सही हेयरस्टाइल एक अच्छी कर्ली हेयरस्टाइल की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका होता है। आपके बालों के ऊपर कौन सा हेयरकट अच्छा लगेगा, इसके बारे में जानने के लिए अपने हेयरस्टाइलिस्ट से बात करें।
  • अगर आप अपने कर्ल्स के ऊपर काम नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने बालों को कंट्रोल में रखने के लिए उन्हें रिलैक्स करा सकते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लीव-इन कंडीशनर
  • चौड़े दांतों की कंघी
  • माइक्रोफाइबर टॉवल
  • डिफ्यूजर अटेचमेंट के साथ में हेयरड्रायर
  • एंटी-फ्रिज सीरम
  • क्रीम या लिक्विड पोमेड
  1. https:// youtube.com/A_k4YJic-mk?t=49s
  2. https:// youtube.com/A_k4YJic-mk?t=1m22s
  3. http://www.fashionbeans.com/article/mens-thick-wavy-unruly-hair/
  4. http://www.fashionbeans.com/article/mens-thick-wavy-unruly-hair/
  5. https:// youtube.com/vU7PAYDhwyA?t=1m18s
  6. http://www.fashionbeans.com/article/mens-thick-wavy-unruly-hair/
  7. https:// youtube.com/R20BK-cM_g4?t=3m12s
  8. https:// youtube.com/azuNogtYK2s?t=1m19s
  9. https:// youtube.com/azuNogtYK2s?t=1m36s
  10. https:// youtube.com/azuNogtYK2s?t=1m53s

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Arthur Sebastian
सहयोगी लेखक द्वारा:
Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Arthur Sebastian. आर्थर सेबश्चियन सैन फ्रांसिस्को में Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक हैं। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है, और उनका मानना ​​है कि एक सफल हेयर स्टाइलिस्ट का असली काम जुनून और हेयरड्रेसिंग से प्यार है। उन्होंने 1998 में अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस प्राप्त किया। यह आर्टिकल ३,४४३ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?