कैसे कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कपड़ों पर लगे हुए कॉक (Caulk) को निकालना, सबसे जिद्दी निशानों में से एक हो सकता है। अपने गुण के अनुसार, यह कपड़ों के रेशों में रिसता है और फिर वहीं पर सील हो जाता है। हालांकि, धैर्य और मजबूती के साथ, आप अपने कपड़ों से इस जिद्दी दाग को हटाने के लिए, इन घरेलू-तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

दाग को फ्रीज़ और स्क्रेप करना (Freezing and Scraping the Stain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कपड़े को फ्रीजर में रखें:
    यदि आपने दाग को कई दिनों तक नोटिस नहीं किया है, तो कपड़े को कुछ घंटों के लिए फ्रीज़र में रखें। इससे कॉक सख्त हो जाएगा। कुछ दिनों के बाद, अपने नेल्स या बटर नाइफ की मदद से "छीलकर" आप इसके ज़्यादातर भाग को आसानी से निकाल सकते हैं। एक बार कॉक के ठोस होने के बाद, कपड़े के सेक्शन से इसे सावधानी के साथ छील लें। सबसे बड़े हिस्से को एक ग्लोब में ही निकल जाना चाहिए।[१]
    • वैकल्पिक रूप से, एक आइस क्यूब का इस्तेमाल करें। बर्फ के क्यूब को दाग पर तब तक दबाकर रखें, जब तक कि वह जम नहीं जाता। एक बार जमने के बाद कॉक ढीली हो जाएगी, और फिर इसे आसानी से खींचा जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)
    कॉक को थोड़ा-थोड़ा करके, खरोंचकर निकालें – निशान के एक बार जम जाने के बाद, यह आसान हो सकता है। आप एक बटर नाइफ, एक फ़ाइल, या किसी दूसरे स्क्रैपिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।[२] सावधान रहें, ताकि आप अपने आप को या कपड़ों को न काटें!
    • यदि आप कॉटन के कपड़े पहने हुए हैं और कॉक का निशान आपके कपड़ों के बाहरी सरफेस पर मिलता है, तो आप आमतौर पर इसे छीलकर निकाल सकते हैं।
    • यदि आप कॉटन के कपड़े पहने हैं और कॉक आपके कपड़ों के रेशों में समा गया है, तो फिर इसे हटाना मुश्किल होगा लेकिन शायद आप इसे ब्रश कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)
    एक्सट्रा भाग को निकालने के बाद, बचे हुए दाग को रबिंग अल्कोहल से या दूसरे क्लीनिंग एजेंट से साफ करें। आपको एक्सट्रा जमे भाग को स्क्रेप या पील करके निकालते बन जाना चाहिए, लेकिन दाग अभी भी शायद बना ही रहेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दाग को ब्लोट करना (Blotting the Stain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कॉक के दाग...
    कॉक के दाग को जितना हो सके, उतनी जल्दी हटाने का काम शुरू कर दें: अगर आप दाग को सूखने का मौका मिलने के पहले देख लेते हैं, तो उम्मीद है कि आप इसे पूरा हटा पाएंगे। अपने कपड़े को एक बार आपके स्टैंडर्ड डिटर्जेंट के साथ में एक रेगुलर वॉशिंग साइकिल में चलाएं। अगर कफड़ा सफेद है, तो एक्सट्रा वॉशिंग पॉवर के लिए उसमें ब्लीच एड करें। नए कॉक के निशान या फिर पहले ही पूरी तरह से सूखे निशान नॉर्मल वॉश में निकल आएंगे।[3]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)
    एक कपड़ा या पेपर टॉवल को गीला करें।[4] आराम से टॉवल को कॉक के ऊपर दबाएँ और नमी को उसमें अंदर जाने दें। एरिया को बार-बार डैब करें और आराम से दाग को फेब्रिक पर रगड़ें। कपड़े पर से ज्यादा से ज्यादा कॉक को निकालने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉक को रबिंग अल्कोहल से डैब करें:
    जब आप ज्यादा से ज्यादा एक्सट्रा कॉक को निकाल लें, उसके बाद फ़ोल्ड किए पेपर टॉवल के एक पीस को थोड़े रबिंग अल्कोहल से गीला करें। दाग को मजबूती से ब्लोट करें, और अल्कोहल को फेब्रिक के अंदर तक पहुंचे दें। दाग को निकालने के लिए जितना जरूरी हो, उसे उतनी बार ब्लोट करें।
    • दाग को निकालने के लिए आपको इसे कई बार फिर से लगाने की जरूरत पड़ेगी। हर बार और अल्कोहल एड करते जाएँ।
    • हमेशा टॉवल के एक साफ सेक्शन का इस्तेमाल करें: अगर टॉवल पर बहुत ज्यादा दाग लग जाता और वो कॉक से सेचुरेट हो जाती है, तो आपको दूसरे कपड़े यूज करने की जरूरत पड़ेगी।[5]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़े को धोएँ:
    जैसे ही दाग निकल जाता है, फिर कपड़े को ठंडे या गरम पानी से धोएँ। जब आप कपड़े को वॉशर से निकालें, तब एक बार उसे अच्छी तरह से चेक करके देखें कि वो पूरी तरह से निकला है या नहीं। आपको दाग को पूरी तरह से निकालने के लिए उसे कई बार धोना पड़ेगा। बचे हुए दाग के साथ में उसे ड्रायर में न रखें, क्योंकि ऐसा करने से गर्माहट की वजह से दाग सेट हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे तरीके (Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)
    अपने काम को पूरा करने के लिए Goof Off Stain Remover जैसे एक कमर्शियल क्लीनर को खरीदें। एक विशेष कॉक रिमूवर की तलाश करें। प्रोपर क्लीनिंग के लिए मेनूफेक्चरर के द्वारा दिए गए सभी इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।[6]
    • चेतावनी: किसी भी नए क्लीनर को किसी खास या फेवरिट कपड़े पर लगाने के पहले उसे एक पुराने कपड़े के ऊपर लगाकर देख लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)
    एंटीबैक्टीरियल सैनिटाइजिंग प्रॉडक्ट कपड़ों पर लगे दागों को हटा सकते हैं और ये कॉक पर भी असरदार हो सकते हैं।[7] सबसे पहले, सैनिटाइजर को दाग वाले एरिया पर डालें। उस स्पॉट को आराम से एक टिशू से या गीले कपड़े से रगड़ें। अगर दाग बेहद खराब है, तो आपको शायद सैनिटाइजर को कई बार भी लगाने की जरूरत पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ो पर लगे कॉक के निशानों को हटाएँ (Remove Caulking Stains from Clothes)
    फेब्रिक के ऊपर गीले में ही बेकिंग सोडा डालें। फेब्रिक के ऊपर एक कपड़े या टॉवल से तब तक बेकिंग सोडा को रगड़ें, जब तक कि कॉक निकल नहीं जाता।
    • अगर दाग पूरी तरह से नहीं निकलता है, तो कोशिश करते रहें। कपड़े को बाद में धोने के लिए रखें और बाद में आपको और भी बेहतर रिजल्ट्स मिल जाएंगे।

सलाह

  • रबिंग अल्कोहल कलरफास्ट (कलर न छोड़ने वाले) डेनिम, कॉटन और पॉली-कॉटन ब्लेण्ड्स पर अच्छी तरह से काम करता है। अगर आप कलरफास्टनेस को लेकर श्योर नहीं हैं, तो आगे बढ़ने से पहले अल्कोहल को सीम पर या और किसी छिपे हुए एरिया पर लगाकर चेक कर लें।

चेतावनी

  • रबिंग अल्कोहल ज्वलनशील होता है। इसे हमेशा अच्छे हवा वाले एरिया में आग या चिंगारी से दूर यूज करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lui Colmenares
सहयोगी लेखक द्वारा:
हैंडीमेन (handyman)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lui Colmenares. लुई कोलमेनारेस न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क में स्थित Mr. Handy NYC के लिए एक अप्रेंटिस और लाइसेंस्ड होम इम्प्रूवमेंट कांट्रेक्टर हैं। लुई को एक औद्योगिक इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षित और शिक्षित किया गया है और बढ़ईगीरी, पेंटिंग, और सामान्य अप्रेंटिस के काम में माहिर हैं, जैसे कि बढ़ते टीवी, डॉर्कनोब और डेडबोल्ट इंस्टॉलेशन, फर्नीचर असेंबली, टाइल की मरम्मत और ग्राउटिंग। Mr. Handy NYC को तेज़ी से, कौशल और समय की पाबंदी के साथ किए गए गुणवत्तापूर्ण कार्य पर गर्व है। यह आर्टिकल १,७५९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?