कैसे कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आयरन-ऑन ट्रांस्फर आपकी व्यक्तिगत शैली को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका हो सकता है, और कई अलग-अलग कपड़ों में जोड़े जा सकता है, जिससे कपड़े कूल लगने लगेंगे। हालांकि, आयरन-ऑन ट्रांस्फर के कुछ समय बाद ही आपको लग सकता है कि आप इसे देख-देख कर थक गए हैं। दुर्भाग्यवश, अधिकांश आयरन-ऑन ट्रांस्फर्स स्थायी होते हैं। फिर भी, आप नीचे दिए गए स्टेप्स में दिए गए एक या अधिक ऐप्रोचेज़ (approaches) का उपयोग करके ट्रांस्फर को हटाने का प्रयास कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ट्रांस्फर को रिमूव करने के लिए केमिकल सॉल्वेंट्स का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लेटरिंग को रिमूव...
    लेटरिंग को रिमूव करने के लिए बना कोई केमिकल सॉल्वेंट खरीदें: ये सॉल्वेंट्स इसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए बनाए गए हैं,[१][२] परन्तु आप घरेलू सॉल्वेंट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं, जैसे नेल-पॉलिश रिमूवर, रबिंग-अल्कोहल, या कोई एडहेसिव-रिमूवर जैसे गू-गॉन (Goo Gone)।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने गारमेंट को ड्रायर में रखें:
    आइटेम को कुछ मिनटों के लिए ड्रायर में, हाई-हीट में रखने से, एडहेसिव गरम हो जाएगा और संभवतः थोड़ा ढीला भी पड़ जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    अपने गारमेंट को उलटकर उसका भीतरी हिसा बाहर की ओर कर दें: ट्रांस्फर अंदर की ओर लगा होना चाहिए। ट्रांस्फर के स्थान का पता लगाकर, आपको अपने गारमेंट को ऐसे रखना चाहिए कि, शर्ट के अंदर का वह भाग, जिसके पीछे ट्रांस्फर हो, ऊपर की ओर हो जाए (ताकि यदि आप शर्ट के अंदर देख सकें, तो आपको ट्रांस्फर के पीछे का पीछे का हिस्सा दिखे)।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    पूरे गारमेंट में सॉल्वेंट लगाने से पहले, एक छुपे हिस्से पर आज़माएँ ताकि, यह सुनिश्चित हो सके कि वह केमिकल, गारमेंट को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    गारमेंट में, ट्रांस्फर की उल्टी तरफ, अच्छी तरह से सॉल्वेंट को लगाएँ। [४] इसके पीछे आइडिया यह है कि, सॉल्वेंट कपड़े के द्वारा सोख लिया जाएगा और कपड़े और ट्रांस्फर के बीच में लगा ऐडहेसिव ढीला हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    कपड़े को स्ट्रेच और विगल (wiggle) करने से सॉल्वेंट द्वारा, कपड़े को भिगोने में और उसे ऐडहेसिव के अंदर भी पहुंचने में, मदद मिलेगी। स्ट्रेचिंग के बाद आप और अधिक सॉल्वेंट लगा सकते हैं।[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    यदि सॉल्वेंट ने अपना काम कर दिया, तो आपके द्वारा गारमेंट में से ट्रांस्फर निकल जाना चाहिए। ट्रांस्फर को रिमूव करना और भी सुविधाजनक बनाने के लिए आपको चाकू का उपयोग करना चाहिए या हेयर-ड्रायर से अतिरिक्त गर्मी देना चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर हटा दिए जाने के बाद आपको कुछ गोंद चिपकी हुई दिख सकती है। आप इसे, रबिंग एल्कोहल या ऐडहेसिव रिमूवर जैसे गू-गॉन का प्रयोग करके, हटाने का प्रयास कर सकते हैं। कपड़े पर किसी भी केमिकल का उपयोग करने से पहले उसका रिऐक्शन देखने के लिए, कपड़े के किसी छुपे हुए कोने पर जांच करना सुनिश्चित करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 गारमेंट को अलग से धोएं:
    गारमेंट को अलग से हाथ से या वॉशिंग मशीन में धोएं। इसे अन्य वस्त्रों के साथ धोने से, सॉल्वेंटअन्य कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। सॉल्वेंट के त्वचा के संपर्क में आने से बचने के लिए, गारमेंट को, पहनने से पहले, उसे अतिरिक्त डिटर्जेंट का उपयोग करके अच्छी तरह से धोना सुनिश्चित करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ट्रांस्फरको रिमूव करने के लिए हीट और स्टीम का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गारमेंट को एक सपाट सतह पर रखें:
    एक आयरनिंग बोर्ड या टेबलटॉप, जिसपर तौलिया बिछा हुआ हो, ठीक रहेगा। सुनिश्चित करें कि आप जिस सतह का उपयोग कर रहे हैं वह गर्मी के प्रति सेंसिटिव नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    शर्ट के अंदर एक छोटा तौलिया या कोई मोटा कपड़ा (rag) रखने से आपके गारमेंट को दूसरी साइड से होने वाले किसी भी नुकसान को रोकने में मदद मिल सकती है। यदि तौलिया, सतह को पर्याप्त सख्त नहीं रख पा रहा है क्योंकि वह बहुत नरम है, तो उसके बजाय कार्डबोर्ड का एक टुकड़ा या बहुत पतला प्लाईवुड आज़माएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गारमेंट-केयर इन्सट्रकशंस को पढ़ें:
    गारमेंट को रिकमेंडेड-सेटिंग्स से अधिक गर्म करने से उसे नुकसान हो सकता है। पॉलिएस्टर जैसे कुछ कपड़े, गर्म होने पर, वास्तव में पिघल भी सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर को गर्म करने के लिए हेअर ड्रायर का प्रयोग करें: एक हेअर ड्रायर, जो अपने सर्वोच्च गर्मी के सेटिंग्स पर हो, को लेटर्स के बहुत करीब ले जाने पर, वह ट्रांस्फरके पीछे चिपके ऐडहेसिव को लचीला और हटाने लायक बनाने के लिए, पर्याप्त गर्मी दे सकता है।[६]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर को गर्म करने के लिए स्टीम का प्रयोग करें: वैकल्पिक रूप से, आप ट्रांस्फर को ढीला करने के लिए स्टीम का उपयोग कर सकते हैं। ट्रांस्फर पर एक गीला तौलिया रखें और इसके ऊपर एक बहुत ही गर्म आयरन रखें। [७] स्टीम, ट्रान्सफर के पीछे चिपके हुए ऐडहेसिव को इतना गरम कर देगा कि, वह लचीला हो सके और उसे निकाला जा सके।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर को रिमूव करने के लिए एक तेज चाकू का प्रयोग करें: एक बार ट्रांस्फर गर्मी के कारण ढीला हो जाये तो, आइरन-ऑन ट्रांस्फर के किनारे को एक तेज चाकू से ऊपर निकाले।[८] एक बार ट्रांस्फर का एक हिस्सा निकालने के बाद, ट्रांस्फर के छोटे छोटे हिस्सों को खींच कर निकालना आसान हो जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर के हिस्सों को गरम करते हुए उसे निकालना जारी रखें: ट्रांस्फर को स्क्रेप करके निकालते रहने के लिए, आपको एक बार में उसके एक छोटे से हिस्से को ही बहुत गर्म रखने कि जरूरत होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    इस विधि में काफी समय लग सकता है। अपना कोई पसंदीदा म्यूजिक लगाएँ और काम के पूरा होने तक उसी पर लगे रहने की खुद को चुनौती दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर हटा दिए जाने के बाद आपको कुछ गोंद चिपकी हुई दिख सकती है। आप इसे, रबिंग एल्कोहल या ऐडहेसिव रिमूवर जैसे Goo Gone का प्रयोग करके, हटाने का प्रयास कर सकते हैं। कपड़े पर किसी भी केमिकल का उपयोग करने से पहले उसका रिऐक्शन देखने के लिए, कपड़े के किसी छुपे हुए कोने पर जांच करना सुनिश्चित करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 गारमेंट को रोज के तरह ही धोएं:
    ट्रांस्फर और बचे हुए गोंद को रिमूव करने के बाद, गारमेंट को वैसे ही धोएं जैसे आप हमेशा करते हैं। ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि, यदि आपने बची हुई गोंद को रिमूव करने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग किया होगा, तो वह केमिकल आपकी त्वचा में जलन पैदा कर सकता है या नुकसान पहुंचा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आयरन की सहायता से ट्रांस्फर को रिमूव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    सुनिश्चित करें कि ट्रांस्फर ऊपर की ओर है, और गारमेंट पूरी तरह से सपाट है। यदि आपके पास आयरनिंग बोर्ड नहीं है, तो आप एक टेबल, काउंटर, वॉशिंग मशीन, या ड्रायर जैसे सख्त सतह पर एक तौलिया बिछाकर काम कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    शर्ट के अंदर एक छोटा तौलिया या कोई मोटा कपड़ा रखने से आपके गारमेंट को दूसरी साइड से होने वाले किसी भी नुकसान को रोकने में मदद मिल सकती है। यदि तौलिया, सतह को पर्याप्त सख्त नहीं रख पा रहा है क्योंकि वह बहुत नरम है, तो उसके बजाय कार्डबोर्ड का एक टुकड़ा या बहुत पतला प्लाईवुड आज़माएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गारमेंट-केयर इन्सट्रकशंस को पढ़ें:
    गारमेंट को रिकमेंडेड-सेटिंग्स से अधिक गर्म करने से उसे नुकसान हो सकता है। पॉलिएस्टर जैसे कुछ कपड़े, गर्म होने पर, वास्तव में पिघल भी सकते हैं। इस विधि में गर्मी सीधे दी जाती है जिससे, अन्य विधियों की तुलना में इससे, गारमेंट को नुकसान पहुंचने का ज्यादा खतरा रहता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    आयरन को जितना संभव हो उतना गर्म होना चाहिए। इसका यह मतलब हो सकता है कि आयरन, केयर इन्सट्रकशंस में दिये गए तापमान से भी अधिक गर्म हो सकता है। यदि आप गारमेंट को नुकसान पहुंचने के बारे में चिंतित हैं, तो आप किसी अन्य विधि का को आजमा सकते हैं। आप मीडियम-हीट से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे आयरन को और गर्म करके, उस तापमान पर पहुँच सकते हैं जो ट्रांस्फर को तो रिमूव कर देगा परन्तु गारमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    यदि ट्रांस्फर विनाइल से बना हुआ हो, तो लेटर्स के ऊपर सीधे वैक्स-पेपर रखें और आयरन को सीधा वैक्स पेपर पर रख दें। विनाइल-ट्रांस्फर निश्चय ही पिघल जाएगा और वैक्स पेपर से चिपक जाएगा तत्पश्चात, आप वैक्स पेपर को हटाकर लेटर्स को शर्ट से निकाल सकते हैं। यह विधि केवल विनाइल-ट्रांस्फर को निकालने के लिए ही काम करती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    आयरन की गर्मी से ट्रांस्फर को पिघल कर निकल जाना चाहिए। [९] किसी कोने से शुरू करके ट्रांस्फर के बाकी हिस्सों पर भी ऐसे ही काम करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर को के रिमूव करने के लिए आयरन के स्ट्रोक्स को जल्दी-जल्दी लगाएँ: एक बार एक कोना निकल आए फिर, ट्रांस्फर की दिशा में अपने आयरन के साथ जल्दी-जल्दी काम करें।[१०] इसे निकलते रहना चाहिए और संभवतः जारी रखने पर जल भी जाना चाहिए।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    आयरन के स्ट्रोक्स को ट्रांस्फर पर तब तक सीधे लगाते रहें जब तक वह पूरी तरह से निकल न जाए। यदि आपका गारमेंट क्षतिग्रस्त होता प्रतीत हो रहा हो, तो आप गर्मी को थोड़ा कम कर दें।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों से आयरन ऑन ट्रांस्फर्स हटाएँ
    ट्रांस्फर हटा दिए जाने के बाद आपको कुछ गोंद चिपकी हुई दिख सकती है। आप इसे, रबिंग एल्कोहल या ऐडहेसिव रिमूवर जैसे गू-गॉन का प्रयोग करके, हटाने का प्रयास कर सकते हैं। कपड़े पर किसी भी केमिकल का उपयोग करने से पहले उसका रिऐक्शन देखने के लिए, कपड़े के किसी छुपे हुए कोने पर जांच करना सुनिश्चित करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 गारमेंट को रोज के तरह ही धोएं:
    ट्रांस्फर और बचे हुए गोंद को रिमूव करने के बाद, गारमेंट को वैसे ही धोएं जैसे आप हमेशा करते हैं। ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि, यदि आपने बची हुई गोंद को रिमूव करने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग किया होगा, तो वह केमिकल आपकी त्वचा में जलन पैदा कर सकता है या नुकसान पहुंचा सकता है।

सलाह

  • यदि आवश्यक हो, तो उपरोक्त दी गई विधियों में से कुछ-एक को मिलाकर आज़माएँ। आपको अपने ट्रांस्फर को रिमूव करने के लिए एक से अधिक ऐप्रोचेज़ का उपयोग करने की आवश्यकता हो सकती है।
  • ध्यान रखें कि ट्रांसफर-सॉल्वैंट्स की प्रभाविता, कपड़ों पर ट्रांस्फर के अधिक समय तक रहने से, कम हो जाती है।
  • ट्रांस्फर को हटाने की आपकी क्षमता, आंशिक रूप से, ट्रांस्फर के प्रकार और इस्तेमाल किए जा रहे ऐडहेसिव पर निर्भर करती है। याद रखें कि अधिकांश ट्रांस्फर्स स्थायी होने के लिए बनाए जाते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rani Gorgis
सहयोगी लेखक द्वारा:
लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rani Gorgis. रानी गोर्गिस एक लॉन्ड्री और क्लीनिंग स्पेशलिस्ट हैं और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में Park Blvd Laundry & Dry Cleaners की मालिक हैं। कपड़े धोने और सफाई उद्योग में कई वर्षों के अनुभव के साथ, रानी ड्राई क्लीनिंग, वॉश=एन-फोल्ड, शर्ट लॉन्ड्री और धुएं से क्षतिग्रस्त कपड़ों की सर्विसिंग में माहिर हैं। इनके पास अकाउंटिंग में बीएस और सीपीए सर्टिफिकेशन है। यह आर्टिकल २,२६७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?