कैसे कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ग्रीस के निशान लग तो बड़ी आसानी से जाते हैं, लेकिन इन्हें निकालना उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आप अपने कपड़ों पर मौजूद इनके अजीब से दागों से परेशान हैं, तो इन्हें निकालने के कुछ अलग अलग तरीकों को ट्राई करें। चाहे आपके निशान नए हैं या सेट हो चुके हैं, इन्हें निकालने के कई सारे तरीके मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ताजे दागों को निकालना (Removing Fresh Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिश डिटर्जेंट या डिश सोप ट्राई करें:
    [१] लगभग किसी भी कपड़े से किसी भी ऑयली या ग्रीसी चीज को हटाने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप दाग पर भरपूर मात्रा में डिश डिटर्जेंट या साबुन लगाएँ। एक छोटे ब्रश, जैसे कि एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके, कुछ मिनट तक दाग को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। अगर जरूरत पड़े, तो और ज्यादा डिटर्जेंट या साबुन एड करते जाएँ। फेब्रिक को वॉशिंग मशीन में डालने के पहले उसे 30 मिनट के लिए रखा रहने दें। फाइनली, कपड़े को आपके द्वारा मटेरियल पर सेफली इस्तेमाल किए जाने लायक सबसे गरम पानी में धोएँ।
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, एक ऐसे डिश सोप की तलाश करें, जिसे खासतौर से ऑयल को निकालने के लिए बनाया गया हो, क्योंकि इनमें एक इंग्रेडिएंट के रूप में ऑयल को तोड़ने वाले खास तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं।
    • एक बार धोने के बाद आपके कपड़ों को ग्रीस फ्री हो जाना चाहिए, लेकिन अगर ये साफ नहीं हुए हैं, तो आप प्रोसेस को एक बार फिर से रिपीट कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    जब आप ऐसा कर पाएँ, अपने कपड़े के फ्रेश ग्रीस के निशान पर पूरे में थोड़ा सा बेबी पाउडर डालें। बेबी पाउडर ही काफी होगा कि ये फाइबर्स के बीच में मौजूद हिस्सों में भर जाएगा और ग्रीस को एब्जोर्ब कर लेगा। बेबी पाउडर को 10 से 15 मिनट के लिए सोखने दें और फिर उसे हटा दें।[२] अगर ग्रीस अभी भी हल्का नजर आ रहा है, तो उसे ठंडे पानी के साथ वॉशिंग मशीन में डाल दें। इस कोंबिनेशन से काम हो जाना चाहिए और जब तक कपड़ा सूखेगा, आपको उस पर ग्रीस का एक भी निशान नहीं बचा नजर आएगा!
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    [३] क्योंकि चॉक एक बारीक पाउडर होती है, ये आसानी से आपके कपड़ों पर मौजूद ग्रीस को सोख लेती है और उसे निकालना आसान बना देती है। प्लेन व्हाइट चॉक से ग्रीस के निशान को भरें या फिर दाग के ऊपर थोड़ा सा पाउडर स्क्रेप करें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर घिसकर निकाल दें। अगर दाग अभी भी नजर आ रहा है, आप उसे ठंडे पानी से धो सकते हैं। रिंज/ड्राई साइकिल इस काम को पूरा कर देगा और दाग को पूरा निकल जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    हाँ, एक और दूसरा बारीक पाउडर (ठीक बेबी पाउडर और चॉक की तरह), कॉर्नस्टार्च भी ग्रीस और ऑयल के ताजे दागों को सोखने में काफी अच्छी तरह से काम करता है।[४] दाग पर जरा सा पाउडर डालें और उसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें। आप कॉर्नस्टार्च को बाद में हटा सकते हैं या फिर उसे लगा भी रहने दे सकते हैं और उसे वॉशिंग मशीन में डाल सकते हैं। अपने कपड़ों को 'ठंडे' पर धोएँ और आपके ग्रीस के दागों को निकल जाना चाहिए!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 थोड़ा टेल्कम पाउडर डालें:
    आपके पास में ऊपर बताया कोई भी पाउडर नहीं है? दागों को निकालने के लिए टेल्कम पाउडर इस्तेमाल करके देखें। ग्रीस के दाग पर पाउडर की जरा सी मात्रा डालते हुए ऊपर बताई प्रोसेस को पूरा वैसे ही फॉलो करें और इसे 10 से 15 मिनट के लिए सोखने दें।[५] जब इसे ग्रीस को सोखने का टाइम मिल जाए, कपड़े को वॉशिंग मशीन में डालें और 'ठंडे' पर धोएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    ये सलुशन डेनिम या लिनेन के जैसे मोटे फेब्रिक्स पर मौजूद दागों के ऊपर सबसे सही काम करता है। एक भाग नमक को तीन भाग रबिंग अल्कोहल के साथ मिक्स करें और फिर इसे ग्रीस के दाग पर डालें। मिक्स्चर को दाग पर घिसकर इसे फाइबर्स में ले जाने के लिए एक सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल करें। सलुशन को 10 से 15 मिनट के लिए सोखने दें और फिर कपड़े को हमेशा की तरह धो लें। जब कपड़ा धुलेगा और सूखेगा, उस दौरान उस पर मौजूद ग्रीस का स्पॉट भी गायब हो जाएगा![६]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    अगर आप कुछ पैसे खर्च करने को तैयार हैं, तो खासतौर से ग्रीस के दागों को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले एक ड्राई क्लीनिंग सलुशन को ले आएँ। ये आमतौर पर स्प्रे-ऑन या आयरन-ऑन लिक्विड होते हैं, जिन्हें कपड़े को धोने के पहले डाइरैक्टली दाग पर लगाया जाता है। क्योंकि ये ड्राई क्लीनिंग ग्रेड हैं, इन्हें लगभग तुरंत अपना काम करना शुरू कर देना चाहिए, जिसके बाद आपका कपड़ा पहले के जैसा नया दिखना शुरू हो जाएगा।[७]
विधि 2
विधि 2 का 2:

जमे दागों को हटाना (Removing Set-in Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा हेयरस्प्रे स्प्रे करें:
    इसे मानें या न मानें, हेयरस्प्रे असल में ग्रीस के निशानों को हटाने में मदद कर सकते हैं। हेयरस्प्रे और फेब्रिक के बीच में एक पेपर टॉवल का इस्तेमाल करके अपने ग्रीस के दाग को हेयरस्प्रे से अच्छे से गीला करें। इसे तीस मिनट के लिए सोखने दें और फिर इसे वॉशिंग मशीन में रेगुलर वॉश के लिए डालें। कपड़े को धोने के बाद हवा में सूखने के लिए छोड़ दें और आपका काम लगभग हो चुका! अगर ये तरीका पहली बार में काम न आए, तो दाग के पूरे गायब होने तक आप इसे रिपीट करते रह सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    ये आपको सुनने में बहुत अजीब लग सकता है। हालांकि, चीज-विज को कुछ लोगों के द्वारा एक अच्छा ग्रीस रिमूवर माना गया है। अपने ग्रीस के दाग को चीज विज की एक मोटी लेयर से कोट करें और फिर इसे अपनी उँगलियों से रगड़ें और वॉशिंग मशीन में डालें। एक सिंगल वॉश भी दाग और विज को निकालने के लिए काफी होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    शैम्पू को आपके बालों और स्केल्प से नेचुरल ऑयल और ग्रीस को निकालने के लिए यूज किया जाता है, तो क्यों न उसे कपड़े पर भी इसी काम के लिए यूज किया जाए? शैम्पू को सीधे दाग के ऊपर डालें और उसे घिसने के लिए एक कपड़े का इस्तेमाल करें। इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर अपनी वॉशिंग मशीन में हमेशा की तरह इसे धो लें और इसके बस आपका कपड़ा ग्रीस फ्री हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर लगे ग्रीस के निशानों को हटाएँ (Remove Grease from Clothes)
    वॉटरलेस मेकेनिक सोप (waterless mechanic's soap) का इस्तेमाल करें: वॉटरलेस मेकेनिक सोप - ये एक तरह का पाउडर डिटर्जेंट है - जिसे दुनियाभर में मेकेनिक्स के ग्रीस से भरे हाथों से ऑयल निकालने के लिए यूज किया जाता है। पाउडर को दाग पर डालें और फिर इसे तेजी से ऑयल के निशान पर रगड़ें। इसे तीस मिनट के लिए लगा रहने दें और प्रोसेस को रिपीट करें। कपड़ों को धोएँ और उसे हवा में सूखने दें; अगर दाग अभी भी बना है, तो जब तक कि दाग निकल न जाए, तब तक ऊपर बताई प्रोसेस को दोबारा दोहराएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सिम्पल ग्रीन (simple green) ट्राई करें:
    सिम्पल ग्रीन एक क्लीनिंग सलुशन है, जिसे कई रेगुलर घरेलू सफाई में यूज किया जाता है। हालांकि, ये जमे हुए दागों को साफ करने में काम करता है। लिक्विड को डाइरैक्टली दाग पर डालें और उसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें, जरूरत पड़ने पर और एड करते जाएँ। फिर अपने कपड़े को ठंडे पानी के साइकिल पर धोएँ और उसे हवा में सुखाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बहुत थोड़ा सा WD-40 यूज करें:
    WD-40 को कई सारे क्लीनिंग पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ऑयल और ग्रीस के दागों को निकालना भी शामिल है। क्लीनर को दाग पर डालें और 30 मिनट तक इसके सोखने का इंतज़ार करें। आपको कपड़े को सोखने देने के बाद तुरंत धो लेना चाहिए, इसे ठंडे पानी से धोएँ और काम पूरा होने के बाद हवा में सुखाएँ। अगर जरूरत पड़े, तो दाग को पूरा निकालने के लिए इस प्रोसेस को और कई बार दोहराएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कोला डालें:
    इस बात को काफी समय से बताया जा रहा है कि कोला में सफाई की कुछ अमेजिंग क्वालिटी होती हैं, जो इसके लगभग किसी भी चीज को घोलने की इसकी क्षमता की वजह से हो सकता है। हो सकता है कि आपको आपके दाग के और भी फैलने का ख्याल आए, कोला पहले से सेट ग्रीस के दागों को निकाल सकता है। इसे सीधे दाग के ऊपर डालें और 1 से 2 घंटे के लिए (इतनी देर में सोडा में दाग नहीं लग पाएगा) सोखने को छोड़ दें। आखिरी में वॉशिंग मशीन में धोएँ और हवा में सूखने को डाल दें और इसके बाद आपका काम पूरा हुआ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एलोवेरा इस्तेमाल करके देखें:
    अगर आपको ऑयल के निशान को घिसकर हटाने में मुश्किल हो रही है, तो आप उस पर एलोवेरा ट्राई कर सकते हैं। अपने कपड़ों को ठंडे पानी में सोखें और फिर एलोवेरा को (100% एलोवेरा जैल सबसे सही रहता है) दाग के ऊपर डालें। जैल को दाग वाले स्पॉट पर तेजी से कुछ मिनट के लिए रगड़ें और फिर अपने कपड़े को ठंडे पानी से धो लें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Lestoil क्लीनर यूज करें:
    एक और दूसरा मल्टी-पर्पस क्लीनिंग सलुशन Lestoil ऑयल के दागों (जैसे कि इसके नाम से भी पता चलता है) को निकालने के लिए परफेक्ट होता है। Lestoil को सीधे दाग पर डालें, ताकि ये 20 से 30 मिनट के लिए सोख पाए। फिर आपके कपड़े को वॉशिंग मशीन में ठंडे पानी के साथ धो लें। अगर आप एक साथ कई सारी चीजों से ऑयल को निकाल रहे हैं, तो आप Lestoil को डाइरैक्टली वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट से साथ में भी डाल सकते हैं।[८]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rani Gorgis
सहयोगी लेखक द्वारा:
लौंड्री एंड क्लीनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rani Gorgis. रानी गोर्गिस एक लॉन्ड्री और क्लीनिंग स्पेशलिस्ट हैं और सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में Park Blvd Laundry & Dry Cleaners की मालिक हैं। कपड़े धोने और सफाई उद्योग में कई वर्षों के अनुभव के साथ, रानी ड्राई क्लीनिंग, वॉश=एन-फोल्ड, शर्ट लॉन्ड्री और धुएं से क्षतिग्रस्त कपड़ों की सर्विसिंग में माहिर हैं। इनके पास अकाउंटिंग में बीएस और सीपीए सर्टिफिकेशन है। यह आर्टिकल ३,३३९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?