कैसे कपड़ों पर मौजूद फफूंदी को हटाएँ (Remove Mildew from Fabric)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

फफूंदी बेहद बेकार महक वाली, अजीब सी (और, बहुत कम मामलों में, खतरनाक) तरह की फंगस होती है, जो फेब्रिक में और आपके घर के कई दूसरे हिस्सों में बढ़ सकती है।[१] फफूंदी को बिना प्रोपर वेंटीलेशन या हवा के प्रवाह में कमी वाली गीली जगहों पर बढ़ना पसंद होता है। भले ही अपने कपड़ों, अपहोल्स्ट्री और कार्पेट को साफ और सूखा रखकर फफूंदी को होने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका होता है, लेकिन एक बार इसके सेट हो जाने के बाद, आमतौर पर बस कुछ आसान स्टेप्स के जरिए इसे निकाल पाना मुमकिन है!

विधि 1
विधि 1 का 4:

टॉवल, कपड़े और लिनेन को धोना (Washing Towels, Clothing, and Linens)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 2 लीटर गुनगुने...
    2 लीटर गुनगुने या गरम पानी में 2 कप या 410 ग्राम बोरेक्स घोलें: फेब्रिक पर से फफूंदी निकालने के इस तरीके में लौंड्री को धोने के पहले उसे प्री-ट्रीट करने के के लिए बोरेक्स सोक (borax soak) का इस्तेमाल किया जाता है। शुरुआत करने के लिए, बोरेक्स और पानी का एक प्रति 1 लीटर पानी के लिए करीब 1 कप (205 ग्राम) बोरेक्स के रेशो का एक मिक्स्चर तैयार कर लें, फिर अगर जरूरत पड़े, तो थोड़ा और बोरेक्स और पानी एड करें। अपने मिक्स्चर को रखने के लिए एक साफ बाल्टी या टब का इस्तेमाल करें।
    • बोरेक्स एक किफ़ायती, तैयार उपलब्ध लौंड्री एडिटिव है। आप इसे ज़्यादातर ग्रोसरी स्टोर्स पर, बाकी के दूसरे लौंड्री डिटर्जेंट्स के साथ में पा सकते हैं।
    • अगर आपको बोरेक्स नहीं मिल पा रहा है, तो एक ओर्डिनरी डिटर्जेंट का या नॉन-क्लोरीन ब्लीच का यूज करें, जो आपके फेब्रिक के लिए सेफ है।
    • आमतौर पर, गरम पानी, ठंडे पानी के मुक़ाबले दाग को (जिसमें फफूंदी भी शामिल है) ज्यादा अच्छी तरह से साफ करता है, जो इसे लौंड्री के लिए एक अच्छी, डिफ़ाल्ट चॉइस बना देता है।[२] हालांकि, जरूरी नहीं कि सारे फेब्रिक्स गरम, पानी से साफ करने के लिए सेफ होंगे। अगर आपके फेब्रिक को गरम पानी से नहीं धोया जा सकता है, तो मिक्स्चर को पहले ठंडा हो जाने दें। इसे ठंडे पानी में न मिक्स करें; ये संभावित रूप से इकट्ठा हो जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने फफूंदी के...
    अपने फफूंदी के दाग वाले फेब्रिक को सलुशन में एड करें और उसे 5 से 10 मिनट के लिए सोखने दें: एक स्टिक या चम्मच का इस्तेमाल करके फेब्रिक को उसमें चारों ओर घुमाएँ। सुनिश्चित करें कि सारा—न केवल फफूंदी वाला पोर्शन—को सलुशन को सोखने का मौका मिल रहा है।
    • अगर आपका फेब्रिक सलुशन में अंदर नहीं रह पा रहा है, तो आप उसे एक जार की मदद से भारी कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आराम से आपके...
    आराम से आपके नॉर्मल डिटर्जेंट को फेब्रिक में ब्रश करें: जैसे ही आपके फेब्रिक के पास में सलुशन को सोखने का मौका मिल जाए, उसे सलुशन से बाहर निकालें और उसमें से एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए आराम से उसे एक सिंक के ऊपर दबाएँ या ड्रेन करें। फिर, फफूंदी के निशान पर नॉर्मल डिटर्जेंट की थोड़ी सी मात्रा लगाएँ और दाग को घिसने के लिए एक सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश (जैसे कि एक पुराना टूथब्रश) का इस्तेमाल करें।
    • अच्छा होगा कि आप जब भी हो सके, तब फेब्रिक के अपोजिट साइड से दाग को स्क्रब करें। ऐसा करने से दाग को वापस फेब्रिक पर सेट करने की बजाय, उस पर फेब्रिक से दूरी पर काम होता है। साथ ही ये कपड़े के ऊपर होने वाले डैमेज के अपीयरेंस को भी कम करता है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Dario Ragnolo

    Dario Ragnolo

    Tidy Town Cleaning के मालिक और क्लीनिंग गुरु
    डारिओ रगनोलो, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित Tidy Town Cleaning, जो होम क्लीनिंग सर्विस उपलब्ध कराती है के फाउंडर और मालिक हैं। उनकी कंपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्लीनिंग, दोनों ही तरह की सर्विसेज में एक्सपर्ट है। वो सेकंड जनरेशन होम क्लीनिंग एक्सपर्ट हैं, जिनका बचपन इटली में अपने माता पिता के सफ़ाई के व्यापार के आस पास ही बीता था।
    How.com.vn हिन्द: Dario Ragnolo
    Dario Ragnolo
    Tidy Town Cleaning के मालिक और क्लीनिंग गुरु

    हमारे एक्सपर्ट सहमति जताते हैं: गरम पानी और लौंड्री डिटर्जेंट को एड करना फफूंदी को साफ करने का सबसे आसान तरीका होता है। अगर आपके सामने साफ करने के लिए एक बड़ा एरिया है, तो आप उस प्रभावित एरिया पर मिक्स्चर को डालकर और फिर एक टूथब्रश से फफूंदी को हटाने के पहले, कुछ देर के लिए उसे लगाए रखकर देख सकते हैं।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके फेब्रिक के...
    आपके फेब्रिक के लिए इस्तेमाल किए जा सकने योग्य सबसे ज्यादा हाइ सेटिंग पर उसे धोएँ: आपका फेब्रिक अब प्री-ट्रीट हो चुका है और धोने के लिए तैयार हो चुका है। आमतौर पर, गरम पानी और लंबा, हाइ पॉवर वॉश आपके फेब्रिक को धोने के लिए सबसे ज्यादा असरदार होगा। हालांकि, ये कंडीशन कुछ फेब्रिक्स को डैमेज भी कर सकती हैं, इसलिए आपके आइटम के केयर लेबल पर दिए सारे इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • बशर्ते आपका आइटम बहुत ज्यादा सीरियसली गंदा नहीं हुआ है, आप इस समय पर आपके पूरे लौंड्री के लोड को बाकी के कपड़ों के खराब होने के खतरे के बारे में सोचे बिना धो सकते हैं, इसलिए अपने गंदे आइटम के साथ में उसी तरह के फेब्रिक्स को धोने को लेकर परेशान न हों।
    • व्हाइट कपड़ों के लिए, आप वॉश में ब्लीच भी एड कर सकते हैं। कलरफुल फेब्रिक्स के लिए, केवल कलरफास्ट ब्लीच या उसी तरह के डिटर्जेंट का यूज करें, जिससे कलर न बह पाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आइटम को हवा...
    आइटम को हवा में सुखाएँ और अगर जरूरत पड़े, तो क्लीनिंग प्रोसेस को रिपीट करें: जब आपके कपड़े साफ हो जाएँ, कपड़ों को सूखने के लिए एक कपड़े की रस्सी पर फैलाएँ। उन्हें ड्रायर में न डालें, क्योंकि हीट की वजह से दाग, जिनमें फफूंदी भी शामिल है, सेट हो जाएंगे। जैसे ही कपड़े सूख जाते हैं, उन्हें इंस्पेक्ट करें; अगर आपको फफूंदी नजर आए, तो क्लीनिंग प्रोसेस को फिर से दोहराएँ।
    • अपने कपड़ों को धूप में ही सुखाने की कोशिश करें। ये उनमें मौजूद फफूंदी को खत्म करने में और भी मदद करेगी।
    • अगर आपको कपड़ों का ड्रायर इस्तेमाल करने की जरूरत है, तो नो-हीट सेटिंग का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपहोल्स्ट्री को साफ करना (Cleaning Upholstery)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रभावित एरिया को वेक्यूम करके शुरुआत करें:
    अपहोल्स्ट्री को ट्रीट करने के इस तरीके में रबिंग अल्कोहल की फफूंदी की उन कॉलोनी को साफ करने की पॉवर का इस्तेमाल किया जाता है, जो अभी तक आपके फर्नीचर के अंदर नहीं पहुँच पाई है। शुरुआत करने के लिए, सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा फफूंदी को हटाने के लिए एक वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। ज़्यादातर वेक्यूम में एक होज या इसी तरह का दूसरा अटेचमेंट होना चाहिए, जिससे आपके लिए पहुँचने में मुश्किल क्रेक्स से भी फफूंदी को निकालना आसान बन जाएगा।
    • अगर हो सके, तो फफूंदी के कणों को साँस के जरिए अंदर लेने के खतरे से बचने के लिए, शुरुआत करने के पहले फर्नीचर को किसी आउटडोर एरिया में मूव कर दें।
    • अच्छा होगा कि आप इस स्टेप के लिए एक डस्ट मास्क पहन लें, ताकि आप फफूंदी के छोटे-छोटे कणों को साँस के जरिए अंदर लेने से बच जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आराम से रबिंग अल्कोहल और पानी से स्क्रब करें:
    फिर, 1 कप या 240 ml रबिंग अल्कोहल को 1 कप या 240 ml गरम पानी में मिलाएँ। इस सलुशन में एक स्पंज भिगोएँ। स्पंज से ज़्यादातर लिक्विड को निचोड़कर निकाल दें, फिर आराम से सलुशन को अपहोल्स्ट्री के प्रभावित हिस्से पर रगड़ें। बहुत ज्यादा नमी का इस्तेमाल करने से बचें। जब आपका काम पूरा हो जाएगा, तब फेब्रिक को हल्का गीला, लेकिन पानी टपकता गीला नहीं होना चाहिए।
    • एक बात का ध्यान रखें कि रबिंग अल्कोहल कुछ फेब्रिक्स को डैमेज कर सकता है। अपहोल्स्ट्री रबिंग अल्कोहल को सहन कर सकती है, इस बात की पुष्टि करने के लिए, आपके सलुशन आपके अपहोल्स्ट्री के मुश्किल से नजर आने वाले स्पॉट पर लगाकर देखें, फिर उसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। अगर आप उस पर डैमेज या डिस्कलरेशन को देखते हैं, तो इस गाइड में दिए किसी दूसरे वैकल्पिक तरीके (जैसे कि ऊपर दिए बोरेक्स सोक या नीचे दिए होम-मेड रेमेडीज़) को यूज करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सलुशन को 30 मिनट के लिए लगा रहने दें:
    जब आप आपके फर्नीचर के फफूंदी से प्रभावित हिस्से पर आपके पानी/अल्कोहल के मिक्स्चर को अच्छी तरह से लगा लेते हैं, उसके बाद उसे अपहोल्स्ट्री पर लगभग 30 मिनट के लिए (या इससे भी ज्यादा टाइम के लिए) छोड़कर उसे अपना काम करने का मौका दें। समय के साथ, अल्कोहल धीरे-धीरे फेब्रिक में सोख जाएगा और फफूंदी की कॉलोनी को खत्म कर कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धोएँ, ब्लोट करके...
    धोएँ, ब्लोट करके सुखाएँ और अगर जरूरत पड़े, तो फिर से दोहराएँ: एक स्पंज या रैग को साफ पानी से गीला करें और अल्कोहल सलुशन को थोड़ा सा धोने के लिए उसे प्रभावित एरिया पर लगाएँ। फिर, जितना हो सके, उतनी ज्यादा नमी को सोखने के लिए एक सूखे पेपर टॉवल का यूज करें। अगर फफूंदी पूरी तरह से जा चुकी दिखे, तो फर्नीचर को सूखने दें। नहीं तो, आपको फिर से क्लीनिंग सलुशन लगाना होगा और साइकिल को रिपीट भी करना होगा।
    • अगर हो सके, तो आपकी अपहोल्स्ट्री आइटम को बाहर धूप में सुखाएँ। अगर नहीं, तो कमरे में हवा फैलाने के लिए खिड़की खोल दें या एक फैन चालू कर दें। फर्नीचर के सूखने के दौरान अच्छा वेंटीलेशन जरूरी होता है, इसके बिना संभावित रूप से फफूंदी एक बार फिर से लौटकर आ सकती है।
    • अगर फेब्रिक में बहुत सारी नमी है, तो आप एक्सट्रा नमी को सोखने के लिए एक वेट-ड्राइ वेक्यूम क्लीनर (wet-dry vacuum cleaner) ट्राई कर सकते हैं।
    • सर्कुलर मोशन में ब्लोट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बहुत बुरी तरह से बर्बाद आइटम को फेंक दें:
    सभी तरह की फफूंदी को ट्रीट करना मुमकिन नहीं है। अगर आपके अपहोल्स्ट्री की फफूंदी इतनी बेकार है, कि ये अंदर की पैडिंग तक पहुँच चुकी है या परमानेंट दाग छोड़ चुकी है, तो फिर आपके लिए अपने फर्नीचर को वापस पहले जैसा कर पाना नामुमकिन हो सकता है। इस मामले में, आपको आपके घर की हवा को खतरनाक फफूंदी के खतरे से बचाकर रखने के लिए प्रभावित फर्नीचर को फेंकना पड़ेगा। भले ही प्रोफेशनल क्लीनिंग सर्विसेस का भी एक ऑप्शन रहता है, लेकिन ये मुश्किल से ही किफ़ायती होते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कार्पेट और रग्स को ट्रीट करना (Treating Carpets and Rugs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रभावित हिस्से को झाड़ू से झाड़ें:
    फफूंदी से प्रभावित कार्पेट या रग को ट्रीट करना शुरू करने के लिए, टाइटली पैक फाइबर्स के बीच में फंसे ज्यादा से ज्यादा फफूंदी को कार्पेट को झाड़ते हुए या बीट करके निकाल दें। डस्ट मास्क जरूर पहनें, और अगर हो सके, तो इस काम को कहीं बच्चों और पालतू जानवरों से दूर किसी जगह पर परफ़ोर्म करें; फफूंदी को साँस के जरिए अंदर लेना आपकी हैल्थ के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
    • एक डीप क्लीन के लिए, आप झाड़ू की जगह पर हैंड ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कार्पेट और रग्स आमतौर पर ऊपर दिए फेब्रिक्स के मुक़ाबले ज्यादा टफ होते हैं, इसलिए आप एक जरा से कड़क ब्रिसल की मदद से उसे साफ कर सकते हैं, लेकिन आपको अभी भी ध्यान रखना है कि उसे ज़ोर से स्क्रब नहीं करना हैं, नहीं तो आप कार्पेट फाइबर्स को डैमेज कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वेक्यूम करें:
    फिर, पिछले स्टेप में आपके द्वारा लूज की हुई सारी फफूंदी को खींचने के लिए एक वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। कोई भी स्टैंडर्ड अटेचमेंट काम आएगा, लेकिन एक्सट्रा क्लीनिंग पॉवर के लिए, आपको मेकेनिकल रोलर्स या ब्रश के साथ वेक्यूम हेड का यूज कर सकते हैं।
    • अच्छा होगा कि आप फफूंदी को ट्रीट करने के बाद आप अपने वेक्यूम को खाली कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो अगली बार जब आप अपने वेक्यूम का इस्तेमाल करेंगे, तब फफूंदी के कण हवा में फैल जाएंगे।[3] साँस में निगलने से होने वाली हैल्थ डेंजर्स को कम करने के लिए, अपने वेक्यूम को बाहर एक अच्छे हवा वाले एरिया में खाली करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 साबुन के पानी से डैब करें:
    एक स्पंज या एक छोटे रैग को साबुन और गरम पानी के मिक्स्चर में सोखें। साबुन या रैग को को निचोड़ लें, फिर उसे फफूंदी वाले स्पॉट पर डैब करके क्लीनिंग सलुशन को थोड़ा सोख जाने दें। स्पंज या रैग को कार्पेट में स्क्रब या ग्राइंड न करें, क्योंकि इसकी वजह से फफूंदी के कण फाइबर्स में अंदर तक चले जाते हैं।
    • एक्सट्रा पानी का इस्तेमाल करने से बचें: अगर आपने आपके कार्पेट को सोखा है, तो आप असल में नमी वाला माहौल तैयार कर रहे हैं, जिसकी वजह से फफूंदी की ग्रोथ की शुरुआत हो सकती है। यहाँ पर आपका लक्ष्य है कि आप कार्पेट के फाइबर्स को आराम से साफ करें, न कि उन्हें पानी से भर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक बार फिर से वेक्यूम करें:
    साबुन और पानी लगाने के बाद, एक्सट्रा नमी को निकालने के लिए, कार्पेट के प्रभावित हिस्से को एक बार फिर से जल्दी से वेक्यूम करें। सारी नमी को निकाल पाना नामुमकिन होगा, लेकिन कार्पेट को सुखाने के पहले आप उसमें से जितने ज्यादा पानी को निकाल पाएंगे, उतना ही बेहतर रहेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर हो सके,...
    अगर हो सके, तो कार्पेट के सूखने के दौरान एक डीह्यूमिडिफ़ायर चला दें: फफूंदी, ठीक ज़्यादातर मोल्ड की तरह, एक गीली, डार्क, ह्यूमिड कंडीशन में बढ़ा करती है। इन कंडीशन को हटकर, फफूंदी के जमा होने की संभावना कम हो जाएगी। जैसे, अगर आपके पास में एक डीहयूमिडिफ़ायर है, तो साबुन के पानी को यूज करने के बाद इसे चलाने से कार्पेट के सूखने के दौरान हवा में मौजूद नमी सूख जाएगी। हवा में जितनी कम नमी रहेगी, आगे जाकर फफूंदी की ग्रोथ के बढ़ पाने की संभावना भी उतनी कम रहेगी।
    • डीहयूमिडिफ़ायर महंगे हो सकते हैं, गर्मियों के आखिर में या बारिश में, जब ये सबसे किफ़ायती होते हैं, इन्हें खरीदने का सही समय होता है। याद रखें कि आप सेल्स या कूपन्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
    • अगर आप सूखे एरिया में रहते हैं, तो आप खिड़कियाँ खोल सकते हैं। अगर आप ह्यूमिड एरिया में रहते हैं, तो खिड़कियाँ बंद रखें और एक फैन चालू कर दें। इससे मौजूद नमी में कम नहीं आएगी, लेकिन इससे कार्पेट के लिए जरूरी वेंटीलेशन मिल जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ज्यादा गंभीर फफूंदी...
    ज्यादा गंभीर फफूंदी के लिए, कार्पेट को हटाने के बारे में विचार करें: अगर आपको नॉर्मल तरीके से आपके कार्पेट से फफूंदी को हटाने में मुश्किल हो रही है, तो अब आपके लिए एक ठोस कदम उठाने का टाइम आ गया है और कार्पेट को प्रोफेशनल क्लीनिंग के लिए या डिस्पोज़ल के लिए निकालने के बारे में विचार करना चाहिए। वॉल-टू-वॉल कार्पेटिंग के लिए, इसके लिए आपको एक प्राइ बार और/या कार्पेट नाइफ के जैसे किसी एक स्पेशल टूल की जरूरत पड़ेगी। इस काम के लिए कार्पेट को हटाने के लिए पहले इसके बारे में जानकारी इकट्ठी कर लें। ज़्यादातर मामले में, आपको सेफ़्टी के लिए डस्ट मास्क पहनने की जरूरत पड़ेगी।
    • वहीं दूसरी तरफ रग्स के लिए, आपको रग को रोल करना होगा और उसे घर के बाहर एक अच्छी हवा वाले एरिया में बिना किसी परेशानी के टांगना है। यहाँ, आप आगे और फफूंदी के बनने की संभावना के बारे में सोचे बिना रग को डीप क्लीन कर सकते हैं।
    • कार्पेट के नीचे की पैडिंग पर भी फफूंदी की मौजूदगी की जांच करना न भूलें। आगे जाकर नए बिछने वाले कार्पेट के ऊपर फिर से फफूंदी की ग्रोथ को बढ़ने से रोकने के लिए, फफूंदी की ग्रोथ के संकेतों वाली किसी भी पैडिंग को फेंक दें।[4]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जमी हुई बदबू...
    जमी हुई बदबू को निकालने के लिए एक कार्पेट शैम्पू का या एक विनेगर स्प्रे का इस्तेमाल करें: भले आप एक बार आप आपके कार्पेट पर जमी फफूंदी को तो निकाल लेते हैं, लेकिन उसमें फफूंदी की बदबू अभी भी जमी हुई रह सकती है। इससे निपटने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। सबसे आसान तरीका है कि आप एक कार्पेट शैम्पू की बॉटल खरीदें और उसे यूज करने के लिए मेनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। आमतौर पर, आप शैम्पू को कार्पेट के ऊपर घिसेंगे, उसे लगा रहने देंगे और फिर उसे वेक्यूम कर देंगे, हालांकि जरूरी नहीं है कि हर एक के लिए ऐसा ही करना पड़े।
    • एक और वैकल्पिक होममेड सलुशन ये है कि आप एक स्प्रे बॉटल में जरा सा व्हाइट विनेगर डालें, उसे प्रभावित हिस्से पर स्प्रे करें, उसे सेट होने के लिए 10 मिनट का इंतज़ार करें, फिर ऊपर से बेकिंग सोडा फैलाएँ और जब सलुशन का रिएक्शन का काम पूरा हो जाए, तब वेक्यूम कर दें। इस होम रेमेडी के बारे में और जानकारी पाने के लिए नीचे देखें।[5]
    • अगर आप बेकिंग सोडा के बिना केवल विनेगर यूज कर रहे हैं, तो एक भाग विनेगर, तीन भाग गरम पानी के सलुशन को ट्राई करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

होम मेड सलुशन का इस्तेमाल करना (Using Home-Made Solutions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नेचुरल क्लीनिंग सलुशन...
    नेचुरल क्लीनिंग सलुशन के लिए नींबू का रस और नमक का इस्तेमाल करें: भले ऊपर दिए मेथड्स को फफूंदी के ज़्यादातर मामलों में, ऐसी कुछ वैकल्पिक होम रेमेडीज़ हैं, जो भी अच्छी तरह से काम करेंगी। जैसे, नींबू का रस, जिसे कभी-कभी नेचुरल फेब्रिक क्लीनर की तरह इस्तेमाल किया जाता है, को ओर्डिनरी नमक के साथ में मिक्स करके एक असरदार, लेकिन अब्रेसिव क्लीनर तैयार किया जा सकता है। नीचे दिए सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करे:
    • एक लूज पेस्ट बनाने के लिए 1/3 कप या 80 ml प्योर नींबू के रस को काफी मात्रा में मिलाएँ।
    • अपने नींबू/नमक के पेस्ट को प्रभावित फेब्रिक के ऊपर डालें या स्कूप करें।
    • एक सॉफ्ट ब्रिसल ब्रश से आराम से स्क्रब करें।
    • अपने फेब्रिक को लौंड्री मशीन में धोएँ या एक्सट्रा पेस्ट को निकालने के लिए एक वेक्यूम का इस्तेमाल करें और हवा में सुखाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक माइल्ड ब्लीच...
    एक माइल्ड ब्लीच के लिए, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को पानी के साथ मिक्स करें: सफेद कपड़ों के साथ में काम करते समय, आपके पास में कलर वाले कपड़ों के मुक़ाबले ज्यादा क्लीनिंग ऑप्शन उपलब्ध होते हैं, क्योंकि आपको इनमें फेब्रिक की डाइ के बहने या फेड होने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ऐसे नेचुरल ब्लीच सलुशन के लिए, जो सफेद फफूंदी को निकालने के लिए अच्छा होगा, हाइड्रोजन पैरॉक्साइड (जिसे ज़्यादातर ग्रोसरी स्टोर्स में और डिपार्टमेन्ट स्टोर्स में सस्ते दाम पर पाया जा सकता है) को इन स्टेप के साथ में ट्राई करें:
    • एक कॉटन स्वेब या साफ रैग का इस्तेमाल करके हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को डाइरैक्टली दाग के ऊपर लगाएँ।
    • हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को 15 मिनट के लिए सेट होने दें।
    • हमेशा की तरह धोएँ। दाग से लड़ने की एक्सट्रा पॉवर के लिए, अपनी लौंड्री में अपने नॉर्मल डिटर्जेंट के साथ में 1/3 से 2/3 कप या 80 से 160 ml) तक हाइड्रोजन पैरॉक्साइड एड करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक फोमी बेकिंग सोडा/विनेगर मिक्स्चर ट्राई करें:
    जैसा कि ऊपर बताया गया है, विनेगर एक शक्तिशाली नेचुरल क्लीनिंग एजेंट और बदबू से लड़ने वाला बन सकता है। हालांकि, अगर आप इस मेथड को यूज करते हैं, जरूरी है कि आप केवल व्हाइट विनेगर, एप्पल साइडर विनेगर, बॉल्सैमिक विनेगर का इस्तेमाल करने का ख्याल रखें और कलर वाले लिक्विड्स के लिए, जिन पर दाग लग सकते हैं। फेब्रिक को विनेगर से ट्रीट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक छोटे बाउल में विनेगर और गुनगुने पानी के एक हाफ-एंड-हाफ मिक्स्चर बनाएँ।
    • इस मिक्स्चर को एक साफ रैग की मदद से फेब्रिक के प्रभावित एरिया पर डैब करें या इसे एक स्प्रे बॉटल में एड करें और इसे फेब्रिक पर स्प्रे करें।
    • विनेगर को 10 मिनट के लिए सेट होने दें, फिर विनेगर को न्यूट्रलाइज करने के लिए गीले स्पॉट पर काफी बेकिंग सोडा लगाएँ।
    • कपड़ों के लिए, हमेशा की तरह धोएँ और सुखाएँ। अपहोल्स्ट्री और कार्पेट के लिए, वेक्यूम करें और सुखाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नेचुरल स्टेन-रिमूविंग इफेक्ट...
    नेचुरल स्टेन-रिमूविंग इफेक्ट के लिए फेब्रिक्स को धूप में सुखाएँ: अगर आपके एरिया में साफ, धूप रहा करती है, तो आपके सामने बस कम से कम मेहनत के साथ फेब्रिक पर मौजूद फफूंदी के धब्बे को निकालने का एक अच्छा मौका है। कपड़े को धोने के बाद में कपड़ों को धूप में सुखाने (किसी मैकेनिकल ड्रायर में सुखाने की बजाय) के इस सिम्पल से काम से दागों के हल्के होने के असर देखे गए हैं। बेस्ट रिजल्ट्स की लिए एक ड्राइंग रैक का या एक हैंगिंग वायर का यूज करें।
    • हालांकि, कलर वाले फेब्रिक्स के साथ में सावधानी बरतें; उन्हें लंबे समय के लिए धूप में रखने की वजह से उनकी डाइ फेड हो सकती है।

सलाह

  • वेकेशन होम्स, बोट्स, कैम्पिंग इक्विपमेंट बगैरह में बोरेक्स को तैयार रखें।
  • अगर आपको फफूंदी की बदबू को (और उसके निशानों को नहीं) खत्म करने की जरूरत है, तो विकिहाउ की कपड़ों से फफूंदी की बदबू हटाएँ गाइड को देखें।
  • अगर आप एक ह्यूमिड एरिया में रहते हैं, तो खिड़कियाँ बंद करना न भूलें। ये आपके घर को बहुत गीला होने से रोकेगा। याद रखें कि फफूंदी गीले माहौल में बढ़ती है।
  • अगर आपके घर में फफूंदी की ग्रोथ है, तो बारिश के दिनों में खिड़कियाँ बंद करके रखें। ये आपके घर को सूखा और फफूंदी से मुक्त रखता है।

चेतावनी

  • अगर आपको मोल्ड और फफूंदी से एलर्जी है, तो फफूंदी को साफ करते समय उसे साँस के जरिए अंदर खींचने से बचने के लिए एक फेस मास्क पहनें।
  • बोरेक्स को अगर निगल लिया जाए, तो यह जहरीला होता है; इसे बच्चों और पालतू जानवरों से अलग स्टोर करके रखें और उन्हें स्टेन सलुशन में सोखने के दौरान उसके पास में न जाने दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

टॉवल, कपड़े और लिनेन को धोना

  • बोरेक्स
  • गरम या गुनगुना पानी
  • बाल्टी या टब
  • चम्मच
  • पुराना टूथब्रश
  • लौंड्री डिटर्जेंट
  • वॉशिंग मशीन
  • ब्लीच (ऑप्शनल)
  • जार
  • कपड़े डालने की रस्सी

अपहोल्स्ट्री को साफ करना

  • डस्ट मास्क
  • वेक्यूम क्लीनर
  • रबिंग अल्कोहल
  • गरम पानी
  • मिक्सिंग बाउल
  • स्पंज
  • पेपर टॉवल
  • वेट-ड्राई वेक्यूम मशीन

कार्पेट और रग्स को ट्रीट करना

  • डस्ट मास्क
  • झाड़ू या हैंड ब्रश
  • वेक्यूम क्लीनर
  • रैग
  • साबुन वाला पानी
  • डीहयूमिडिफ़ायर या फैन (रिकमेंडेड)
  • कार्पेट शैम्पू या विनेगर वॉटर (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Safir Ali
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल ड्राय क्लीनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Safir Ali. सफीर अली हंपर ड्राई क्लीनिंग एंड लॉन्ड्री के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो ह्यूस्टन, टेक्सास में लॉन्ड्री उद्योग को फिर से शुरू करने वाला एक स्टार्टअप है। हैम्पर को लॉन्च करने और संचालित करने के छह वर्षों के अनुभव के साथ, सफीर अपने परिवार के व्यवसाय के अनुभव का उपयोग करके ड्राई क्लीनिंग को आसान बनाने के लिए नवीन तरीकों में माहिर हैं। सफीर के पास टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री है। हैम्पर डिलीवरी और कियोस्क सेवाओं के माध्यम से 24/7 ऑन-डिमांड ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री प्रदान करता है। हैम्पर को ह्यूस्टन रॉकेट्स, स्टेशन ह्यूस्टन, ह्यूस्टन बिजनेस जर्नल, बीबीव्हीए, याहू फाइनेंस और इनोवेशन मैप पर चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ३,११५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,११५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?