कैसे कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हो सकता है कि आपको अपने कुछ कपड़ों को अच्छा दिखाने के लिए उन्हें आयरन करने की जरूरत पड़े। आयरन करना एक स्ट्रेटफॉरवर्ड प्रोसेस है, हालांकि, अगर आपने इसके पहले कभी इसे नहीं किया है, तो आपके लिए ये जरा मुश्किल हो सकती है। आयरन करने के लिए, आपको पहले से सभी कपड़ों को उनके मटेरियल के आधार पर सॉर्ट करना होगा। अलग-अलग फेब्रिक्स के लिए अलग-अलग तरीके से आयरन करने की जरूरत होती है। यहाँ से आप आयरन करना शुरू कर सकते हैं। आप शर्ट, पेंट, ड्रेस और स्कर्ट को थोड़ा अलग तरीके से आयरन करते हैं, इसलिए गारमेंट को सही तरीके से आयरन करने का ख्याल रखें। आयरन यूज करते समय खुद को सेफ रखें। बहुत कम मामलों में ही आयरन खतरनाक होता है और उससे जलने जैसी चोट का सामना होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फेब्रिक के टाइप के आधार पर आयरन करना (Ironing by Fabric Type)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सभी जरूरी चीजों को एक-साथ ले आएँ:
    जब आयरन गरम हो रहा हो, तब आपको आयरन करने के पहले ही अपने सारे जरूरी सामान को एक-साथ इकट्ठा करके रखना होगा। आप भी नहीं चाहेंगे कि किसी चीज को पकड़ने के चक्कर में आप आयरन से खुद को नुकसान पहुंचा लें, इसलिए आयरन को चालू करने से पहले सभी चीजों को तैयार करके रख लें।[१]
    • आपको एक आयरनिंग बोर्ड की जरूरत होगी, जो उस सर्फ़ेस के बराबर लंबा होना चाहिए, जिस पर आप आपके कपड़ों को आयरन करने वाले हैं।
    • डेलीकेट आइटम्स को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको पुराने कपड़े की भी जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लौंड्री को मटेरियल के आधार पर सॉर्ट करें:
    अलग-अलग मटेरियल को अलग-अलग तरीके से आयरन करने की जरूरत होती है। आपको आपके कपड़ों को मटेरियल के आधार पर सॉर्ट कर लेना चाहिए। जैसे, कॉटन के कपड़ों को सिल्क के कपड़ों के मुक़ाबले अलग तरीके से आयरन किया जाना चाहिए। आपको पहले कम हीट सेटिंग की जरूरत वाले कपड़ों को आयरन करके शुरुआत करना चाहिए, फिर इसके बाद आगे बढ़ते जाना चाहिए।[२][३]
    • एसीटेट (Acetate), रेयॉन (rayon), सिल्क और ऊनी कपड़ों को सबसे कम सेटिंग पर आयरन किया जाना चाहिए। रेयॉन और सिल्क के लिए, कपड़ों को आयरन करने के पहले उल्टा पलट लें। ऊनी कपड़ों के लिए, कपड़े और प्रैस के बीच में एक गीले कपड़े को रखें।
    • पॉलियस्टर के लिए मीडियम हीट यूज की जाना चाहिए और कॉटन के लिए हाइ हीट यूज होना चाहिए। दोनों ही फेब्रिक्स को आयरन करने के पहले थोड़ा सा गीला होना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चेक करें कि आयरन रेडी हो गया है:
    आयरन अलग-अलग तरीके से दर्शाते हैं कि वो रेडी हैं। हो सकता है कि उन पर एक लाइट चालू या बंद हो जाए या फिर एक आइकॉन डिस्प्ले होकर दर्शाए कि आयरन यूज करने को सेफ है। जब तक आयरन यूज करने को रेडी नहीं हो जाता, तब तक इंतज़ार करने का ध्यान रखें। ठंडे आयरन से आयरन करने पर कोई फायदा नहीं होगा।[४]
    • अगर आपको पता नहीं है कि आपका आयरन किस तरह से उसके रेडी होने का संकेत देता है, तो अपने इन्सट्रक्शन मैनुअल को चेक कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)
    लेस या वूल को आयरन करते समय एक गीले कपड़े का यूज करें: डेलीकेट फेबिक्स को सीधे आयरन के कांटैक्ट में नहीं ले जाना चाहिए। लेस और वूल को डाइरैक्टली आयरन नहीं किया जाना चाहिए। जब भी इस तरह के फेब्रिक्स को आयरन करें, तब हल्के गीले कपड़े का यूज करें।[५]
    • ध्यान रखें कि कपड़ को हल्का नम रहना चाहिए, न कि पानी टपकता हुआ गीला।
    • अगर आप आपके फेब्रिक के मटेरियल को लेकर श्योर नहीं हैं, तो लेबल को चेक करें। इसमें आपको पता चल जाना चाहिए कि आपका कपड़ा किस मटेरियल से बना है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)
    कॉटन और पॉलियस्टर के फेब्रिक्स को आयरन करने के पहले हल्का गीला रखने का ख्याल रखें: कॉटन और पॉलियस्टर को सूखे में आयरन नहीं किया जाना चाहिए। फेब्रिक्स को आयरन करने के पहले सुनिश्चित करें कि वो हल्का गीला है।[६]
    • आप चाहें तो कॉटन और पॉलियस्टर के कपड़ों को पूरा सूखने के पहले ही ड्रायर से बाहर निकाल सकते हैं। आप चाहें तो कपड़े को गीला करने के लिए एक स्प्रे बॉटल में पानी भर के पानी भी स्प्रे कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)
    कुछ फेब्रिक्स काफी डेलीकेट होते हैं। सर्फ़ेस को आयरन करने की वजह से फेब्रिक जला या डैमेज सा दिखने लग जाता है। अगर आप इनमें से किसी भी टाइप के फेब्रिक्स के ऊपर काम कर रहे हैं, तो कपड़ों को आयरन करने के पहले उल्टा पलट लें:[७]
    • कॉरडरॉय (Corduroy)
    • लिनेन (Linen)
    • रेयॉन (Rayon)
    • सेटिन (Satin)
    • सिल्क (Silk)
विधि 2
विधि 2 का 3:

अलग-अलग केटेगरी के कपड़ों को आयरन करना (Ironing Different Categories of Clothing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)
    जब आप एक शर्ट को आयरन करें, तब आपको उसकी कॉलर से शुरू करना चाहिए। अपनी शर्ट की कॉलर के अंदर के साइड के सेंटर से शुरू करें और फिर उसकी किनार तक पहुँच जाएँ। फिर, वापस सेंटर तक जाएँ और अगली किनार की तरफ बढ़ें।[८]
    • शर्ट के कंधे के एक साइड को अपने आयरन बोर्ड की किनार पर फैलाएँ। आयरन को कंधे से लेकर पीछे तक चलाएं। ऐसा ही दूसरे साइड के लिए भी दोहराएँ।
    • जब स्लीव्स को आयरन करें, तब कंधे के कफ से कंधे तक जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)
    अगर आपके पेंट में पॉकेट हैं, तो उन्हें उल्टा पलट लें और पॉकेट पर आयरन करना शुरू करें। अगर उनमें पॉकेट नहीं हैं, तो आप रेगुलर आयरनिंग प्रोसेस के साथ आगे बढ़ सकते हैं। पेंट के टॉप को आयरनिंग बोर्ड पर रखें और उसकी कमर पर आयरन करना शुरू करें। पॉकेट पर आयरन करते समय हल्के से आगे बढ़ने का ध्यान रखें, क्योंकि आपको पॉकेट लाइन नहीं बनने देना है।[९]
    • यहाँ से, पेंट को आयरनिंग बोर्ड पर फ्लेट फैलाएँ, जिसका एक लेग दूसरे के ऊपर रहे। आपको पेंट को हॉरिजॉन्टली आधे में थोड़ा ज्यादा या कम फ़ोल्ड करना होगा। सुनिश्चित करें कि लेग और सीम लाइन ऊपर हैं। टॉप लेग को वापस कमर पर फोल्ड करें। बॉटम लेग के पीछे की साइड को आयरन करें। फिर, पेंट को उल्टा पलटें और बाहर की साइड पर इसे रिपीट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों पर आयरन या प्रैस करें (Iron Clothes)
    अगर आपकी ड्रेस में कॉलर या स्लीव्स हैं, तो इन्हें भी ठीक एक शर्ट की स्लीव और कॉलर की तरह ही आयरन किया जाना चाहिए। स्कर्ट के लिए, उसे आयरनिंग बोर्ड पर ऊपर पलटें। ऊपर की ओर आयरन करें, बॉटम से वेस्ट की तरफ तक बढ़ते जाएँ।[१०]
    • अगर स्कर्ट को रफ़ल्स से सजाया गया है, तो डिजाइन को दबाने से बचने के लिए स्कर्ट को अंदर की साइड से आयरन करें।
    • बटन जैसे आइटम के आसपास आयरन किया जाना चाहिए, क्योंकि स्कर्ट और ड्रेस में डेलीकेट बटन होते हैं, जो बड़ी आसानी से डैमेज हो सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सुरक्षित रूप से आयरन करना (Ironing Safely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आयरन को छोटे बच्चों की पहुँच से दूर रखें:
    आयरन काफी ज्यादा गरम होता है और बच्चों के लिए ये बहुत गंभीर चोट दे सकता है। आयरन करना छोटे बच्चों के हिसाब से एक सही घरेलू काम नहीं होता है। साथ ही, जब आप आयरन करें, तब आपको अपने आयरन को बच्चों की पहुँच से दूर भी रखना होगा।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आयरन को कहीं...
    आयरन को कहीं भी रखने से पहले उसे कम से कम 10 मिनट के लिए ठंडा हो जाने दें: आयरन काफी ज्यादा गरम हो जाता है और उससे आग भी लग सकती है। आयरन करने के बाद, आयरन को बंद करें। आयरन को स्टोर करने से पहले आपको कम से कम 10 मिनट तक इंतज़ार करना चाहिए, क्योंकि इससे उसे ठंडा होने का काफी टाइम मिल जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बिल्ट-इन सेफ़्टी फीचर्स...
    बिल्ट-इन सेफ़्टी फीचर्स वाले आयरन को खरीदने का विचार करें: आयरन काफी खतरनाक हो सकता है, इसलिए सेफ़्टी फीचर्स वाले आयरन को खरीदने के बारे में विचार करें। सेफ़्टी फीचर्स एक्सीडेंट्स को होने से रोकने में मदद कर सकते हैं।[१२]
    • एक कॉर्डलेस आयरन एक अच्छा इनवेस्टमेंट हो सकता है, अगर आपके आयरन करते समय कोई आयरन के कॉर्ड के ऊपर पैर रख दे, तो आप या दूसरा इंसान जल सकता है।
    • ऑटोमेटिक बंद होने वाले फीचर वाला आयरन भी आपके लिए मददगार हो सकता है। इस तरह से, अगर आप गलती से आयरन को चालू छोड़ देते हैं, तो उसमें आग नहीं लगेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक्सीडेंट के मामले...
    एक्सीडेंट के मामले में जले भाग पर तुरंत इलाज करें: अगर सही ट्रीटमेंट किया जाए, तो जला हुआ तेजी से ठीक हो जाएगा और कम दर्द भी देगा। जैसे ही आप या कोई और आयरन से जले तुरंत जले भाग को करीब 20 मिनट के लिए ठंडे पानी के नीचे रखें।[१३]
    • जले भाग पर बर्फ, ऑयल, बटर या सोया सॉस जैसी चीजों को कभी न यूज करें। इसकी वजह से त्वचा जल सकती है।
    • अगर जला भाग छोटे सिक्के से भी बड़ा है, तो मेडिकल अटेन्शन की तलाश करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हॉट आयरन को कभी भी उल्टा करके न रखें:
    इसकी वजह से सर्फ़ेस जल सकती है और शायद आग भी लग सकती है। जब भी आपको जरा भी देर के लिए कहीं पर जाना हो, तब आयरन को हमेशा सीधे खड़ा करके ही छोड़कर जाएँ।

सलाह

  • अपने आयरन को रेगुलरली साफ करें, ताकि स्टीम वेंट्स क्लोग न हो पाएँ और मेटल प्लेट्स भी चिपचिपी न बन जाएँ, एक गीला कॉटन स्वेब भी स्टीम वेंट्स को साफ करने के लिए यूज किया जा सकता है। एक सॉफ्ट, नम से गीला कपड़ा आयरनिंग प्लेट पर पहले के आयरनिंग सेशन के बाद जमे स्टार्च को साफ करने में मदद करेगा।

चेतावनी

  • आयरन को कपड़े पर एक ही जगह पर कभी भी ज्यादा देर के लिए न छोड़ें।
  • आयरन के ऊपर हमेशा नजर बनाए रखें। लापरवाही की वजह से गंभीर चोट या प्रॉपर्टी को भारी नुकसान हो सकता है।
  • पानी भरने से पहले आयरन का प्लग निकालना न भूलें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ११,४४४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,४४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?