कैसे एक याहू अकाउंट को रिकवर करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि बैकअप ईमेल एड्रेस या रिकवरी फोन नंबर का उपयोग करके अपने याहू अकाउंट (Yahoo account) की एक्सेस को कैसे रिस्टोर/बहाल करें। यदि आपके पास एक रिकवरी ईमेल या फ़ोन नंबर आपके याहू अकाउंट के साथ पंजीकृत/रजिस्टर नहीं है, तो आप अपना अकाउंट रिकवर नहीं कर पाएंगे।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेव ब्राउजर में...
    बेव ब्राउजर में https://login.yahoo.com/forgot पर जाएं: यह वेबसाइट आपके बैकअप ईमेल एड्रेस या फोन नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजकर आपके याहू अकाउंट को रिकवर करने में आपकी मदद करेगी।[१]
    • अपने अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए आपके पास अपने रिकवरी ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर तक एक्सेस होनी चाहिए। यदि आपके पास उन अकाउंट को एक्सेस करने का कोई रास्ता नहीं है, तो आप याहू के सपोर्ट टीम के किसी व्यक्ति के साथ एक थोड़ी सी फीस पर बात कर सकते हैं।[२] ऐसा करने के लिए, https://help.yahoo.com/kb/account पर जाएं और पेज के ऊपरी-दाएं कोने के पास Speak with a live agent पर क्लिक करें।
    • यदि आपने 12 महीनों में अपने अकाउंट में साइन इन नहीं किया है, तो हो सकता है कि आपका अकाउंट याहू के सर्वर से स्थायी रूप से हटा दिया गया हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना याहू ईमेल...
    अपना याहू ईमेल एड्रेस डालें और Continue पर क्लिक करें: यदि आपको अपना याहू ईमेल एड्रेस याद नहीं है, तो अपना रिकवरी फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस डालें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बैकअप एड्रेस या फोन नंबर को रिव्यु करें:
    एड्रेस या फोन नंबर आंशिक रूप से दिखाया जाएगा। यदि आपके पास एड्रेस या फोन नंबर की एक्सेस है, तो Yes, Send me a verification code पर क्लिक करें। यदि नहीं, तो दूसरे ऑप्शनों को दिखाने के लिए I don't have access पर क्लिक करें।
    • यदि आपके पास किसी भी बैकअप ऑप्शन की एक्सेस नहीं है, तो आपको एक मेसेज दिखाई देगा जिसमें, "Uh-oh… Looks like we can't recovery your account online" लिखा होगा। एक दूसरे ईमेल या फोन नंबर को फिर से कोशिश करें, Start Over पर क्लिक करें।
    • एक फोन नंबर को वेरीफाई करने पर, आपके नंबर को वेरीफाई करने के लिए दो गायब अंकों को डालने के लिए कहा जा सकता है। यदि ऐसा है, तो नीले अंडरलाइन सेक्शन में सही अंक डालें और Submit पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 याहू से आए मेसेज में वेरिफिकेशन कोड पता करें:
    यदि आपने रिकवरी के लिए एक ईमेल सेलेक्ट किया है, तो उस एड्रेस के इनबॉक्स को ओपन करें, फिर याहू से आए मेसेज को ओपन करें। यदि अपने एक फोन नंबर डाला है, तो आपको कोड के साथ टेक्स्ट मेसेज आएगा।
    • यदि आपको अपने ईमेल के इनबॉक्स में याहू से मेसेज नहीं दिखता है, तो यह आपके Spam या Junk फोल्डर में हो सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वेरिफिकेशन कोड डालें और Continue पर क्लिक करें:
    इस बिंदु पर, आपका रिकवर हो गया है। चूंकि आपके पास अपने पुराने पासवर्ड तक एक्सेस नहीं है, इसलिए आपको एक नया पासवर्ड बनाने का अवसर दिया जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Create a new password
    पर क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 दोनों लाइनों में अपना नया पासवर्ड टाइप करें:
    सुनिश्चित करें कि आप दोनों बार एक जैसा टाइप करते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Continue
    पर क्लिक करें: आप अब अपने नए पासवर्ड के साथ लॉग इन हैं।
    • एक बार जब आप वापस साइन इन करते हैं, तो आपके पास अपने रिकवरी विकल्पों को बदलने का विकल्प होगा। ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करके आप अतिरिक्त रिकवरी अकाउंट जोड़ सकते हैं या उनको हटा सकते हैं जिनकी आपके पास कोई एक्सेस नहीं है।

सलाह

  • आप अकाउंट के डीएक्टिवेट करने के बाद 90 दिनों में साइन इन कर सकते हैं।
  • एकबार अकाउंट को डिलीट करने के लिए चिह्नित करने के बाद, आप डीएक्टिवेशन की प्रक्रिया को रद्द नहीं कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,२९२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?