कैसे यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि यूट्यूब वीडियो का ऑडियो वर्जन कैसे डाउनलोड करना है। फ्री 4K वीडियो डाउनलोडर (4K Video Downloader) प्रोग्राम को यूज़ कर ऐसा करना सबसे भरोसेमंद तरीका है, हालाँकि अगर ऐसा वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं जिसमें कॉपीराइट म्यूजिक या कंटेंट नहीं है तो आप Convert2MP3 ऑनलाइन वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें कि दोनों में से किसी भी सर्विस का उपयोग आप उस वीडियो का ऑडियो डाउनलोड करने के लिए नहीं कर सकते हैं, जो आपके देश में उपलब्ध नहीं हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

4K वीडियो डाउनलोडर (4K Video Downloader) को यूज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 4K वीडियो डाउनलोडर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें:
    अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएँ, फिर पेज की बाईं तरफ Get 4K Video Downloader पर क्लिक करें। यह 4K वीडियो डाउनलोडर सेटअप फाइल को डाउनलोड कर देगा; जब डाउनलोड खत्म हो जाए, तो ये स्टेप करके आप 4K वीडियो डाउनलोडर इंस्टॉल कर सकते हैं:
    • विंडो — सेटअप फाइल को डबल-क्लिक करें, पूछे जाने पर Yes क्लिक करें, और ऑन-स्क्रीन सेटअप निर्देशों को फॉलो करें।
    • मैक — सेटअप फाइल को डबल-क्लिक करें, अगर आवश्यक हो तो इंस्टॉलेशन को वेरीफाई करें, 4K वीडियो डाउनलोडर ऐप आइकन को क्लिक करें और "Applications" फोल्डर पर खीचें, और ऑन-स्क्रीन निर्देशों को फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिस यूट्यूब वीडियो...
    जिस यूट्यूब वीडियो का आप उपयोग करना चाहते हैं उस पर जाएँ: अपने वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाकर यूट्यूब खोलें, फिर जिस वीडियो का आप ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करें और वीडियो को खोलने के लिए उसे क्लिक करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप सिंगल वीडियो को, न कि किसी प्लेलिस्ट (या वीडियो प्लेलिस्ट की लिस्ट से वीडियो) को सेलेक्ट कर रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी यूट्यूब वीडियो का एड्रेस कॉपी करें:
    अपने ब्राउज़र की विंडो के टॉप पर URL बार में पूरे एड्रेस को सेलेक्ट करें, फिर एड्रेस कॉपी करने के लिए Ctrl+C (विंडो) या Command+C (मैक) दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 4K वीडियो डाउनलोडर को खोलें:
    अगर वह ऑटोमेटिकली नहीं खुलता है, तो हरे-और-सफेद 4K वीडियो डाउनलोडर ऐप आइकन को क्लिक या डबल-क्लिक करें।
    • मैक पर, आपको 4K वीडियो डाउनलोडर ऐप एप्लीकेशन फोल्डर में मिलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Paste Link
    क्लिक करें: वह 4K वीडियो डाउनलोडर विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में है। यह कॉपी किए यूट्यूब वीडियो एड्रेस को पेस्ट कर देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Download Video
    बॉक्स को क्लिक करें: जब 4K वीडियो डाउनलोडर वीडियो खोज लेगा तब आपको यह ऑप्शन विंडो की ऊपरी-बाईं तरफ मिलेगा। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Extract Audio
    क्लिक करें: वह ड्रॉप-डाउन मेनू में है।
  8. Step 8 "Format" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें:
    यह विंडो की ऊपरी-दाईं तरफ है। विभिन्न ऑडियो फॉर्मेट वाला ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फॉर्मेट सेलेक्ट करें:
    डिफ़ॉल्ट फॉर्मेट MP3 है, पर आप अपनी जरुरत के हिसाब से ड्रॉप-डाउन मेनू में दिखने वाले किसी भी ऑडियो फॉर्मेट को क्लिक कर सकते हैं।
    • दुबिधा हो, तो MP3 का उपयोग करें: यह लगभग सभी ऑडियो प्लेयर और सर्विस के साथ कम्पेटिबल है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 क्वालिटी सेलेक्ट करें:
    किसी एक क्वालिटी ऑप्शन (जैसे, "High Quality") के आगे वाले बॉक्स को चेक करें, जिसका आप उपयोग करना चाहता हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Browse
    क्लिक करें और सेव लोकेशन सेलेक्ट करें: विंडो की निचली-दाईं तरफ Browse क्लिक करें, फिर जिस फ़ोल्डर में आप डाउनलोड हुई ऑडियो फाइल को सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और Save क्लिक करें।
    • मैक पर, "Where" ड्रॉप-डाउन मेनू सेलेक्ट करें और एक सेव लोकेशन सेलेक्ट करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Extract
    क्लिक करें: वह विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। इससे फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगी। डाउनलोड पूरी होने के बाद वह आपको अपनी सेलेक्ट की गई डाउनलोड लोकेशन पर मिलेगी।
    • अगर आपको एक एरर आती है, जो कहती है कि वीडियो डाउनलोड नहीं हो सकती है, तो डाउनलोड क्लियर किए बिना 4K वीडियो डाउनलोडर का उपयोग करके दूसरी वीडियो का ऑडियो डाउनलोड करने का प्रयास करें। आमतौर पर यह एरर ठीक हो जाएगी।
    • अगर आपकी वीडियो कॉपीराइट इशू के कारण डाउनलोड नहीं होती है, तो कुछ घंटे प्रतीक्षा करें और फिर दोवारा प्रयास करें। 4K वीडियो डाउनलोडर आमतौर पर कॉपीराइट इशू एक दिन में ठीक कर देता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

Convert2MP3 का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यूट्यूब खोलें:
    अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएँ।
    • जब तक आप एक आयु-प्रतिबंधित (age-restricted) वीडियो डाउनलोड नहीं कर रहे हैं, आपको अपने यूट्यूब अकाउंट में साइन इन करने की जरुरत नहीं है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यूट्यूब वीडियो सेलेक्ट करें:
    जिस वीडियो का आप ऑडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करें और वीडियो को खोलने के लिए उसके टाइटल को क्लिक करें।
    • सुनिश्चित करें कि आप सिंगल वीडियो को, न कि किसी प्लेलिस्ट (या वीडियो प्लेलिस्ट की लिस्ट से वीडियो) को सेलेक्ट कर रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी यूट्यूब वीडियो का एड्रेस कॉपी करें:
    अपने ब्राउज़र की विंडो के टॉप पर URL बार में पूरे एड्रेस को सेलेक्ट करें, फिर एड्रेस कॉपी करने के लिए Ctrl+C (विंडो) या Command+C (मैक) दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Convert2MP3 खोलें:
    उसी वेब ब्राउज़र में http://convert2mp3.net/en/ पर जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पहले टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक करें:
    वह पेज के मध्य में सबसे ऊपर वाला टेक्स्ट बॉक्स है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपना यूट्यूब URL पेस्ट करें:
    ऐसा करने के लिए Ctrl+V (विंडो) या Command+V (मैक) दबाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 mp3
    बॉक्स क्लिक करें: एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ऑडियो फॉर्मेट सेलेक्ट करें:
    मेनू के "Audio" सेक्शन में ऑडियो फॉर्मेट क्लिक करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
    • अगर आप नहीं जानते हैं कि किस ऑडियो फॉर्मेट का उपयोग करना है, तो MP3 ठीक है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 convert
    क्लिक करें: वह टॉप टेक्स्ट फील्ड के दाएँ एक नारंगी बटन है। इससे आपकी वीडियो Convert2MP3 पर अपलोड हो जाएगी।
    • अगर आपको कोई एरर दिखाई देती है, जो कहती है कि आपके देश में म्यूजिक वीडियो कन्वर्ट करना अवैध होने के कारण आप वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, तो आप अपनी वीडियो के ऑडियो को डाउनलोड करने के लिए Convert2MP3 का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसकी बजाय 4K वीडियो डाउनलोडर का उपयोग करके प्रयास करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 पूछे जाने पर continue क्लिक करें:
    यह आपकी ऑडियो फ़ाइल को टैग असाइन कर देगा और आपको डाउनलोड पेज पर ले जाएगा।
    • अगर आप अपनी ऑडियो फाइल के साथ किसी भी प्रकार का टैग (जैसे, आर्टिस्ट का नाम) नहीं चाहते है, तो आप Skip this page (no tags) पर क्लिक कर सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Download
    क्लिक करें: वह पेज के बॉटम के पास एक हरा बटन है। इससे वीडियो का ऑडियो आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा, हालाँकि डाउनलोड शुरू होने से पहले आपको डाउनलोड होने की लोकेशन सेलेक्ट करनी पड़ सकती है।

सलाह

  • प्राइवेट के अलावा किसी भी स्थिति में यूट्यूब ऑडियो अपलोड या उपयोग करने से पहले हमेशा कॉपी राइट बुकलेट को डबल-चेक करें।

चेतावनी

  • यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करना आपके ISP उपयोग की शर्तों के खिलाफ हो सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५६,२११ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५६,२११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?