कैसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको, आपके द्वारा कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट किए अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) को फिर से चालू करना, साथ में इन्स्टाग्राम के द्वारा डिसेबल या सस्पेंड किए गए अकाउंट के लिए भी अपील करना सिखाएगी। अगर आपके अकाउंट को डिलीट कर दिया गया है, तो फिर आपके पास में केवल एक नया अकाउंट तैयार करने का ही ऑप्शन रह जाता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अकाउंट को रिएक्टिवेट करना (Reactivating an Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका अकाउंट जितना जरूरी है, उतने समय के लिए डीएक्टिवेट रह चुका है: अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का फैसला करने के बाद, इस प्रोसेस को पूरा करने में इन्स्टाग्राम आमतौर पर कुछ घंटे का टाइम लेता है। इस टाइम के दौरान, आप आपके अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं।
    • अगर आपके अकाउंट को डीएक्टिवेट किए एक दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, तो आप बिना किसी परेशानी के वापस उस पर लॉगिन कर सकेंगे।
    • इस बात को समझें कि आप किसी डिलीट किए अकाउंट को फिर से एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं: अगर आपने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है, तो आप डिलीट करने के बाद फिर से उसे एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्स्टाग्राम ओपन करें:
    इन्स्टाग्राम एप आइकॉन, जो कि एक मल्टीकलर कैमरा की तरह दिखता है, पर टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना यूजरनेम, ईमेल एड्रेस या फोन नंबर एंटर करें:
    ऐसा टॉप टेक्स्ट फील्ड में करें। आप चाहें तो इनमें से किसी भी क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते इन्हें भी उसी अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए, जिसे आप फिर से एक्टिवेट करना चाहते हैं।
    • इन्स्टाग्राम जिस स्क्रीन पर खुलता है, उसके अनुसार, लॉगिन पेज पर पहुँचने के लिए आपको शायद पहले एक Log In बटन को या एक लिंक को टैप करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपना पासवर्ड एंटर करें:
    ऐसा "Password" टेक्स्ट बॉक्स में करें।
    • अगर आपको आपका पासवर्ड नहीं मालूम है, तो आपको उसे रीसेट करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Log in
    टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे होता है। बस आपके लॉगिन क्रेडेंशियल्स सही होने चाहिए, ऐसा करने से आप अपने इन्स्टाग्राम पर लॉगिन हो जाएंगे और आपका अकाउंट रीएक्टिवेट हो जाएगा।
    • आपने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को किस प्रकार से डीएक्टिवेट किया है, उसके अनुसार, अपना अकाउंट यूज करने के पहले आपको शायद पहले इस्तेमाल करने की शर्तों (Terms of Use) को स्वीकार करना होगा या फिर अपना नंबर एंटर करना होगा। अपने अकाउंट पर फिर से लॉगिन करने से वो फिर से एक्टिवेट हो जाता है, इसलिए लॉगिन करने के बाद में आपको किसी भी रीएक्टिवेटेशन प्रोसेस को नहीं परफ़ोर्म करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक डिसेबल या सस्पेंड किए अकाउंट के लिए अपील करना (Appealing a Disabled Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये वेरिफ़ाई करें...
    ये वेरिफ़ाई करें कि आपके अकाउंट को सस्पेंड किया गया है: इन्स्टाग्राम एप ओपन करें और फिर सही क्रेडेंशियल्स के साथ में लॉगिन करने की कोशिश करें। Log in पर टैप करने के बाद अगर आपको ऐसा एक मेसेज दिखता है, जिसमें "Your account has been disabled" (या फिर ऐसा ही और कुछ) लिखा हुआ नजर आता है, तो मतलब कि इन्स्टाग्राम ने आपके द्वारा उसके इस्तेमाल की शर्तों का उल्लंघन किए जाने की वजह से आपके अकाउंट को डिसेबल कर दिया है।[१]
    • अगर आपको केवल एक एरर मेसेज (जैसे कि, "Incorrect password or username") ही दिखाई देता है, तो आपका अकाउंट को इन्स्टाग्राम के द्वारा डिसेबल नहीं किया गया है। इसे फिक्स के लिए ट्रबलशूटिंग देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इन्स्टाग्राम अपील फॉर्म (Instagram appeal form) ओपन करें:
    अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://help.instagram.com/contact/606967319425038 पर जाएँ। इस फॉर्म को आप इन्स्टाग्राम से आपके अपने अकाउंट पर एक्सेस करने की अनुमति मांगने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन एंटर करें:
    पेज में सबसे ऊपर मौजूद "Full name" टेक्स्ट बॉक्स में, आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दिखने वाले अपने फर्स्ट और लास्ट नेम, अपना इन्स्टाग्राम यूजरनेम को एंटर करें। "Your email address" और "Your phone number" टेक्स्ट बॉक्स में ऐसा करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी अपील रिक्वेस्ट एंटर करें:
    पेज पर लास्ट टेक्स्ट बॉक्स में, आप क्यों चाहते हैं कि आपके अकाउंट को डीएक्टिवेट न किया जाए, के जवाब में एक छोटा सा मेसेज टाइप करें। अपनी अपील लिखते हुए, इन गाइडलाइंस को फॉलो करने का ख्याल रखें:
    • एक्सप्लेन करें कि आपका अकाउंट डीएक्टिवेट किया गया था और आपको लगता है कि उसे शायद किसी गलती से डीएक्टिवेट किया गया है।
    • माफी मांगने से बचें, क्योंकि ऐसा करना किसी तरह की गलती की तरफ इशारा करता है।
    • अपनी टोन को रोचक रखें और हार्ष या कठोर भाषा का इस्तेमाल करने से बचें।
    • एक "Thank you!" के साथ में अपनी अपील को खत्म करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Send
    क्लिक करें: ये पेज के बॉटम में मौजूद एक ब्लू बटन होती है। ऐसा करने से आपकी अपील इन्स्टाग्राम तक पहुँच जाएगी; अगर वो आपके अकाउंट को फिर से एक्टिवेट करने का फैसला करते हैं, तो नोटिफ़ाइ किए जाने के बाद आप लॉगिन कर पाएंगे।
    • इन्स्टाग्राम की ओर से कोई फैसला नहीं मिलने की स्थिति में आप चाहें तो एक दिन में कई बार अपनी अपील को दोहरा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लॉगिन से जुड़ी परेशानियों के लिए ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting Login Issues)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने ईमेल एड्रेस...
    अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर से लॉगिन करने की कोशिश करें: अगर अपने यूजरनेम से लॉगिन करने की कोशिश से कुछ नहीं हो रहा है, तो फिर अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर से लॉगिन करने की कोशिश करें।
    • ठीक इसी तरह से अगर आप नॉर्मली अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर से लॉगिन करते हैं, तो अब आपको अपने यूजरनेम से लॉगिन करके देखना चाहिए।
    • आप चाहे किसी भी लॉगिन क्रेडेंशियल का यूज करें, आपके पासवर्ड को करेक्ट होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पासवर्ड को...
    अपने पासवर्ड को रीसेट करें: अगर आपको अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के लिए अपना पासवर्ड याद नहीं आ रहा है, तो आप अपने फोन या कंप्यूटर से इसे रीसेट कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लॉगिन करते समय...
    लॉगिन करते समय अपने फोन के वाई-फ़ाई (Wi-Fi) को बंद करें: अगर इन्स्टाग्राम एप (न कि आपकी लॉगिन इन्फोर्मेशन) परेशानी के पीछे की वजह है, तो शायद वाई-फ़ाई की बजाय सेलुलर डेटा का इस्तेमाल करके कुछ लॉगिन इशू को हल किया जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इन्स्टाग्राम को एक्सेस...
    इन्स्टाग्राम को एक्सेस करने के लिए एक दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें: हो सकता है कि आपके कंप्यूटर या फोन में ऐसी कुछ कैश इन्फोर्मेशन (स्टोर इन्फोर्मेशन) हो, जो आपको आपके अकाउंट पर लॉगिन करने से रोक रही हो; अगर ऐसा है, तो फिर अपने अकाउंट पर लॉगिन करने के लिए एक दूसरे फोन, कंप्यूटर या ब्राउज़र का इस्तेमाल करने से ये मुश्किल हल हो सकती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इन्स्टाग्राम एप को...
    इन्स्टाग्राम एप को अनइन्स्टाल करें और फिर से इन्स्टाल कर लें: कुछ मामलों में, इन्स्टाग्राम को फिर से इन्स्टाल करने से एप की वजह से होने वाली लॉगिन से जुड़ी मुश्किलें हल हो सकती हैं।
    • अगर आपका इन्स्टाग्राम एप आउट-ऑफ-डेट हो चुका है, तो ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि आपके पास में एप का सबसे रिसेंट वर्जन है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सोचकर देखें कि...
    सोचकर देखें कि आपने कहीं इन्स्टाग्राम इस्तेमाल करने की किसी शर्त का उल्लंघन तो नहीं किया है: अगर आपको एक ऐसा मेसेज दिखता है, जिस पर ऐसा लिखा होता है कि आपका अकाउंट है ही नहीं (your account doesn't exist), तो इसका मतलब कि इन्स्टाग्राम ने आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने की किसी शर्त का उल्लंघन किए जाने की वजह से आपके इन्स्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है।
    • कुछ कॉमन वॉयलेशन में, न्यूडिटी, दूसरे यूजर्स को बुली करना, हार्मफुल प्रॉडक्ट को प्रमोट करना और फ्रॉड शामिल है।[२]
    • इस्तेमाल किए जाने की शर्त का उल्लंघन करने से बिना किसी चेतावनी के आपके अकाउंट को सस्पेंड या डिलीट किया जा सकता है।

सलाह

  • इन्स्टाग्राम पर कभी-कभी एक बग डेवलप हो जाता है, जो आपको अपने अकाउंट पर लॉगिन करने से रोक लेता है, फिर चाहे आपकी अकाउंट की सभी डिटेल्स सही ही क्यों न हों। इसी वजह से, अगर आपका अकाउंट आपको लॉगिन करने नहीं देता है, तो आपको इसे लेकर पैनिक नहीं होना चाहिए; एक दिन का इंतज़ार करें, फिर दोबारा ट्राई करें।
  • ऐसी सर्विस का यूज करना, जो इन्स्टाग्राम के API को (जैसे कि एक एप, जो आपकी ओर से पोस्ट करता है, एक सर्विस जो आपको किसी के द्वारा अनफॉलो किए जाने की जानकारी देती है,बगैरह) एक्सेस करती हैं, लगभग हमेशा ही अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देती हैं।
  • आपके अकाउंट के डिलीट होने पर आपको कोई परेशानी न हो, इसके लिए अपनी इन्स्टाग्राम फ़ोटोज़ को बैकअप कर लें।

चेतावनी

  • इन्स्टाग्राम इस्तेमाल करने की किसी शर्त का उल्लंघन करने की वजह से बिना किसी चेतावनी के आपके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,७१,५२८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१,५२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?