कैसे पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि यह कैसे देखें कि आपका कोई स्नैपचैट फ्रेंड इस समय स्नैपचैट का इस्तेमाल कर रहा है। हलांकि यह जानने का कोई पक्का तरीका नहीं है की क्या कोई इस समय ऑनलाइन है, लेकिन आप यह पता कर सकते हैं कि क्या आपका फ्रेंड निरंतर आपकी चैट्स और स्नैप्स को खोल रहा है, या नहीं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

चैट को भेजना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्नैपचैट icon खोलें:
    स्नैपचैट एप के आइकॉन पर टैप करें, जो एक पीले बॅकग्राउंड (background) में सफ़ेद भूत जैसा दिखता है। अगर आप लॉग्ड इन (logged in) हैं तो स्नैपचैट कैमरा खुल जाएगा।
    • अगर आप लॉग्ड इन नहीं हैं, तो LOG IN पर टैप करें, अपना यूसरनेम (या ईमेल एड्रेस, या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें, और LOG IN पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Friends पेज तक स्क्रॉल करें:
    ऐसा करने के लिए, कैमरा पेज के ठीक ऊपर स्वाइप करें। आपको हाल में स्नैप्ड (snapped) फ्रेंड्स की एक लिस्ट दिखाई पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फ्रेंड का नाम खोजिए:
    उस व्यक्ति के नाम तक स्क्रॉल करें जिसको आपने हाल में एक स्नैप भेजी है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फ्रेंड के चैट पेज को खोलिए:
    ऐसा करने के लिए अपने फ्रेंड के नाम पर पूरा बाएँ से दाहिने स्वाइप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने फ्रेंड को एक मेसेज भेजें:
    मेसेज टाइप करें, फिर Send बटन को टैप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने फ्रेंड की Bitmoji दिखने तक रुकें:
    यह चैट विंडो के निचले-बाएँ कोने में, टेक्स्ट बॉक्स के ठीक ऊपर, पॉप-अप करेगी। अगर आपको Bitmoji दिखाई देती है, तो आपका फ्रेंड ऑनलाइन है और आपके मेसेज को पढ़ रहा है।
    • अगर आपका फ्रेंड Bitmoji का प्रयोग नहीं करता है, तो आपको स्माइली फेस (smiley face) आइकॉन दिखाई देगा। फेस कुछ सेकंड्स में एक नीले बिन्दु (डॉट) में बदल जाएगा।
    • अगर Bitmoji (या नीला बिन्दु) नहीं दिखाई देता है, तो आपका फ्रेंड या तो ऑफलाइन है या आपके चैट पर ध्यान नहीं दे रहा है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

भेजे गए स्नैप्स को चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्नैपचैट icon खोलें:
    स्नैपचैट एप के आइकॉन पर टैप करें, जो एक पीले बॅकग्राउंड में सफ़ेद भूत जैसा दिखता है। अगर आप लॉग्ड इन हैं तो स्नैपचैट कैमरा खुल जाएगा।
    • अगर आप लॉग्ड इन नहीं हैं, तो LOG IN पर टैप करें, अपना यूजरनेम (या ईमेल एड्रेस, या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर करें, और फिर LOG IN टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Friends पेज तक स्क्रॉल करें:
    ऐसा करने के लिए कैमरा पेज के ऊपर से दाहिने स्वाइप करें। आपको हाल में स्नैप्ड मित्रों की एक लिस्ट दिखाई पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने मित्र का नाम खोजिए:
    उस व्यक्ति के नाम तक नीचे स्क्रॉल करें जिसे आपने हाल में स्नैप भेजी है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपने जो आखिरी...
    आपने जो आखिरी स्नैप उन्हे भेजी है, उसपर "Opened" टाइमस्टैम्प (timestamp) को देखें: आपको उस व्यक्ति के नाम के नीचे, एक त्रिकोण (triangle) की रूपरेखा दिखाई देगी, जिसमें "Opened" शब्द लिखा होगा, मय उस समय के, जो कि सेकंड, मिनट, या घंटे में लिस्ट किया गया होगा।
    • अगर आपके मित्र ने पिछले करीब एक मिनट के आसपास स्नैप को खोला है, तो अधिक संभावना है कि वह ऑनलाइन होगा।
    • यदि आप इसके बजाय "डिलिवर्ड" शब्द के साथ एक सॉलिड ट्रायंगल देखते हैं, तो उन्होंने अभी तक आपका स्नैप नहीं खोला है।

टिप्स

  • अगर किसी फ्रेंड ने आपके स्नैप या चैट को खोल कर नहीं देखा है, तो इसका हमेशा यह मतलब नहीं है कि वे ऑफलाइन हैं।

चेतावनी

  • ऐसा कोई तरीका नहीं है कि बिना भेजे गए चैट्स या मेसेज्स के स्टेटस को चेक करे, यह देख सकें की क्या कोई इस समय स्नैपचैट का इस्तेमाल कर रहा है।


संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Melissa Newman
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट एंड कंटेन्ट डेवलपर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Melissa Newman. मेलिसा न्यूमैन ब्रिस्टल, पेंसिल्वेनिया में स्थित एक सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट एंड कंटेन्ट डेवलपर हैं। छह साल के अनुभव के साथ, ये सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी, कंटेन्ट डेवलपमेंट, और सामुदायिक प्रबंधन में माहिर हैं। मेलिसा ने टेम्पल यूनिवर्सिटी के फॉक्स स्कूल ऑफ बिजनेस से मार्केटिंग में डिजिटल इनोवेशन में एमएस और टेम्पल यूनिवर्सिटी से बीएस की डिग्री हासिल की है। ये Facebook, Google Analytics, Hootsuite, और HubSpot Academy से सर्टिफिकेशन भी रखती हैं। मेलिसा ने अपने सोशल मीडिया कैम्पेन के लिए पुरस्कार जीते हैं, जिसमें Best Use of Social Media के लिए Jesse H. Neal Award, Hermes Creative Award और Best Social Media Campaign के लिए Azbee Award शामिल हैं। यह आर्टिकल ३२,५३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३२,५३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?