कैसे इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हम में से शायद ही ऐसा कोई हो जो समय-समय पर इंस्टाग्राम पर थोड़ा बहुत शो-ऑफ न करता हो! इसके लिए हमें कौन दोषी ठहरा सकता है? इंस्टाग्राम, सबका ध्यान खींचने वाला, एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है कि जिस पर मौजूद कुछ कंटेन्ट से आप प्रभावित न हों, ऐसा होना मुश्किल है। यदि आप किसी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अपने खुद के कंटेन्ट की क्वालिटी में और सुधार करना चाहते हैं, तो आपका लक अच्छा है! आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कई चीज़ें कर सकते हैं। ऐसा करने में आपकी मदद करने के लिए, इस गाइड में उसका ध्यान आकर्षित करने और उसके मन में आपकी और अधिक चाह बनाने के लिए कुछ टिप्स और स्ट्रेटजी की लिस्ट तैयार की गई है। (How to Impress a Girl on Instagram in Hindi, Playful Tips That Work On Impress)

विधि 1
विधि 1 का 14:

एक स्ट्रॉंग बायो बनाएँ (Come up with a strong bio)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये वो पहली...
    ये वो पहली चीज है, जिसे वो आपकी प्रोफ़ाइल पर आकर देखेगी: अपने बायो को छोटा और दिलचस्प रखें, लेकिन सुनिश्चित करें कि इससे लगभग तुरंत ही उसे इस बारे में जानकारी मिल सकती है कि आप कौन हैं और आपको क्या पसंद है। यदि वो भी आपकी ही की तरह इन्टरेस्ट रखती है या आप जो करते हैं उसकी प्रशंसा करती है, तो वह तुरंत प्रभावित हो सकती है। इसे और दिलचस्प दिखाने के लिए कुछ इमोटिकॉन्स भी शामिल करें, लेकिन इसे ज़्यादा न करें, नहीं तो आप बचकाने से दिखेंगे।[१]
    • उदाहरण के लिए, आपका बायो (bio) ऐसा हो सकता है, “Vegan for the animals. Gym freak. Music lover. Foodie.”
    • आप एक ऐसा भी रख सकते हैं, “Family first” और फिर एक प्रेयर इमोजी और फिर एक बॉक्सिंग ग्लव इमोजी के साथ “Martial artist” रख सकते हैं।
    • यदि आप और मदद चाहते हैं, तो किसी लड़की से पहले अपने बायो को पढ़ा लें—उसे इस बात की ज्यादा समझ होगी कि कोई लड़की आपके बायो को किस तरह से देखेगी!
विधि 2
विधि 2 का 14:

एक अच्छी प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल करें (Make your profile pic a good one)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इससे आप अधिक आकर्षक और मिलनसार दिखाई देंगे:
    लोगो, अवतार या अन्य तरह की इमेज के बजाय वास्तविक चेहरे की फ़ोटो का उपयोग करें। आदर्श रूप से, आपको ऐसी तस्वीरों का उपयोग करना चाहिए जिसमें आपको अच्छे दिखें और जिसमें अपना चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे। इस तरह से जैसे ही वो आपके इंस्टाग्राम पेज पर आएगी, तुरंत उसे समझ आ जाएगा कि आप कैसे दिखते हैं, जिसकी वजह से भी उसके आपकी प्रोफ़ाइल पर और भी कुछ देखने की और जो भी वो देखेगी, उससे इम्प्रेस होने की संभावना बढ़ जाएगी।[2]
    • साथ में एक हाइ क्वालिटी फोटो का इस्तेमाल करें, ताकि आपका चेहरा धुंधला न दिखे।
विधि 3
विधि 3 का 14:

मजेदार और इन्टरेस्टिंग कंटेन्ट पोस्ट करें (Post fun and interesting content)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पेज को विजिट करने के लायक एक कूल जगह बनाएँ:
    आप चाहें तो खूबसूरत लैंडस्केप, क्यूट एनिमल, साथ ही अपनी खुद की फोटो भी पोस्ट करके देख सकते हैं। साथ ही ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने का प्रयास करें जो आपके शरीर के सबसे अच्छे फीचर्स को दिखाती हैं और अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज करते हुए पिक्चर क्लिक करें, जैसे काम करना, व्यायाम करना, पार्टी करना या दोस्तों और परिवार के साथ घूमना। अपने जीवन के अलग अलग पहलुओं की पिक्चर लेकर आप सभी चीजों में माहिर, इन्टरेस्टिंग और साथ ही और भी अधिक इम्प्रेसिव दिखाई देंगे![3]
    • उदाहरण के लिए, अधिकांश लड़कियां प्यारे पपी पसंद करती है? अगर आपके पास डॉग है, तो उसकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करना सुनिश्चित करें।
    • बिना शर्ट की बाथरूम मिरर सेल्फी न पोस्ट करें। यह आपको घमंडी या खुद को सबसे आगे समझने वाला व्यक्ति जैसा दिखाएगा, जो महिलाओं को आपकी प्रोफ़ाइल से दूर ले जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 14:

हाइ क्वालिटी इमेज और फन फिल्टर्स यूज करें (Use high-quality images and fun filters)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वो आपकी फोटो स्किल्स के साथ में इम्प्रेस होगी:
    हमेशा अपने सभी पोस्ट के लिए स्पष्ट फोटो इस्तेमाल करने का ध्यान रखें। साथ ही उन पिक्चर्स को भी, जिनमें मीम शामिल हैं। सुनिश्चित करें कि आपकी सभी पिक्चर्स अच्छी दिखती हैं और फिर महिलाओं के आपके पेज पर आने और उस पर थोड़ा समय बिताने की संभावना बढ़ जाएगी।[4]
    • इंस्टाग्राम कई सारे फ्री फिल्टर्स ऑफर करता है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को और भी बेहतर बना सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 14:

दिलचस्प फोटो कैप्शन लिखें (Add killer captions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी बुद्धि और हास्य की भावना दिखाएं:
    इंस्टाग्राम बायो की तरह ही, शॉर्ट और स्वीट वाक्य सबसे अच्छे विकल्प हैं। आपकी अपलोड की गई पिक्चर में एक्सट्रा एलीमेंट और एनर्जी एड करने के लिए पिक्चर से संबन्धित कुछ लिखने की कोशिश करें। ये कुछ स्मूद और कॉन्फिडेंट, क्यूट और सिली या फिर थोड़ा सा शरारती भी हो सकता है। बस उसका ध्यान पाने के लिए उसमें कुछ दिलचस्प शब्द जोड़ें।[5]
    • जैसे, एक बिना शर्ट वाली बीच पर ली हुई पिक के लिए कैप्शन कुछ इस प्रकार हो सकता है, “Life’s a beach, I’m just playing in the sand.”
    • आप चाहें तो अपनी किसी फोटो के नीचे इस तरह का कोई फनी कोट (quote) भी लिख सकते हैं, “There’s no doubt about it, I’m ready to get hurt again. - Michael Scott”
विधि 6
विधि 6 का 14:

कुछ वीडियो पोस्ट शामिल करें (Include some video posts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये आपको आपकी...
    ये आपको आपकी पर्सनेलिटी के बारे में और अधिक दिखाने में मदद करेंगे: आपके पोस्ट में मौजूद मूवमेंट, आपके पोस्ट पर मूवमेंट ला सकते हैं! आपकी प्रोफ़ाइल और अधिक डाइनैमिक दिखेगी और ये आपकी प्रोफ़ाइल पर आने वाले लगभग सभी लोगों को आपके असली व्यक्तित्व की एक झलक प्रदान करेगी। वो लोग देख पाएंगे कि आप किस तरह से हिलते हैं और आपकी आवाज कैसी है। आपके सामने आने वाले हर एक अवसर का इस्तेमाल, आपके पेज पर आने वाले लोगों को इम्प्रेस करने में करें।[6]
    • आप एक अकेले पोस्ट में ही कई सारी इमेज एड कर सकते हैं, इसलिए आप उनमें एक या दो छोटे वीडियो भी शामिल कर सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 14:

अपनी स्टोरी को भी ध्यान में रखें (Don’t forget your stories!)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यहाँ पर किए...
    यहाँ पर किए जाने वाले पोस्ट अक्सर लोगों को आपके असली व्यक्तित्व के बारे में एक नजरिया देते हैं: इंस्टाग्राम स्टोरीज़ 24 घंटे के बाद में गायब हो जाती हैं और ये किसी लड़की को आपकी डेली लाइफ में झाँकने का एक अच्छा तरीका प्रदान करती हैं। आप जो कुछ भी खाते हैं, आप जो कुछ करते हैं और आप जिन लोगों के साथ में मिलते हैं, उन सभी के बारे में स्टोरी एड करें। वो आपकी स्टोरीज़ देख सकती है और उसे ये भी पता चल जाता है कि आप अपना समय कैसे बिताते हैं और उम्मीद है कि वो भी शायद इसे पसंद करे।[7]
विधि 8
विधि 8 का 14:

यदि आपने पहले से उसे फॉलो नहीं किया है, तो अब करें (Follow her if you don’t already)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि आप ऐसा नहीं करते, तो शायद वो आपको रुड समझेगी:
    यदि ऐसी कोई खास लड़की है, जिसे आप इम्प्रेस करने की कोशिश में हैं, तो सबसे पहला काम आपको जो करना है, वो ये कि आपको उसकी प्रोफ़ाइल फॉलो करना है। इस तरह से, जब वो कोई कंटेन्ट पोस्ट करेगी, तब आप उसे देख पाएंगे और साथ ही आप और भी दूसरी चीजें कर पाएंगे, जैसे कि उसकी स्टोरीज़ देखना और उसे डाइरैक्ट मैसेज (DMs) भेजना।[8]
    • यदि कोई लड़की आपकी प्रोफ़ाइल को फॉलो करती है और आपको वो पसंद भी है, तो निश्चित रूप से आप भी उसे फॉलो करें!
विधि 9
विधि 9 का 14:

उसके पोस्ट्स को थोक में लाइक न करें (Avoid mass liking her posts)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इससे उस पर गलत इम्प्रेसन पड़ सकता है:
    उसके एक या दो रीसेंट पोस्ट को लाइक करना बिल्कुल नॉर्मल है। और बेशक, जब वो पोस्ट एड करती है, तो फिर उन्हें लाइक करें। हालांकि, बार बार उसकी प्रोफ़ाइल पर न जाएँ और एक बार में उसके कई सारे पुराने पोस्ट लाइक न करें। उसे पता चल जाएगा कि आप उसके पेज को देख रहे हैं और उसे शायद ये अच्छा नहीं लगेगा। इस मामले में थोड़ा शांत रहें और एक बार में 2 से अधिक पोस्ट को लाइक न करें।[9]
विधि 10
विधि 10 का 14:

ऐसे कमेंट्स पोस्ट करें, जिस पर उसके रिप्लाई देने की संभावना हो (Post comments that make her respond)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उससे कोई जवाब...
    उससे कोई जवाब पाने के लिए सवाल पूछें या फिर उसे थोड़ा उसे चिढ़ाने का प्रयास करें: यदि आप किसी महिला के साथ में बात करने की कोशिश में हैं, तो उसकी किसी एक पोस्ट कमेन्ट करना एक बढ़िया विकल्प है। अपने कमेन्ट को एक सवाल की तरह या फिर इस तरीके से करें कि उसे इसका जवाब देने का मन करे।[10]
    • उदाहरण के लिए, यदि वो अपनी बिल्लियों में से किसी एक फोटो पोस्ट करती है, तो आप ऐसा कमेन्ट कर सकते हैं, “ये कितनी प्यारी है। क्या ये तुम्हारी बिल्ली है (Aww that’s so cute. Is that your cat?)”
    • यदि वो एक सेलफ़ी पोस्ट करती है, तो आप ऐसा कुछ लिख सकते हैं, “So beautiful. You’ve got some killer photo skills!”
    • आप चाहें तो खाने के बारे में उसके किसी एक पोस्ट के नीचे ऐसा कुछ भी लिख सकते हैं, “There’s no way you ate that whole thing”
विधि 11
विधि 11 का 14:

उसकी स्टोरीज़ पर रिस्पोंड करें (Respond to her stories)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये बातचीत शुरू...
    ये बातचीत शुरू करने का एक और भी अच्छा स्वाभाविक तरीका हो सकता है: स्टोरीज़ के लिए रिस्पोंड करने का एक फायदा ये है कि आपके मैसेज उसकी प्रोफ़ाइल पर एक पब्लिक कमेन्ट की तरह जाने की बजाय, सीधे उसके इनबॉक्स में जाते हैं। यदि वो अपनी स्टोरी पर कुछ पोस्ट करती है, जिस पर आप रिस्पोंड कर सकते हैं, तो जरूर रिस्पोंड करें! ये बातें भले ही बहुत छोटी हो सकती हैं, लेकिन उम्मीद है कि इनसे एक लंबी बात भी शुरू हो सकती है।[11]
    • यदि वो अपनी स्टोरी पर अपने खाने की पिक्चर पोस्ट करती है, तो आप कुछ ऐसे रिस्पोंड कर सकते हैं, “बहुत स्वादिष्ट दिख रहा है, क्या तुमने बनाया है?”
    • यदि वो फिटनेस पसंद करती है और अपनी स्टोरी पर अपना वर्कआउट पोस्ट करती है, तो आप उस पर एक्सरसाइज करने की इमोजी के साथ रिस्पोंड कर सकते हैं या ऐसा कुछ कह सकते हैं “Get it!” हो सकता है उसे ये पसंद आए और आपके मैसेज का जवाब दे।
विधि 12
विधि 12 का 14:

अपने बीच में होने वाले डाइरैक्ट मैसेज को मजेदार रखें (Keep your DMs fun and playful)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जोक, मीम और...
    जोक, मीम और कुछ मज़ाकिया फ़्लर्टिंग का इस्तेमाल करें: लड़कियों को इंस्टाग्राम पर काफी सारे मैसेज पहुँच सकते हैं, इसलिए यदि आप बहुत रुड या भद्दी तरह से मैसेज करते हैं, तो शायद वो आपको इग्नोर करेगी या फिर आपको ब्लॉक कर देगी। उसे ऐसे मीम भेजें, जो आपकी समझ से उसे पसंद आएँ या फिर ये देखने के लिए हल्की फ़्लर्टिंग करें कि वो इसके लिए रिस्पोंड करती है या नहीं। यदि वो भी आपको पसंद करती है, तो फिर किसे पता कि आगे जाकर आप शायद उसे असल जीवन में मिलने के लिए भी पूछ पाएँ![12]
    • एक साथ कई सारे मैसेज भेजने से बचें, खासतौर से यदि वो रिस्पोंड नहीं करती है। ये सच में उसे परेशान कर देगा।
विधि 13
विधि 13 का 14:

एक यादगार यूजरनेम चुनें (Pick a memorable username)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ये उसके लिए...
    ये उसके लिए आपको पाना और आपको टैग करना आसान बना देगा: आपका यूजरनेम, जिसे आपका हैंडल (handle) भी बोला जाता है, ये “@” सिंबल के सामने एक शब्द का छोटे अक्षरों में लिखा नाम होता है। भले आपने पहले ही इसे बना लिया हो, लेकिन आप जब चाहें तब इसे अपने हिसाब से बदल सकते हैं! ये कुछ 30 केरेक्टर लंबा हो सकता है, इसलिए एक ऐसा यूजरनेम बनाएँ, जिसमें आपका खुद का नाम शामिल हो या फिर एक ऐसा बनाएँ, जो आपकी पर्सनेलिटी को दर्शाता हो। इसे याद रखने में भी आसान बनाएँ।[13]
    • जैसे, यदि आपका नाम Chris Smith है, तो आप “@chris_smith1995” के लिए कोशिश कर सकते हैं। यदि आप म्यूजिक प्ले करने में अच्छे हैं, तो आप “@chrismusiclover” कुछ रख सकते हैं।
    • “@chris546897” के जैसे रैनडम या मुश्किल से याद होने वाले यूजरनेम से बचने की कोशिश करें।
विधि 14
विधि 14 का 14:

यदि आपके फॉलोअर्स ज्यादा नहीं हैं, तो उन्हें बढ़ाने की कोशिश करें (Boost your follower numbers if they’re low)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हैशटैग, शाउटआउट यूज...
    हैशटैग, शाउटआउट यूज करें और इन्फ़्लुएंसर को टैग करने की कोशिश करें: जब कोई लड़की आपकी प्रोफ़ाइल पर आती है, तो सबसे पहले वो ये देखती है कि आपके पास में कितने फॉलोअर्स हैं। ये बस एक इंसानी स्वभाव है। यदि आपके पास में बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, आप अधिक पॉपुलर दिखते हैं और आप शायद और भी अधिक इम्प्रेसिव दिखेंगे। आपके पोस्ट से संबन्धित हैशटैग यूज करें, अन्य यूजर्स पर शाउटआउट करें और अपने पोस्ट में बहुत सारे इन्फ़्लुएंसर को टैग करने में समय बिताएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग आपको ढूंढ पाएँ और आपके पेज को फॉलो कर पाएँ।[14]
    • इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यदि आप ऐसा करने के लिए तैयार हैं, तो आप अपने फॉलोअर्स की संख्या को काफी बढ़ा सकते हैं।

सलाह

  • खुद को गलत तरीके से प्रेजेंट करने की कोशिश न करें, नहीं तो वो लड़की इसे समझ जाएगी। जैसे, यदि आप कहते हैं कि आप स्नोबोर्डिंग में बहुत अच्छे हैं, लेकिन इसके पहले आपने कभी स्नोबोर्डिंग ही नहीं की है, तो ये झूठा नजर आ सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
How.com.vn हिन्द: मूवी डाउनलोड करेंमूवी डाउनलोड करें
How.com.vn हिन्द: पॉर्न देखना छोड़ेंपॉर्न देखना छोड़ें
How.com.vn हिन्द: यूजरनेम बनाएँयूजरनेम बनाएँ
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
How.com.vn हिन्द: किसी का इमेल पता खोजेंकिसी का इमेल पता खोजें
How.com.vn हिन्द: एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
How.com.vn हिन्द: पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन हैपता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
How.com.vn हिन्द: गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
How.com.vn हिन्द: गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)गूगल अकाउंट बनाएं (google account, kaise kare, banaye)
How.com.vn हिन्द: इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lisa Shield
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lisa Shield. लिसा शील्ड लॉस एंजिल्स में स्थित एक लव और रिलेशनशिप एक्सपर्ट है। उसके पास स्प्रिचुअल सायकोलोजी में मास्टर डिग्री है और 17 साल के अनुभव के साथ एक सर्टिफाइड लाइफ और रिलेशनशिप कोच हैं। लिसा को The Huffington Post, Buzzfeed, LA Times, और Cosmopolitan में फीचर किया गया है। यह आर्टिकल ३५,५८९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: इंटरनेट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३५,५८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?