कैसे एक भारी मिरर को टांगें (Hang a Heavy Mirror)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बड़े आइनों या मिरर्स (mirrors) में ये खूबी होती है कि वे बड़ी और खुली जगह का भ्रम उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए आप उनको अपने घर के किसी भी कमरे में लगाकर उसे एक बढ़िया लुक दे सकते हैं। लेकिन बड़े मिरर्स काफी भारी होते हैं। एक फोटो या प्रिंट करी हुई चीज को टांगने में आपको इतना समय व्यतीत करने और सावधानी से काम करने की ज़रूरत नहीं है जितना कि मिरर को टांगने में होती है। लेकिन आप चिंता न करें, कुछ सिंपल ट्रिक्स यूज़ करके एक भारी मिरर को काफी आसानी से सही तरीके से टांगा जा सकता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

मिरर के लिए दीवार को तैयार करें (Preparing the Wall for Your Mirror)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप मिरर को किस जगह पर लगाना चाहते हैं, ये तय करें:
    दीवार पर एक ऐसी जगह चुनें जहाँ पर ज्यादा चीजें न हों और मिरर लगाने के बाद भी उसके आसपास थोड़ी खाली जगह रहे। आमतौर पर मिरर को इतनी ऊंचाई पर टांगना चाहिए कि चलते-फिरते लोग उसमें अपने को ठीक से देखे सकें। लेकिन कुछ परिस्थितियों में हो सकता है कि ऐसा न हो, जैसे कि अगर आप अपने मिरर को फायरप्लेस के मैंटेल (फायरप्लेस के ऊपर लकड़ी, मार्बल, या पत्थर की शेल्फ जैसी स्ट्रक्चर) पर लगाना चाहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जिस जगह पर...
    जिस जगह पर मिरर को टांगेंगे उसके सामने के एरिया को खाली करें: आप जहाँ पर मिरर टांगने जा रहे हैं वहां पर काम करने के लिए आसपास की जगह को खाली होना चाहिए। अगर वहां पर सामान या फर्नीचर होगा तो उनसे टकराकर आपका पैर फिसल सकता है और यदि आपका भारी मिरर एक एंटीक पीस होगा और टूट जायेगा तो बहुत दुख की बात होगी।
    • यदि दीवार गंदी हो तो उसे भी साफ करें।[१] भारी मिरर के पीछे साफ करना मुश्किल होता है इसलिए आप मिरर को टांगने से पहले दीवार को साफ करें तो अच्छा है।
    • मिरर को एक सेफ जगह पर रखें ताकि जब आप फर्नीचर वगैरह को मूव करें तो वह डैमेज न हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दीवार पर स्टड्स...
    दीवार पर स्टड्स के किनारों को मार्क करने के लिए एक स्टड फाइंडर (stud finder) यूज़ करें:[२] मिरर को टांगने के लिए स्टड्स को खोजना बहुत ज़रूरी है। अधिकांश घर के अंदर की दीवारों के पीछे बराबर की दूरी पर लकड़ी के सहारा देने वाले डंडे या सपोर्ट बीम्स होती हैं जिनको स्टड्स कहते हैं। आप मिरर को जिन स्क्रूज़ या कीलों से टांगेंगे उनको सीधे स्टड्स में फिट करना चाहिए। नहीं तो, उन्हें केवल प्लास्टर और ड्राइवॉल का सहारा मिलेगा जो भारी मिरर्स को ऊपर पकड़कर रखने के लिए पर्याप्त नहीं है। आप दीवार में स्टड्स को खोजने के लिए एक ऑटोमैटिक स्टड फाइंडर (जो लगभग सभी हार्डवेयर स्टोर्स में मिलता है) यूज़ करें। जिस एरिया में आप अपने मिरर को टांगेंगे वहां के हर एक स्टड के बाहर के किनारे को एक पेंसिल से मार्क करें। मिरर को टांगते समय ये मार्क्स एक गाइड जैसे काम करेंगे।
    • अगर आपको इतना विश्वास है कि आप सही अंदाज़ लगा सकते हैं और किसी वजह से एक स्टड फाइंडर को नहीं यूज़ कर सकते हैं तो दीवार पर नॉक करके स्टड्स के लोकेशन का अनुमान लगायें। अपनी पहली और दूसरी उंगली (index and middle finger) से दीवार पर स्थिरता से (बहुत ज्यादा जोर से नहीं) टैप करें। आगे-पीछे जाकर टैप करने से जो आवाज़ सुनाई दे उस पर ध्यान दें। जब आप स्टड्स के बीच में टैप करेंगे तो "जोर से गहरी" या "गूंजती हुई" आवाज़ आयेगी और जब आप स्टड्स के ऊपर टैप करेंगे तो आवाज़ धीमी और मंद होगी। लेकिन ये तरीका लगभग इतना परिशुद्ध नहीं है जितना कि असली स्टड फाइंडर यूज़ करने का होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हर स्टड के...
    हर स्टड के सेंटर को मार्क करने के लिए एक मेजरिंग टेप (measuring tape) यूज़ करें: एक मेजरिंग टेप (या रूलर) को दीवार पर पेंसिल के मार्क्स के हर सेट के बीच में फैलाएं। इसे हर स्टड के सेंटर का पता लगाने के लिए यूज़ करें और उस जगह को पेंसिल से मार्क करें। स्टड का सेंटर मिरर को टांगने के लिए सबसे मजबूत और स्थिर जगह है। इसलिए आपको स्क्रूज़ को स्टड के सेंटर के जितना करीब लगाना संभव हो उतना लगाना चाहिए।
भाग 2
भाग 2 का 3:

टांगने वाला वायर यूज़ करें (Using a Hanging Wire)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मिरर के...
    अपने मिरर के सेंटर को पता करने के लिए एक मेजरिंग टेप यूज़ करें: अपने मिरर की लम्बाई और चौड़ाई नापें। इन नापों के बीच के पॉइंट्स को साथ में लेकर आप मिरर के सेंटर को पता कर सकते हैं। मिरर के सही सेंटर को जानना ज़रूरी है ताकि आप उसके फ्रेम पर सटीक रूप से सहारा देने की चीजें फिट कर सकें।
    • आप मिरर के फ्रेम के पीछे उसके हर एक किनारे के सेंटर को भी मार्क करें तो अच्छा है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिरर के पीछे के हिस्से में D-रिंग्स इंस्टॉल करें:
    मिरर के पीछे के हिस्से के सेंटर के दोनों ओर ऊपर से 6” (15.24 cm) नीचे दो स्पॉट्स मार्क करें। इन मार्क्स पर दो D-रिंग्स इंस्टॉल करें। जब आप टांगने वाला वायर या हैंगिंग वायर फिट करेंगे तो ये रिंग्स उसको बराबर और संतुलित रहने में गाइड करेंगी।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिरर के नीचे...
    मिरर के नीचे के हिस्से में बंद गोले वाले पेंच या स्क्रू आईज़ (screw eyes) इंस्टॉल करें: फ्रेम के नीचे के हिस्से में दो स्पॉट्स मार्क करें। मिरर के सेंटर की दोनों साइड्स में एक-एक स्पॉट होना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मजबूत मेटल वायर का एक लम्बा पीस खोलें:
    वायर को डबल करें और एक स्क्रू आई के अंदर डालकर ऊपर D-रिंग्स में से ले जाएँ, फिर वापस नीचे लायें और फ्रेम की दूसरी साइड पर जो स्क्रू आई है वहां तक ले जाएँ। वायर को थोडा ढीला रखें क्योंकि अंत में उसे दीवार में लगे हुए एक सपोर्ट से टांगा जायेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 वायर के छोटे...
    वायर के छोटे पीसिस को हैंगिंग वायर को मजबूती देने के लिए यूज़ करें: चार मीडियम लम्बाई के वायर के पीसिस काटें। वायर के पीस को हैंगिंग वायर के चारोंओर कसके कई बार लपेटें और प्लायर्स से मोड़कर बंद करें ताकि वह एक स्क्रू आई के साथ मजबूती से जुड़ जाये। इसे उन दोनों स्पॉट्स पर दोहराएं जहाँ वायर एक D-रिंग से जुड़ता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अंत में हैंगिंग...
    अंत में हैंगिंग वायर को बची हुई स्क्रू आई के अंदर डालें: वायर को काटें और लपेटें ताकि वह मजबूती से जुड़ जाये। फिर उसे प्लायर्स से मोड़कर बंद करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मिरर को वांछित पोज़ीशन पर धीरे से उठायें:
    मिरर के ऊपर के हिस्से के सेंटर को दीवार पर अपने दूसरे हाथ से सावधानी से मार्क करें या अपने दोस्त को ये करने के लिए कहें। फिर मिरर को संभालकर एक सेफ जगह पर लेटाकर रखें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दीवार पर एक...
    दीवार पर एक लाइन ड्रॉ करने के लिए एक लेवल यूज़ करें:[४] आपको दीवार पर ऐसी लाइन ड्रॉ करनी चाहिए जो फर्श के बिलकुल समानांतर या पैरेलल हो। आप इस लाइन के अनुसार चेक करेंगे कि आपने मिरर को सीधा टांगा है या नहीं। आपने दीवार पर अभी जो मिरर के ऊपर के हिस्से का सेंटर मार्क किया है उसके ऊपर एक लेवल रखें। जब उसका बुलबुला हॉरिजॉन्टल ट्यूब में जो दो लाइन्स हैं उनके बीचे में बिलकुल सटीक रूप से स्थित हो जाये तो आप लेवल के किनारे को आधार बनाकर एक लाइन ड्रॉ करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 दो स्टड्स जो...
    दो स्टड्स जो बराबर में हों उनके बीच से ऊपर की लाइन तक लाइन्स ड्रॉ करें: जिस जगह पर आपका मिरर लगेगा वहां पर दो ऐसे स्टड्स चुनें जो एक दूसरे से सबसे ज्यादा दूर हों। ध्यान रखें कि वे मिरर की सीमाओं से बाहर न हों। उन दोनों स्टड्स के सेंटर से ऊपर की हॉरिजॉन्टल लाइन तक एक सीधी लाइन ड्रॉ करें। हर स्टड की सेंटर लाइन पर ऊपर की लाइन से 4” से 5” (10.16 cm से 12.7 cm) नीचे एक पॉइंट मार्क करें।[५]
    • आप सपोर्ट्स (supports) को इन पॉइंट्स पर दीवार में इंस्टॉल करेंगे। इसलिए आप लेवल को यूज़ करके पक्का करें कि ये पॉइंट्स क्षैतिज (horizontal) रूप से एक लाइन में हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 आपने अभी जो...
    आपने अभी जो दो पोज़ीशन्स मार्क करी हैं वहां पर दीवार में हैंगर्स इंस्टॉल करें: आपने दीवार पर जो दो पॉइंट्स मार्क करे हैं वहां पर एक-एक मजबूत टांगने वाले या हैंगिंग स्क्रूज़ फिट करें। एक ऑटोमैटिक ड्रिल से उन मार्क्स पर छेद बनायें जो आपके हैंगिंग स्क्रूज़ से थोड़े पतले हों। फिर एक स्क्रूड्राइवर अटैचमेंट (screwdriver attachment) से स्क्रूज़ को दीवार में फिट करें। स्क्रूज़ का थोड़ा सा हिस्सा दीवार से बाहर रहना चाहिए ताकि आप उसके ऊपर वायर को टांग सकें।
    • हैंगिंग स्क्रूज़ को इंस्टॉल करने से पहले पक्का करें कि वे आपके मिरर के वजन से ज्यादा वजन को संभालने के लिए बने हैं। आप इस बात को ध्यान में रखें कि जब आप मिरर के पीछे सफाई करने के लिए उसे दीवार से दूर खींचेंगे तो उसका भार बढ़ जायेगा।
    • सब हैंगिंग स्क्रूज़ समान नहीं होते हैं। अगर आपको उन्हें सुरक्षित रूप से इंस्टॉल करने का तरीका ठीक से न मालूम हो तो आप किसी तजुर्बेदार प्रोफेशनल से सलाह लें या स्क्रूज़ के साथ आपको जो निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स मिले हैं उनको फॉलो करें।
    • नहीं तो, आप पिक्चर में जैसे दिखाया गया है वैसी ज्यादा टिकाऊ और मजबूत कीले (heavy duty nails) यूज़ करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 मिरर को धीरे...
    मिरर को धीरे से सावधानीपूर्वक उठाकर उसकी पोज़ीशन पर रखें: मिरर के वायर को दोनों हैंगिंग स्क्रूज़ में फंसायें। पक्का करें कि वायर दोनों हैंगर्स पर मजबूती से बैठ गया है। फिर धीरे-धीरे मिरर को छोड़ें और स्क्रूज़ को उसके वजन को संभालने दें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 मिरर को एडजस्ट करके सीधा करें और सफाई करें:
    दीवार पर जो हॉरिजॉन्टल लाइन बनी है और / या एक लेवल को यूज़ करके आप मिरर को बिलकुल सही पोज़ीशन में रखें ताकि वह फर्श के साथ परफेक्ट तरीके से पैरेलल हो। काम पूरा होने के बाद आपने दीवार पर जो लाइन्स बनाई हैं उनको एक इरेज़र से मिटायें।
    • कुछ होम इम्प्रूवमेंट की साइट्स पेंसिल के मार्क्स को हटाने के लिए विशेष क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को यूज़ करने की सलाह देती हैं जैसे कि "मैजिक इरेज़र" (Magic Eraser) और उसके समान अन्य मेलामीन फोम स्पंजिस (melamine foam sponges)।
भाग 3
भाग 3 का 3:

फ्रेंच क्लीट्स यूज़ करें (Using French Cleats)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दीवार को सामान्य तरीके से तैयार करें:
    इस विधि में आप मिरर को टांगने के लिए हैंगिंग वायर के बजाय एक विशेष प्रकार का माउंट यूज़ करेंगे जिसे फ्रेंच क्लीट कहते हैं। लेकिन इसमें भी दीवार में जो स्टड्स हैं उनको सहारा देने के लिए यूज़ किया जायेगा। इसलिए दीवार को तैयार करने और स्टड्स व उनके सेंटर्स को मार्क करने की ज़रूरत होगी। आप ऊपर भाग 1 (Part One) में जैसे बताया गया है वैसे सामान्य तरीके से आसपास के एरिया को साफ करें और सावधानी से स्टड्स को मार्क करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक फ्रेंच क्लीट खरीदें या बनायें:
    [६] फ्रेंच क्लीट्स चौड़े, दांतेदार लकड़ी (या कभी-कभी मेटल) के सपोर्ट्स होते हैं जिनको दीवार पर भारी चीजों को टांगने के लिए यूज़ किया जाता है। वे अधिकांश हार्डवेयर स्टोर्स में मिलते हैं। उनको खरीदते समय ध्यान रखें कि आप ऐसी क्लीट्स खरीदें जो आपके मिरर से ज्यादा वजन वाली चीजों को सपोर्ट करने के लिए बनी हों। अगर आपके पास सूटेबल लकड़ी है और आप लकड़ी का काम करना जानते हैं तो उन्हें आसानी से खुद बना सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें -
    • एक मजबूत बोर्ड में से 3/4" मोटा पीस काटें। उसकी लम्बाई को आपके मिरर की चौड़ाई से थोड़ा सा छोटा होना चाहिए।
    • बोर्ड के सेंटर के पास उसकी पूरी लम्बाई तक एक 30 डिग्री से 45 डिग्री का तिरछा या स्लोप करता हुआ कट (beveled cut) करें। ऐसा करने के बाद आपके पास लकड़ी के दो टुकड़े होंगे, दोनों का एक हिस्सा चौड़ा और एक पतला होगा, और दोनों का किनारा तिरछा होगा। ये लकड़ी के टुकड़े साथ में फिट होकर आपके मिरर को एक मजबूत टांगने का प्लैटफॉर्म प्रदान करेंगे।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिरर के पीछे के ऊपर के किनारे पर एक क्लीट जोड़ें:
    आप एक स्ट्रौंग ग्लू या सूटेबल स्क्रूज़ यूज़ करके एक क्लीट (आमतौर पर ये दोनों क्लीट्स में से छोटी वाली होती है) को मिरर के पीछे के हिस्से में फिट करें। आप क्लीट के पतले हिस्से को मिरर के ऊपर के किनारे के ठीक नीचे रखें। ध्यान रखें कि उसका तिरछा किनारा नीचे की ओर पॉइंट करे। एक लेवल को यूज़ करके सुनिश्चित करें कि वह बिलकुल सीधा है। इससे एक नीचे की ओर फेस करने वाला "हुक" बन जायेगा। अंत में आप इसे दीवार पर जो क्लीट फिट करी हुई है उसमें फंसायेंगे ताकि वह मिरर को सहारा दे सके।
    • अगर आप बाज़ार से खरीदी हुई क्लीट्स यूज़ कर रहे हैं तो निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें। लेकिन मोटे तौर पर उसे जोड़ने का तरीका लगभग एक ही होगा। नोट करें कि क्लीट के "हुक" को नीचे की ओर पॉइंट करना चाहिए ताकि वह दीवार पर लगी हुई क्लीट को पकड़ सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर ज़रूरत हो...
    अगर ज़रूरत हो तो आप मिरर के नीचे एक ऑफसेट बोर्ड जोड़ें: अंत में जब मिरर अपनी क्लीट में फिट हो जायेगा तो ऊपर के हिस्से में उसके वजन को सहारा मिल जायेगा। अगर मिरर के नीचे के हिस्से को सहारा देने के लिए कुछ नहीं होगा तो वह दीवार की ओर "घूम" जायेगा। इसकी वजह से वह डैमेज हो जायेगा या क्लीट दीवार से अलग हो जाएगी। इसलिए ये पक्का करना ज़रूरी है कि मिरर का नीचे का किनारा दीवार पर ठीक से टिका रहे। आप मिरर के नीचे एक लम्बा बोर्ड का पीस फिट करें जो क्लीट के बराबर मोटा हो। उसे "ऑफसेट बोर्ड" कहते हैं। वह मिरर के नीचे के हिस्से को दीवार पर सहारा देता है।
    • अगर आप खुद मिरर बनाने की सोच रहे हैं तो मिरर के लकड़ी के फ्रेम के ऊपर के किनारे को तिरछा या स्लोप करता हुआ कट करें। ऐसा करने से वह एक क्लीट का काम करेगा और आपको ऑफसेट बोर्ड फिट करने की ज़रूरत नहीं होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दीवार पर दूसरी क्लीट की पोज़ीशन मार्क करें:
    [८] दीवार पर माउंट करी हुई क्लीट (आमतौर पर दोनों में से जो बड़ी होती है) को दीवार पर मजबूती से फिट होना चाहिए ताकि मिरर को ठीक से सहारा मिले। एक लेवल की मदद से आप स्टड्स के सेंटर में से खड़ी हुई या वर्टीकल लाइन्स ड्रॉ करें। फिर लेवल को यूज़ करके इन नयी लाइन्स में से एक हॉरिजॉन्टल लाइन बनायें। इस लाइन को उस जगह पर होना चाहिए जहाँ पर आप क्लीट को फिट करना चाहते हैं। जहाँ-जहाँ पर स्टड के सेंटर की लाइन और ऊपर की हॉरिजॉन्टल लाइन मिलती हैं उन जगहों को मार्क करें। आप क्लीट को इन जगहों पर दीवार के साथ मजबूती से जोड़ेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दूसरी क्लीट को दीवार से जोड़ें:
    क्लीट को दीवार के साथ जोड़ने के लिए लकड़ी के मजबूत स्क्रूज़ (जो आपके मिरर के वजन से ज्यादा वजन को संभालने के लिए बने हों) यूज़ करें। स्क्रूज़ को लकड़ी की क्लीट में से डालकर कई स्टड्स के सेंटर्स के अंदर फिट करें। क्लीट को इस तरह रखें कि उसका चौड़ा हिस्सा दीवार से बाहर की ओर पॉइंट करे और उसका तिरछा किनारा ऊपर की ओर पॉइंट करे और इस तरह एक ऊपर की ओर फेस करने वाला "हुक" बन जाये।
    • अगर आप बाज़ार से खरीदी हुई क्लीट्स यूज़ कर रहे हैं तो फिर से उन्हें निर्माता के इंस्ट्रक्शन्स के मुताबिक जोड़ें। लेकिन मोटे तौर पर उसे जोड़ने का तरीका लगभग एक ही होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मिरर को टांगें:
    मिरर को ऊपर उठाकर उसकी जगह पर ले जाएँ और दोनों क्लीट्स के "हुक्स" को एक दूसरे के साथ में फंसायें। उनको एक दूसरे के साथ एक जिगसॉ पज़ल के पीसिस की तरह बिलकुल ठीक से फिट हो जाना चाहिए। फिर आप धीरे-धीरे मिरर को छोड़ें जब तक उसे पूरी तरीके से क्लीट का सहारा मिल जाये।
    • नोट - अगर आप क्लीट को दीवार पर जोड़ने के लिए वुड ग्लू यूज़ करें तो मिरर को टांगने से पहले उसे पूरी तरीके से सूख जाने दें। यदि आपको पक्का मालूम हो कि ग्लू सूख गया है तब भी मिरर को धीरे से सावधानी के साथ टांगें। संभव हो तो आप अपने मित्र को साथ में रहने के लिए कहें ताकि अगर ग्लू पर्याप्त रूप से मजबूत न हो तो वह मिरर को पकड़कर आपकी मदद कर सकता है।

सलाह

  • मिरर को उठाते समय किसी की मदद लेना सबसे अच्छा है।
  • अनेक आर्ट और फ्रेम करने की चीजों को सप्लाई करने वाले स्टोर्स में पिक्चर टांगने की किट्स मिलती हैं। उनमें मिरर को टांगने के लिए आपको जिन चीजों की ज़रूरत होगी वे सब होती हैं। एक किट चुनते समय ध्यान रखें कि आप एक ऐसी किट खरीदें जो खासतौर से आपके मिरर के वजन को संभालने लायक हो। उसे यूज़ करने के लिए उसके पैकेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें।

चेतावनी

  • केवल ऐसे हैंगर्स यूज़ करें जो विशेष रूप से आपके मिरर के वजन को सपोर्ट करने के लिए बनाये गए हैं। अगर आप कमजोर हैंगर्स यूज़ करेंगे जो आपके मिरर के वजन को नहीं संभाल सकते हैं तो दीवार को नुकसान पहुंचेगा और आपके मिरर के गिरने की संभावना होगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लेवल
  • टेप
  • स्क्रूड्राइवर
  • हथौड़ा
  • पेंसिल
  • सूआ (Awl)
  • वायर, 18-गेज सिंगल स्ट्रैंड
  • वायर कटर्स
  • प्लायर्स
  • मेजरिंग टेप
  • स्टड फाइंडर
  • D-रिंग्स
  • स्क्रू आईज़
  • टिकाऊ और मजबूत माउंटिंग स्क्रूज़ (Heavy-duty mounting screws)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ryaan Tuttle
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ryaan Tuttle. Ryaan Tuttle एक होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और Best Handyman Boston के सीईओ हैं। 5 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, रयान टेक्नॉलॉजी और शिल्प कौशल का लाभ उठाकर होम इंप्रूवमेंट और संपत्ति के रखरखाव में माहिर हैं। Ryaan के पास उनका Construction Supervisor और Home Improvement Contractor Licenses है। अधिकांश हैंडीमैन कॉन्ट्रेक्टर के विपरीत, Best Handyman Boston लाइसेन्स्ड और इन्श्योर्ड हैं। Boston Magazine और LocalBest.com में Best Handyman Boston को बोस्टन में Best Handyman का नाम दिया है। यह आर्टिकल १,४१२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?