कैसे एक कैन्वस को फ्रेम करें (Frame a Canvas)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पिक्चर फ्रेम आपको कैन्वस को कहीं पर टाँगने की सुविधा देते हैं, साथ में उन्हें सुरक्षित भी रखते हैं। एक स्ट्रेच्ड कैन्वस (stretched canvas) को फ्रेम करना, एक पिक्चर को फ्रेम करने से थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि इसमें बैक कवर वाले फ्रेम या ग्लास को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप आपके पास में मौजूद किसी आर्ट सप्लाई या क्राफ्ट स्टोर से अपने कैन्वस को फ्रेम करने के लिए जरूरी सभी मटेरियल खरीद सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक फ्रेम खरीदना (Buying a Frame)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैन्वस का माप लें:
    कैन्वस की लंबाई, चौड़ाई और गहराई का माप लेने के लिए एक मेजरिंग टेप का इस्तेमाल करें। सभी मेजरमेंट्स को लिख लें और उन्हें अपने पास ही रखें; ये फ्रेम खरीदते समय आपके काफी काम आएगा।
    • ज़्यादातर टेप पर 1/16 के इंक्रीमेंट में मार्किंग रहती हैं, इसलिए माप लेते समय इसका बहुत ख्याल रखें।
    • केवल एक 1/8 इंच को भी मिस कर देने की वजह से आप एक गलत साइज का फ्रेम घर ले आएंगे।
    • सभी मेजरमेंट्स के परफेक्ट होने की पुष्टि के लिए उन्हें डबल-चेक करें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ऐसा फ्रेम...
    एक ऐसा फ्रेम चुनें, जो कैन्वस के साथ में अच्छा लगे: फ्रेम भी किसी कैन्वस पर लगाए जाने के हिसाब से अलग-अलग टाइप में मिलते हैं, इसलिए आप आपके फिनिश प्रॉडक्ट को जैसा भी दिखाना चाहते हैं, उसी के अनुसार अपने फ्रेम को सिलेक्ट करें। कैन्वस और फ्रेम के बीच में हल्का सा कंट्रास्ट बेहद खूबसूरत नजर आ सकता है।
    • ऐसे फ्रेम्स न चुनें, जिनका कलर कैन्वस के कलर के ही जैसा हो।[२]
    • कैन्वस के स्टाइल को फ्रेम के स्टाइल के साथ में कंट्रास्ट करें।[३]
    • ओर्नेट फ्रेम (ornate frames) में सिम्पल पेंटिंग्स और एजी मॉडर्न (edgy modern) आर्ट प्लेनर फ्रेम (plainer frames) में अच्छा लगेगा।
    • आमतौर पर, कम ही काफी होता है।[४] ऐसा फ्रेम न चुनें, जो कैन्वस पर मौजूद आर्ट पर से सबकी नजरों को अपनी तरफ खींच सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्राफ्ट स्टोर से एक फ्रेम खरीदें:
    अब, जैसे कि आपके पास में आपके कैन्वस के मेजरेंट्स हैं और आपको ये भी समझ आ गया है कि फ्रेम की कौन सी स्टाइल खरीदी जाए, फिर आप एक फ्रेम खरीदने जा सकते हैं। एक ऐसा फ्रेम तलाशें, जिसकी लंबाई, चौड़ाई और गहराई आपके कैन्वस के ही बराबर हो।
    • 8×10, 11×14, 16×20, 18×24, 20×24, 24×30, और 30×40 स्टैंडर्ड फ्रेम साइज हैं, लेकिन कुछ स्टोर्स में आपको 10×20 के जैसे दूसरे साइज भी मिल जाएंगे।
    • अगर आप स्टोर में शॉपिंग कर रहे हैं, तो फिर स्टोर पर कॉल करके देखें अगर उनके पास में उस साइज का फ्रेम हो, जिसकी तलाश में आप हैं। ये आपके बार-बार एक ही स्टोर पर जाने में लगने वाले टाइम को बचा लेगा।
    • अलग-अलग स्टोर में मिलने वाले आपके पसंद के फ्रेम की कीमत की एक लिस्ट बना लें। ऐसा करने से आपको अपने लिए बेस्ट डील पाने में मदद मिल जाएगी।
    • फ्रेम की ऑनलाइन शॉपिंग करना एक और दूसरा अच्छा ऑप्शन होता है। वेबसाइट पर मौजूद बिकने वाले फ्रेम के लिए एकदम सटीक माप दिए गए होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कैन्वस क्लिप्स खरीद लें:
    ये आमतौर पर चार के पैक में आते हैं और इन्हें किसी स्टोर से या ऑनलाइन बहुत आसानी से खरीदा जा सकता है। चार वाला एक पैक एक कैन्वस के लिए काफी रहेगा।
    • आमतौर पर, कैन्वस क्लिप्स के लिए स्क्रू की जरूरत नहीं पड़ती है।
    • ऐसी कैन्वस क्लिप्स, जिनमें स्क्रू की जरूरत होती है, वो 7 साइज: 1/8, ¼, 3/8, ½, ¾, 1, 1 ¼ में आती हैं।[५]
    • फ्रेम को स्ट्रेचर बार के साइज को माप के पता करें कि आपके लिए किस साइज की जरूरत पड़ने वाली है।[६]
विधि 2
विधि 2 का 5:

कैन्वस को फ्रेम करना (Framing the Canvas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैन्वस को फ्रेम में इन्सर्ट करें:
    एक फ्लेट सर्फ़ेस पर फ्रेम को नीचे फेस किया रख लें और कैन्वस को उसके डेकोरेटेड साइड को नीचे करके रखें।
    • फ्रेम को सेट करते समय सुनिश्चित करें कि आप कैन्वस के डेकोरेटेड साइड को स्ट्रेच नहीं कर रहे हैं।
    • कैन्वस को फ्रेम के अंदरूनी लिप में बैठना चाहिए।
    • अगर कैन्वस फ्रेम से बाहर निकल रहा है या एक-समान नहीं है, तो उससे इस तरह से फिर से अरेंज करें, ताकि वो फ्रेम के अंदर अच्छी तरह से फिट आए।
    • एक बात का ध्यान रखें कि हर एक फ्रेम अलग टाइप का होगा; कुछ बहुत टाइट फिट होंगे और कुछ बहुत लूज रहेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपने इसी...
    अगर आपने इसी तरह के फ्रेम को खरीदा है, तो कैन्वस पर क्लिप लगाएँ: शुरुआत करने के लिए एक साइड को चुनें। कैन्वस किस जगह पर फ्रेम की किनार से मिलता है, पर ध्यान दें। क्लिप के नुकीले सिरे को फ्रेम और कैन्वस की किनार के बीच में से स्लाइड कर दें। फिर, क्लिप को स्ट्रेचर बार के ऊपर से खींचें और उसे फिर मजबूती के साथ उसकी जगह पर दबा दें।
    • स्ट्रेचर बार वो जगह है, जहां पर कैन्वस को लगाया जाता है।
    • क्लिप को उसकी जगह पर बनाए रखने की पुष्टि के लिए उसे अच्छे से दबाएँ।
    • बाकी की तीनों क्लिप्स को भी ठीक इसी तरह से अटेच करें।
    • क्लिप्स को कैन्वस के ऊपर एक-समान रूप से स्पेस में रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपने स्क्रू...
    अगर आपने स्क्रू लगाने वाले फ्रेम को खरीदा है, तो फिर स्क्रू वाली कैन्वस क्लिप्स को अटेच कर दें: क्लिप्स को उसी जगह पर रखें, जहां आप फ्रेम को रखना चाहते हैं।[७] हर एक स्ट्रेचर बार के बीच में एक काम करेगी।
    • फिर, कैन्वस क्लिप्स के छेद में एक मार्क बनाने के लिए एक पेंसिल का इस्तेमाल करें और फिर सभी चारों कैन्वस क्लिप्स के लिए मार्क बना लें।
    • सुनिश्चित कर लें कि ये मार्क्स दिखाई देने के लायक डार्क हैं, फिर हर एक मार्क पर एक छोटा सा पायलट होल ड्रिल करें, ध्यान रखें कि आपको स्ट्रेचर बार या फ्रेम में अंदर तक ड्रिल नहीं करना है।[८]
    • क्लिप्स को छेद के ऊपर रखें और उन्हें सिक्योर करने के लिए स्क्रू इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेंटिंग को बहुत ध्यान से पलटें:
    अब, आप आपके तैयार हुए प्रॉडक्ट को चेक कर सकते हैं। फ्रेम को कैन्वस के ऊपर अच्छी तरह से फिट आना चाहिए। अगर कैन्वस बाहर निकल रहा है, तो शायद आपको क्लिप्स को थोड़ा और ज़ोर से धक्का देना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक वायर हैंगर अटेच करना (Attaching a Wire Hanger)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कैन्वस को उल्टा फेस करके रखें:
    डेकोरेशन को उसके सीधे साइड को ऊपर करके रखा गया होना चाहिए। अगर आप श्योर नहीं हैं कि कैन्वस का सीधा साइड ही ऊपर है या नहीं, तो फिर कैन्वस को उठाकर चेक करें। एक पेंसिल से, स्ट्रेचर बार के ऊपर एक छोटा मार्क बना लें, जो डेकोरेशन के साइड साइड के ऊपर रहेगा। इससे आपको ये याद रखने में मदद मिलेगी कि कौन सा साइड ऊपर है। अगर आप कैन्वस के सीधे साइड को ऊपर करके रखेंगे, तो वायर एकदम सही जगह पर रहेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस जगह को...
    उस जगह को मार्क करें, जहां पर हैंगर के स्क्रू लगाए जाने वाले हैं: सबसे ऊपर के स्ट्रेचर मार्क, जिसे आपने अभी मार्क किया है, से शुरुआत करके, स्ट्रेचर बार के साइड में 1/4 से 1/3 नीचे पर पेंसिल मार्क्स बना लें। मार्क को नीचे कितनी दूरी पर रहना चाहिए, इसे तय करने के लिए मेजरमेंट्स को देखें।
    • जैसे, एक ऐसी पेंटिंग जिसकी लंबाई 16 इंच (40.7 cm) है, उसके लिए ऊंचाई से करीब (12.7 cm) पर मार्क किया जाना चाहिए।[९] लंबाई को 3 से डिवाइड करके इसका पता लगाएँ।
    • दोनों ही साइड्स पर 1/4 से 1/3 दूरी पर एक मार्क बनाने के लिए टेप मेजर का यूज करें।
    • सुनिश्चित करें कि दोनों ही साइड्स पर एकदम एक ही समान जगह पर मार्क्स बने हें।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हैंगर स्क्रू अटेच करें:
    हर एक आइ स्क्रू (eye screw) को स्ट्रेचर बार में मार्क किए दो पॉइंट पर लगा दें। ध्यान रखें और स्क्रू अटेच करते समय कैन्वस के डेकोरेटेड एरिया को डैमेज न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हैंगर वायर को काटें:
    वायर की काटे जाने वाली लंबाई को तय करने के लिए कैन्वस की चौड़ाई में 6 से 8 इंच (15.2 से 20.3 cm) एड कर दें।[११]
    • जैसे, अगर आपका कैन्वस 24 इंच 24 inches (61 cm) चौड़ा है, तो हैंगर वायर 30 से 32 inches (76.2 से 81.3 cm) लंबा रहेगा।
    • एक टेप मेजर की मदद से वायर की जरूरी लंबाई को माप लें।
    • हैंगर वायर की जरूरी लंबाई को काटने के लिए लॉन्ग-नोज पाइलर्स का इस्तेमाल करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हैंगर वायर के पहले सिरे को अटेच करें:
    सबसे पहले, वायर को हॉरिजॉन्टल आपके कैन्वस के पीछे रखें। किसी भी साइड से शुरुआत करके, वायर के एक सिरे को खींचकर एक गठान बांध लें और उसे आइहुक में डाल दें। अब, आइहुक से एक आधा इंच वायर निकाल लें।[१२]
    • फिर, वायर की किनार लें और वायर को उसके नीचे से खींचकर एक “P” शेप बनाएँ। इसमें वायर का केवल एक आधा इंच भाग ही इस्तेमाल होना चाहिए।
    • वायर के सिरे को “P” शेप के सर्कल में से निकाल दें।
    • फिर, वायर को टाइट खींचें। “P” शेप एक गठान में छिप जाएगा।
    • इसे दूसरे साइड पर भी रिपीट करें।
    • वायर को इतना ढीला होना चाहिए कि नेल से लटकाने पर उसे 1 inch (2.5 cm) मूव हो जाना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 5:

एक डस्ट जैकेट अटेच करना (attaching a Dust Jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रेम किए कैन्वस...
    फ्रेम किए कैन्वस के साइज के बराबर एक क्राफ्ट पेपर शीट काट लें: एक डस्ट कवर एक पेपर पीस होता है, जो आमतौर पर एक स्ट्रॉंग क्राफ्ट पेपर होता है, जिसे कैन्वस के पीछे टेप किया जाता है। ये अपने कैन्वस को प्रोटेक्ट करने का एक सस्ता और आसान तरीका होता है।[१३]
    • ध्यान रखें कि आप क्राफ्ट पेपर की जिस शीट को खरीद रहे हैं, उसका साइज फ्रेम किए कैन्वस से बड़ा या बराबर है।
    • अगर क्राफ्ट पेपर काटने के बाद कर्ल हो जाता या घूम जाता है, तो उसे एक बुक या ग्लास पेन की तरह किसी एक हैवी, फ्लेट ऑब्जेक्ट के नीचे रख दें।[१४]
    • जैसे ही क्राफ्ट पेपर फ्लेट हो जाए, फिर आप उसे कैन्वस से अटेच कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्ट्रेचर्स पर डबल-साइडेड टेप लगाएँ:
    एक ATG टेप गन का इस्तेमाल करके, हर एक स्ट्रेचर बार पर उसकी किनार से 1/8 पर एक डबल-साइडेड टेप लगा लें।[१५] ऐसा ही सभी चारों हिस्सों के लिए करें और टेप को एक स्ट्रेट लाइन में रखने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्राफ्ट पेपर अटेच करें:
    क्राफ्ट पेपर को स्ट्रेचर्स के ऊपर रखें, ध्यान रखें कि क्राफ्ट पेपर की हर एक किनार हर एक स्ट्रेचर बार की किनार के साथ में लाइन अप होना चाहिए।
    • किनार को मजबूती के साथ दबाएँ।
    • अगर एक्सट्रा पेपर नजर आ रहा है, फिर आप उसे चाकू या कैंची से काट सकते हैं।
    • अब आप आपके कैन्वस को टाँगने के लिए तैयार हैं!
विधि 5
विधि 5 का 5:

फ्रेम किए कैन्वस को टांगना (Hanging the Framed Canvas)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रेम किए कैन्वस को टाँगने की जगह चुनें:
    अगर आप आपकी पिक्चर पर ज्यादा अटेन्शन पाना चाहते हैं, तो उसे डोरवे या फिर कमरे के बीच में जैसी किसी जगह पर लगाएँ। अगर ये कोई जरूरी पिक्चर नहीं है, तो फिर इसे कमरे में कहीं किसी कोने के जैसी किसी कम बिजी जगह पर लगा लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बड़े पिक्चर के लिए एक वॉल स्टड (wall stud) की तलाश करें:
    छोटी से मीडियम पिक्चर के लिए, वॉल स्टड की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन बड़े फ्रेम के लिए उसे सेफ तरीके से टाँगने के लिए एक वॉल स्टड की जरूरत पड़ेगी।[१६]
    • दीवार के सेंटर से, वॉल स्टड को आमतौर पर 16 से 24 की दूरी पर लगाया जाता है।[१७]
    • वॉल स्टड को कहाँ पर लगाया जाना है, का पता लगाने के लिए एक मेजरिंग टेप का इस्तेमाल करें।
    • कुछ लोग वॉल स्टड को उनकी उँगलियों के पोर से टकरा के सुन सकते हैं। जब साउंड में बदलाव आए, तो पास में कहीं पर एक वॉल स्टड है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हथोड़ी से दीवार में कील लगाएँ:
    अपने अंगूठे से और पहली उंगली से एक कील को पकड़ें और फिर उसे पूरी दीवार में अंदर डालने के लिए कील के ऊपर काफी फोर्स डालें। जैसे ही कील अच्छी तरह से दीवार में चला जाए, अपनी उंगली को निकाल लें और जब तक कि कील का बहुत कम हिस्सा दीवार के बाहर निकला न रह जाए, तब तक कील पर हथोड़ी मारें।
    • एक 500 ग्राम की हथोड़ी भी काफी रहेगी।
    • एक 2-इंच की कील लगभग सभी पिक्चर्स को सपोर्ट करेगी।[१८]
    • कील के ऊपर 45 डिग्री के एंगल पर हथोड़ी चलाने की कोशिश करें।[१९]
    • पिक्चर्स को ग्राउंड से 57 इंच ऊपर टांगना स्टैंडर्ड होता है। ये एक इन्सानों की आँखों की एवरेज हाइट होती है और इसे गैलरी और म्यूजियम में इस्तेमाल किया जाता है।[२०]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ्रेम को कील पर टांगें:
    फ्रेम को उठाएँ और हैंगर वायर को दीवार पर कील के ऊपर लगा दें। हाथों को धीमे से निकाल लें और आपके फ्रेम को अच्छे से उसमें लटक जाना चाहिए।
    • सुनिश्चित करें कि फ्रेम अच्छी तरह से लटक गया है और यर कील के लिए ज्यादा हैवी नहीं है।
    • अगर फ्रेम काफी हैवी है, तो उसे सपोर्ट करने के लिए एक और दूसरे कील का इस्तेमाल करें।
    • देखें कि फ्रेम स्ट्रेट है या नहीं। अगर नहीं, तो उसे एडजस्ट कर लेम।

सलाह

  • ज़्यादातर कैन्वस को फ्रेम में सिक्योर करने के लिए 4 से 6 कैन्वस क्लिप की जरूरत होती है। अगर कैन्वस 24 बाई 36 inches (61 बाई 91.4 cm) या बड़ा है, तो 8 कैन्वस क्लिप इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • आप जिस कैन्वस को फ्रेम करना चाहते हैं
  • टेप मेजर
  • पिक्चर फ्रेम
  • कैन्वस क्लिप्स (नोट: ऐसी कैन्वस क्लिप्स, जिन्हें स्क्रू की जरूरत होती है, इसमें हर एक के लिए 2 स्क्रू की जरूरत पड़ेगी)
  • 2 आइ स्क्रू
  • वायर
  • लॉन्ग-नोज पाइलर्स
  • कील या हुक
  • हथोड़ी
  • 2 इंच कील
  • ब्राउन या ब्लैक पेपर
  • ग्लू
  • ATG टेप गन
  • स्क्रूड्राईवर
  • छोटी ड्रिल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,९३५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?