कैसे एक ऐसी ज़िप को ठीक करें जिसकी दोनों साइड्स अलग हो गयी हैं (Fix a Separated Zipper)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हम बहुत परेशान हो जाते हैं जब अचानक कोई ज़िप टूट जाती है, उसके दांत अलग हो जाते हैं और हम स्लाइडर से उसके दांतों को न खोल सकते हैं और न बंद कर सकते हैं। अगर किसी पैंट या बैकपैक की ज़िप के साथ ऐसा होता है तो बहुत शर्मनाक हो जाता है। कभी-कभी तो बैग का सारा सामान बाहर गिर जाता है। एक ज़िप जो अलग हो गयी है, उसे ठीक करने के कई तरीके हैं। आप उसके स्लाइडर को ठीक करने की कोशिश कर सकते हैं या ज़िप को खोलकर दोबारा संगठित करके लगा सकते हैं। ज्यादातर इन दोनों में से कोई भी उपाय अपनाकर एक टूटी हुई ज़िप को ठीक किया जा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ज़िप के स्लाइडर के खुले हुए हिस्से को कम करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ज़िप के स्लाइडर को चेक करें:
    अक्सर ज़िप का स्लाइडर खराब हो जाता है जिसकी वजह से ज़िप की दोनों साइड्स अलग हो जाती हैं और स्लाइडर को खींचने पर भी साथ में नहीं जुड़ती हैं। जब हम एक ज़िप को बार-बार यूज़ करते हैं तो उसके स्लाइडर का खुला हिस्सा थोड़ा और खुल जाता है। आप ज़िप के दोनों एंड्स को चेक करके देखें कि दोनों बराबर से खुले हुए हैं या नहीं। यदि एक एंड दूसरे एंड से ज्यादा खुला होगा तो हो सकता है कि उसी की वजह से आपकी ज़िप खराब हुई हो।[१]
    • जब उसका खुला हुआ हिस्सा बड़ा हो जाता है वह ज़िप की पटरियों या ट्रैक्स (tracks) पर ज्यादा दबाव नहीं डाल पाता है। इसलिए वे अलग रहती हैं।

    टिप: ये पर्सेस (purses) और बैग्स (bags) की एक आम समस्या है क्योंकि उनकी ज़िप्स को बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज़िप के बाकी...
    ज़िप के बाकी हिस्से को चेक करें और जो समस्या सामने दिखाई दे उसे फिक्स करें: उदाहरण के तौर पर, अगर ज़िप का कोई दांत झुक गया हो तो उसे सीधा करें। यदि ज़िप का कपड़ा किसी जगह पर फटा हो तो उसे सिलें।
    • कभी-कभी झुके हुए दांतों की वजह से ज़िप अलग हो जाती है। यदि ज़िप के दांत मेटल के बने हों तो आप उनको एक प्लास (pliers) से सीधा कर सकते हैं। अगर उसके दांत प्लास्टिक के हों तो आप उनको अपनी उंगलियों से धीरे से सीधा करने की कोशिश करें। उनके लिए प्लास न यूज़ करें नहीं तो वे टूट जायेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्लाइडर के खुले...
    स्लाइडर के खुले हुए हिस्से को कम करने के लिए उसे दबाएं: आप स्लाइडर के ऊपर और नीचे के हिस्से को एक प्लास की मदद से या अपनी उंगलियों से दबाएं। ऐसा करने से स्लाइडर के अंदर का खुला हुआ हिस्सा फिर से ठीक साइज़ का हो जायेगा।[२]
    • स्लाइडर के एक एंड पर, एक बीच का पीस होता है जिसकी वजह से आप वहां नहीं दबा सकेंगे। लेकिंग दूसरे एंड पर कोई बीच का पीस नहीं होता है। स्लाइडर की वही साइड ज्यादा खुल जाती है इसलिए उसी को दबाने की ज़रूरत होती है।
    • लेकिन स्लाइडर को बहुत ज्यादा जोर से न दबाएं नहीं तो गैप ज़रूरत से ज्यादा छोटा हो जायेगा। अगर स्लाइडर को ज़िप की ट्रैक्स पर ऊपर-नीचे खींचने में मुश्किल होती है तो आपको पता चल जायेगा कि गैप बेहद छोटा हो गया है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज़िप को चेक करें:
    स्लाइडर के आकार को ठीक करने के बाद उसे ज़िप पर ऊपर नीचे ले जाकर देखें। अगर वह ठीक से फिक्स हो गया है तो आप उसी समय, उससे ज़िप को खोलने और बंद करने का काम कर पाएंगे।
    • अगर ज़िप ठीक न हुई हो तो आप स्लाइडर को थोड़ा और दबाएं या कोई और तरीका अपनाएं।[३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

स्लाइडर को निकालकर फिर से लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पता करें कि...
    पता करें कि स्लाइडर को दोबारा संगठित करने की ज़रूरत है या नहीं: अगर आपने स्लाइडर को ज़िप पर ऊपर-नीचे चलाने की कोशिश करी है, ज़िप की साइड्स को जबरदस्ती साथ लाने का प्रयास करा है, और स्लाइडर के खुले हुए हिस्से को कम करने का प्रयत्न कर चुके हैं, तो अब आपको एकदम शुरू से काम आरंभ करना चाहिए। यदि आप ज़िप के ऊपर के हिस्से में स्टॉप्स (stops) को देख सकते हैं और वे मेटल के बने हैं तो ज़िप को निकालकर फिर से संगठित करना मुमकिन है।[४]
    • ज़िप के ऊपर के हिस्से में जो स्टॉप्स लगे होते हैं वे दरअसल मेटल के छोटे टुकड़े हैं जिनका आकार दांतों से थोड़ा अलग होता है। आप देखेंगे कि वे ज्यादा बड़े नहीं हैं और काफी कुछ दांतों जैसे हैं पर उनसे थोड़े बड़े हैं और दोनों साइड्स के दांतों के एंड में मौजूद हैं।
    • अगर स्टॉप्स प्लास्टिक के बने हैं तो आप उनको तोड़े बिना निकाल के वापस नहीं लगा पाएंगे। इसलिए आप इस तरीके को नहीं अपना सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऊपर के स्टॉप्स को निकालें:
    एक छोटी टिप वाला प्लास लें और उससे स्टॉप को धीरे से खोलें। स्टॉप का आकार "u" जैसा होता है। आपको केवल स्टॉप की जो साइड ज़िप के टेप पर हुक करी हुई है उसे खोलने की ज़रूरत है। जब वह थोड़ा सा खुल जाये तो आप उसे आगे-पीछे हिलाकर ज़िप के टेप पर से निकालें।[५]
    • आपको स्टॉप को सही सलामत रखना है। इसलिए उसके ऊपर ज्यादा जोर न डालें। उसे काटें नहीं और इतना न मोड़ें कि वह टूट जाये।
    • टॉप स्टॉप्स को संभालकर किसी सुरक्षित जगह पर रखें क्योंकि बाद में आपको उन्हें फिर से यूज़ करना पड़ेगा।

    टिप: टॉप स्टॉप्स को निकालने के लिए एक नुकीले एंड वाला छोटा वायर कटर भी अच्छा काम करता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्लाइडर को ऊपर खींचे और ज़िप पर से हटायें:
    टॉप स्टॉप्स को हटाने के बाद आप आसानी से स्लाइडर को ऊपर की ओर ले जाकर ज़िप पर से उतार पाएंगे। उसे निकालकर आप ज़िप की ट्रैक्स को फिक्स कर सकेंगे, जिससे स्लाइडर उनके ऊपर ठीक से चलने लगेगा।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज़िप के दांतों...
    ज़िप के दांतों को धक्का देकर एक दूसरे के साथ में जोड़ें: ज़िप के नीचे के हिस्से से आरंभ करें, आपने जहाँ से स्लाइडर को बाहर निकाला था ये उसका विपरीत (opposite) एंड है। ज़िप के दांतों को धक्का देकर जोड़ें, ध्यान रखें कि हर एक राईट साइड के दांत के बाद एक लेफ्ट साइड का दांत हो।[७]
    • ज़िप को एक सख्त सतह के ऊपर रखें। जैसे-जैसे आप ज़िप पर ऊपर की ओर बढ़ते जाएँ दांतों को दबाएं ताकि वे अपनी जगह पर ठीक से बैठ जाएँ।
    • दांतों को एकदम ठीक से लाइन में होना चाहिए। अगर ज़िप के टॉप पर पहुँचने के बाद एक साइड में अतिरिक्त दांत बच जाते हैं तो इसका मतलब है कि दांत ठीक से लाइन में नहीं जुड़े हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 स्लाइडर को फिर से ज़िप के ऊपर लगायें:
    दांतों को सीधी लाइन में बैठाने के बाद स्लाइडर के नीचे के हिस्से को वापस ज़िप की ट्रैक्स के ऊपर के हिस्से पर लगायें। एक ट्रैक को स्लाइडर के नीचे के हिस्से में डालें। ये वह एंड है जिसमें दोनों साइड्स को अलग करने के लिए कोई मेटल का पीस नहीं है। उसके बाद दूसरी ट्रैक को अंदर डालें।
    • जब कई दांत स्लाइडर के अंदर चले जायेंगे व ट्रैक और अंदर नहीं जाएगी आपको पता चल जायेगा कि दोनों साइड्स उसके अंदर चली गयी हैं।
    • पहले एक साइड को, फिर दूसरी साइड को अंदर डालें। ये दोनों साइड्स को एक साथ डालने से ज्यादा आसान और कारगर है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने काम को...
    अपने काम को चेक करने के लिए स्लाइडर को ऊपर-नीचे चला कर देखें: स्लाइडर को दो-चार इंच तक नीचे खींचकर पक्का करें कि वह ट्रैक पर है। उसे थोड़ा सा ऊपर और नीचे ले जाएँ और निश्चित करें कि वह ज़िप को खोलने और बंद करने का काम ठीक से कर रहा है।[८]
    • स्लाइडर को फिर से ज़िप के ऊपर तक न ले जाएँ क्योंकि जब टॉप स्टॉप्स नहीं लगे होंगे तो वह ज़िप की ट्रैक्स पर से उतर जायेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 टॉप स्टॉप्स को दोबारा लगायें:
    जब ज़िप फिर से ठीक तरह से काम करने लगे तो आप टॉप स्टॉप्स को वापस लगायें। उन्हें उसी जगह पर रखें जहाँ वे पहले लगे थे। अपने प्लास से स्टॉप्स के एंड्स को दबाएं जब तक वे ज़िप के टेप को फिर से पकड़ लें।[९]
    • हर स्टॉप को दोबारा लगाने के बाद आगे-पीछे करके हिलाएं और पक्का करें कि वह ठीक से जुड़ गया है।

सलाह

  • अगर आपके किसी आइटम की ज़िप टूट गयी है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह बैग या ड्रेस हमेशा के लिए खराब हो गयी है। यदि आप ज़िप की दोनों साइड्स को दोबारा न जोड़ पायें तो कोई बात नहीं है। आप उस ज़िप की जगह दूसरी ज़िप लगा सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chloée Ohayon-Crosby
सहयोगी लेखक द्वारा:
पोशाक डिजाइनर और अलमारी(Wardrobe) विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chloée Ohayon-Crosby. क्लोई ओहयोन-क्रॉस्बी लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में एक कॉस्टयूम डिजाइनर और अलमारी (Wardrobe) विशेषज्ञ हैं। फैशन परामर्श में आठ से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, क्लो व्यक्तिगत, फिल्म, थिएटर और व्यावसायिक स्टाइल के साथ-साथ छवि परामर्श और पोशाक डिजाइन में माहिर हैं। क्लोई ने प्रतिष्ठित फैशन हाउस क्लो के लिए एक सहायक डिजाइनर के रूप में और ग्लैमर इटालिया के साथ एक फ्रीलांस स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है। क्लोई ने पेरिस, फ्रांस में विश्व प्रसिद्ध ESMOD école Supérieure des Arts में Ecole Nationale Supérieure des Beaux-Arts और फैशन डिज़ाइन और मर्चेंडाइजिंग में ललित / स्टूडियो कला का अध्ययन किया। यह आर्टिकल १,४१९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?