कैसे एक अटके हुए बोल्ट को निकालें (Remove a Stuck Bolt)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आमतौर पर, एक रिंच से नट को खोलकर किसी बोल्ट को निकाला जा सकता है। लेकिन एक जंग वाले या अटके हुए बोल्ट को निकालने के लिए आपको कोई और उपाय खोजना होगा। यदि बोल्ट और नट की छह साइड्स अभी भी सही सलामत हैं और घिसी नहीं हैं तो आप बोल्ट को एक प्रोपेन टॉर्च से गर्म करके ढीला करने की कोशिश कर सकते हैं। संभव है कि कुछ मामलों में एक अटके हुए बोल्ट को निकालना मुमकिन न हो। ऐसे में आपको उसे काटकर हटाना पड़ेगा। इस काम के लिए आप एक बड़े हार्डवेयर स्टोर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर से सामान खरीद सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बोल्ट को प्लायर्स (Pliers) या रिंच (Wrench) से ढीला करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बोल्ट के सिर...
    बोल्ट के सिर के नीचे और नट के चारोंओर छेदक तेल स्प्रे करें: WD-40 जैसा कोई भी छेदक तेल बोल्ट के सिर, और नट के नीचे तक रिस जायेगा और बोल्ट के खांचों या धागों (threads) को चिकना करने में सहायता करेगा। इससे बोल्ट को ढीला करना आसान हो जायेगा। ये खासतौर से जंग लगे हुए बोल्ट के लिए उपयोगी होगा। आप तेल को अवशोषित होने की खातिर कम से कम 20 मिनट का समय दें।[१]
    • आप किसी हार्डवेयर स्टोर से एक छेदक तेल खरीद सकते हैं। हो सकता है कि आपको ये एक बड़े सुपरमार्केट में भी मिल जाये।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बॉक्स-एंड रिंच...
    एक बॉक्स-एंड रिंच के हैंडल के ऊपर मेटल का एक खोखला पीस स्लिप करें: इसके लिए आप एक कम से कम 2 ft (0.61 m) लम्बा मेटल लें। इससे आपकी रिंच की लम्बाई 2 ft (0.61 m) और बढ़ जाएगी और जब आप बोल्ट को निकालने की कोशिश करेंगे तो आपको ज्यादा टॉर्क मिलेगा या आप उस पर ज्यादा जोर लगा सकेंगे।[२]
    • आपको बड़े हार्डवेयर या होम इम्प्रूवमेंट स्टोर्स में खोखली मेटल बार्स मिल जाएँगी। आप एक ऐसी बार खरीदें जिसके अंदर के खोखले हिस्से का व्यास या चौड़ाई कम से कम 3⁄4" (19 mm) हो।
    • अगर आप चाहें तो अपनी बॉक्स-एंड रिंच को अपने साथ हार्डवेयर स्टोर में ले जाएँ ताकि आप पक्का कर सकें कि उसका हैंडल ठीक से उस मेटल बार में फिट हो जाता है जिसे आप खरीदने जा रहे हैं।
    • आपको ये मालूम होना चाहिए कि यदि आप अपनी रिंच के टॉर्क को बढ़ाने की खातिर एक खोखली बार यूज़ करेंगे तो आपकी रिंच के खराब होने या टूटने की आशंका है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अटके हुए बोल्ट...
    अटके हुए बोल्ट को बढ़ाई हुई रिंच से घुमाकर निकालने का प्रयास करें: आप बॉक्स-एंड रिंच के एंड को बोल्ट के सिर में फंसायें और रिंच को बढ़ाई हुई बार के एंड से पकड़ें। फिर अपने दूसरे हाथ से, बड़े प्लायर्स की मदद से नट को पकड़ें। अटके हुए बोल्ट को ढीला करने की खातिर आप रिंच के एंड को पकड़कर बोल्ट को जोर से खींचें। अब तक छेदक स्प्रे ने बोल्ट के लगाव को कम कर दिया होगा और वह ढीला हो जायेगा।[३]
    • यदि रिंच और प्लायर्स दोनों को पकड़ना मुश्किल हो तो आप अपने दोस्त या फैमिली मेम्बर से मदद लें और उनसे प्लायर्स को पकड़ने के लिए कहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि बोल्ट या...
    यदि बोल्ट या नट की साइड्स घिस गयी हों तो आप वाइस-ग्रिप प्लायर्स इस्तेमाल करें: अगर 6 साइड्स वाले अटके हुए बोल्ट की साइड्स घिस गयी होंगी और उसका सिर गोल हो गया होगा तो जब आप उसे एक बॉक्स-एंड रिंच से निकालने की कोशिश करेंगे तो वह फिसल जाएगी। वाइस-ग्रिप प्लायर्स के सामने के हिस्से में दांत होते हैं जो घिसी हुई साइड्स वाले बोल्ट की चपटी सतहों को भी कसके पकड़ सकते हैं।[४]
    • बाकी रिंचों की तरह वाइस-ग्रिप प्लायर्स के एंड पर भी एक खोखले मेटल के पीस को स्लिप किया जा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बोल्ट को ढीला करने के लिए गर्म करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर इसके बाद...
    अगर इसके बाद अटका रहे तो आप उसे एक प्रोपेन टॉर्च से गर्म करें: अगर बढ़ाई हुई रिंच को इस्तेमाल करने पर भी बोल्ट अपनी जगह पर डटा रहता है तो आपको उसे निकालने के लिए गरमाई इस्तेमाल करनी चाहिए। आप एक प्रोपेन टॉर्च जलाएं और उसकी लौ को बोल्ट से 1⁄2" (13 mm) की दूरी पर पकड़ें। इस तरह लौ को बोल्ट पर 15 सेकंड्स के लिए रखें।[५]
    • प्रोपेन टॉर्च की गरमाई से बोल्ट को फैल जाना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप प्रोपेन टॉर्च...
    आप प्रोपेन टॉर्च की लौ को नट पर 15 सेकंड्स के लिए लगायें: बोल्ट पर लौ को लगाने के बाद जब वह फैलने लगे तो आप 15 सेकंड्स के लिए नट को लौ से गर्म करें। आप पूरे 2 मिनट तक इस तरह बारी-बारी बोल्ट और नट को गर्म करें। आप बोल्ट के जिस एंड पर लौ नहीं लगायेंगे वह सिकुड़ जायेगा और जिस पर लगायेंगे वह फैल जायेगा। इससे बोल्ट का समग्र आकार बदल जायेगा।[६]
    • आमतौर पर बोल्ट के फैलने और सिकुड़ने से उसे पकड़े रहने वाले जंग को टूट जाना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बोल्ट को एक बढ़ाई हुई रिंच से ढीला करें:
    अपनी बॉक्स-एंड रिंच के एंड को एक खोखली मेटल की बार में डालें। रिंच को बोल्ट पर फंसायें और नट को बड़े प्लायर्स से पकड़ें। नट को उसकी जगह पर रोके रहें और रिंच के एंड को पकड़कर बोल्ट को खींचें। आप 4-5 बार कसके झटका देकर खींचे, हो सकता है कि बोल्ट निकल जाये।[७]
    • फिर भी यदि बोल्ट ढीला न हो तो आप उसे प्रोपेन टॉर्च से 10 मिनट के लिए फिर से गर्म करें, नहीं तो कोई और तरीका आजमायें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

जंग लगे हुए बोल्ट को निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वायर के...
    एक वायर के ब्रश से जितना ज्यादा जंग निकाल सकते हैं उतना निकालें: आप एक वायर का ब्रश लें और अटके हुए बोल्ट व नट पर जमे हुए जंग को कसके रब करें। अगर एक अटके हुए बोल्ट पर पूरा जंग लगा हुआ है तो उसे निकालना करीब-करीब नामुमकिन है। इसलिए आप उसे लगभग 4-5 मिनट तक रब करें ताकि ज्यादा से ज्यादा जंग हट जाये।[८]
    • आपको बड़े हार्डवेयर स्टोर्स में वायर के ब्रश मिल जायेंगे जिनको खासतौर से जंग हटाने के लिए बनाया गया है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खांचों या धागों...
    खांचों या धागों को ढीला करने वाले जंग छेदक लिक्विड से तर करें: जंग को साफ करने के बाद आप बोल्ट के दोनों एंड्स के धागों को ढीला करने वाले लिक्विड से भिगोयें। लिक्विड को 30 मिनट के लिए यूँ ही रहने दें ताकि वह मेटल में अवशोषित होकर बोल्ट के सिर के नीचे जाकर काम कर सके। Liquid Wrench, PB Blaster, और Royal Purple कुछ कारगर जंग छेदक लुब्रिकेंट हैं जिनको इस काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।[९]
    • इसके लिए WD-40 न इस्तेमाल करें। ऐसे वह एक असरदार चिकना करने वाला साधन है, लेकिन जंग की परतों का छेदन करने में कारगर नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बोल्ट के सिर पर 6 से 12 बार हथौड़ा मारें:
    जब धागों को ढीला करने वाले लिक्विड का असर हो जाये और जंग लगा हुआ बोल्ट ढीला हो जाये तो आप उसे एक हथौड़े से मारें ताकि वह अपनी अटकने वाली पोज़ीशन से हिल जाये। हथौड़ा मारने से बोल्ट में बारीक दरारें पड़ सकती हैं जिसकी वजह से उसे निकालना आसान हो सकता है।[१०]
    • आप हथौड़े से अलग-अलग तरह से मारें ताकि सारी चोटें एक ही जगह पर न लगें। बोल्ट की 6 साइड्स के पास कम से कम एक-एक बार मारें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक लम्बे हैंडल...
    एक लम्बे हैंडल वाले सॉकेट रिंच से जंग लगे हुए बोल्ट को निकालें: छोटे हैंडल वाले रिंच की जगह आप एक बड़े हैंडल वाले रिंच से आपको ज्यादा टॉर्क मिलेगा। आप रिंच को एकदम एंड से पकड़ें और उस पर लगातार स्थिर दबाव डालकर बोल्ट को खींचें।[११] पर्याप्त जोर लगाने पर बोल्ट को ढीला होकर निकल जाना चाहिए।
    • यदि आपको बोल्ट की साइज़ ठीक से न मालूम हो तो 3 या 4 अलग नाप के सॉकेट लगाकर देखें जब तक आपको ठीक से फिट होने वाला सॉकेट मिल जाये।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बोल्ट को नष्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बोल्ट की...
    अपने बोल्ट की नाप का एक स्क्रू एक्सट्रैक्टर खरीदें: अटके हुए बोल्ट को निकालने के लिए आपको एक सही नाप का स्क्रू एक्सट्रैक्टर खोजना चाहिए। इसके लिए आप उस बोल्ट के धागों वाले हिस्से के व्यास को नापें। आप इस नाप को लेकर एक हार्डवेयर स्टोर में जाएँ और उससे 1⁄7" (0.36 cm) पतला स्क्रू एक्सट्रैक्टर खरीदें।
    • अगर आपके पास बोल्ट की नाप होगी तो दुकानदार आपको सही नाप का एक्सट्रैक्टर खरीदने में सहायता कर सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्क्रू एक्सट्रैक्टर से...
    स्क्रू एक्सट्रैक्टर से अटके हुए बोल्ट के बीच के हिस्से या कोर को ड्रिल करके बाहर निकालें: स्क्रू एक्सट्रैक्टर मेटल का एक लम्बा पतला पीस होता है जिसके ऊपर धागे बने होते हैं। उसे घुमाकर एक सामान्य पावर ड्रिल में फिट किया जा सकता है। आप एक्सट्रैक्टर की नोक को बोल्ट के बीच में रखें और पावर ड्रिल के ट्रिगर को धीरे-धीरे दबाएं। स्क्रू एक्सट्रैक्टर को बोल्ट की शाफ्ट में से नीचे तक ले जाएँ और उसे बोल्ट को अंदर से खोलने दें।[१२]
    • ऐसा करने से बोल्ट नष्ट हो जायेगा लेकिन उसे निकालना आसान हो जायेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बॉक्स रिंच से ड्रिल करे हुए बोल्ट को हटायें:
    यदि स्क्रू एक्सट्रैक्टर अटके हुए बोल्ट को न निकाल सके तो आप उसे एक रिंच से खींचकर निकालें। आप एक बॉक्स रिंच के एंड को ड्रिल करे हुए बोल्ट के सिर पर रखें और उसे वामावर्त घुमाएं ताकि बोल्ट ढीला हो जाये।[१३]
    • यदि बोल्ट को स्क्रू एक्सट्रैक्टर ने तोड़ दिया हो और उसके टुकड़े, जिस मटेरियल में बोल्ट लगा हुआ था, उसके अंदर रह गए हों तो आप बोल्ट के सिर और नट पर हथौड़े से दो-चार बार मारें ताकि वे निकल जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर कोई उपाय...
    अगर कोई उपाय काम न करे तो आप पेंच को रेसिप्रोकेटिंग सौ (reciprocating saw) से काटें: यदि बोल्ट स्क्रू एक्सट्रैक्टर से नहीं निकलता है, या उसमें इतना ज्यादा जंग लगा हुआ है कि एक्सट्रैक्टर उसके अंदर नहीं जा सकता है तो आपको बोल्ट को, वह जिस पर लगा हुआ है उसके ऊपर से काटकर हटाना पड़ेगा। आपको एक मशीनी आरा जो आगे-पीछे जाता है या रेसिप्रोकेटिंग सौ इस्तेमाल करना चाहिए। आप उसमें एक हैकसौ ब्लेड (hacksaw blade) फिट करें और ब्लेड को अटके हुए बोल्ट की शाफ्ट से सटा कर रखें। सौ को ऑन करें और बोल्ट व शाफ्ट को काटें।[१४]
    • एक अटके हुए बोल्ट को काटते समय अपनी उंगलियो और हाथ को ब्लेड से दूर रखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

एक बोल्ट को प्लायर्स और रिंच से ढीला करें

  • छेदक स्प्रे (Penetrating spray)
  • बॉक्स-एंड रिंच (Box-end wrench)
  • खोखली मेटल बार (Hollow metal bar)
  • बड़े प्लायर्स (Large pliers)
  • वाइस-ग्रिप प्लायर्स (Vice-grip pliers)

बोल्ट को ढीला करने के लिए गर्म करें

  • प्रोपेन टॉर्च (Propane torch)
  • बॉक्स-एंड रिंच
  • खोखली मेटल बार
  • बड़े प्लायर्स

जंग लगे हुए बोल्ट को निकालें

  • वायर ब्रश (Wire brush)
  • धागों को ढीला करने वाला जंग छेदक लिक्विड (Rust-penetrating liquid thread loosener)
  • हथौड़ा
  • लम्बे हैंडल वाला सॉकेट रिंच (Long-handled socket wrench)

अटके हुए बोल्ट को नष्ट करें

  • पावर ड्रिल (Power drill)
  • स्क्रू एक्सट्रैक्टर (Screw extractor)
  • बॉक्स-एंड रिंच
  • हथौड़ा - वैकल्पिक
  • रेसिप्रोकेटिंग सौ (Reciprocating saw)
  • हैकसौ ब्लेड (Hacksaw blade)

सलाह

  • बोल्ट बेलनाकार मेटल का एक मोटा पीस होता जिसमें खांचे या धागे बने होते हैं। उसके एक एंड पर 6 साइड्स वाला सिर होता है। नट मेटल का 6 साइड्स वाला खोखला पीस होता है जिसे बोल्ट के धागों पर गोल-गोल घुमाकर सही जगह पर कसा जा सकता है। जब नट को कस दिया जाता है तो बोल्ट की मेटल रोड जिस चीज के अंदर फिट करी गयी होती है, वह चीज अपनी जगह पर सुरक्षित रूप से रुकी रहती है।
  • अगर आप एक बहुत बड़े, जैसे कि 2" (5.1 cm) से बड़े, अटके हुए बोल्ट को निकालने की कोशिश कर रहे हैं तो आप एक पाइप रिंच यूज़ करके देखें। इससे आपको काफी टॉर्क मिलेगा और रिंच के दांत सबसे कड़े बोल्ट को भी कसके पकड़ने में सक्षम होंगे।[१५]
  • एक बोल्ट जिसका सिर नहीं है या जो पिचक गया है उसके लिए एक स्क्रू एक्सट्रैक्टर यूज़ करना सबसे अच्छा है।[१६]

चेतावनी

  • प्रोपेन बहुत ज्यादा ज्वलनशील होती है। आप प्रोपेन को एक ठंडे वातावरण में, खुली हुई लौ या किसी अन्य गरमाई के स्रोत से दूर रखें।
  • प्रोपेन टॉर्च को इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। उसकी लौ बहुत ज्यादा गर्म होती है इसलिए उसे अपने चेहरे या हाथों की ओर कभी भी पॉइंट न करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Barry Zakar
सहयोगी लेखक द्वारा:
हेण्डीमेन (Handyman)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Barry Zakar. बैरी ज़कार एक पेशेवर अप्रेंटिस और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में स्थित लिटिल रेड ट्रक होम सर्विसेज के संस्थापक हैं। दस वर्षों के अनुभव के साथ, बैरी विभिन्न प्रकार के कारपेंटरी प्रोजेक्ट्स में माहिर हैं। वह डेक, रेलिंग, बाड़, द्वार और फर्नीचर के विभिन्न टुकड़ों के निर्माण में कुशल है। बैरी ने जॉन एफ कैनेडी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है। यह आर्टिकल १०,३६८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,३६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?