कैसे इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी इलेक्ट्रोमैगनेट में, धातु के टुकड़े में इलेक्ट्रिक करेंट बहता है और एक मैग्नेटिक फ़ील्ड बनाता है। साधारण इलेक्ट्रोमैगनेट बनाने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी का एक स्त्रोत, एक कंडक्टर (conductor) और धातु चाहिए। तार को बैटरी से कनेक्ट करने से पहले, इन्सुलेट किया हुआ तांबे का तार, कस कर एक लोहे के स्क्रू या कील पर लपेट दीजिये, और देखिये कि किस प्रकार आपका नया इलेक्ट्रोमैगनेट धातु के छोटे-छोटे ऑब्जेक्ट्स को उठाने लगता है। याद रखिएगा कि आप इलेक्ट्रिसिटी बना रहे हैं, इसलिए इलेक्ट्रोमैगनेट बनाते समय सावधान रहिएगा कि कहीं आप अपने को चोट न पहुंचा लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लोहे के चारों ओर तार लपेटना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लोहे की कील...
    लोहे की कील या स्क्रू को कोर (core) के रूप में चुनिये: घर पर उपलब्ध को लोहे का टुकड़ा, जैसे कि कोई कील, बोल्ट या स्क्रू उठा लीजिये। लोहे का कोई आइटम जिसकी लंबाई 3–6 inches (7.6–15.2 cm) हो, उसे चुनिये ताकि उसके चारों ओर तार लपेटने के लिए पर्याप्त जगह हो।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्पूल में से...
    स्पूल में से तांबे के तार के एक स्ट्रैंड (strand) को खींच कर निकाल लीजिये: चूंकि आपको पता नहीं होगा कि लोहे को पूरी तरह से ढकने के लिए आपको कितने लंबे तार की ज़रूरत पड़ेगी, इसलिए अभी तार को स्पूल से काटिएगा नहीं। तार को ऐसे पोज़ीशन करिए जिससे कि वह लोहे के कोर से पर्पेंडीकुलर (perpendicular) रहे ताकि उसे आसानी से कई बार लपेटा जा सके।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    शुरू करने वाले सिरे पर 2–3 in (5.1–7.6 cm) तांबे के तार को लूज़ (loose) छोड़ दीजिये: आप तार को लपेटना शुरू करें उसके पहले, उसके एक स्ट्रैंड को लोहे से लूज़ छोड़ दीजिये जिसे कि बैटरी से जोड़ा जाएगा जिसकी लंबाई करीब 2–3 inches (5.1–7.6 cm) होगी।[२]
    • तार को ऐसे पोज़ीशन करिए ताकि वह लोहे के कोर से पर्पेंडीकुलर रहे और एक सिरे की ओर रहे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    एक ही दिशा में लपेटते हुये इन्सुलेट किए हुये तांबे के तार को लोहे पर लपेटिए: इलेक्ट्रिसिटी को कंडक्ट करने के लिए लोहे के चारों ओर, एक लगातार चलने वाला स्पाइरल (spiral) बनाइये। तार को एक अनवरत स्ट्रैंड की तरह लपेटिए, जो एक ही दिशा में जाये, जिससे कि मजबूत इलेक्ट्रिक करेंट बहे।[३]
    • यह ज़रूरी है कि तार को एक ही दिशा में लपेटा जाये ताकी इलेक्ट्रिसिटी एक ही दिशा में बह सके। अगर आप तार को भिन्न दिशाओं में लपेटेंगे, तब इलेक्ट्रिसिटी अलग अलग दिशाओं में बहेगी, और आप मैग्नेटिक फ़ील्ड नहीं बना पाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    जब आप तार को लपेट रहे हों, तब उसे बहुत ही सटा कर लपेटिए: तार को लोहे पर जितना हो सके, उतना कस कर लपेटिए, ताकि अधिक से अधिक स्पाइरल्स बन सकें जिससे कि बढ़िया करेंट बन सके। जब आप लपेट रहे हों, तब उँगलियों से लूप्स को धकेल कर एक दूसरे के और करीब कर दीजिये। लोहे के अंत तक पहुँचने तक तार लपेटते रहिए।[४]
    • आप जितना अधिक तार इस्तेमाल करेंगे, इलेक्ट्रिकल करेंट उतना ही मज़बूत होगा, इसलिए सावधान रहिएगा, और जब आप अपना मैगनेट बना रहे हों, तब ध्यान रखिएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पूरी कील पर तार को लपेट दीजिये:
    इसका कोई नियम नहीं है कि आप कितनी बार लपेटेंगे; बस यह सुनिश्चित करिएगा कि तार को लोहे के पूरे टुकड़े पर अच्छी तरह से लपेट दिया जाये, और तार के स्ट्रैंड्स एक दूसरे से भली भांति सटे रहें। जब आप लोहे के अंत तक पहुँच जाएँ, तब समझ लीजिये कि लपेटने का काम पूरा हो गया है।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    तार को काट दीजिये ताकि उसका अंत लगभग 2–3 inches (5.1–7.6 cm) लंबा हो: जब आप लोहे के कोर के दूसर अंत तक पहुँच जाएँगे, तब तार को स्पिंडल (spindle) से काटने के लिए वायर कटर या तेज़ कैंची का इस्तेमाल करिए। दूसरे सिरे को ऐसे काटिए कि वह उतना ही लंबा छूटा हो, जितना शुरू वाला सिरा, जिससे कि तार के टिप्स (tips) को बैटरी तक बराबरी से पहुँचने में मदद मिल सके।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंडक्ट कर सकने वाले सिरे तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    तार के सिरों से लगभग 1–2 cm (0.39–0.79 in) इन्सुलेशन हटा दीजिये: प्रत्येक सिरे से इन्सुलेशन को छुड़ाने के लिए, वायर स्ट्रिपर्स, सैंडपेपर, या रेज़र का इस्तेमाल करिए। इससे तार एनर्जी को और भी आसानी से कंडक्ट कर सकेंगे।[६]
    • जैसे-जैसे आप तार पर से इन्सुलेशन हटाएँगे, वह इन्सुलेशन के तांबे के रंग से तार के नैचुरल सिल्वर रंग का हो जाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    तार के सिरों को छोटे-छोटे सर्कल्स (circles) की तरह मरोड़ दीजिये: अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके तारों को लगभग 0.5 cm (0.20 in) व्यास वाले छोटे छोटे सर्कल्स में मरोड़ दीजिये। ये सर्कल्स बैटरी के प्रत्येक सिरे के केंद्र को छुयेंगे।[७]
    • तारों के सिरों को मरोड़ देने से बैटरी का तार से बढ़िया कॉन्टेक्ट (contact) बन सकेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    तार के सिरों को डी-बैटरी के प्रत्येक सिरे पर पोज़ीशन करिए: एक डी-बैटरी, या 1.5 वोल्ट की बैटरी लीजिये और तार के प्रत्येक सिरे को बैटरी के सिरे पर ऐसे रखिए कि वे बैटरी को छूते रहें। प्रत्येक तार के ऊपर इलेक्ट्रिकल टेप या डक्ट टेप लगाइए ताकि वो उसे, उसकी जगह पर होल्ड कर सके।[८]
    • तार के एक सिरे को बैटरी के निगेटिव सिरे पर और दूसरे सिरे को पॉज़िटिव सिरे पर पोज़ीशन करिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to इलेक्ट्रोमैगनेट बनाएँ
    तार को बैटरी के सिरों पर लगा कर, मैगनेट को टेस्ट कर लीजिये: जब तार लगी हुई बैटरी पर बढ़िया ग्रिप (grip) मिल जाये, तब उसे टेस्ट करके देखिये! बैटरी और लोहे को पेपरक्लिप या सेफ़्टी पिन जैसे छोटे ऑब्जेक्ट के पास लाइये। अगर कील, स्क्रू या बोल्ट उस धातु के ऑब्जेक्ट को उठा लेता है तब इसका मतलब है कि मैगनेट काम कर रहा है।[९]
    • अगर बैटरी बहुत गरम हो जाये, तब तारों को बैटरी के साथ लगाने के लिए पकड़ने को एक छोटी तौलिया का इस्तेमाल करिए।
    • जब आप मैगनेट का इस्तेमाल कर चुकें, तब बैटरी के सिरों से तार को अलग कर दीजिये।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैगनेट की पावर को बढ़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 और अधिक पावर...
    और अधिक पावर के लिए एक बैटरी के स्थान पर पावर पैक का इस्तेमाल करिए: एक बैटरी की तुलना में पावर पैक अधिक समय तक चलता है तथा उससे अधिक मज़बूत इलेक्ट्रिक करेंट उत्पन्न होता है। वे बैटरी की दुकानों या हार्डवेयर स्टोर्स में मिल सकते हैं, तथा इनका इस्तेमाल नॉर्मल बैटरी की तरह किया जा सकता है।[१०]
    • बड़ी बैटरी लेने से पहले थोड़ी रिसर्च कर लीजिये ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आप जो बैटरी ले रहे हैं वह सुरक्षित है और आपके काम आ सकती है।
    • तार के सिरे वहाँ लगाए जाएँगे जहां बैटरी के पॉज़िटिव और निगेटिव टर्मिनल होंगे और आप टेप के इस्तेमाल से तारों को प्रत्येक सिरे पर लगा सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अधिक मज़बूत मैग्नेटिक...
    अधिक मज़बूत मैग्नेटिक फ़ील्ड बनाने के लिए धातु का एक बड़ा टुकड़ा लीजिये: कील की जगह एक धातु की छड़ लीजिये जो लगभग 1 ft (30 cm) लंबी हो और जिसका व्यास 1 cm (0.39 in) हो। यह ध्यान रखिएगा कि अधिक मज़बूत मैगनेट बनाने के लिए इसका इस्तेमाल पावर पैक के साथ करिएगा। धातु के इतने बड़े टुकड़े पर लपेटने के में तांबे का कहीं अधिक तार लगेगा, इसलिए आप पूरे स्पिंडल से ही काम शुरू करिएगा।[११]
    • धातु के चारों ओर तार को कस कर लपेटिएगा ताकि इलेक्ट्रिकल करेंट भली भांति कंडक्ट हो सके।
    • अगर आप धातु का कोई बड़ा टुकड़ा ले रहे हैं, तब सुरक्षा कारणों से, तार के स्ट्रैंड्स की केवल एक ही परत लपेटना पर्याप्त होगा।
    • तार के प्रत्येक सिरे को बैटरी से कनेक्ट करने के लिए इलेक्ट्रिकल टेप का इस्तेमाल करिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 और अधिक मज़बूत...
    और अधिक मज़बूत मैगनेट बनाने के लिए तार को कई परतों में लपेटिए: आप जितने अधिक कॉयल्स (coils) बनाएँगे, उतना मज़बूत इलेक्ट्रिकल करेंट होगा। बहुत ही मज़बूत मैगनेट बनाने के लिए, तार का एक बड़ा स्पिंडल लीजिये और अगर आप चाहें तो, एक परत के ऊपर दूसरी परत चढ़ाते हुये, जितनी बार उसे लपेट सकते हैं, स्क्रू या कील के चारों ओर उसे उतनी बार लपेटिए।[१२]
    • इसके लिए कील, स्क्रू या बोल्ट जैसा धातु का कोई छोटा टुकड़ा इस्तेमाल करिए।
    • तार को लोहे के टुकड़े के चारों ओर एक ही दिशा में लपेटिए।
    • डक्ट टेप या इलेक्ट्रिकल टेप का इस्तेमाल करके तार के सिरों को बैटरी से लगा दीजिये।

चेतावनी

  • कभी भी बहुत अधिक करेंट वाली उच्च वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल मत करिएगा, चूंकि उससे आप इलेक्ट्रोक्यूट (electrocute) हो सकते हैं।
  • तार को प्लग में लगाने की कोशिश मत करिएगा। इससे इलेक्ट्रिसिटी कंडक्ट होने लगेगी, जो उसको बहुत करेंट दे कर उच्च वोल्टेज बना देगी, जिससे शॉक लग सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लोहे के स्क्रू, बोल्ट और कील
  • इंसुलेट किया हुआ तांबे का तार
  • डी-सेल बैटरी
  • वायर कटर्स
  • सैंडपेपर या रेज़र
  • धातु के ऑब्जेक्ट्स (सेफ़्टी पिन, पेपर क्लिप आदि)
  • बैटरी पावर पैक (वैकल्पिक)
  • धातु का एक बड़ा टुकड़ा (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Anne Schmidt
सहयोगी लेखक द्वारा:
Anne Schmidt
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Anne Schmidt द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल १,६३८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?