कैसे इन्स्टाग्राम (Instagram) पर वेरीफाई हों

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कई लोग चाहते हैं की उनके इन्स्टाग्राम हैंडल के साथ वो ब्लू चेक लग जाए | बदकिस्मती से इन्स्टाग्राम पर वेरीफाई होना जितना लगता है उतना आसान नहीं है | इन्स्टाग्राम पर काम करने वाले लोग एक एक करके अकाउंट पिक्क करते हैं, और वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करना या पैसे देना तो संभव नहीं है | लेकिन, थोड़ा ध्यान देने से वेरीफाई होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं | अपने यूज़र्स से एंगेज करने की कोशिश करें | और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव रहने की कोशिश भी करें | अगर आप वेरीफाई नहीं भी होते हैं, तो भी आप अपनी फॉलोइंग बढ़ा लेंगे, और अपने अकाउंट की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएंगे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने वेरीफाई होने की सम्भावना बेहतर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसा कंटेंट डालें जो आपकी असलियत का बयान करें:
    इन्स्टाग्राम सिर्फ उन्हीं अकाउंट को वेरीफाई करता है जो उसे लगता है की कोई फैन या धोखेबाज़ नहीं बल्कि व्यक्ति खुद (या उसका सोशल मीडिया मेनेजर) ऑपरेट कर रहा है | इसका मतलब ये है की यदि आपको ब्लू चेक चाहिए, तो आपको ऐसी चीज़ें पोस्ट करनी चाहिए जो आपकी अपनी हैं, जैसे सेल्फीज़, फॅमिली या पेट्स के फोटो और कुछ और निजी कंटेंट |[१]
    • कोई भी एक लैंडस्केप तस्वीर शेयर या मीम (Meme) पोस्ट कर सकता है, इसलिए ऐसा ओरिजिनल कंटेंट डालने की कोशिश करें जो सिर्फ आपके पास हो सकता है |
    • अपने अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल से लिंक करना खास तौर से अगर वह वेरिफाईड हैं ये दिखा सकता है की आप ही असल में पोस्टिंग कर रहे हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फेसबुक पर वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट करें:
    फेसबुक पर "सेटिंग्स (Settings)" टैब पर जाएँ और "जनरल (General)," के बाद "पेज वेरिफिकेशन (Page Verification)” पर क्लिक करें | उसके बाद "गेट स्टार्टेड (Get Started)" पर क्लिक करें | आपको अपना फ़ोन नंबर देना होगा ताकि फेसबुक आपको यूनिक वेरिफिकेशन कोड दे सके, जिसकी मदद से आप सायिग्न इन कर सकते हैं | एक बार आप ऐसा कर दें, वहां ये काम देखने वाले लोग आपकी वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट पर काम करने लगेंगे |[२]
    • इन्स्टाग्राम की तरह, आपके फेसबुक प्रोफाइल पर भी भरोसेमंद, निजी कंटेंट होना चाहिए तभी उन लोगों को भरोसा होगा की आप सही हैं |
    • फेसबुक पर अपना पर्सनल या कंपनी अकाउंट वेरीफाई करवा लेना इन्स्टाग्राम वेरिफिकेशन मिलने में काफी मददगार साबित होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोकप्रिय बनें:
    कोशिश करें की आपकी इन्स्टाग्राम के बाहर भी पहचान हो | मसलन, अगर आप परफ़ॉर्मर हैं, आप अपने परफॉरमेंस के विडियो यूटयूब पर अपलोड कर सकते हैं, और ट्विटर की मदद से अपने आगे होने वाले शोज़ और अपीयरेंस को प्रोमोट कर सकते हैं | जितना अन्य जगहों पर आपकी या आपके ब्रांड की पहचान होगी, उतना ही इन्स्टाग्राम पर उसकी वेरिफिकेशन होने में आसानी होगी |[३]
    • हर किसी को इन्स्टाग्राम पर वेरीफाई नहीं किया जाता है | आम तौर पर, आपको या तो सेलेब्रिटी होना चाहिए या बहुत बढ़ी फोल्लोइंग होनी चाहिए तभी वो लोग आपके बारे में सोचेंगे |[४]
    • अधिकतर कंपनियों को भी अप्प्रूव होने के लिए बहुत जाना माना होना ज़रूरी है | अगर आप किसी कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तो अपनी सोशल मीडिया पर छवि बेहतर करने के लिए शेयर करने लायक कंटेंट बाटें, जैसे वायरल एड्स, ओन्गोइन्ग सेल्स के प्रोमो कोड्स इत्यादि |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इन्स्टाग्राम पर अपने...
    इन्स्टाग्राम पर अपने किसी जानकार से अकाउंट वेरीफाई करवाएं: अगर आप का कोई दोस्त या परिवार जन इन्स्टाग्राम में काम करता है, तो आप एक निजी फेवर के तहत उससे आपका अकाउंट वेरिफिकेशन करने की कह सकते हैं | वैसे तो ऐसा करने के लिए उन्हें कम्पनी के नियमों के विरुद्ध जाना होगा, इसलिए उनसे बड़े प्यार से अनुरोध करें, या फिर उन्हें किसी और तरीके से इसके बदले में कुछ भेंट करें |[५]
    • अगर आप उस व्यक्ति को इतने अच्छे से नहीं जानते हैं, तो उन्हें कुछ पैसे रिश्वत में देकर “ब्लैक मार्किट” रास्ते से अपना काम करवा दें |[६]
    • आपके सोशल मीडिया का ख्याल रखने वाले पब्लिसिस्ट या डिजिटल एजेंसी भी आपकी तरफ से वेरिफिकेशन के लिए निगोशिएट कर सकती है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी फोल्लोइंग बिल्ड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लोकप्रिय हैशटेगस का इस्तेमाल करें:
    हैशटेग वो तरीका है जिससे लोग इन्स्टाग्राम पर कंटेंट ब्राउज करते हैं | अपने पोस्ट्स में लोकप्रिय हैशटेग डालने से यूज़र्स आसानी से उन्हें ढूंढ सकते हैं | अगर उन्हें जो दिखा है वो पसंद आया, तो वो आपको फॉलो कर लेंगे |[७]
    • इन्स्टाग्राम पर सबसे आम इस्तेमाल होने वाले हैशटैग हैं #instagood, #photooftheday, #ootd (outfit of the day), और #fitspo, इसके इलावा कुछ सामान्य टैग जैसे #love, #travel, #friends, and #adventure |
    • अपने निजी या कंपनी ब्रांड से जुड़े हैशटेग डालें | मसलन, अगर आप कॉमेडियन हैं, तो आप अपने कॉमेडी सीन से जुड़े हैशटेग इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • ये देख लें की क्या ट्रेंड कर रहा है | लोग अक्सर हैशटेग की सहायता से पॉप कल्चर और करंट इवेंट डिसकस करते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नियमित तौर पर अन्य यूज़र्स से इंटरैक्ट करें:
    और लोगों के अकाउंट पर एक्टिव रहना अपने लिए कई फोल्लोवेर पाने का एक बेहतरीन तरीका है | लोकप्रिय हैशटेग पर क्लिक कर के रैंडम फोटो लाइक करें, और हाई प्रोफाइल यूज़र्स के पोस्ट्स पर बढ़ावा देने वाले और समझदारी पूर्ण कमेंट लिखें | अपने को सबके सामने लाने से उसके फोल्लोअर आप पर ज़रूर ध्यान देंगे | [८]
    • ऐसे कमेंट नहीं डालें जो आपकी मजबूरी को दर्शाते हैं | ऐसी बातें कहना जैसे, "फॉलो मी बैक (Follow me back)!" लोगों को जल्दी ही नाराज़ कर देंगे | इसके बजाय, जो चित्र देख रहे हैं उस चित्र या विडियो से जुड़ा कोई कमेंट करें, जैसे “आपकी कैट अडोरेबल हैं, मेरे पास खुद दो कैलिकोस हैं (Your cat is adorable. I have two calicos myself)!"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल...
    अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करें: अगर आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोजूद हैं, इन्हें अपने इन्स्टाग्राम पेज से लिंक करें | आप फेसबुक और ट्विटर पर अपने इन्स्टाग्राम फोटो क्रॉस पोस्ट कर सकते हैं, या फिर इन एप्स के “अबाउट मी (About Me)” सेक्शन में अपना इन्स्टाग्राम प्रोफाइल शेयर कर सकते हैं, और साथ में ये रिक्वेस्ट डाल दें की आपके फ्रेंड्स आपके वहां के प्रोफाइल को ज़रूर देखें |[९]
    • अपने कुछ कंटेंट को इन्स्टाग्राम एक्सक्लूसिव बनाएं और अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल की मदद से नए पोस्ट के टीज़र डालें-अगर आप जो भी ट्विटर पर डाल रहे हैं वो लोगों को दिख रहा है तो वह आपको इन्स्टाग्राम पर फॉलो नहीं करेंगे |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नए विडियो और...
    नए विडियो और फ़ोटोज़ दोपहर 11-1 और 7-9 रात के बीच में पोस्ट करें: लंच टाइम और शाम अपने फोल्लोअर्स को नया कंटेंट देने के “गोल्डन आर्स” माने जाते हैं | रिसर्च से पता चला है की इस समय बनाये गए पोस्ट्स को सबसे ज्यादा लाइकस और शेयर्स मिलते हैं, क्योंकि इसी समय सबसे ज्यादा यूज़र्स एक्टिव होते हैं |[१०]
    • “Share” बटन दबाने से पहले अपने टाइम जोन का ध्यान भी रखें | आप जहाँ रहते हैं उसके मुताबिक लोगों के उठने, काम करने और सोने का वक़्त अलग हो सकता है |
    • 11 बजे सुबह और 9 बजे के बाद के “डेड आर्स” में लिखे गए पोस्ट्स को कम अटेंशन मिलेगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ज्यादा फोल्लोअर्स पाने...
    ज्यादा फोल्लोअर्स पाने के लिए अपने बायो में हैशटेग डालें: अपने बायो पर ज्यादा ध्यान दिलवाने का सबसे आसान तरीका है कुछ चुनिन्दा हैशटैग डालना | इस तरह, जब लोग उन हैशटेग को ढूँढेंगे तो आपका प्रोफाइल सामने आ जायेगा | अपने पोस्ट्स की तरह, जितने लोकप्रिय या सामान्य आपके हैशटेग होंगे उतना बेहतर |[११]
    • हैशटेग को मार्केटिंग करने का डिवाइस समझें | उदाहरण के तौर पर, अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपको कुक करना पसंद है, आपका बायो कुछ ऐसा होना चाहिए, "Renegade sous-chef based in #Delhi and specializing in #comfortfood and #fusion #cuisine"|
विधि 3
विधि 3 का 3:

नेगेटिव प्रैक्टिस से दूर रहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फोल्लोअर्स खरीदने की कोशिश नहीं करें:
    कुछ साईट यूज़र्स को नकली फोल्लोअर्स खरीदने के पैकेज देती हैं जिससे आपकी ऑडियंस ज्यादा हो जाये | लेकिन, इन्स्टाग्राम पर प्रोफाइल वेरीफाई करने के लिए मोजूद लोग ये आराम से जान जाते हैं की कौन फॉलोअर्स हैं और कौन नहीं | इस वजह से, ऐसे झूठे ऑफर्स से दूर रहें और ईमानदारी से—रोचक कंटेंट डाल कर और ये देख कर की आपके पोस्ट लोगों को दिख रहे हैं-- अपनी फॉलोइंग बढ़ाने का प्रयत्न करें |[१२]
    • वैसे ये आपको एक स्मार्ट स्ट्रेटेजी लगेगी, लेकिन अगर आपको ऐसे चीप तरीके इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया तो इन्स्टाग्राम आपको वो ब्लू चेक कभी नहीं देगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्पैम कमेंट डिलीट कर दें:
    नए और ऑटोमेटेड अकाउंट कई बार खुद लाइक, कमेंट और फोल्लो पाने के लिए अन्य यूज़र के पोस्ट पर कमेंट लिख देते हैं | अगर ऐसे बहुत सारे कमेंट हैं तो वह आपकी छवि ख़राब करते हैं, क्योंकि इनसे ऐसा लगता है की आपने फॉलोअर्स खरीदे हैं या आप किसी भी तरह की अटेंशन से खुश हैं | अगर आपको ऐसे अकाउंट से कमेंट मिलें जो देखने से ही नकली लग रहा है, तो अपने ऊपर एहसान कीजिये और उनसे जल्दी ही छुटकारा पा लें |[१३]
    • स्पैम कमेंट एक ही जैसे होते हैं, और उन्हें पोस्ट से कोई लेना देना नहीं होता है | ऐसे कमेंट एक ही तरह के अकाउंट से बार बार मिलना सामान्य बात है जैसे, "Sweet pic!", "Nice!", or “Love it!” [१४]
    • पुरानी पोस्ट्स पर मिले नए कमेंट पर ध्यान दें | नकली अकाउंट अक्सर यूँ ही कमेंट करने के लिए फोटो और विडियो को चुनते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ये ध्यान दें...
    ये ध्यान दें की आप इन्स्टाग्राम की कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं: अगर आपने अभी तक नहीं किया है, तो इन्स्टाग्राम यूज़र अग्रीमेंट ध्यान से पढ़ें और एस कोई कंटेंट नहीं डालें जो उसके टर्म्स के विरुद्ध हो | इन्स्टाग्राम ऐसे अकाउंट को वेरिफिकेशन नहीं देगा जो अक्सर नियम तोड़ते हैं |[१५]
    • वो फोटो और विडियो ही शेयर करें जिनके ओरिजिनल राइट्स आपके पास हों | कॉपीराइटेड मटेरियल को रीपोस्ट करना सख्त मना है, चाहे आप कितने ही जाने माने हों |[१६]
    • ऐसा कंटेंट नहीं डालें जो वायलेंट, ग्राफ़िक या, सेक्शुअल्ली एक्स्प्लिसिट हो |
    • ये ध्यान रखें की आप जो दूसरे यूज़र के अकाउंट पर कमेंट लिखें वो रेस्पेक्ट्फुल, करटीयस और बातचीत को रोचक बना रहे हैं | अबयूसिव और ख़राब भाषा का इस्तेमाल काफी है आपका अकाउंट ब्लाक करवा देने के लिए |

सलाह

  • सही हैशटेग के इस्तेमाल और सही प्रकार के व्यूज पाने से आप इन्स्टाग्राम के “Explore” पेज पर आ सकते हैं, जिससे आपकी फोल्लोइंग में बहुत बढ़ोतरी हो सकती है |
  • इतना लोकप्रिय हो जाएँ की नकली अकाउंट आप से प्रेरित हों | ऐसा करने से इन्स्टाग्राम यूज़र्स को बताना चाहेगा की असली प्रोफाइल कौन सा है और उस के पास आपको वेरीफाई करने के इलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा |
  • अगर आप वेरीफाई नहीं हो पा रहे हैं तो परेशान नहीं हों | आप बिना ब्लू चेक के भी इन्स्टाग्राम के कई अन्य फीचर के इस्तेमाल से अलग कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं, दोस्तों से जुड़े रहे सकते हैं और अपने पर्सनल ब्रांड या कंपनी को प्रमोट कर सकते हैं |

चेतावनी

  • इसकी कोई गारंटी नहीं है की इन्स्टाग्राम आपका प्रोफाइल वेरीफाई करेगा, फिर चाहे आप पब्लिक फिगर ही क्यूँ नहीं हों |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ben Whitehair
सहयोगी लेखक द्वारा:
सोशल मीडिया एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ben Whitehair. बेन व्हाइटहेयर एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट और TSMA Consulting के चीफ इन्फोर्मेशन ऑफिसर (CIO) हैं। सोशल मीडिया स्पेस में एक दशक से अधिक के अनुभव के साथ, ये बिजनेस और रिश्ते बनाने के लिए सोशल मीडिया का लाभ उठाने में माहिर हैं। ये एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर पर सोशल मीडिया के प्रभाव पर भी ध्यान देते हैं। बेन ने बोल्डर में कोलोराडो विश्वविद्यालय से Theatre and Political Science में BAs के साथ summa cum laude में ग्रेजुएशन हासिल किया साथ ही लीडरशिप सर्टिफाइड भी हैं। CIO की तरह इनके काम के साथ, बेन एक सर्टिफाइड बिजनेस और माइंडसेट कोच और SAG-AFTRA के नेशनल बोर्ड मेम्बर हैं। ये Working.Actor के सह-संस्थापक की तरह एक सफल व्यवसायी भी हैं, ये एक्टर्स के लिए एक प्रीमियर बिजनेस अकेडमी और कोचिंग कम्युनिटी है। यह आर्टिकल १,९२८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?