कैसे इन्स्टाग्राम पर फॉलोअर्स पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम आईओएस (iOS), एंड्रॉइड (Android) और विंडोज फोन डिवाइस के लिए एक ऐसा एप (app) है जो किसी भी उपयोगकर्ता को इंस्टाग्राम समाज या सोशल नेटवर्क में फोटो शेयर और अपलोड करने देता है। इंस्टाग्राम पर आपकी उपस्थिती सशक्त रूप से दर्ज करने के लिए अधिक फॉलोअर्स की संख्या होनी जरूरी है, लेकिन कहाँ से शुरू करें यह जानना कठिन है। यहाँ हम आपको यही बताएँगे कि कैसे बढ़िया फोटो बनाते हैं, लोगों के साथ कैसे मिलते-जुलते हैं और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

समाज में सम्मिलित होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मिलते-जुलते अकाउंट को फॉलो करें:
    इंस्टाग्राम एक समाज है और आप ज्यादा फॉलोअर्स पाएंगे यदि आप समाज में सक्रिय हिस्सा लेते हैं। इसका मतलब फोटो अपलोड करके हद से ज्यादा पकड़ बनाना। लोगों को खोजिए जो आपके पसंद के फोटो पोस्ट कर रहे हों और उनको फॉलो कीजिये। इससे आप उनका नवीनतम फोटो अपने फीड में देख पाएंगे।
    • जिसको भी देखें उसे फॉलो ना करें, इससे ज्यादा भार पड़ेगा फीड को प्रोसैस करने में। अपने आपको हद में रखें, उन्ही अकाउंट को फॉलो करें जो आपको ज्यादा पसंद हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 तस्वीर को लाइक और कमेंट करें:
    जब आपने कुछ लोगों को फॉलो करना शुरू किया, कुछ समय उनके फोटो को लाइक और कमेंट करने में लगाइए। ये ना सिर्फ उन लोगों को अच्छा महसूस करवाएगा बल्कि दूसरे लोग आपके नाम और कमेंट को देख पाएंगे और आपके प्रोफ़ाइल को देखेंगे। यदि आप सक्रिय रहते हैं तो आप नए फॉलोअर्स के झुंड का नेतृत्व कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फोटो के कमेंट पर जबाब दीजिये:
    अपने फॉलोअर्स से मिलते समय अपने फॉलोअर के हिसाब से उनको महत्व दें। मजेदार कमेंट का जबाब दें, किसी बधाई के लिए अपने फॉलोअर्स को धन्यवाद दें। अगर एक फॉलो करने वाला कोई दिलचस्प सवाल पूछता है तो उसे अच्छी तरह से जबाब देने के लिए समय दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फॉलोअर्स से सवाल पूछें:
    फोटो कैप्शन का उपयोग करके अपने फॉलोअर्स से सवाल पूछें। यह आपके कमेंट वाले हिस्से को ज्यादा सक्रिय रखेगा, जिससे ज्यादा लोग आपकी फोटो की तरफ आकर्षित होंगे।
    • कॉल-टु-एक्शन पर विचार करें, जैसे कि “मजेदार चीजों पर डबल टैप करना” या “अपनी कहानी को कमेंट में शेयर करना”। यह आपके फोटो पर समाज का ध्यान आकर्षित करवाने में मदद करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने फेसबुक अकाउंट को जोड़ें:
    इंस्टाग्राम को अब फेसबुक ने ले लिया है और आप बहुत सारे फॉलोअर्स को खो रहे हैं यदि आपने अकाउंट को नहीं जोड़ा है। इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट फेसबुक पर भी जाएंगे, जिससे दुगना प्रभाव होगा।
    • आप अपने अकाउंट को इंस्टाग्राम सेटिंग मैन्यू से जोड़ सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने “बायो” को पूरा करें:
    आपका इंस्टाग्राम बायो अक्सर नजरंदाज किया जाता है परंतु ये आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लोगों को यह जानने दें कि आप कौन हैं और क्यों उन्हें आपको फॉलो करना चाहिए। कुछ हैश टैग को भी शामिल करें जो आपके कंटैंट से मेल करे।
    • आपका बायो भी एक बढ़िया जगह है “कॉल-टु-एक्शन” डालने के लिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

हैशटैग (#) का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी रुचि के...
    अपनी रुचि के अनुसार प्रशिद्ध हैशटैग (#) के बारे में खोजबीन करें: हैशटैग एक शब्द या वाक्य होता है जो फोटो के बारे में और उसका वर्ग बताता है। हैश टैग लोगों को आपके फोटो को खोजने में मदद करता है। ज्यादा दर्शक पाने में हैश टैग का उपयोग करना अति-आवश्यक है।
    • इंस्टाग्राम एक बढ़िया टूल है यह जानने के लिए कि अभी सबसे ज्यादा प्रचलित टैग कौन सा है।
    • इंस्टाग्राम के सबसे लोकप्रिय हैशटैग हैं “#लव”, “#मी”, और “#फॉलो”
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रत्येक इमेज में कुछ हैशटैग डालें:
    अपने फोटो के लिए कुछ उचित हैशटैग डालें। ज्यादा से ज्यादा तीन हैशटैग का प्रयोग करें। यदि आपने खूब सारे हैशटैग डाले हैं तो आपके फॉलोअर्स महसूस करेंगे कि आपका फोटो बेकार है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना खुद का टैग बनाएँ:
    यदि आपके पास अच्छी संख्या मे फॉलोअर्स हैं तो आप खुद का हैशटैग बनाने का प्रयास कर सकते हैं। यह आपके कंपनी का नाम या कोई नारा हो सकता है जो आपके अनेक फोटो पर लागू होगा। यह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को एक पहचान देगा आपकी उपस्थिती को भी बढ़ाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फोटो का जियोटैग करें:
    इंस्टाग्राम के यूजर फोटो को उनके लोकेशन के आधार पर देखना पसंद करते हैं। जैसे ही आप जियोटैग वाले फोटो को पोस्ट करते हैं इंस्टाग्राम उस लोकेशन वाले दूसरे फोटो को भी दिखाता है।
    • दूसरे यूजर जो उसी लोकेशन से फोटो को पोस्ट कर रहे होंगे वे आपके फोटो को देख पाएंगे और अपने अकाउंट से उन्हें फॉलो कीजिये।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 “लाइक फॉर लाइक” हैशटैग का उपयोग कीजिये:
    यदि आप चाहते हैं अपने लाइक को कोशिश और सहारा देना तो आप कुछ प्रचलित व्यापारिक हैशटैग का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि “#लाइक4लाइक” या “लाइक4लाइक्स”। बस इतना निश्चित कर लें कि आप दूसरे के फोटो को लाइक करेंगे यदि वे आपका लाइक करते हैं।
    • कुछ लोग सोचते हैं कि ये गंदा तरीका है, और आप कुछ फॉलोअर्स को खो देंगे यदि आप इस तरह का टैग अक्सर करते हैं।
    • ये तरीका आपको नए फॉलोअर्स देगा, पर सावधान रहें कि वे आपको सिर्फ इसलिए फॉलो करेंगे कि उनको अपने फोटो के लिए ज्यादा लाइक इकट्ठा करना है न कि इसलिए कि वे आपकी फोटो पसंद करते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

यादगार चीजें पोस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मजेदार और अलग तरह के फोटो चुनिये:
    इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स पाने का सही तरीका यह है कि आप अच्छा फोटो डालें। इंस्टाग्राम लोगों के भोजन और बिल्लियों के ढेर सारे फोटो से भरा पड़ा है, अतः आप इन सब से अलग, बढ़िया से खींचे गए फोटो को डालें।
    • उस तरह का फोटो लेने का प्रयास कीजिये जिसे आपके दर्शक पसंद करें। यदि आपके दर्शक डाले गए फोटो से जुड़ेंगे तो अधिक संभावना है कि वे आपको फॉलो करेंगे।
    • एक अच्छा फोटो वो नहीं होता जो “परफेक्ट” हो। अच्छा फोटो का मतलब होता है जो मानवीय लगे और खामियान भी भावनाओं से जोड़ सकती हैं।
    • सेल्फी, पर एक हद तक: हर कोई पहले या अब, सेल्फी पोस्ट करता है, लेकिन इन चित्रों को अपने सामाग्री पर हावी ना होने दें। अधिकतर फॉलो करने वाले आपको देखना पसंद नहीं करते, वे आपकी अन्य फोटो देखना चाहते हैं। लगातार सेल्फी पोस्ट करने से आप आत्मप्रेमी की श्रेणी में आ जाते हैं और फॉलोअर्स आपसे दूर चले जाते हैं। हाँ, यदि आप बेहद खूबसूरत हैं तो असर इसके विपरीत भी हो सकता है। आप ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पा सकते है खुद का आकर्षक फोटो डालकर। फिर भी इसे मुख्य सामग्री पर हावी ना होने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़िल्टर डालें:
    इंस्टाग्राम फ़िल्टर के वजह से ही प्रसिद्ध हुआ है। ये फ़िल्टर आपके फोटो का रंग ठीक कर सकते हैं और ज्यादा अच्छा दिखा सकते है। इंस्टाग्राम में तरह-तरह के फ़िल्टर होते हैं अतः अपने फोटो को जबतक अच्छा ना कर लें करते रहें।
    • एक ही फ़िल्टर को बार-बार उपयोग करने से बचें, नहीं तो आपके सभी फोटो एक जैसे लगेंगे।
    • यदि बिना फ़िल्टर के आपका फोटो आकर्षक लग रहा है तो इंस्टाग्राम के प्रशिद्ध हैशटैग #नोफिल्टर का प्रयोग करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रत्येक फोटो की शीर्षक डालें:
    एक बढ़िया शीर्षक ठीक-ठाक फोटो को आश्चर्यजनक बना सकता है। शीर्षक देखने वाले को आकर्षित करने मे सहायता करते हैं, और यदि आपके शीर्षक उन्हें मुस्कुरा या हँसा पाएंगे तो आप अधिक लोगों को फॉलोअर्स बना पाएंगे। मज़ाकिया और सुंदर शीर्षक ज्यादा प्रसिद्ध होते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 विस्तार से एडिटिंग...
    विस्तार से एडिटिंग करने के लिए एप्लिकेशन का उपयोग करें: आप थोड़ी-बहुत एडिटिंग इंस्टाग्राम में कर सकते हैं पर आईओएस और आंड्रोइड के लिए ढेरों एप्लिकेशन हैं जो आपको ज्यादा टूल मुहैया करवाते हैं। इन एप्प का उपयोग ब्राइट, डार्क, क्रॉप, टेक्स्ट में इफैक्ट डालने और बहुत कुछ के लिए कर सकते हैं।
    • प्रसिद्ध एडिटिंग एप्प हैं “फोटो एडिटर बाइ अविएरी” (Photo Editor by Aviary), “आफ्टर लाइट” (Afterlight), “बोकेफूल” (Bokehful) और “ओवरग्राम” (Overgram)।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कोलाज बनाइये:
    प्रगति को दिखाने या फोटो के संग्रह को दिखाने का एक बढ़िया तरीका है कोलाज बनाना और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना। बहुत सारे एप्स हैं जो ऐसा करने देते हैं, जैसे कि पीकस्टीच (PicStitch), इंस्टाकोलाज (InstaCollage)और इंस्टापीकफ्रेम (InstaPicFrame)।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सही समय पर फोटो पोस्ट करें:
    इंस्टाग्राम बहुत ही लोकप्रिय सर्विस है और आपके फॉलोअर्स के फीड लगातार अपडेट होते रहते हैं। यदि आप चाहते है कि ज्यादा लोग आपके फोटो को देखें, तो आपको उन्हे सही समय पर पोस्ट करने कि जरूरत पड़ती है। फोटो को पोस्ट करने का सही समय सुबह का होता है और जब आपके दर्शकों का साधारण काम का समय खत्म होता हो।
    • इंस्टाग्राम का फोटो साधारणतः 4 घंटे तक किसी व्यक्ति के फीड मे टिकता है, अतः आधी रात के समय पोस्ट करने से बचिए, नहीं तो सचमुच में आपके फॉलोअर्स फोटो को कभी नहीं देख पाएंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 लगातार पोस्ट कीजिये:
    एक ही साथ अपने सारे फोटो को अपने फीड में मत डालिए। यदि आपके पास ज्यादा फोटो हैं जिन्हे आप शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ दिनों के अंतराल पर करें। यदि आप ढेरों फोटो एक साथ पोस्ट कर देते हैं तो आपके फॉलोअर उसे नजरंदाज करना शुरू कर देंगे। दूसरे शब्दों में, अगर आप जरूरत के मुताबिक पोस्ट नहीं करते हैं तो आपको मौजूदा फॉलोअर को संभालने और नया लाने में दिक्कत होगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

फॉलोअर्स खरीदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छे बेचने वाले को खोजें:
    बहुत सारे वैबसाइट हैं जो पैसा लेकर फॉलोअर देते हैं। यदि आप ज्यादा फॉलोअर्स के लिए उत्सुक हैं तो कुछ को खरीदना आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को बल देगा।
    • उन सर्विसेस के रिव्यू को पढ़कर निश्चिंत होकर तभी उन्हें लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप कितने फॉलोअर खरीदना चाहते हैं यह चुनिये:
    अधिकतर सर्विसेस आपको तरह-तरह के पैकेज का विकल्प देती है -- 100 से 10 लाख फॉलोअर तक । उस पैकेज को चुनिये जो आपके जरूरत और बजट के अनुसार हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने अकाउंट को पब्लिक पर सेट करें:
    आप प्राइवेट अकाउंट के लिए फॉलोअर नहीं खरीद सकते, अतः देख लें कि आपका अकाउंट पब्लिक में दिख रहा हो। आप सेटिंग को बदल सकते हैं अपने प्रोफ़ाइल पेज मे जाकर “एडिट योर प्रोफ़ाइल” पर टैप करके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कमियों को समझना:
    फॉलोअर को खरीदने से आपको बढ़त तो मिलेगी लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। ये फॉलोअर्स आपके फोटो पर कभी आकर्षित नहीं होंगे और कमेंट भी नहीं देंगे बस आपके फोटो को ज्यो-का-त्यो छोड़ देंगे। लोग ये महसूस करेंगे कि आपके फॉलोअर्स ज्यादा तो हैं पर कोई काम के नहीं और वे दूर होते जाएंगे।

सलाह

  • ज़्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए शाऊटआऊट (Shoutout) अकाउंट को पसंद करें। यदि आप उन्हें फॉलो करते हैं या उनकी फोटो पसंद करते हैं तो वे दूसरों को आपके अकाउंट के विषय में बताते हैं।
  • जिसने भी आपके फोटो को लाइक किया हो या कमेंट डाला हो उनके प्रोफ़ाइल को देखिये और उनके फोटो के लिए लाइक या अच्छा सा कमेंट डालें। ऐसा करने से आपके दूसरे फोटो के लिए भी उनके ज्यादा लाइक मिल सकते हैं और वे आपको अधिक फॉलो करेंगे ।
  • खूब सारे फोटो को किसी भी हैशटैग के साथ एक ही बार पोस्ट करने से बचें ।
  • आपको फॉलो करने के लिए यदि कोई निर्देश है तो उसे अपने बायो में डालें। जैसे: मैं केटी पेरी की बहुत बड़ी फैन हूँ। केटी पेरी को चाहने वाले लोग आपको फॉलो करेंगे। और यदि आप भाग्यशाली हैं तो खुद केटी पेरी भी!
  • 12 घंटे में एक बार पोस्ट करने के बजाय ज़्यादा जल्दी जल्दी फोटो डालें। अन्यथा लोग आपको उबाऊ समझने की भी भूल कर सकते हैं।
  • कोशिश करें कि इन्स्टाग्राम ऐसे समय में इस्तेमाल करें जब उसे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हों। आपको फॉलो करने वाले लोगों की संभावनाएँ बढ़ेंगी।
  • आप जितने भी दोस्तों या परिवारजनों को जानते हैं उन्हें फॉलो करने को कहें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,१०८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,१०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?