कैसे आइब्रो मेकअप के लिए सही कलर चुनें (Choose Eyebrow Color)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप चाहती हैं कि आपकी आइब्रो नेचुरल तो दिखें, लेकिन इसके बाद भी वो थोड़ी उभर के सामने आएँ, तो इसके लिए आपको अपनी आइब्रो के मेकअप के लिए एक सही कलर चुनने की जरूरत पड़ेगी। एक गलत कलर चुन लेने की वजह से आपकी आइब्रो काफी डार्क दिखने लगेंगी या शायद नेचुरल के बजाय ऐसी दिखेंगी जैसे उन्हें कलर किया गया है। आइब्रो मेकअप के लिए सही कलर चुनना इतना भी मुश्किल नहीं है, बस अपने बालों और अपनी स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करते एक कलर को चुनकर अपनी आइब्रो के लिए एक सही शेड चुनें। जब आपको एक परफेक्ट कलर मिल जाए, फिर उसे अच्छी तरह से लगाएँ, ताकि आपको आइब्रो भरी-भरी और खूबसूरत नजर आएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों के कलर से मैच करना (Matching to Your Hair Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल ब्राउन या काले हैं, तो एक ऐसा शेड सिलेक्ट करें, जो करीब 1 से 2 शेड हल्का हो: ऐसा करने से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि आपकी आइब्रो का कलर नेचुरल दिखेगा और आपकी आइब्रो के लिए डार्क नहीं है। आपकी स्किन के ऑयल आपकी आइब्रो को डार्क दिखाते हैं, इसलिए अपने बालों के कलर से 1 से 2 शेड हल्का चुनना ये सुनिश्चित कर देगा कि कलर बहुत ज्यादा उभरा या कुछ ज्यादा ही नजर नहीं आ रहा है।[१]
    • आप चाहें तो शुरुआत के लिए एक ऐसे आइब्रो कलर को भी चुन सकते हैं, जो एक शेड हल्का हो और फिर अगर आप अपनी आइब्रो को कलर करने पर ज्यादा डार्क नहीं दिखाना चाहते हैं, तो इससे भी हल्के एक कलर का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपके ब्लोंड...
    अगर आपके ब्लोंड या लाइट ब्राउन बाल हैं, तो एक ऐसे शेड को चुनें, जो करीब 1 से 2 शेड डार्क हो: अगर आपके बालों का कलर हल्का है, तो सुनिश्चित करें कि आइब्रो कलर थोड़ा डार्क होना चाहिए, ताकि वो आपके चेहरे पर अलग ही दिखाई दें। शेड को इतना लाइट होना चाहिए कि ये नेचुरल दिखने के साथ ही आपकी आइब्रो को भी थोड़ी डेफ़िनेशन या उभार दे सके।[२]
    • एक ऐसे आइब्रो कलर के साथ शुरुआत करें, जो 1 शेड डार्क हो और फिर अगर आप आपकी ब्रो को थोड़ा ज्यादा डिफ़ाइन रखना पसंद करते हैं, तो इससे भी ज्यादा डार्क एक शेड का इस्तेमाल करके देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल ब्लोंड हैं, तो एक टौप (taupe) कलर, ब्राउन या ग्रे के बीच का एक कलर चुनें: ये आपकी आइब्रो के नेचुरल और आपके ब्रो के बालों से बहुत ज्यादा भी डार्क नहीं दिख रहे होने की पुष्टि करेगा।[३]
    • अगर आपके बाल बहुत लाइट ब्राउन हैं या फिर ब्लोंड हाइलाइट के साथ में हल्के बाल हैं, तो भी आपको टौप कलर ट्राई करके देखना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल ब्राउन या काले हैं, तो फिर एक सॉफ्ट ब्राउन कलर को चुनें: एक ऐसे शेड की तलाश करें, जो लाइट ब्राउन हो, ताकि ये बहुत ज्यादा भी डार्क दिखाई न दे, खासतौर से अगर आपके बालों का रंग मीडियम ब्राउन है,। अगर आपके बाल काले या डार्क हैं, तो फिर एक डार्क ब्राउन शेड चुनें।[४]
    • अगर आपकी ब्रो नेचुरली ब्लैक नहीं हैं, तो अपनी ब्रो के लिए काला रंग यूज करने से बचें, क्योंकि ये बहुत ही कठोर (harsh) और डार्क दिख सकता है। जब भी कोई शक रहे, तब एक डार्क ब्राउन शेड को चुन लें।
    • अगर आपकी ब्रो नेचुरली ब्लैक या बहुत ज्यादा डार्क ब्राउन हैं, तो एक हल्के शेड को चुनना एक अननेचुरल लुक एड कर सकता है। ऐसे मामलों में, आपको एक ब्लैक ब्रो प्रॉडक्ट को चुनना चाहिए।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin
    Laura Martin
    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट

    अगर आपके बाल बहुत डार्क हैं, तो फिर एक जरा से हल्के कलर के साथ में एक्सपरिमेंट करके देखें। Laura Martin, एक लाइसेन्स प्राप्त कॉस्मेटॉलॉजिस्ट, समझाती हैं, “ब्रो को आमतौर पर आपके बालों के कलर से हल्का सा डार्क रहना चाहिए। हालांकि, अपनी ब्रो को कुछ शेड्स हल्का करना आपके फीचर्स को सॉफ्ट कर सकता है और अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डार्क हैं, तो ये शायद एक अच्छा ऑप्शन भी हो सकता है।”

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल रेड कलर के हैं, तो एक ब्लोंड कलर सिलेक्ट करें: अपने बालों में मौजूद रेड टोन को ब्लोंड आइब्रो कलर से कॉम्प्लिमेंट करें। आमतौर पर, ब्लोंड का शेड जितना ज्यादा लाइट होगा, उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि रेडनेस के लिए आइब्रो के बाल बहुत हल्के रहते हैं।[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपकी स्किन टोन के आधार पर सिलेक्ट करना (Selecting Based on Your Skin Tone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपकी स्किन...
    अगर आपकी स्किन पिंक अंडरटोन के साथ में लाइट है, तो एक ऐशी ब्लोंड (ashy blonde) कलर चुनें: अगर ब्लश लगाने के बाद आप रेड या पिंक हो जाती हैं, तो इसका मतलब आपकी अंडरटोन पिंक है। एक ऐसे लाइट ब्लोंड कलर के साथ में अपनी स्किन को कॉम्प्लिमेंट करें, जो हल्का सा ऐशी दिखता हो, ताकि ये पीला या ऑरेंज जैसा न दिखाई दे।[६]
    • अगर आपकी स्किन लाइट और बाल डार्क हैं, तो आप चाहें तो एक ऐसे लाइट ब्राउन कलर का भी यूज कर सकती हैं, जो ऐशी हो।
    • कोशिश करें कि अपनी ब्रो के लिए रेड जैसी या वार्म टोन का यूज न करें, फिर चाहे आपके बाल ब्लोंड या ब्राउन कलर के ही क्यों न हों। आइब्रो आपके सिर के बालों से ज्यादा ऐशी हुआ करती हैं, इसलिए एक कूल शेड चुनने से आपको एक ज्यादा नेचुरल लुक मिलेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपकी स्किन...
    अगर आपकी स्किन ऑलिव है, तो लाइट से मीडियम ब्राउन कलर सिलेक्ट करें: अगर आपकी स्किन आसानी से टेन हो जाती है या फिर आपकी स्किन नेचुरली ऑलिव है, तो फिर एक ऐसे आइब्रो शेड को चुनें, जो मीडियम ब्राउन हो। ये उस ब्राउन को आपके कॉम्प्लेक्सन के सामने हटके दिखने की पुष्टि करेगा।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आपकी स्किन...
    अगर आपकी स्किन डार्क है, तो एक ब्राउन मैट कलर चुनें: अगर आपकी स्किन डार्क या ब्लैक है, तो एक ऐसे लाइट से मीडियम शेड की तलाश करें, जिसमें एक मैट फिनिश हो। इस कलर को आपकी स्किन टोन से कुछ 1 से 2 शेड हल्का रहना चाहिए, ताकि ये आपके चेहरे पर हटके नजर आए और आपकी ब्रो को ज्यादा डिफ़ाइन बना सके।[८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

आइब्रो कलर लगाना (Applying Eyebrow Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कलर को अपनी...
    कलर को अपनी ब्रो पर लगाने से पहले एक बार टेस्ट कर लें: कलर की बहुत जरा सी मात्रा को अपने गालों पर या आइब्रो की साइड की स्किन पर लगाकर चेक करें कि वो आपके लिए ठीक रहेगा या नहीं। आप आइब्रो पेंसिल या जेल को इस तरह से चेक कर सकते हैं। कलर को आपके बालों के कलर से 1 या 2 शेड डार्क या लाइट दिखना चाहिए, जो आपके बालों के कलर और स्किन टोन पर निर्भर करेगा। इससे एक अलग ही दिखने या कॉन्ट्रास्ट जैसा तैयार होने की बजाय, आपकी स्किन टोन और बालों के कलर को कॉम्प्लिमेंट करना चाहिए।[९]
    • एक बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन में मौजूद ऑयल आपकी ब्रो के कलर को और भी ज्यादा डार्क दिखाएंगे, खासकर कि दिनभर के दौरान जब ये सेट होते जाएगा। अच्छा होगा अगर आप पहले से ही सावधानी से कदम आगे बढ़ाएँ और सबसे पहले एक हल्के शेड के साथ में ही शुरुआत करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी आइब्रो को...
    अपनी आइब्रो को ज्यादा भरा-भरा दिखाने के लिए एक पतली टिप वाली आइब्रो पेंसिल आइब्रो का यूज करें: पेंसिल से अपनी आइब्रो के किसी भी गैप को भरने की कोशिश न करें। बल्कि, एक ज्यादा नेचुरल लुक पाने के लिए पेंसिल की पतली टिप से ब्रो के ऊपर और नीचे ही भरें।हार्ड आउटलाइन बनाने से बचें और इसलिए बजाय छोटे, क्विक स्ट्रोक्स करें या फिर बालों की स्ट्रेंड्स की तरह दिखाने के लिए पेंसिल को झटके से चलाएं। फिर, एक स्पूली ब्रश का इस्तेमाल करके कलर को अपवर्ड और डाउनवर्ड मोशन में ब्रश करें।[१०]
    • पतली टिप वाली कुछ आइब्रो पेन्सिल्स पर आसानी से इस्तेमाल किए जाने के लिए एक सिरे पर फ़ाइन टिप रहती है और दूसरे सिरे पर एक स्पूली ब्रश रहता है।
    • आप लगभग ज़्यादातर सभी लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर से या फिर ऑनलाइन आइब्रो पेंसिल को खरीद सकते हैं। आपको खुद ही किसी स्टोर पर जाकर एक ऐसी आइब्रो पेंसिल की शॉपिंग करना चाहिए, ताकि आप उसे खरीदने से पहले ही एक बार उसके कलर को ट्राई कर सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक क्विक, ईजी...
    एक क्विक, ईजी एप्लिकेशन के लिए आइब्रो जेल ट्राई करें: अगर आप अपनी ब्रो को एक पेंसिल से नहीं भरना चाहती हैं और आपके पास में ज्यादा टाइम नहीं है, तो आइब्रो जेल ऐसे में आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। एक स्पूली ब्रश या एक एंगल वाले ब्रश का इस्तेमाल करके आइब्रो जेल को अपनी ब्रो पर एक अपवर्ड और आउटवर्ड मोशन में लगाएँ।[११]
    • आइब्रो जेल आपकी आइब्रो को पूरे दिनभर के दौरान उनकी जगह पर बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं और कलर को भी लॉक रख सकते हैं, ताकि ये निकले नहीं या हल्का न हो सके।
    • आइब्रो जेल को आपके लोकल ब्यूटी सप्लाई स्टोर से या फिर ऑनलाइन खरीदें। इस प्रॉडक्ट को खुद जाकर खरीदना ज्यादा अच्छा रहता है, ऐसे में आप खरीदने से पहले इसे इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक सॉफ्ट लुक...
    एक सॉफ्ट लुक के लिए अपनी ब्रो को आइ शैडो से भर के देखें: शैडो एक ज्यादा डिफ़ाइंड पेन्सिल्स और जेल्स के लिए एक अच्छा ऑल्टरनेटिव हो सकता है। आपकी ब्रो से मैच करने वाले शैडो को एक छोटे, एंगल वाले ब्रश में लें। फिर, आराम से ब्रश को अपनी ब्रो के बेस से ऊपर की तरफ तक झटका देकर लगाएँ। ये एक अकेली हार्ड आउटलाइन की बजाय, बालों की तरह दिखने वाली लाइन बनाने में मदद करता है। जब तक कि आपली आइब्रो आपके हिसाब से सही नहीं हो जात, तब तक एक स्पूली की मदद से शैडो को आपकी नेचुरल ब्रो में ब्लेन्ड करते हुए इस प्रोसेस को दोहराते रहें।[१२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक सेमी-परमानेंट ऑप्शन...
    एक सेमी-परमानेंट ऑप्शन के लिए अपनी आइब्रो को कलर करा लें: अपनी आइब्रो को कलर कराना आपकी ब्रो को बस हल्के से टच अप से ही 3 से 4 हफ्ते तक भरा-भरा दिखाने में मदद करेगा। डाइ को केवल आपके आइब्रो के बालों में ही लगाया जाता है और आपकी स्किन पर नहीं, जिससे आपको बहुत अच्छे शेप में, और डिफ़ाइन ब्रो मिल जाती हैं। अपनी आइब्रो को बेहतर दिखाने के लिए किसी ब्यूटी सलून में जाकर, एक प्रोफेशनल कॉस्मेटॉलॉजिस्ट से अपनी ब्रो को टिंटेड या डाइ करा लें।[१३]
    • अगर आप अपनी आइब्रो को घर पर ही टिंट करना चाहते हैं, तो बहुत सावधानी के साथ ऐसा करें, क्योंकि आपको उन्हें बहुत ज्यादा भी डार्क कलर नहीं देना है। एक ऐसे कलर की तलाश करें, जो आपकी नेचुरल ब्रो के ही जैसे कलर का या फिर उससे एक लेवल डार्क हो।
    • आइब्रो टिंटिंग कराना अपनी आइब्रो को एक खास कलर से डाइ कराने से ज्यादा बेहतर ऑप्शन होता है, क्योंकि ये आपके बालों और त्वचा पर ज्यादा कठोर नहीं होती है।
    • टिंटेड आइब्रो के बाद भी, आपको अभी भी उनके छोटे-छोटे स्पॉट को भरने या अपनी ब्रो के शेप को बैलेंस करने के लिए एक पेंसिल का यूज करना पड़ेगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Laura Martin
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Laura Martin. लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं। यह आर्टिकल १,४२९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नाखून और बाल
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?