कैसे अपने टीचर्स को चिढ़ाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हालांकि अपने टीचर्स को चिढ़ाना आपके अकेडमिक फ्यूचर के लिए कोई बहुत बढ़िया स्ट्रैटजी (strategy) नहीं कही जा सकती है, मगर क्या किया जाये, कभी-कभी बस मन करता है कि ऐसा किया जाये। ऐसा करने के अच्छे और बुरे दोनों ही तरीके हैं। आप क्रिएटिव (creative), इरिटेटिंग (irritating), रिपीटिटिव (repetitive) रास्ते अपना सकते हैं या सबसे बढ़िया यह होगा कि आप कोई जाना-माना तरीका चुनें। आप चाहे जो भी करें, अगर आपने तय कर ही लिया है कि आप अपनी टीचर्स को परेशान करके ही मानेंगे – तब यह सब करने के बाद, यह अपेक्षा मत करिएगा कि आपका रिपोर्ट कार्ड बढ़िया होगा!

विधि 1
विधि 1 का 2:

चुनना कि आप क्या करेंगे

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीचर को कॉपी करें:
    टीचर को चिढ़ाने का यह सबसे आसान तरीका है। अधिकांश टीचर्स का बोलने का कोई खास तरीका होता है, शायद वे कुछ शब्दों को विचित्र ढंग से बोलती हों, कुछ खास हाव भाव दिखाती हों, या किसी विशेष तरह से मुंह बनाती हों, तब उनके सामने, सावधानी से उनकी नकल किए जाने से वे परेशान हो सकती हैं। ऐसा करने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि जब आप उनकी नकल करें तब पूरी ईमानदारी का दिखावा करें, जिससे उनको यह समझने में कुछ समय लगे कि वास्तव में हो क्या रहा है; आपके क्लासमेट्स, अलबत्ता, जल्दी ही समझ जाएँगे और बेशक हंसने लगेंगे।
    • जब टीचर नाराज़ हों, तब आप नासमझी का ढोंग करिए। पूछिये, "क्या हुआ? मैंने क्या किया?" और अपने कंधे उचकाइए। अपनी बॉडी लैंगवेज का इस्तेमाल करिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अजीब अजीब आवाज़ें निकालिए:
    क्लास को अस्त-व्यस्त करने के लिए आप अनेक बढ़िया आवाज़ें निकाल सकते हैं – आप फ़ार्ट (fart) की आवाज़ निकाल सकते हैं, जूते ज़मीन पर घिस सकते हैं, अपने पेन के टॉप को बार-बार क्लिक करते रह सकते हैं, थोड़ी-थोड़ी देर के बाद खाँस कर अपना गला साफ़ कर सकते हैं, या अपनी डेस्क पर तबला बजा सकते हैं। अगर इन आवाज़ों से आपकी क्लास में ठहाके लगने लगते हैं, तब तो और भी बढ़िया है। अगर आप कुछ खामोशी से यह करना चाहते हैं, तब शांत मगर बार-बार होने वाली आवाज़ें भी आपकी टीचर को चिढ़ा सकती हैं। ये कुछ आवाज़ें दी जा रही हैं, जो शायद चिढ़ाने के काम आ सकती हैं:
    • एक काग़ज़ को एक बार में एक इंच फाड़िए। ये तभी करिए जबकि टीचर की पीठ आपकी ओर हो।
    • डेस्क पर अपने नाखून से खंरोचिए।
    • जब टीचर आपकी ओर न देख रही हों, तब सुड़कने की आवाज़ निकालिए।
    • अपने पेन को क्लिक करिए या अपनी पेंसिल से टैप (tap) करीये।
    • अपनी चीज़ों को गिरा दीजिये।
    • नाक साफ़ किए बिना बार-बार अपनी नाक सुड़किए या खाँसिए।
    • अपने पैरों को आवाज़ करते हुये खुजलाइए।
    • अनुचित तरीके से मोन (moan) करिए।
    • अपने आप से गुनगुनाइए।
    • अपने पैर पर हाथ से मारिए। कोशिश करिए कि आपके दोस्त भी आपके साथ वैसा ही करें।
    • अपनी पेंसिल को लगातार और अक्सर शार्पेन (sharpen) करिए।
    • अपने पेंसिल को कई बार गिराइए।
    • आसपास की चीज़ों को घिसिए जैसे कि आप कुछ उठा रहे हों।
    • जब आप नोट्स ले रहे हों, तब टीचर जो भी कह रही हों उसे चुपचाप दोहराइए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने टीचर के ईक्विपमेंट को तोड़ दीजिये:
    अगर आपकी टीचर अपने में ही मगन रहती हो, तब यह तरकीब बहुत काम की होती है। अगर आप क्लास में कोई मूवी देख रहे हों या ओवरहेड प्रोजेक्टर का इस्तेमाल कर रहे हों, तब देखिये कि जब वो देख न रही हों तब उनके रिमोट को उठा लीजिये – और यह सबसे बढ़िया तब काम करेगा जबकि आप उसकी जगह कोई ऐसा रिप्लेसमेंट रिमोट रख देंगे जो कि काम न करता हो। फिर, जब आपकी टीचर का ध्यान उस पर न हो, तब टीवी को बंद कर दीजिये, पौज़ (pause) कर दीजिये, या प्रोजेक्टर की सेटिंग्स को बदल दीजिये। इससे आपकी टीचर निस्संदेह चिढ़ जाएगी और उसकी क्लास तो अस्त व्यस्त हो ही जाएगी – मगर ये उम्मीद मत करिएगा कि इसके कारण आप पर मुसीबत नहीं आएगी!
    • आप या तो रिमोट का खुले आम इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके क्लासमेट्स हंसने लगेंगे, या उसे अपनी डेस्क के अंदर छुपा सकते हैं ताकि किसी को आपकी मंशा का पता न चले और कोई आपकी चुगली नहीं कर सकेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 क्लास में सो जाइए:
    ये सबसे बढ़िया तब काम करता है जबकि आप या तो क्लास में पीछे बैठे हों या आप क्लास में कोई मूवी देख रहे हों; आपको बस इतना करना है कि अपना सिर नीचे टिकाइए और सो जाइए। जब टीचर बात कर रही हो, उस समय सो जाने से अधिक चिढ़ाने वाला या असम्मानजनक कुछ भी नहीं हो सकता है। अगर आप सचमुच में नहीं भी सोते हैं, कम से कम उसका ढोंग तो कर ही सकते हैं।[१]
    • आप अपनी बाँहों से अपनी डेस्क को पकड़ सकते हैं और यह दिखाने के लिए, कि सोने में कितना अच्छा लग रहा है, अच्छी तरह से मुस्कुरा सकते हैं या ख़र्राटे ले सकते हैं, जिससे कि दूसरे स्टूडेंट्स की इच्छा भी आपकी नकल करने की होने लगे।
    • एक और चिढ़ाने वाला काम हो आप कर सकते हैं वो है कि कुछ समय तक सोने का नाटक करिए, उसके बाद जाग जाइए और वो ही प्रश्न पूछिये जिनके उत्तर टीचर आपके "सोते समय" दे चुकी हों।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरे स्टूडेंट्स पर चीज़ें फेंकिए:
    एक और चीज़ जो आप टीचर को निस्संदेह चिढ़ाने के लिए कर सकते हैं, वो है कि जब टीचर न देख रही हों तब दूसरे स्टूडेंट्स पर चीज़ें फेंकिए। आपको, इरेज़र (eraser), काग़ज़ का गोला, पेंसिल या चाक जैसी छोटी चीज़ों से शुरुआत करनी चाहिए। कुछ समय बाद, आप अपने कदम कुछ आगे बढ़ा सकते हैं, और छोटी किताब, सेब, टेनिस बॉल, या यहाँ तक कि अपना जूता भी फेंक सकते हैं, जिससे कि टीचर बेशक गुस्से में आ ही जाएँगी। आपको यह सब, तब करना चाहिए जबकि टीचर की पीठ आपकी ओर हो तथा जैसे ही वो आपकी ओर चेहरा करें आपको मासूम बन कर बैठ जाना चाहिए। मगर सावधान रहिएगा, आपके द्वारा फेंकी हुई चीज़ों के आधार पर यह तय हो सकता है कि आप सस्पेंड (suspend) होंगे या आप पर आक्रमण का आरोप लगेगा। ये भी संभव है कि आपका शिकार बदला लेने आ जाये।
    • इस तरकीब के प्रभावी होने के लिए, अपराध में आपका साथ देने के लिए एक साथी होना चाहिए – कोई दूसरा स्टूडेंट जिसके साथ आप चीज़ें, क्लास में, एक दूसरे को फेंक सकें। अगर ऐसा नहीं होगा, तब आपके टूल्स जल्दी ही समाप्त हो जाएँगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्पिट वैड्स (spit wads) को शूट करिए:
    (किसी पेन को अंदर से खाली कर लीजिये, और उसमें काग़ज़ के टुकड़े भर दीजिये, उनको "बैरेल (barrel)" में ठूंस दीजिये और उसके बाद उनको ब्लो (blow) करिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 डूडल बनाइये:
    अगर आप अपनी टीचर को पागल कर देना चाहते हैं, तब उनके बात करते समय ड्राइंग (drawing) करना शुरू कर दीजिये। इसको बिलकुल ज़ाहिर कर दीजिये कि आप डूडल बना रहे हैं – और यह सबसे बढ़िया काम तब करेगा जबकि आप क्लास में आगे की ओर बैठे हों और वे देख सकती हों कि आप क्या कर रहे हैं। यह और भी बढ़िया तब हो जाएगा जबकि वे देख सकती हों कि आप डूडल कर रहे हैं, मगर आप सचमुच में दिलचस्पी का नाटक कर रहे होंगे और नोट्स लेने का ढोंग कर रहे होंगे, जबकि वास्तव में आप केवल ड्राइंग बना रहे होंगे।[२]
    • अगर आप कुछ एक्स्ट्रा चिढ़ाना चाहते हैं, तब हाईलाइटर्स या रंगीन पेन्सिल्स का सेट ले कर आइये और पूरे दिल से ड्राइंग बनाइए। तीस मिनट में मास्टरपीस तैयार कर दीजिये।
    • टीचर को यह दिखाने के लिए कि आपको इसकी परवाह नहीं है कि क्लास में क्या चल रहा है, आप अपनी ड्राइंग को क्लास के दूसरे स्टूडेंट्स को दिखा भी सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 नोट्स पास करिए:
    एक और तरीका जिससे आप टीचर को चिढ़ा सकते हैं, वो है नोट्स पास करना। आप अपने दोस्तों को, या क्लास में किसी को भी नोट्स पास कर सकते हैं। नोटबुक को अपनी गोद में रख कर नोट्स लिखिए जिससे यह स्पष्ट दिखे कि आप उनको लिख रहे हैं, उसके बाद नोट्स को या तो स्क्वायर में फ़ोल्ड कर लीजिये या गुड़ीमुड़ी करके उसे किसी क्लासमेट पर फेंक दीजिये। अगर आप कोई नोट पढ़ रहे हों, तब उसे अपने चेहरे के सामने रखिए और हँसिये, जिससे यह समझ में आ सके कि क्लास में जो पढ़ाई चल रही है, उसके अलावा कुछ हो रहा है, जिससे आपको हंसी आ रही है।[३]
    • चिढ़ और भी बढ़ जाएगी अगर उस समय आपके चेहरे पर एक धूर्त मुस्कान होगी जबकि टीचर दूसरे स्टूडेंट्स को यह बता रहे हों कि आप कुछ अजीब चीज़ अपने दोस्तों के लिए लिख रहे हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 देर से आइये:
    स्टूडेंट्स की देर से आने की आदत का टीचर बहुत बुरा मानते हैं। दिन के अधिकांश भाग में अपना सिर अपनी डेस्क पर टिकाये रहिए। लंच टाइम के समय चेतन हो जाइए। अपनी टीचर की क्लास में कंधे उचकाते हुये और चेहरे पर एक धूर्त मुस्कान ले कर देर से आइये; अगर आप माफ़ी मांगेंगे, तब टीचर की चिढ़ कुछ कम होगी, बशर्ते कि आपकी माफ़ी वास्तव में झूठी और मक्कारी भरी न लगे। आपको न सिर्फ़ देर से आना चाहिए बल्कि, किताबें गिराते हुये, भागते हुये, बैग में से सही चीज़ें निकालने में लंबा समय लगाते हुये, घिसा हुआ लगना भी चाहिए। इसकी जगह पर, 10 मिनट देर से आइये और यह दिखाते हुये, बिल्कुल बेहया बने रहिए, जैसे कि ये सब बिल्कुल नॉर्मल है। एक हाथ में कॉफी लिए रहिए, जिससे पता चले कि आप कहीं और से होते हुये आए हैं, जिसके कारण आपको देर हुई।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 दूसरे स्टूडेंट्स का ध्यान भटकाइए:
    टीचर को चिढ़ाने का एक और तरीका यह है कि जितने अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को काम से दूर रखा जाये उतना बढ़िया। काम के दौरान दूसरे स्टूडेंट्स से ढेरों सवाल पूछिये, चुट्कुले सुनाइए, बिना कारण ज़ोर से हँसिये और व्यक्तिगत चीज़ों के बारे में बातें करिए। दूसरे स्टूडेंट्स का ध्यान भटकाने से, बेशक ही आपका क्लास अस्त व्यस्त हो जाएगा और आपके टीचर को गुस्सा भी आयेगा ही।[४]
    • महत्वपूर्ण और पेचीदा बात यह है कि आपको यह करना होगा कि दूसरे स्टूडेंट्स आपको पसंद करें, आपका सम्मान करें या कम से कम आपकी बेवकूफ़ी की बातों को फ़नी (funny) समझें, ताकि आप जो भी करते हैं, उसमें आपका साथ दें। अगर वे आपको निंदनीय या घिनौना समझेंगे और हर बार जब आप बातें करते हैं तब नाक भौं सिकोड़ते होंगे, तब आप उनका ध्यान नहीं भटका पाएंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अपने फ़ोन से खेलते रहिए:
    अपना फ़ोन निकालिए, लोगों को टेक्स्ट भेजिये, एंग्री बर्ड्स खेलिए, या बस थोड़ी-थोड़ी देर बाद उसको देखिये और मुस्कुराते रहिए। यहाँ तक कि आप अपने टीचर को ग़लत साबित करने के लिए, चीज़ों को विकिपीडिया पर भी देखते रह सकते हैं। हो सकता है कि कुछ समय बाद टीचर आपका फ़ोन ले ले, मगर जब तक खेल चलेगा तब तक वो बहुत चिढ़ती रहेगी। आप क्लास के दौरान बजने के लिए अपना अलार्म भी लगा सकते हैं, बस यह सुनिश्चित करिएगा कि अलार्म उतना चिढ़ाने वाला और ध्यान भटकाने वाला हो, जितना हो सकता है।[५]
    • आप डरपोक होने का ढोंग करके और अपने फ़ोन को अपनी डेस्क के नीचे इस्तेमाल करके भी अपनी टीचर को चिढ़ा सकते हैं। टीचर इसको समझती हैं और इस बात से और भी चिढ़ेंगी कि आप अपना फ़ोन छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपने टीचर के नियमों की अनदेखी करिए:
    हर टीचर के नियमों के अपने सेट होते हैं, और अगर आप चिढ़ाने पर उतारू हैं, तब आपको उनमें से जितने हो सकते हैं, उतनों की, तब तक अनदेखी करिए, जब तक कि बात प्रिंसिपल के पास भेजे जाने की न आ जाये। यहाँ तक कि छोटे-छोटे नियमों को तोड़ने से भी चिढ़ पैदा हो सकती है। जैसे कि, आप अपने निबंध की फ़ारमैटिंग ग़लत कर सकते हैं या ऐसा ढोंग करते हुये कि आपके हिसाब से वही सही दिन है, अपने असाइनमेंट एक दिन देर से जमा कर सकते हैं। अगर आपके टीचर का क्लास के बीच में बाथरूम जाने के संबंध में कोई नियम है, तब कोशिश करिए कि उसको तोड़ दिया जाये।
    • जब टीचर आपसे कहे कि आपने कोई नियम तोड़ा है, तब आपको आश्चर्य प्रकट करना चाहिए या ऐसा कुछ कहना चाहिए, "मगर इस नियम का कोई मतलब नहीं है..." या, "मगर दूसरे टीचर तो ऐसे नहीं करते हैं।"
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 अपनी नोटबुक या पेंसिल के बिना जाइए:
    आपके टीचर ये मान लेते हैं कि आप नोट्स लेंगे, असाइनमेंट्स लिखेंगे, और अधिकांश क्लासेज़ में लिखने के लिए किसी न किसी चीज़ का इस्तेमाल करेंगे, इसलिए खाली हाथ पहुँच जाने से उनको लगेगा कि आपको वास्तव में कोई परवाह नहीं है। वे और भी अधिक चिढ़ जाएँगी, अगर आप कहेंगे, "क्या किसी के पास पेंसिल है, जिसे मैं मांग सकता हूँ?" या, "मैं काग़ज़ ले कर नहीं आया!" क्योंकि उन चीज़ों को पाने की प्रक्रिया में आप पूरे क्लास को अस्तव्यस्त कर देते हैं।
    • आप क्लास में ग़लत किताब ले कर आ सकते हैं और ज़ोर से हँसते हुये कह सकते हैं, "मैं आज फिर ग़लत किताब ले कर आ गया!"
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 जब आपकी टीचर...
    जब आपकी टीचर को ऑब्ज़र्व किया जा रहा हो, तब और अधिक चिढ़ाने वाले हो जाइए: अगर आपकी टीचर को प्रिंसिपल या किसी सीनियर टीचर द्वारा ऑब्ज़र्व किया जा रहा हो, तब आपको पूरी कोशिश करनी चाहिए कि आप जितना चिढ़ा सकते हैं, उतना चिढ़ाइए। इसका मतलब हो सकता है कि अपनी बारी के अलावा बोलना, सचमुच देर से आना, या बस आम तौर पर ऐसा दिखावा करना कि क्लास पूरी तरह से अव्यवथित है। आप टीचर को जितना बुरा दिखा सकेंगे, उतना अच्छा होगा।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 टेस्ट में हर ग़लत उत्तर पर बहस करिए:
    टेस्ट के बाद जब आपको अपनी कॉपी वापस मिले तब हर उस सवाल के लिए, जिसे ग़लत पाया गया हो, ज़ोर-ज़ोर से शिकायत करिए और बहस करिए, तब भी करिए जबकि आपको पता हो कि बहस करने से कोई लाभ नहीं होगा। अगर उत्तर मल्टीपल चॉइस हों या ऐसे हों, जिनके सही और ग़लत को साफ़ पहचाना जा सकता हो, जैसे कि गणित के टेस्ट के उत्तर, तब भी आपको बहस करनी चाहिए और टीचर को बताना चाहिए कि वे ग़लत हैं।
    • आप क्लास के बाद भी, टेस्ट के हर प्रश्न पर बात करके, टीचर के समय को बरबाद करने की कोशिश कर सकते हैं।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 अपने टेस्ट को बेहद जल्दी समाप्त कर लीजिये:
    अगर कोई बहुत लंबा टेस्ट हो, लगभग 10-15 मिनट बाद अपने पेपर को डेस्क पर पटक दीजिये या उसे जमा कर दीजिये और कहिए, "हो गया!" इसके अलावा, और भी चिढ़ाने के लिए, आप कह सकते हैं, "यह तो बहुत आसान था!" इससे दूसरे स्टूडेंट्स परेशान हो जाएँगे कि आख़िर उन्हें इतना समय क्यों लग रहा है और इसके कारण उलझन और परेशानी होने लगेगी। मगर यह समझ लीजिये कि इसके नतीजे के तौर पर, आपके ग्रेड्स पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा – एक से अधिक तरीकों से।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 टीचर के सामने अपनी आँखें रोल (Roll) करिए:
    टीचर्स को तब बहुत ग़ुस्सा आता है जब आप दिखाते हैं कि आप परवाह नहीं करते।
  18. How.com.vn हिन्द: Step 18 टेंपर (temper) की सीमा को समझिए:
    हो सकता है कि आपको अपने टीचर को 20 मिनट चिढ़ाना पड़े या हो सकता है कि एक ही मिनट चिढ़ाना पड़े। उन्हें इतना चिढ़ाइए कि वे परेशान तो हो जाएँ, मगर इतना भी नहीं कि आपको उसके लिए डिटेन्शन में जाना पड़े। आप वहाँ तो बेशक नहीं ही जाना चाहेंगे!
विधि 2
विधि 2 का 2:

जानना कि क्या कहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब टीचर बोल रहे हों, तभी बोलिए:
    टीचर को इससे अधिक ग़ुस्सा कभी नहीं आ सकता जबकि, जब वो पढ़ा रहे हों या कुछ समझा रहे हों, तब कोई बीच में बोलने लगे। आप दोस्तों से कानाफूसी कर सकते हैं या खुले आम दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं। ऐसा नाटक करिए कि टीचर के पढ़ाने से आपको कोई फ़र्क ही नहीं पड़ रहा है, या आप ध्यान भी नहीं दे रहे हैं कि टीचर वहाँ पर मेहनत से, पढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। और भी अधिक चिढ़ाने वाली बात तो यह होगी कि आप अपने क्लास के किसी साथी से ऐसा कोई प्रश्न पूछें जिसका जवाब टीचर को देना चाहिए। इससे आपकी टीचर बेशक चिढ़ जाएँगी, मगर यह जान लीजिये यह सब बहुत समय तक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! आप क्या कहते हैं, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, आप कुछ भी कह सकते हैं।
    • इसका असर तब और भी अधिक होगा जब आपकी टीचर के पास समय कम होगा और आप उनको वह लेसन (lesson) पूरा नहीं करने देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सब जानने वाले बन जाइए:
    अगर आप सच में टीचर को परेशान करना चाहते हैं तब ऐसा ढोंग करिए कि वो जो भी विषय उठाती हैं, आप उसके एक्सपर्ट हैं – बस उसको साबित करने के लिए आपके पास या तो बहुत कम जानकारी है या कुछ भी नहीं है। जब भी टीचर कुछ समझाने का प्रयास कर रही हों, या तब भी जबकि वे किसी बेसिक और ज़ाहिर चीज़ के बारे में बात कर रही हों, वास्तव में स्केप्टिकल (sceptical) दिखिए, जैसे कि आपको पता हो कि सब ग़लत है। उनको घूरते हुये, अपने चेहरे को ऐसे सिकोड़ लीजिये जिससे कि उनको पूछना ही पड़े कि क्या आपका कोई सवाल है। टीचर को इस तरह से लगातार संदेह में डालने से, उनकी विचारों की ज़ंजीर टूट जाती है और वे परेशान हो जाती हैं।
    • आपकी टीचर कुछ भी कहें, उसके बाद आपको ऐसा कुछ कहना चाहिए, "क्या आप इसे एक्सप्लेन (explain) कर सकती हैं?".
    • अगर आपकी टीचर वास्तव में अपनी बात आपको और आगे समझाने लगती हैं, तब आप ऐसा कुछ कह सकते हैं "मुझे लगता है कि हमें असहमत होने के लिए सहमत होना पड़ेगा।"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टीचर को बताइये...
    टीचर को बताइये कि दूसरे लोग इस बात को उनसे अच्छी तरह से जानते हैं: अगर आपके सर्वज्ञाता होने से पूरी चिढ़ नहीं हो पाई हो, तब आप टीचर का समय यह कह कर और भी बरबाद कर सकते हैं, "मैंने अपने डैड से बात की है, और वे तो इससे बिल्कुल फ़र्क बात कहते..."। आप उनसे यह भी कह सकते हैं कि आपके पुराने टीचर, या किसी दूसरे विषय के टीचर का भी इस विषय में कुछ और कहना है। इन सब बातों का मतलब सिर्फ़ यह होता है कि आप बताना चाहते हैं कि दूसरे लोगों को टीचर से बेहतर जानकारी है। इसके कारण चिढ़ और भी बढ़ तब जाती है जब आपका टीचर कोई युवा व्यक्ति हो जो कि अभी अपने आप को स्थापित करने की कोशिश कर रहा हो।[६]
    • यह कहने के लिए कि दूसरे वैज्ञानिक या एजुकेटर आपके टीचर से अधिक जानते हैं, आप टीवी शोज़ (TV shows) या दूसरे वैज्ञानिकों का रेफ़रेन्स दे सकते हैं। ऐसा कुछ कहिए, "मैंने डिस्कवरी चैनल पर एक शो देखा था, जिसमें बताया गया था कि... "।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लगातार सवाल पूछिये:
    आम त्तौर से सवाल पूछने से कोई परेशानी नहीं होती है, मगर यदि आप मैथ (math) का कोई इक्वेशन (equation) समझ नहीं पाते हैं और टीचर से उसको दसवीं बार समझाने के लिए कहते हैं तब उससे बहुत हताशा हो सकती है। यही बात बेमतलब सवालों के लिए भी सही है, जैसे "जॉर्ज वाशिंगटन के बालों का रंग क्या था?" कोशिश करिए कि जब आप सवाल पूछें तब पूरी गंभीरता से पूछें, जिससे कि टीचर यह न समझ सकें कि आप मज़ाक कर रहे हैं या सचमुच पूछ रहे हैं; अगर टीचर समझेंगी कि आप सचमुच पूछ रहे हैं तब वे आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश और भी परिश्रम से करेंगी।
    • अगर आप टीचर से वही सवाल पूछते रहेंगे, जिसका जवाब वे पहले भी कई बार दे चुकी होंगी, तब उससे भी वे चिढ़ सकती हैं। अगर वे ऐसा कह दें, तब आप कहिए, "अच्छा, सचमुच? आप पहले बता चुकी हैं? मैं ध्यान नहीं दे रहा होऊंगा..."
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जितनी बार कर...
    जितनी बार कर सकें, उतनी बार टीचर के काम में बाधा डालें, यह बेहद बदतमीज़ी है और इससे बहुत चिढ़ भी होती है: जब वे किसी महत्वपूर्ण विषय पर बात कर रही हों, तब हाथ उठाइए और कुछ भी ऐसी ऊलजलूल बात उठाइए, जिसका उस विषय से कोई लेना देना न हो, जिसकी वे बातें कर रहे हों, या ऐसे प्रश्न पूछिये जिससे कि वो बात और भी उलझ जाये। इससे भी अधिक चिढ़ तब होगी जब आपके हाथ उठाने पर टीचर आपसे रुकने को कहें, जिसका अर्थ है कि वे "पोलाइट्ली (politely)" आपको बता रही हैं कि आप बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।[७]
    • बीच में बोलना, ख़ासकर तब, जबकि वह कवल कोई चुटकुला सुनाने के लिए हो या क्लास का ध्यान भंग करने के लिए, किसी भी परिस्थिति में बहुत बुरा लगता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब आपसे किसी...
    जब आपसे किसी साधारण सवाल का जवाब पूछा जाये, तब भी आप लगातार बकवास करते रहें: अगर आपकी टीचर आपसे कोई बिलकुल साधारण सवाल पूछें, जैसे कि उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है या 10 गुणे 15 क्या होता है तब आप हाथ उठाएँ, और जब कहा जाये, तब विस्तार से बताने लगें कि जब आप अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश की यात्रा पर गए थे, तब क्या-क्या हुआ था या आप यह बताना शुरू कर दें कि आपके अनुसार किस प्रकार 10 दुनिया का सबसे परफेक्ट नंबर है। जब आपकी टीचर बहुत परेशान दिखें, तब और भी धीरे-धीरे बोलना शुरू कर दीजिये ताकि आप अधिक से अधिक समय ले सकें।
    • बिलकुल बेख़बर होने का दिखावा करिए, जैसे कि आपको नहीं लगता हो कि आपने कोई ग़लती की है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बहुत आगे तक पढ़ लीजिये और उसमें से सवाल पूछिये:
    आप अपनी टीचर को ऐसे भी चिढ़ा सकते हैं कि आप अपनी टेक्स्टबुक में आगे की चीज़ें पढ़ लें, और एक हफ़्ते बाद पढ़ाई जाने वाली चीज़ों के बारे में सवाल पूछिये। टीचर का जवाब होगा, "हम अभी वहाँ तक नहीं पहुंचे हैं," या, "इसको बाद में समझा देंगे," मगर आपको तब तक ज़िद पर अड़े रहना चाहिए, जब तक कि आप अपने सभी क्लास के साथियों को उलझन में न डाल दें।
    • यह अंग्रेज़ी की क्लास में बहुत बढ़िया काम करेगा, जहां पर अगर आप आगे पढ़ लेंगे और इससे पहले कि दूसरे स्टूडेंट्स जान भी सकेंगे कि क्या-क्या हुआ है, आप किताब के अंत को बता देंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बरामदों में लोगों को आवाज़ लगाइए:
    घंटी बजने के बाद अगर आपका कोई मित्र या कोई रैंडम (random) व्यक्ति भी बरामदे में से जाता हुआ दिखे, तब यह दिखाने के लिए कि आपका वहाँ मन नहीं लग रहा है, आप कह सकते हैं, "क्या हाल है?" या, "मैं एक मिनट में तुमको टेक्स्ट करता हूँ!" इससे टीचर बेहद चिढ़ जाएँगी क्योंकि यह उनके बनाए नियमों का खुलेआम अपमान होगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 वास्तव में धीमे बोलिए:
    सवाल पूछने के लिए अपना हाथ उठाइए, मगर बार-बार "उह" और "उम" कहिए, और ऐसा दिखावा करिए कि आप जो कहने जा रहे थे वो भूल गए हैं; आम तौर पर जवाब तक पहुँचने में बहुत समय लगाइए। धीमे बोलना, यह दिखाते हुये कि आप जानबूझ कर वैसा नहीं कर रहे हैं, आपके टीचर को बहुत चिढ़ा सकता है।
    • अगर आपसे कुछ पढ़ने को कहा जाये तब कोशिश करिए कि आप बहुत धीरे-धीरे पढ़ें और शब्दों पर अटकते भी रहिए।

सलाह

  • टीचर से हर विषय में शिकायत करिए या कुढ़ते रहिए।
  • प्लास्टिक की पानी की बोतल ले कर जाइए और उसे क्रंबल (crumble) कर दीजिये।
  • टीचर आपसे जो भी करने को कहें उसका बिलकुल उल्टा करिए; जैसे कि अगर कहा जाए कि बैठ जाओ, तब खड़े होते रहिए।
  • टीचर जो भी सवाल पूछें उसका जवाब देने के लिए हाथ उठाइए मगर जवाब ग़लत दीजिए।
  • एक ही प्रश्न बार-बार पूछिये मगर हर बार अलग शब्दों में।
  • बेवजह हँसना शुरू कर दीजिये या ग़लत समय पर ग़लत बातें बोलना शुरू कर दीजिये।
  • वे जो भी कहें उस पर सवाल करिए। जैसे कि "क्यों?", "कैसे?" या "ऐसा, क्या?"
  • ऐसा दिखावा करिए कि टीचर जो भी कह रही हैं, आपका उस पर विश्वास नहीं है, बशर्ते कि वे उसे खोज न लें।
  • जब आपको नहीं लिखना हो तब भी बोर्ड पर लिखिए और टीचर के कहने पर कभी ध्यान न दीजिये और न ही उनकी बातें सुनिए।
  • पूरे लेसन (lesson) के दौरान ब्लैंकली (blankly) उनको घूरते रहिए और जब वो आपसे कुछ पूछें, तब उनको ग़ुस्से से देखिये।
  • बेवजह अपनी सीट से कूद कर उठ जाइए और नाचने लगिए।
  • ये उम्मीद मत करिए कि आपकी टीचर आपको तुरंत माफ़ कर देंगी।
  • टीचर से लेसन के नहीं, बल्कि उनके बारे में सवाल पूछिये।

चेतावनी

  • अपनी क्लास में कभी किसी दूसरे को अपना स्केपगोट (scapegoat) (वो व्यक्ति जिस पर आपका आरोप लगे) मत बनाइये। अगर बात बिगड़ जाये तब खड़े हो कर स्वीकार कर लीजिये।
  • अगर आप पकड़े जाएँ, तब टीचर जो कहें वही करिए। रफ़ (rough) या एरोगेण्ट (arrogant) दिखने की कोशिश मत करिएगा।
  • अगर टीचर बहुत नाराज़ हो जाएँ, तब अपने व्यवहार के लिए सचमुच माफ़ी मांग लीजिये।
  • बात को बहुत बढ़ाइए मत, वरना उसका परिणाम आपके लिए बहुत गंभीर होगा। चाहे आप बात बहुत बढ्ने न भी दें, तब भी टीचर को चिढ़ा कर आप शायद मुसीबत में तो पड़ेंगे ही।
  • यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आपकी पूरी क्लास आपके प्रति लॉयल (loyal) है और चाहे पूरी क्लास परेशानी में क्यों न पड़ जाये, वो आपका नाम नहीं बता देंगे।
  • कुछ स्टूडेंट्स पढ़ाई को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और हो सकता है कि आप जिनको इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हीं को आप अपना विरोधी बना बैठें।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 162 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,२७३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?