कैसे अपने घर के आसपास से टिक्स हटायें (Get Rid of Ticks Around Your Home)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

गार्डन और घर के आसपास रहने वाले दीमक जैसे कीड़े टिक्स (Ticks) आपका जीना दूभर कर सकती हैं। ये लाइम डिजीज़ (Lyme Disease) जैसी कई खून के ज़रिये फैलने वाली हानिकारक बिमारियों की वाहक होती हैं। उनके द्वारा फैलाई गई कुछ बीमारियाँ घातक हो सकती हैं। ये गाइड आपको अपने घर के आसपास से ज्यादा से ज्यादा टिक्स को हटाने का तरीका सिखाएगी।

भाग 1
भाग 1 का 3:

घर के अंदर से टिक्स हटायें (Removing Ticks Indoors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने घर को व्यवस्थित करें:
    ऐसे टिक्स घर के बाहर पाई जाती हैं लेकिन घर के अंदर भूरी डॉग टिक्स (dog ticks) का संक्रमण होना भी एक आम बात है। इस प्रकार की टिक्स कुत्तों और बाकी जानवरों पर पनपती हैं। उनको गर्म और सूखा माहौल पसंद है।
    • इस तरह की टिक्स से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर को व्यवथित करना पड़ेगा क्योंकि वे कहीं भी छिप सकती हैं। फर्श पर पड़ी हुई चीजों को उठायें और गंदे, धोने वाले कपड़ों को कमरे में इधर-उधर न छोड़ें। दरअसल टिक संक्रमण आपको अपने घर को अच्छी तरह से साफ करने का मौका देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 गंदे कपड़ों को गर्म पानी से धोएं:
    टिक्स गंदे कपड़े या बेड शीट्स वगैरह में चिपक जाती हैं। यदि आपको शक है कि किसी कपड़े या शीट में टिक्स का संक्रमण है तो आप उसे जितने ज्यादा तेज़ गर्म पानी से धोना संभव हो उतने गर्म पानी से धोएं।
    • गंदे, धोने वाले कपड़ों को फर्श पर न छोड़ें। अगर आपको संदेह है कि किसी कपड़े या लिनन में टिक्स हो सकती हैं तो उसे बाकी धोने के कपड़ों के साथ लांड्री बैग में न डालें। इससे वे बाकी कपड़ों में भी फैल जाएँगी। उनको सीधे वॉशिंग मशीन में डालकर धोएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर को खूब अच्छे से साफ करें:
    इसके बाद आपको अपने घर को ऊपर से नीचे तक साफ करना चाहिए। अलमारियों को साफ करें, भूले बिसरे कोनों को झाड़ें, और सब जगह की फर्श पर झाड़ू-पोछा और वैक्यूम करें।
    • टिक्स को हटाने के काम में एक वैक्यूम क्लीनर आपका सबसे अच्छा साथी है। आप उससे पूरे घर - पेट्स के बिस्तर, फर्नीचर के ऊपर और नीचे, दीवारों और फर्श की दरारों, बेसबोर्ड्स, और क्राउन मोल्डिंग या कंगनी पर से टिक्स को सोख सकते हैं।
    • वैक्यूम यूज़ करने के बाद उसके बैग को फेंकना न भूलें।[१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने घर में कीटाणुनाशक छिडकें:
    जब आपका घर व्यवस्थित और साफ हो जाये, और आपने ज्यादा से ज्यादा टिक्स को शारीरिक रूप से सोखकर फेंक दिया हो तो आप बची हुई टिक्स और उनके अंडों को मारने के लिए कीटाणुनाशक यूज़ करें।
    • अंडों और लार्वा को मारने के लिए आपको अपने पूरे घर में थोड़ा सा बोरिक एसिड (boric acid) और वनस्पति अर्कों (botanical extracts) से युक्त कीटाणुनाशक छिड़कना चाहिए। आप अपने पेट (pet) के बिस्तर के चारोंओर थोड़ा ज्यादा कीटाणुनाशक छिडकें क्योंकि वह टिक्स की अंडा देने कि मनपसंद जगह है।
    • एडल्ट टिक्स को खत्म करने के लिए आपको एक पायरेथ्रिन (pyrethrin) पर आधारित कीटाणुनाशक स्प्रे करना चाहिए जिसे खासतौर से भूरी डॉग टिक्स के लिए बनाया गया हो। ये जल्दी काम करता है और मनुष्यों व पेट्स, दोनों के लिए सुरक्षित होता है
    • आप इस कीटाणुनाशक को घर में सब जगह स्प्रे करें। टेबल्स, कुर्सियों व सोफों के नीचे के हिस्सों, पर्दों और कारपेट्स पर उसको स्प्रे करना न भूलें। एकदम सही निर्देशों को जानने के लिए उसके लेबल को ज़रूर पढ़ें।
    • आप निर्देशों को पढ़कर पता करें कि कीटाणुनाशक को स्प्रे करने के बाद लोगों और पेट्स को एक निश्चित समय के लिए उस जगह से दूर रहने की ज़रूरत है या नहीं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 घर के अंदर रहने वाले पेट्स का उपचार करें:
    घर के पेट्स, खासतौर से कुत्ते टिक्स के संक्रमण के सबसे बड़े स्रोत हैं। वे बाहर से, आसपास के पड़ोस से, या डॉग हाउस (kennel) में दूसरे जानवरों से टिक्स को लेकर घर के अंदर आ सकते हैं।
    • पहले आपको शारीरिक रूप से उन टिक्स को अपने पेट के ऊपर से हटाना चाहिए जो उनको एक मेज़बान जैसे यूज़ कर रही हैं। उसके बाद आप उस कुत्ते के शरीर पर टिक को मारने वाला कोई प्रोडक्ट लगायें जिसमें पर्मिथ्रिन (permithrin), फिप्रोनिल (fipronil), या अमित्राज़ (amitraz) जैसे अवयव हों। इसके लिए आप जानवरों के डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
    • आप अपने पेट के लिए एक टिक-विकर्षक (tick-repelling) कॉलर भी खरीद सकते हैं: ये टिक्स को आपकी बिल्ली या कुत्ते के शरीर पर चिपकने से लगभग तीन महीने तक रोक सकता है। इस प्रकार के कॉलर्स दुकानों में बहुत मुश्किल से मिलते हैं। इसलिए आप इनको एक जानवरों के डॉक्टर से लेने, या ऑनलाइन खरीदने की कोशिश करें।[२]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक एक्सटर्मिनेटर (exterminator) को बुलाएँ:
    गंभीर टिक संक्रमणों के लिए आपको टिक्स को भगाने वाले एक प्रोफेशनल को बुलाना पड़ सकता है। उनके पास खास सामान और कीटाणुनाशक होते हैं जिनको स्पर्श करते ही टिक्स मर जाती हैं। उनको टिक्स के रहने की जगहों और उनके व्यवहार के बारे में विशेष जानकारी होती है इसलिए वे टिक्स का बहुत जल्दी पता लगा सकते हैं।
    • सारे प्रयास करने के बाद भी यदि टिक्स का संक्रमण टस से मस नहीं होता है तो आप इस ऑप्शन को अपना सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 3:

घर के बाहर की टिक्स को हटायें (Removing Ticks Outdoors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टिक्स के रहने की पसंदीदा जगहों पर फोकस करें:
    आमतौर पर बाहर रहने वाली टिक्स घास से भरे हुए, झाड़ीदार स्थान जो पेड़ों की आड़ और छाया में होते हैं, वहां पाई जाती हैं। उनको बहुत ज्यादा नमी अच्छी लगती है।
    • हिरन टिक्स का मनपसंद भोजन है। हिरनों को जिन स्थानों पर रहना अच्छा लगता है, टिक्स भी उन जगहों पर पाई जा सकती हैं। इसलिए आप जब भी जंगल में लंबी पैदल यात्रा या हाइकिंग करते हैं या लंबी घासों के बीच में घूमते हैं तो आप अपने दुश्मनों के क्षेत्र में होते हैं।
    • सबसे पहले आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके घर के पिछवाड़े में टिक्स के पसंद का माहौल न हो ताकि वे आपके घर के आसपास अपना बसेरा बनाने की कोशिश न करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेड़-पौधों को ट्रिम करें:
    टिक्स को दूर रखने के लिए आपको टिक्स के पसंद की पत्तियों को हटाना चाहिए। इसके लिए आप अपने यार्ड के पेड़-पौधों को नियमित रूप से ट्रिम करें और मरे हुए, इधर-उधर फैले हुए और बहुत ज्यादा बड़े वनस्पतियों को हटायें।
    • घास को ज़रूरत से ज्यादा न बढ़ने दें, लताओं और अन्य पौधे जो झाड़ीदार, गुच्छेदार, या घास-जैसा माहौल उत्पन्न करते हैं उनको हटायें।
    • टिक्स पिशाच जैसी होती हैं, वे खून पीती हैं और सूरज को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। आप पौधों को हटाते समय इस बात को ध्यान में रख सकते हैं और जितना ज्यादा हो सके उतनी सूरज की रोशनी को अपने यार्ड में आने दे सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 घास को अक्सर काटें:
    घास को नियमित तौर पर काटने से टिक्स को रहने के लिए लंबी घास नहीं मिलती है, उस जगह पर सूरज की रोशनी आ पाती है जिसकी वजह से कीट दूर रहते हैं। इसके अलावा, घास काटने से सुबह की ओस जल्दी से सूख जाती है और टिक्स को पानी नहीं मिलता है।
    • आपके लॉन में, और घर के चारोंओर जो लंबी घास है उसे आप काटकर हटा दें। एक एजर (edger) इस्तेमाल करके एक बंजर ज़ोन बनायें जिसे टिक्स को खुद पार करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। उन्हें इस ज़ोन को पार करने के लिए किसी हिरन के ऊपर बैठकर राइड लेनी होगी और उम्मीद है कि आप हिरनों को भी अपने यार्ड से दूर रख रहे होंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने यार्ड में...
    अपने यार्ड में से झाड़ियों और मरी हुई पत्तियों को हटायें: अगर टिक्स को रहने के लिए घास नहीं मिलेगी तो वे किसी और जगह पर आश्रय लेने की कोशिश करेंगी। नमी, अंधेरी झाड़ियाँ, और मरी हुई पत्तियां, खासतौर से मरी हुई पत्तियां टिक्स के लिए स्वर्ग के समान होती हैं। आप अपने यार्ड में कहीं भी वनस्पति के ढेरों को एकत्र न होने दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक कीटाणुनाशक इस्तेमाल करें:
    टिक्स को अपने लॉन को आबाद करने से रोकने के लिए आप बसंत के अंतिम चरण में और गर्मियों के शुरू होने के समय एक अनुमोदित, सुरक्षित कीटाणुनाशक यूज़ करें। आप मई के अंत में और जून की शुरुआत के समय एक बार कीटाणुनाशक इस्तेमाल करके टिक्स की 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कम कर सकते हैं।
    • आप केवल वही कीटाणुनाशक यूज़ करें जो आपके क्षेत्र में इस्तेमाल करने के लिए अनुमोदित हो और उसे इस्तेमाल करने के लिए उसके लेबल पर जो निर्देश दिए हैं उनका पालन करें।
    • जिन कीटाणुनाशकों में लैम्ब्डा-सयालोथ्रिन (lambda-cyhalothrin) और एसफिनवलरेट (Esfenvalerate) होता है वे इस काम के लिए अच्छे हैं।
भाग 3
भाग 3 का 3:

टिक्स को आने से रोकें (Preventing Ticks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने यार्ड में फेंस (fence) लगायें:
    अगर आप अपने यार्ड में एक फेंस लगायेंगे तो हिरन या जंगली कुत्तों (coyotes) जैसे बड़े जानवर आपके घर के पिछवाड़े से नहीं गुजरेंगे। टिक्स स्तनधारियों के ऊपर यात्रा करती हैं। अगर आप बड़े जानवरों को दूर रखेंगे तो आपके यार्ड में टिक्स की आबादी नियंत्रित रहेगी। इसके अलावा, यदि फेंस नहीं होगी तो हिरन आपके गार्डन में पेड़-पौधों को चबायेंगे और जंगली कुत्ते आपकी बिल्लियों का शिकार करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जलाऊ लकड़ी को...
    जलाऊ लकड़ी को किसी सूखी जगह पर सफाई से एक के ऊपर एक रखें: झाड़ियों और मरी हुई पत्तियों के समान जलाऊ लकड़ियाँ नमी और अंधेरे को रोके रहती हैं। उनको एक सूखी जगह पर ठीक से ढेर बनाकर रखने से टिक्स को वहां रहने की एक सुरक्षित जगह नहीं मिलेगी और आपकी लकड़ियाँ अगली सर्दियों तक सूखी और अच्छी हालत में रहेंगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जहाँ आप जानते...
    जहाँ आप जानते हैं कि टिक्स रहती हैं वहां बच्चों को न खेलने दें: ध्यान रखें कि आपके बच्चे ऐसी जगहों पर न खेलें जहाँ लंबी घास या पेड़ हों। यदि स्विंग सेट के पैरों के पास घास उग रही हो तो आप जंगली घास को हटाने वाले टूल (weed whacker) से उसको ट्रिम करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बर्ड फीडर्स (bird feeders) के नीचे खूब अच्छे से साफ करें:
    टिक्स फीडर्स, जिनमें चिड़ियों के लिए दाना डाला जाता है, के नीचे आराम से बस सकती हैं क्योंकि कोई उस जगह को छूता नहीं है। उस स्थान को नियमित तौर पर साफ करके आप उनको बता सकते हैं कि वह जगह उनके रहने लायक नहीं है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने को चेक...
    अपने को चेक करके देखें कि आपके शरीर पर कोई टिक तो नहीं है: आपको अपने पेट्स, बच्चों और अपने आप को नियमित तौर पर, खास कर बाहर हाइक करने और खेलने के बाद, चेक करना चाहिए।
    • टिक्स को माथे के बालों की जड़ों में, कांख में, और पैरों पर, सब जगह देखने की कोशिश करें। फिर उनको चिमटी से निकालें।
    • आप सावधानी से काम करें और कसके चिपकी हुई टिक के शरीर को दबाएं नहीं। टिक जहाँ पर चिपकी हुई है वहां पर उसे वमन नहीं करना चाहिए। इससे लाइम डिजीज़ जैसी बिमारियों को पास ऑन करने में सहायता मिलती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक नेचुरल टिक विकर्षक बनायें:
    आप एक घरेलु टिक्स का विकर्षक बना सकते हैं जो जहरीला नहीं होता है। इसके लिए आप एक 475 ml (16 oz) की बॉटल खरीदें और स्प्रे करना शुरू करें!
    • एक साइट्रस (citrus) पर आधारित विकर्षक बनायें। टिक्स साइट्रस से दूर रहती हैं इसलिए वह उनका मुकाबला करने के लिए एक असरदार हथियार है। उसे बनाने के लिए आप 2 कप पानी उबालें। उसमें दो कटे हुए संतरे, चकोतरा, नींबू, या कागज़ी नींबू डालें। आप इनमें से किसी एक साइट्रस फल को लें या दो तरह के फलों को मिलाकर लें। घोल को एक या दो मिनट के लिए उबलने दें, फिर उसे एक घंटे तक धीमी आंच पर पकने दें। उसके बाद फलों को छानकर हटायें और घोल को ठंडा होने दें। अंत में उसे स्प्रयेर में भरें और अपने यार्ड में, अपने पेट्स और बच्चों पर, अपने ऊपर, और सब जगह जहाँ टिक्स जाना पसंद करती हैं वहां स्प्रे करें।
    • अन्य नेचुरल विकर्षकों में जेरेनियम (geranium), लैवेंडर (lavender), और पेपरमिंट (peppermint) के एसेंशियल ऑयल्स यूज़ करे जाते हैं। लेकिन ये बिल्लियों के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं इसलिए आप इनको बिल्लियों पर या घर के अंदर जहाँ वे रहती हैं वहां पर स्प्रे न करें।

सलाह

  • इस घरेलु उपाय को आजमा कर देखें - 1/2 कप नींबू की गंध वाला डिश वॉशिंग सोप और 1/2 कप लहसुन का रस लें। एक लगभग 75 L या 20 gallon का स्प्रयेर लें जिसके एक एंड पर रबर का पाइप हो। उसे ऊपर तक पानी से भरें। फिर साबुन और रस को पानी में मिलाएं। इस घोल को सब चीजों पर स्प्रे करें। आप इसे हर दो हफ्ते बार यूज़ करें ताकि टिक्स दूर रहें।
  • टिक्स नम और पेड़ों से ढकी हुई जगहों पर अच्छे से पनपती हैं। वे सूखे और उज्ज्वल स्थानों पर नहीं रह पाती हैं। आप अपने यार्ड में बदलाव और उसकी देखरेख करते समय इस बात को ध्यान में रखें।
  • आप हल्के रंग के कपड़े पहनें ताकि आप उनके ऊपर टिक्स को देख सकें। अपनी पैन्ट्स को अपने मोजों के अंदर टक करें। इससे टिक्स की आपके कपड़ों के अंदर जाने की कम संभावना होगी।
  • जब आप हाइक करने जाएँ तो मोटे, हल्के रंग के लंबी आस्तीन वाले कपड़े और पैन्ट्स पहनें। आप कोशिश करके लंबी घास से न टकराएँ और मरी हुई पत्तियों पर पैर न रखें।
  • टिक्स और मांसपिस्सू सल्फर डस्ट (sulfur dust) से विकर्षित होते हैं। यदि आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं जहाँ टिक्स होती हैं तो आप अपने जूतों के टखनों और पैन्ट्स के पैरों के हिस्से पर ये डस्ट यूज़ करें। आप इसको अपने कुत्तों के ऊपर रब कर सकते हैं। इसके अलावा, डस्ट को कुत्तों के घरों में और झाड़ियों के नीचे भी फैलाया जा सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • विकर्षक
  • पेड़-पौधों और घास को काटने के लिए बागवानी का सामान
  • सफाई का सामान
  • वैक्यूम

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Elmer Bensinger
सहयोगी लेखक द्वारा:
पेस्ट कण्ट्रोल स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Elmer Bensinger. एल्मर बेन्सिगर ओलम्पिया, वाशिंगटन बेस्ड एक पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट हैं | 20 वर्षों से भी ज्यादा समय के अनुभव के साथ एल्मर इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट और इंसेक्टिसाइड (कीटनाशक) और रोडेंटीसाइड (चूहामार) जैसे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल में माहिर हैं | इन्होंने साउथ पजेत साउंड कम्युनिटी कॉलेज से बिज़नस की पढ़ाई की है | एल्मर ओलम्पिया में Mathis Exterminating के CEO और ऑपरेशन एंड कस्टमर सक्सेस ऑफ़ सर्टस पेस्ट Inc. के वाईस प्रेसिडेंट हैं | यह आर्टिकल ५,७२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?