कैसे अपने घर का दरवाजा लॉक हो जाने पर चाबी के बिना घर के अंदर पहुँचें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आप दरवाजे से बाहर निकले और आपको पता चलता है कि आप स्टॉपर लगाना भूल गए और आपके पीछे घर का दरवाजा लॉक हो जाता है। ये बहुत ज्यादा मुश्किल परिस्थिति है। दिन के समय के अनुसार शायद आपके विकल्प सीमित हो सकते हैं और चाबी बनाने वाले को बुलाना भी महंगा पड़ सकता है। लेकिन जब आप घर के बाहर लॉक हो जाते हैं, तब आपके पास में कुछ नहीं रह जाता। आप एक खुली खिड़की से, खिड़की को खोलने की कोशिश करके, स्प्रिंग लॉक को प्लास्टिक कार्ड की मदद से या फिर दरवाजे की नॉब को निकालकर - बिना किसी चीज को तोड़े, घर के अंदर जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

खिड़की के जरिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक खुली खिड़की से अंदर जाएँ:
    फर्स्ट फ्लोर की खिड़कियाँ आमतौर पर सबसे आसान और सबसे ज्यादा सेफ होती हैं, लेकिन इनके भी लॉक होने की उम्मीद ज्यादा रहती है। इस बात की भी अच्छी उम्मीद है कि शायद सेकंड फ्लोर की खिड़की भी खुली रह गई हो, लेकिन सावधानी बरतने का ध्यान रखें - आपको नीचे नहीं गिरना है![१]
    • अगर सीढ़ी (ladder) उपलब्ध नहीं है, तो आप सेकंड स्टोरी विंडो के जरिए क्रिएटिव बन सकते हैं। क्या वहाँ पर ऐसा कोई आग से बचने जैसा रास्ता? कोई पेड़? कोई ट्रेल? है, जहां से आप कूद सकते हैं? आप चाहे जो भी इस्तेमाल करें, कूदने से पहले बस इतना ध्यान रखें कि वो स्थिर है।[२]
    • केसमेंट विंडो (साइड में लटकने वाली खिड़की) लॉक होने पर शायद उसे उंगली से या किसी पतले टूल से खोलना आसान हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पड़ोसी से एक स्क्रूड्राईवर मांग लें:
    आपको शर्म या हिचक महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है। ज़्यादातर लोगों की अपनी खुद की भी एक “मैं अपने घर से बाहर लॉक हो गया” वाली एक कहानी रहती है, इसलिए वो भी आपकी स्थिति को समझ सकेंगे।
    • एक फ्लेटहैंड स्क्रूड्राईवर ज्यादा अच्छी तरह से काम आएगा, लेकिन अगर आपको फिलिप हैड (क्रॉस स्लॉट) स्क्रूड्राईवर है, तो उसे भी इस्तेमाल करके देखें।
    • ये टेक्निक खिड़की को थोड़ा सा खोलने या निकालने के लिए प्रभावी हो सकती है। फिर चाहे एक छोटा सा गैप भी आपको अंदर जाने और लॉक खोलने दे सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खिड़की की बीडिंग (beading) को निकाल दें:
    बीडिंग खिड़की के फ्रेम के चारों तरफ लगी एक प्लास्टिक या मेटल की स्ट्रिप होती है। आपके स्क्रूड्राईवर को बीडिंग चैनल के एक कोने पर अंदर डालें और उसे एक बार में बहुत थोड़ा सा हिलाएँ। धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए दूसरे कोने तक पहुंचने की कोशिश करें। जब बीडिंग पूरी तरह से ढीली हो जाए, तब अपने हाथ से खींचकर उसे फ्री कर दें।
    • खिड़की के कोने को चेक करके देखें अगर वर्टीकल (ऊपर और नीचे) बीडिंग हॉरिजॉन्टल (बाईं और दाईं) बीडिंग को ओवर्लेप करती है या नहीं। सबसे पहले ओवर्लेप होने वाली बीडिंग को निकाल दें।
    • बीडिंग को निकालने से उसका फॉर्म बदल जाएगा। कुछ मामलों में, बीडिंग थोड़ी महंगी हो सकती है। इस तरीके से एंट्री करने की कोशिश करने से पहले इसके बारे में जरूर सोच लें।
    • आपकी परिस्थिति के अनुसार, आप शायद बीडिंग को उसकी जगह पर छोड़ सकते हैं और लीवर से विंडो खोल सकते हैं। कुछ खिड़कियों में शायद बीडिंग होती भी नहीं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 खिड़की के पेन को नीचे से कुरेदकर खोल लें:
    अपने स्क्रूड्राईवर को ग्लास और फ्रेम के बीच में डालें। जब स्क्रूड्राईवर को अंदर डालें, तब काम करते समय ग्लास को उसकी माउंटिंग से उठाकर खोलने के लिए टूल को माउंटिंग और ग्लास के बीच में एक हल्के से फोर्स का इस्तेमाल करें। खिड़की को ज्यादा आसानी से बाहर निकल आना चाहिए।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 खिड़की के पेन को निकाल दें:
    आपके दूसरे हाथ से ग्लास को सपोर्ट करें, ताकि वो गिरे न और बाहर निकलने पर सभी जगह बिखरे नहीं। ग्लास को उसकी माउंटिंग से स्लाइड करके फ्री कर दें, उसे साइड में रख दें और खाली खिड़की से अपने घर के अंदर जा सकें।[५]
    • अगर आपकी खिड़की माउंटिंग से थोड़ा सा निकली हुई है, तो फिर या तो चाबी के एक सेट, लॉक या डोर हैंडल से पहुँचने की कोशिश करें।
    • अगर वहाँ पर कोई भी टूटा ग्लास है, तो बहुत ज्यादा सावधान रहें। टूटा हुआ ग्लास शायद आपकी सोच से भी ज्यादा नुकीला हो सकता है।
    • गहरे घाव की स्थिति में, अपने घाव का इलाज करने की पूरी कोशिश करें और अगर जरूरत हो, तो डॉक्टर के पास चले जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक प्लास्टिक कार्ड के जरिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉक को चेक करें:
    कार्ड वाली टेक्निक केवल स्प्रिंग लैच पर ही काम करेगी। स्प्रिंग लैच आमतौर पर उस तरह के होते हैं, जो घुमाए जाने पर हैंडल के साथ में मूव होते हैं। हैंडल को टर्न करके सुनिश्चित कर लें कि स्प्रिंग लॉक इंगेज हो गया है। अगर ये नहीं हुआ, तो इसका मतलब कि ये लॉक चुका है।
    • एक डैड बोल्ट अक्सर हैंडल के ऊपर या नीचे मौजूद होता है। अगर दरवाजे का हैंडल मूव तो हो रहा है, लेकिन डोर नहीं खुलता है, तो मतलब डैड बोल्ट लॉक है और ऐसे में आपको और कोई दूसरी मेथड का इस्तेमाल करना होगा।[६]
    • ये मेथड शायद मुश्किल से ही मॉडर्न लॉक्स के ऊपर काम करेगी, जिन्हें प्लास्टिक कार्ड से खोले जाने की संभावना बहुत कम रहती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लॉक खोलने के...
    लॉक खोलने के लिए एक ऐसा प्लास्टिक कार्ड चुनें, जो आपके लिए कोई खास जरूरी नहीं है: प्लास्टिक कार्ड से दरवाजा खोलते समय, कार्ड शायद डैमेज भी हो सकता है। इसी वजह से आपको ऐसे कार्ड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, जो आपके लिए जरूरी है या जिसे बार-बार इस्तेमाल किया जाता है। एक लाइब्रेरी कार्ड या पॉइंट कार्ड को बदलने में आपको कोई बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होगी।[७]
    • लेमिनेटेड कार्ड्स सबसे ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं। ये कार्ड्स मुड़ने लायक होते हैं और इन्हें बहुत आसानी से दरवाजे और उसके फ्रेम के बीच में डाला जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कार्ड को दरवाजे और फ्रेम के बीच की जगह में डालें:
    आपके नॉन-डोमिनेंट हैंड से दरवाजे के ऊपर आराम से थोड़ा मोडरेट फोर्स के साथ में दबाएँ। इससे दरवाजे और फ्रेम के बीच में थोड़ी ज्यादा जगह बन जाएगी, जिससे आपके लिए उसमें कार्ड को डाल पाना और आसान हो जाएगा। अपने कार्ड को इस गैप में, ठीक दरवाजे के डोरनॉब के ऊपर, एक नीचे के एंगल में डालें।[८]
    • अगर फ्रेम के ऊपर मोल्डिंग है, तो दरवाजे और फ्रेम के बीच में कम जगह होगी, जो इस प्रोसेस को और भी मुश्किल बना देगा। ऐसे मामले में, आपको ज्यादा महंगे नुकसान को होने से रोकने के लिए किसी दूसरी मेथड का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके कार्ड के साथ लॉक मेकेनिज़्म को लॉकेट करें:
    आपका कार्ड डोर और फ्रेम के बीच में से जाएगा, है न? उसे डोरनॉब और डोरजैम्ब के बीच की जगह में तब तक अंदर तक हिलाएँ, जब तक कि आपको रुकावट समझ नहीं आ जाती। ये एक लॉक मेकेनिज़्म है, जिसकी आपको लॉक को खोलने के लिए जरूरत पड़ेगी।
    • आपके कार्ड के बॉटम कॉर्नर के साथ में थोड़ा सा महसूस करें। आपको आपकी ओर फेस किए लैच का एंगल वाला भाग महसूस होना चाहिए।
    • अगर लैच की स्लोप वाली साइड आपको फेस नहीं कर रही है, तो आपको लैच को उसके एंगल वाले साइड के लैच के नीचे प्लास्टिक का एक लंबा पीस स्लाइड करना होगा।[९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लैच को हटाने...
    लैच को हटाने और दरवाजे को खोलने के लिए उसे कार्ड से थोड़ा उठाएँ: लैच के ऊपर ज्यादा प्रैशर डालने के लिए, कार्ड को नॉब से थोड़ा सा ऊपर दबाएँ। ऐसा मुमकिन नहीं है कि आप इस तरीके से लैच को पूरा हटा ही पाएँगे, लेकिन जब आप उसे हट रहा महसूस करें, तो दरवाजे को धक्का दें और उसे खुल जाना चाहिए।[१०]
    • इसमें आपको थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। अब जब तक कि आपको एक ऐसी लोकेशन नहीं मिल जाती, जो कार्ड को ज्यादा लॉक मेकेनिज़्म तक जाने दे, तब तक अलग-अलग पोजीशन ट्राय करें।
    • भले ही ऐसा करना कुछ लैच के लिए जरूरी नहीं होगा, अगर आप आपके फ्री हैंड से नॉब को घुमाकर लैच को हटाने की कोशिश करते हैं, ये आपको डोर ओपन करने में मदद कर सकता है।[११]
विधि 3
विधि 3 का 5:

दरवाजे की डोरनॉब को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टूल्स ले आएँ:
    नॉब को अलग करके एक दरवाजे को मेनूअली ओपन किया जा सकता है और यहाँ तक कि अगर डोर उसके हिंजेस से अलग हो जाता है, तो क्वालिटी लॉक्स भी आपको बाहर नहीं रोक पाएंगे। डोरनॉब्स के लिए स्क्रूड्राईवर या पेपरक्लिप की; हिंजेस को एक नेल या कील हथोड़ी या पत्थर के जैसे और पाउंडिंग टूल की जरूरत पड़ेगी।[१२]
    • अपने पड़ोसी से इन टूल्स को मांग लाएँ या फिर आपके टूल शेड में से निकाल लें। अगर आपकी कार खुली है, तो आपको वहाँ पर भी कुछ इमरजेंसी टूल्स मिल जाएंगे।
    • आपके लिए जरूरी स्क्रूड्राईवर आपके दरवाजे के ऊपर निर्भर करेगा। नॉब्स और हिंजेस अक्सर फिलिप हैड (क्रॉस स्लॉट) स्क्रू से खुल जाते हैं।
    • अगर आपके पास में स्क्रूड्राईवर उपलब्ध नहीं है, तो आप बटर नाइफ या मुड़ी हुई पिन जैसे एक पतले मजबूत टूल से उसे खोलने की कोशिश कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माउंटिंग स्क्रू (mounting...
    माउंटिंग स्क्रू (mounting screws) को ढीला करके नॉब को निकाल दें: असल में आपको दरवाजे की नॉब से जुड़े हुए माउंटिंग स्क्रू दिखाई देने चाहिए। इन्हें आमतौर पर आपके स्क्रूड्राईवर से खोला जा सकता है। नॉब को डोर से फ्री करके बाहर खींच लें और फिर अपनी उँगलियों की मदद से लैच को हटा लें।
    • आपके घर के दरवाजे पर लगे ताले के अनुसार, शायद आप नॉब को निकालने के तुरंत बाद ही आपके दरवाजे को खोल सकेंगे, या फिर आपको शायद एक और दूसरी सेकंडरी माउंटिंग प्लेट निकालने की जरूरत पड़ेगी।
    • कुछ तरह की नॉब्स में शायद केवल एक एक ऐसा स्क्रू होगा, जो नॉब को जोड़े रखेगा और जिससे दोनों ही नॉब जुड़े रहेंगे। इन्हें निकाल पाने के लिए, डोर से नॉब को कनैक्ट करने वाले नॉब पर लगे स्क्रू को ढीला कर दें।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेपरक्लिप के स्पष्ट...
    पेपरक्लिप के स्पष्ट माउंटिंग स्क्रू के बिना नॉब्स को निकाल लें: कुछ नॉब्स में माउंटिंग स्क्रू की बजाय नॉब के सामने पिन साइज का छेद होता है। मेटल के एक पतले पीस, जैसे एक स्ट्रेटन किए पेपरक्लिप को नॉब को ट्विस्ट और पुश करते हुए, नॉब के छेद के अंदर जितना हो सके, उतना अंदर तक डाल सकें, डाल दें।
    • कुछ मामलों में, आप शायद नॉब के लिए स्क्रू और बोल्ट्स के जैसे उस फास्टनिंग हार्डवेयर को पा सकते हैं, जो केवल अंदर से एक्सेस किए जा सकते हैं।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब भी मुमकिन...
    जब भी मुमकिन हो, तब दरवाजे को उठाकर हिंजेस से निकाल लें: हिंजेस डोर का सबसे कमजोर हिस्सा होता है, जिसके लिए बस एक कील को निकालने की जरूरत होती है। कील को (या इसी तरह की किसी चीज को) हिंजे पिन की ओपनिंग पिन के नीचे लगाएँ। फिर नेल को एक टूल (जैसे कि हथोड़ी या पत्थर) से चोट करके पिन को धकेलकर बाहर निकाल लें। सभी हिंजेस के लिए ऐसा करें।
    • हिंजे पिन शायद निकाले जाने पर, यहाँ तक कि नेल से थोड़ा सा बाहर निकालने के बाद भी कड़क ही रहेगी। आसानी से निकालने के लिए, पिन हैड को खुलकर बाहर लाने के लिए चिसेल जैसे किसी स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें।
    • ठीक नॉब्स की तरह ही, अच्छी तरह से इन्स्टाल किए दरवाजे पर शायद बाहर से एक्सेस होने वाले हिंजेस पिन नहीं रहेंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो आप आसानी से दरवाजे को नहीं खोल सकेंगे।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक्सेस पाने के...
    एक्सेस पाने के लिए स्लाइडिंग ग्लास डोर को जंप करें: ज़्यादातर स्लाइडिंग डोर, ट्रेडीशनल हिंजेस के विपरीत सीधे आपके होम स्ट्रक्चर पर नहीं जुड़े रहते हैं। ज़्यादातर ट्रेक में रहते हैं और अपनी जगह पर लॉक रहते हैं और डोर को ट्रेक से बाहर जंप करके, आप बहुत आसानी से उसे बायपास कर सकते हैं।
    • आप एक हल्के स्लाइडिंग डोर को एक (या दो) फ्लेटहैंड स्क्रूड्राईवर की मदद से थोड़ा सा ऊपर और बाहर की तरफ उठाकर जंप कर सकते हैं, लेकिन एक प्रायबार या क्रोबार ज्यादा अच्छी तरह से काम करेगा।
    • अपने डोर को उसके ट्रेक से जंप करते समय सावधानी रखें। अगर ये गिर जाता है, तो इसकी वजह से एक महंगा डैमेज हो सकता है।
    • स्लाइडिंग डोर को अपने घर का आसानी से टूटने जाने लायक हिस्सा बनाने से रोकने के लिए, आपको आपके डोर को एक लकड़ी के डोवेल जैसे किसी एक सिक्योरिटी बार से सिक्योर करना चाहिए।[१६]
विधि 4
विधि 4 का 5:

गैरेज डोर के जरिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक वायर हैंगर ले आएँ:
    हो सकता है कि आपकी कार में या फिर आउटडोर स्टोरेज में एक हैंगर पड़ा हो, लेकिन अगर नहीं है, तो फिर आपको एक ऐसे पड़ोसी के घर तक जाना होगा, जो आपको एक हैंगर दे सके। असल में, कोई भी मजबूत, लेकिन मुड़ने लायक वायर आपके लिए इस काम को पूरा कर सकता है।
    • यहाँ तक कि इलेक्ट्रिक काम के लिए इस्तेमाल होने वाला एक पतले वायर को भी डबल करके मजबूत किया जा सकता है और फिर आपके गैरेज डोर को खोला जा सकता है।[१७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हैंगर को एक...
    हैंगर को एक लंबी रॉड में मोड लें, जिसके आखिर में एक हुक रहे: रॉड को जितना हो सके, उतना ज्यादा लंबा रहना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपके हैंगर तक की पहुँच काफी नहीं है, तो उसे एक्सटैन्शन के चारों तरफ एक ब्रांच की तरह लपेट लें।
    • अगर हो सके, तो कोट हैंगर के वायर को डबल करके उसे ज्यादा मजबूत बना लें। ऐसा केवल तभी हो सकता है, जब आपके पास में एक एक्सट्रा हैंगर हो या फिर बचा हुआ वायर हो।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रॉड को आपके गैरेज के ऊपर से डालें:
    कुछ गैरेज के लिए, ऐसा करना शायद नामुमकिन होता है। लेकिन अगर आपके गैरेज में ऊपर से गैप है, तो आपको आपको आपके रॉड के हुक वाले सिरे को पहले अंदर डालना चाहिए।
    • आप रॉड को साइड्स से डालना आसान पाएंगे, लेकिन डोर के लॉक को खोल पाने के लिए इसे डोर के एकदम बीचों-बीच होना चाहिए।
    • अगर दरवाजे के चारों तरफ एक सॉफ्ट प्लास्टिक मोल्डिंग है, तो फिर ऐसा करते समय सावधान रहें। अपनी रॉड को मोल्डिंग और डोर के बीच में डालने की वजह से ये उसे डैमेज कर सकती है, जिसे रिप्लेस किया जाना मुमकिन नहीं होगा।[१८]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डोर रिलीज लैच...
    डोर रिलीज लैच को फंसा लें और उसे खोलने के लिए झटका दें: ऐसा करने से वो लैच खुल जाएगा, जो ठीक गैरेज डोर के ट्रेक से जुड़े ओपनर की आर्म के नीचे होगा। हुक को लैच के चारों तरफ हाथ चलाएं और लैच के खुलने तक एक मजबूत, स्थिर प्रैशर के साथ खींचें। अब आप डोर की ऊपर स्लाइड करके और ओपन कर सकते हैं।[१९]
    • ज़्यादातर गैरेज डोर रिलीज में एक स्ट्रिंग जुड़ी रहती है, जिसे आप खींच सकते हैं और गैरेज के अंदर से रिलीज की खोल सकते हैं। जब आप रिलीज की तलाश करें, तब इस स्ट्रिंग को रेफरेंस की तरह इस्तेमाल करें।
    • अगर आप गैरेज में नहीं देख सकते हैं, तो ओपनर मोटर की ओर डोर के मेटल ट्रेक को महसूस करें। जब आप ट्रेक से एक लकीर को मोटर के पीछे से बाहर निकलता महसूस करें, मतलब आपने रिलीज को पा लिया है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

मदद की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी फ्रेंड, फैमिली...
    किसी फ्रेंड, फैमिली मेम्बर या फिर जिसके पास में चाबी हो, उसी को कांटैक्ट करें: अगर आप आपने आपकी चाबी को किसी फ्रेंड, फैमिली मेम्बर या पड़ोसी को दे रखा है, तो अब उसका इस्तेमाल करने का समय आ गया है। अगर आपके पास में आपका फोन नहीं है, तो किसी पड़ोसी के पास जाएँ और इस मुसीबत में मदद करने के लिए किसी ऐसे इंसान को कॉल करें, जिसके पास में आपकी चाबी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके मकान मालिक के पास जाएँ:
    ये आमतौर पर एक आखिरी उपाय होता है। अपने मकान मालिक को बुलाकर डोर ओपन कराने में अक्सर कुछ भुगतान करने की जरूरत पड़ती है। और ये भी तब, जब वो आपके फोन का जवाब देंगे। अगर आपके मकान मालिक फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं, या फिर आप उनका नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो ये विकल्प आपके किसी काम का नहीं रह जाएगा।[२०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ताला तोड़ने या चाबी बनाने वाले को बुला लें:
    ताला तोड़ने वाले लोगों के पास में ताला तोड़ने की टेकनिक्स और उसके लिए जरूरी सारे टूल्स रहते हैं, ज़्यादातर मामलों में, ये बिना किसी खराबी के आपको आपके घर के अंदर पहुंचा देते हैं। इनके ऊपर होने वाला खर्च आपकी लोकेशन के हिसाब से अलग हो सकता है और ये Rs.500 से लेकर Rs.3000 तक (या, आपके ताले के हिसाब से और भी ज्यादा तक) भी पहुँच सकता है।[२१]

सलाह

  • एक छोटा इंसान शायद डॉग के लिए बने डोर के अंदर फिट आ सकेगा और अंदर जाकर आपके लिए दरवाजा खोल सके। हालांकि, अगर ये बहुत टाइट है, तो फिर फिर उस पर दबाव मत डालें। आप भी नहीं चाहेंगे कि गलती से दरवाजे को (या उसके अंदर फंसे इंसान को) कोई नुकसान पहुंचे।
  • ऐसा कभी दोबारा होने से बचने के लिए एक दूसरी चाबी को घर के बाहर कहीं सेफ जगह पर रख दें या फिर अपने किसी भरोसेमंद पड़ोसी के पास में छोड़ दें।
  • बाहर लॉक हो जाने पर एक स्क्रूड्राईवर शायद आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। इस टूल को बड़ी आसानी से ऐसी किसी इमरजेंसी (जैसे आपको चाबी के बिना आपके घर के अंदर पहुँचना है) के लिए किसी छिपी हुई जगह पर छिपाकर रखा जा सकता है।

चेतावनी

  • आपके घर/दरवाजे/लॉक पर होने वाले किसी भी डैमेज को आपको बाद में फिक्स करना होगा, खासतौर पर अगर आप किराए के घर में रहते हैं। इनमें से कुछ रिपेयर (जैसे लकड़ी के ऊपर हुआ डैमेज) काफी महंगे भी पड़ सकते हैं। जब भी कभी दुविधा में रहें, चाबी बनाने वाले या ताला तोड़ने वाले को बुला लें।
  • देखा जाए तो घर के अंदर इस तरह घुसने की कोशिश करने पर आपको चोर समझकर अरेस्ट किया जा सकता है, लेकिन आप उस घर के आपका घर होने के सबूत देकर इससे बच सकते हैं।
  • प्रोफेशनल सिक्योरिटी कंपनी खासकर अपने खुद के घर में भी इस तरह से न घुसने की चेतावनी दिया करती हैं। अक्सर, आपके घर की सिक्योरिटी इतनी टाइट रहना चाहिए, कि बाहर से कोई भी जबर्दस्ती घर के अंदर न घुसने पाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

खिड़की से

  • सीढ़ी
  • स्क्रूड्राईवर

डोरनॉब या डोर निकालना

  • स्क्रूड्राईवर
  • नेल या कील (या इसी तरह की कोई और मजबूत, संकरी चीज)
  • पेपरक्लिप (या इसी तरह की और कोई चीज; ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३,४७४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?