कैसे अपने कपड़ों के प्रिंट हटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने कपड़ों या ड्रेस पर बनी हुई प्रिंट, डिजाइन्स, या उन पर छपे हुये लेख और विज्ञापनों को आप कुछ कारणों से हटाना चाहते हैं | हो सकता है कि आपको अपनी कोई ड्रेस बहुत पसंद है, लेकिन उसकी प्रिंट आपको पसंद न हो | यह भी हो सकता है कि उसकी प्रिंट पुराने स्टाइल की हो और अब वह अच्छी नहीं दिखती हो, इसलिए आप बस उसे निकालना चाहते हैं, या फिर एक टी शर्ट प्रिंट करें | कैसे भी करके, या तो आयरन से या घरेलू घोल बनाकर, आप विनाइल (vinyl) या रबर प्रिंट्स (rubber prints) जैसी कई प्रकार की सामान्य प्रिंट्स को किसी भी प्रकार से निकालने में सफल होंगे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

आयरन (iron) करके प्रिंट को हटाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कपड़े पर आयरन करने के लिए उसे समतल जगह पर रखें:
    कपड़े को ऐसे सरफेस पर रखें कि उस पर आयरन करने से वह सुरक्षित रहे | इसके लिए कोई मजबूत टेबल या आयरनिंग बोर्ड कुछ भी ठीक रहेगा |[१]
    • अगर आपके पास आयरन करने के लिए कोई सरफेस नहीं हो, तो आप फर्श पर भी आयरन कर सकते हैं | बस जरा सावधान रहें गर्म आयरन से कार्पेट को कोई नुकसान न पहुँचे |
    • यह मेथड (method) विनाइल और रबर प्रिंट्स को निकालने के लिए सही रहेगा, क्योंकि इनकी प्रिंटिंग गर्म करके ही बनायी गयी थी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े के अंदर...
    कपड़े के अंदर प्रिंटिंग के नीचे तरफ एक सूखा टॉवल रखें: टॉवल को फ़ोल्ड कर के कपड़े के नीचे इस तरह रखें कि वह प्रिंटिंग के नीचे सही से फिट हो जाए, जिसे आप हटाना चाहते हैं | इससे एक फायदा यह होगा कि आपके परिधान के दूसरी तरफ आयरन की गर्मी से नुकसान नहीं होगा |[२]
    • यदि आपके पास अतिरिक्त टॉवल नहीं हो, तो आप कोई पुरानी टी-शर्ट या कोई दूसरा कपड़ा यूज कर सकते हैं, जो मुलायम हो और आयरन की हीट से उसे कोई नुकसान न हो |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रिंटिंग के ऊपर एक गीला कपड़ा रखें:
    एक टॉवल या साफ कपड़े को नल के ठंडे पानी से गीला कर लें | कपड़े को निचोड़ कर एक्स्ट्रा पानी निकाल दें ताकि पानी टपके न और इसे अपने परिधान की प्रिंट पर रखे जिसे आप निकालना चाहते हैं |[३]
    • गीले कपड़ा रखने से प्रिंट और आयरन के बीच एक सुरक्षात्मक लेयर बन जाएगी, जिससे प्रिंटिंग पिघलकर आयरन में नहीं चिपकेगी |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गर्म आयरन को...
    गर्म आयरन को प्रिंटिंग के ऊपर गीले कपड़े के ठीक ऊपर रखें: जिस प्रिंट को आप निकालना चाहते हैं उसके ऊपर गीले कपड़े पर गर्म आयरन से प्रैस करें | ध्यान रखते हुये कि आयरन की हीट प्रिंट तक पहुँच रही है उस पर हल्का सा प्रेशर डालकर प्रैस करें |[४]
    • यदि आपके पास पुराने समय में चलने वाली हेवी आयरन है, तो इसे प्रिंटिंग पर रखा रहने दें क्योंकि यह खुद ही भारी होती है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आयरन के नीचे...
    आयरन के नीचे रखा हुआ गीला कपड़ा सूख जाने पर आयरन उठा लें: आपको पानी की झुन-झुन-सी आवाज सुनाई देगी और गीले कपड़े से भाप निकलती दिखेगी | जब कपड़ा सूख जाएगा तो आवाज आना बंद हो जाएगी | कपड़े के सुख जाने पर आयरन को उठा लें और एक तरफ रख दें |[५]
    • यदि आप गीले कपड़े से आने वाली झुन-झुन की आवाज बंद होने के बाद भी आयरन को देर तक रखे रहेंगे, तो वह जल भी सकता है |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 चाकू से प्रिंटिंग को लूज करें और इसे उखाड़ें:
    एक नुकीले चाकू से सावधानीपूर्वक प्रिंट को खुरचें | जब यह थोड़ी लूज हो जाए तो इसे उँगलियों से निकाल लें |[६]
    • यह बहुत सावधानी से करना होगा चाकू से खरोंचते समय अपने आपको दूर रखें और कटने से बचें |
    • प्रिंटिंग के किनारों को निकालने के लिए ही चाकू का यूज करें, इसके बाद ज्यादातर अपनी उँगलियों से ही खींचकर प्रिंट की परतें निकालें, और अपने परिधान को चाकू से कटने से बचाएँ |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जब तक प्रिंटिंग पूरी न निकले इसे दोहराते रहें:
    प्रिंट का एक सेक्शन (section) निकल जाने के बाद सूख चुके कपड़े को फिर से गीला कर लें | बची हुई प्रिंटिंग को निकालने के लिए गर्म आयरन से गीले कपड़े पर प्रैस करें, फिर उसे खरोंचे और उखाड़ें, जब तक आप पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाते |[७]
    • प्रिंटिंग जितनी अधिक चिपकी होगी, उसके आधार पर आपको एक सेक्शन पर बार-बार प्रैस करना और प्रिंट को निकालना पड़ सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

प्रिंटिंग को सॉल्वेंट्स (solvents) से निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रबिंग एल्कोहल (rubbing...
    रबिंग एल्कोहल (rubbing alcohol), नेल पॉलिश रिमूवर, या एडहेसिव रिमूवर (adhesive remover) जैसे घोल खरीदें: यह सभी सामान्य सॉल्वेंट्स हैं जो आपके घर में ही मिल जाते हैं, या आपके घर के आस-पास की स्टोर पर मिल जाते हैं | एक बॉटल में लिक्विड को जरूरत के हिसाब से भर लें और इसे परिधान की उस प्रिंटिंग पर डाल दें जो आप हटाना चाहते हैं |
    • कपड़ों पर लिखे जाने वाली डिजाइन को हटाने के लिए बनाया गया हीट ट्रांसफर विनाइल रिमूवर भी आप खरीद सकते हैं |
    • यह सॉल्वेंट केवल विनाइल और रबर प्रिंट्स को हटाने के लिए ही उपयोग करें | स्क्रीन प्रिंट इंक कपड़ों पर स्थायी होती है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सॉल्वेंट्स को जांच...
    सॉल्वेंट्स को जांच करने के लिए कपड़े की किसी ऐसी जगह पर लगाएँ जो सामने नहीं दिखती हो, जिससे आपका परिधान खराब न हो: कपड़े को उल्टा कर के अंदर की तरफ कोई ऐसी जगह देखें जो कि कपड़े पहनने पर दिखे न | अब घोल की एक-दो बूंदें वहाँ डालें जहां आप जांच करने वाले हैं, थोड़ी देर रुक कर देखें, कि कपड़े का कलर निकला है या कपड़ा खराब हो गया है |
    • यदि सॉल्वेंट की जांच के बाद कपड़े को कोई नुकसान नहीं होता है, तो यह प्रिंटिंग हटाने के लिए सुरक्षित है, परंतु यदि आपका कपड़ा खराब हो जाता है तो आपको दूसरा सॉल्वेंट यूज करना चाहिए, ताकि आपके कपड़े खराब न हों |
    • रेयान, वूल या सिल्क जैसे नाजुक कपड़ों पर सॉल्वेंट्स यूज नहीं करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कपड़े को उल्टा...
    कपड़े को उल्टा करें जिससे प्रिंटिंग के पीछे वाला साइड आपके सामने हो: आप प्रिंटिंग को निकालने के लिए कपड़े को उल्टी तरफ से सॉल्वेंट से भिगाना चाहेंगे, जिससे कि वह सामने साइड से निकल जाए | फ्लैट सरफेस पर परिधान को अपने सामने उल्टा रखें |[८]
    • यदि आप टेबल या काउंटर पर बैठ कर प्रिंटिंग निकालते हैं तो शायद यह करना आपके लिए आसान हो जाएगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कपड़े के उस...
    कपड़े के उस भाग पर सॉल्वेंट को डालें जहां प्रिंटिंग है: पर्याप्त सॉल्वेंट को कपड़े के उल्टे साइड से प्रिंट पर डाल दें | यदि सॉल्वेंट की स्मैल आपको परेशान कर रही है, तो इसे करते समय फेस मास्क पहनें |[९]
    • ऐसे सरफेस पर काम करना सुनिश्चित करें जिस पर यदि गलती से सॉल्वेंट गिर जाए, तो आपको उसे साफ करना सरल हो |
    • सॉल्वेंट को डालने पर कपड़े को अच्छी तरह से खींच दें जिससे कि घोल अच्छे से कपड़े को भिगा दे और इससे प्रिंट अच्छे से निकले | ध्यान रखें कि कपड़ा इतना भी न खिंच जाए कि वह खराब हो जाए या फट ही जाए |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कपड़े को सीधा...
    कपड़े को सीधा कर लें और प्रिंटिंग को उखाड़कर या खरोंचकर निकालें: कपड़े को सीधा करने पर प्रिंटिंग वाला भाग आपके सामने आ जाएगा | अब एक नुकीले चाकू से या अपनी उँगलियों से प्रिंटिंग को खरोंचें |[१०]
    • चाकू का उपयोग करते समय हमेशा सावधानी बरतें और अपने आपको उससे बचाएं |
    • अपने हाथों और उँगलियों पर सॉल्वेंट को लगने से बचाने के लिए आप रबर ग्लव्स पहन सकते हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब तक पूरी...
    जब तक पूरी प्रिंटिंग नहीं निकल जाती इस प्रक्रिया को दोहराते रहें: अधिकतर प्रिंट तो आपके खरोंचने से निकल सकती है | यदि पूरी तरह नहीं निकलती है, तो कपड़े को फिर से उल्टा करें और जहां भी प्रिंटिंग रह गयी है वहाँ और सॉल्वेंट डालें, और इसे फिर से उखड़ें और खरोंचें जब तक यह पूरी साफ नहीं हो जाती |[११]
    • यदि प्रिंटिंग सॉल्वेंट से पूरी तरह से नहीं निकल रही है, तो आप इसे आयरन से गर्म करके ढीला करें, और निकालें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कपड़े से सॉल्वेंट...
    कपड़े से सॉल्वेंट को निकालने के लिए साधारण तरीके से धोएँ: कपड़ों पर लगे लेबल के निर्देशानुसार उन्हें अच्छे से धोएँ | इन्हें धोने से उनमें भरी केमिकल की स्मैल दूर होगी और फिर आपका परिधान फिर से पहनने के लिए तैयार हो जाएगा |[१२]
    • यदि परिधान में प्रिंट निकलने और उसे धो लेने के बाद भी ग्लू या किसी प्रकार का चिपचिपापन रह जाता है, तो उस पर एडहेसिव रिमूवर लगाकर बचे हुये दाग निकालें या ग्लू के अवशेष निकालें |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,१६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,१६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?