कैसे अपनी बिकनी लाइन को शेव करें (Shave Your Bikini Line)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पास में अपने बिकनी एरिया के बालों को निकालने के लिए कई सारे विकल्प मौजूद होते हैं, लेकिन शेव करना, उन सबसे ज्यादा पॉपुलर है। ये एक फास्ट, सस्ता, कुशल, (और अगर सही ढंग से किया जाए), बिना दर्द वाला तरीका होता है। बस थोड़ी सी तैयारी, एक अच्छे रेजर, इसे करने के कुछ तरीके और थोड़ी सी इसके बाद की देखभाल के साथ, आपका बिकनी एरिया एकदम स्मूद हो जाएगा।

एक बात का धन रखें कि "बिकनी-लाइन" केवल महिलाओं में नहीं होती हैं! जेंट स्पोर्टिंग (gent sporting) एक एथलेटिक-स्टाइल स्विमवियर (जैसे कि कॉम्पटिटिव "स्पीडो-स्टाइल" स्विमसूट्स) या दूसरे ब्रीफ़-स्टाइल स्विमवियर के लिए भी अच्छी ग्रूमिंग की जरूरत होती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शेव करने की तैयारी करना (Prepping to Shave)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक तेज धार वाले रेजर का इस्तेमाल करें:
    बिकनी एरिया के बाल, शरीर के दूसरे हिस्से के बालों के मुक़ाबले जरा ज्यादा मोटे होते हैं, इसलिए उन्हें एक पैक में 10 आने वाली रेज़र का इस्तेमाल करके निकाल पाना मुश्किल होगा। इसकी बजाय, खास तौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए तैयार हाइ-क्वालिटी रेजर का इस्तेमाल करें। एक नए, तेज ब्लेड्स वाले रेज़र का इस्तेमाल करें, चूंकि एक डल या पुरानी रेजर की वजह से छिलने (chafing) और इंग्रोन हेयर्स की समस्या हो सकती है।[१]
    • पुरुषों वाली रेज़र अपने बिकनी एरिया को शेव करना बेहतर होता है। ये आमतौर पर ज्यादा मजबूत होती हैं और उनमें महिलाओं की रेज़र के मुक़ाबले एक से ज्यादा ब्लेड होती हैं। ये सेंसिटिव स्किन की अच्छी देखभाल करने के साथ आसानी से बालों को निकाल देती है। (आप आमतौर पर कलर के हिसाब से इन दोनों टाइप्स के बीच में फर्क कर सकती हैं। पुरुषों की रेजर आमतौर पर व्हाइट होती हैं। महिलाओं की रेज़र पिंक या पेस्टल कलर की होती हैं।)
    • बस एक ब्लेड वाले रेजर का इस्तेमाल करने से बचें, बशर्ते अगर ये एक बहुत शार्प सेफ़्टी रेज़र न हो। केवल एक ब्लेड वाली ब्लेड से बिकनी एरिया के बालों को निकालने में तकलीफ होगी। एक तीन या चार ब्लेड्स वाले की तलाश करें, ताकि आपको बहुत करीबी कट मिले।
    • एक ब्रांड न्यू रेज़र, जिसे पहले कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया हो, वो एक इस्तेमाल किए रेज़र से कहीं ज्यादा तेज धार वाला होगा। अगर आप लोअर क्वालिटी डिस्पोज़ेबल रेज़र का इस्तेमाल करती हैं, तो अपनी बिकनी लाइन को शेव करने के लिए हर बार एक नई रेजर का इस्तेमाल करने से आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। आप आर्मपिट्स और पैरों के लिए भी हमेशा एक इस्तेमाल किए रेजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साबुन या शेविंग क्रीम चुनें:
    आप जिस भी तरह की क्रीम या साबुन का इस्तेमाल करती हैं, इससे सच में कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते जब तक कि आप किसी न किसी चीज का इस्तेमाल कर रही हैं। अपनी पसंद से: एक बॉडी वॉश, शेविंग क्रीम या फिर हेयर कंडीशनर चुनें, ये सारे ही एक-जैसे काम करते हैं।
    • ऐसे साबुन और क्रीम, जिनमें खुशबू शामिल हो, इनसे कभी-कभी सेंसिटिव स्किन इरिटेट भी हो सकती है।[२] प्रॉडक्ट को अपने बिकनी एरिया पर इस्तेमाल करने से पहले, एक बार अपने शरीर के किसी कम सेंसिटिव हिस्से पर इस्तेमाल करके देख लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तय करें, कि बालों को कैसे निकालना है:
    अपने आप को आईने में देखें और तय करें कि आप कहाँ से और कैसे काटना चाहती हैं। बिकनी लाइन हर एक महिला में थोड़ी अलग होती है, लेकिन ज़्यादातर मामलों में अगर अगर आप बिकनी बॉटम्स पहने हैं, तो आपको नजर आने वाले सभी बालों को निकालना होता है। उसमें आपके अपर थाई पर, ग्रोइन के आसपास और बेली बटन के नीचे के बाल शामिल हैं।
    • एक सिम्पल शेविंग गाइडलाइन के लिए, अपने अंडरवियर के एक सेट को शॉवर में लेकर जाएँ। शेविंग करते समय उन्हें पहन लें। सीम्स (सिलाई) के बाहर नजर आने वाले हर एक बाल को हटाया जाना चाहिए। (नोट: ये उस वक़्त और भी अच्छे से काम आएगा, अगर आपके अंडरवियर में भी आपके स्विमसूट बॉटम जैसी ही लाइंस हों।)
    • अगर आप थोड़े और बाल निकालना चाहते हैं, तो उसके लिए हमारी प्युबिक हेयर शेव करें गाइड पढ़ें।
    • अगर आप पूरे बालों को निकालना चाहते हैं, तो आप खुद को ब्राज़ीलियन वेक्स (Brazilian Wax) भी दे सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बालों को 1⁄4 इंच (0.6 cm) तक ट्रिम कर लें:
    अगर आपके बाल शेव करने के हिसाब से काफी बड़े हैं, तो ये रेज़र में मुड़ जाएंगे और फिर एक बड़ी झंझट खड़ी कर देंगे। अपने बालों को एक कैंची के जरिए करीब 1⁄4 इंच (0.6 cm) तक या और छोटे काट लें। ये आपके लिए ज्यादा करीबी शेव कर पाना आसान बना देगा।[३]
    • एक हाथ से अपने बालों को आराम से ऊपर की तरफ और अपने शरीर से दूर खींचें, फिर कैंची की मदद से उन्हें दूसरे हाथ से ट्रिम कर लें।
    • ऐसा करते समय बहुत सावधानी बरतें और गलती से भी खुद को कोई कट मत मार लें। शॉवर में जाने के पहले अपने बालों को एक अच्छे लाइट वाले एरिया में ट्रिम कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक अच्छा हॉट शॉवर या बाथ लें:
    ये आपकी त्वचा और बालों को सॉफ्ट कर देगी, जिससे उन्हें पूरा शेव करना और भी आसान बन जाएगा। शेविंग को शॉवर या बाथ लेने के आखिर में, जब आप अपने बालों को पहले ही शैम्पू कर चुके हों और बाकी की सभी जरूरी चीजें भी कर चुके हों, तब करने के लिए बचाकर रखें।[४]
    • अगर आप शॉवर में शेव नहीं कर रहे हैं, तो भी आपको उस एरिया को एक गरम पानी में भीगे कपड़े से गीला कर लेना चाहिए। इस स्टेप को छोड़ने की वजह से आपको रेजर बर्न और काफी सारा डिस्कंफ़र्ट हो सकता है।
    • अगर आपके पास में समय है, तो उस हिस्से को त्वचा को अच्छे से एक्सफोलिएट कर लें। ये शेविंग के बाद में इंग्रोन हेयर होने से रोक लेता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों को शेव करना (Shaving the Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उस हिस्से पर...
    उस हिस्से पर शेविंग क्रीम या बॉडी वॉश से झाग बना लें: शेविंग करने से पहले, अपने बालों को और उनके नीचे की त्वचा को अच्छे से लुब्रिकेंट करने की पुष्टि करना बेहद जरूरी होता है। नहीं तो, रेज़र बर्न होना निश्चित रूप से संभव होगा। बहुत ज्यादा लुब्रिकेंट करने लायक कोई चीज नहीं है, इसलिए आगे बढ़ें और पूरे हिस्से पर झाग से लेदर कर दें। जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए अपने करीब एक बॉटल भी रख लें।[५]
    • जब आप शेव करें, तब इस प्रोसेस को और भी स्मूद तरीके से चलाते रहने के लिए और भी क्रीम या बॉडी वॉश लगाते रहें।
    • आपको अपने द्वारा किए जा रहे काम की प्रोग्रेस को देखने के लिए, बीच-बीच में इसे धोना और फिर शेविंग करने के लिए फिर से लगाते भी जाना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बालों की बढ़ने...
    बालों की बढ़ने की दिशा में, न कि उसके विपरीत शेव करें: एक्सपर्ट्स कहते हैं कि हेयर ग्रोथ की ही डाइरैक्शन में शेव करने के परिणामस्वरूप त्वचा की इरिटेशन में कमी आती है। एक हाथ से त्वचा को पूरा टाइट करके रखें, क्योंकि ये रेज़र को उसका काम ज्यादा प्रभावी तरीके से करने में मदद करता है। दूसरे हाथ से, बालों को शेव करना शुरू करें, अच्छी शेव पाने के लिए बस जरा सा प्रैशर लगाते जाएँ। अब जब तक कि आप आपके द्वारा सोचे हुए पूरे हिस्से को शेव न कर लें, तब तक ऐसे ही शेव करते रहना जारी रखें।[६]
    • कुछ लोग बेली बटन (नाभि) के नीचे से शेव करना शुरू करते हैं,जबकि दूसरे लोग ग्रोइन एरिया से ऐसा करते हैं। ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है; आपको जो भी आसान लगे, वैसा ही करें।
    • कुछ लोगों को हेयर ग्रोथ की डाइरैक्शन में शेव करना, उसके अपोजिट डाइरैक्शन में शेव करने के मुक़ाबले बहुत मुश्किल लगता है। अगर आपके लिए बालों को निकालना मुश्किल लग रहा है, तो फिर बालों की बढ़त के विपरीत शेव करें। ऐसे कुछ दूसरे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्किन इरिटेशन से बच सकते हैं।
    • ओवर-शेव मत करें: बालों को निकाल लेने के बाद, किसी एक ही हिस्से को बार-बार शेव करने का कोई मतलब नहीं है। अगर किसी हिस्से पर बाल ही नहीं हैं, तो उसे वैसा ही छोड़ दें, ताकि आप स्किन इरिटेशन से बचे रहें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अब कहीं आप...
    अब कहीं आप से कोई जगह छूट तो नहीं गई, इसे जानने के लिए अपने बिकनी बॉटम्स पहन कर देख लें: (अगर आप सामने दिख रहे परिणामों से संतुष्ट हैं, तो फिर इस स्टेप के बारे में मत सोचें, लेकिन अगर आप अभी पहली बार अपने बिकनी एरिया की शेविंग कर रही हैं, तो फिर आपको एक बार फिर से, दिख रहे परिणामों के पसंद आने की पुष्टि करने की जरूरत होगी।) अपने बिकनी बॉटम्स को पहन लें और खुद को चेक करें, फिर एक बार फिर से शॉवर में जाएँ और छूटी हुई जगहों को शेव कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उस हिस्से को एक्सफोलिएट करें:
    एक कपड़े या जेंटल बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करके, नजर आने वाली डैड स्किन को साफ करें। ये आसान सा स्टेप आगे जाकर इंग्रोन हेयर और शेविंग के दूसरे इरिटेटिंग प्रभाव को रोकने में मदद करेगा, इसलिए इसे छोड़ें नहीं!
विधि 3
विधि 3 का 3:

बाद में अपनी त्वचा की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रेजर बर्न रोकना:
    सेंसिटिव स्किन वाले कुछ लोगों के लिए, थोड़ी ज्यादा सावधानी रखना जरूरी होता है।
    • काफी सारे लोगों को विच हेजल (witch hazel) या दूसरे स्किन टोनर्स का इस्तेमाल करके, रेजर बर्न कम करने में मदद मिलती है। एक कॉटन बॉल या एक साफ कपड़े पर जरा सा विच हेजल या दूसरे जेंटल टोनर को लेकर, अपनी शेव किए हिस्से पर लगाएँ। ये सूजन को कम करेगा और उस हिस्से को फ्रेश और कूल रखेगा। (ध्यान रखें, कि अगर आपको कट लगा है, तो उसमें अभी भी चुभन या जलन हो सकती है--सावधान रहें!)
    • ब्लो ड्राइ करें। अपने बिकनी एरिया को पूरे से सुखाना भी फोलिकल इरिटेशन (follicle irritation) को कम या खत्म कर सकता है। एक हेयरड्रायर को मीडियम या लो सेटिंग पर रखर, उस पूरे हिस्से को सुखा लें। अगर उसमें केवल हॉट सेटिंग ही है, तो उसे अपने क्रोच (crotch) से काफी दूर रखने की पुष्टि कर लें--आप भी वहाँ पर गरम हवा के ब्लास्ट को महसूस नहीं करना चाहेंगे! अगर आपके पास में हेयर ड्रायर नहीं है (या शायद, आप अपने क्रोच एरिया को ब्लो ड्राइ नहीं करना चाहती!) तो एक टॉवल की मदद से बिकनी एरिया को सुखाना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उस हिस्से को मॉइस्चराइज़ रखें:
    अगर त्वचा रूखी या पपड़ीनुमा हो जाती है, तो वो बहुत अनकम्फ़र्टेबल और इरिटेडेड महसूस होगी। इसके अलावा आपको वहाँ पर छोटे-छोटे उभार या इंग्रोन हेयर्स होने का भी खतरा रह सकता है। शेव किए सारे हिस्से पर मॉइस्चराइज़र लगा लें और शेविंग करने के बाद उस हिस्से को कम से कम कुछ दिनों के लिए मॉइस्चराइज़ रखें।[७] दिए हुए आरामदायक, नेचुरल मॉइस्चराइज़र्स इस काम के लिए अच्छे होते हैं:
    • एलोवेरा जेल
    • नारियल तेल
    • आर्गन ऑइल (Argan oil)
    • जोजोबा ऑइल
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ घंटों के लिए टाइट कपड़े मत पहनें:
    इसकी वजह से त्वचा में सूजन या इरिटेशन हो सकता है, इसलिए जब तक कि आपको कम सेंसिटिव महसूस होना शुरू नहीं हो जाता, तब तक के लिए लूज अंडरवियर और लूज स्कर्ट पहनना अच्छा रहेगा।[८]

चेतावनी

  • किसी दूसरे इंसान के रेजर का इस्तेमाल मत करें। फिर चाहे ये कितना भी साफ क्यों न दिख रहा हो या उसे पानी और साबुन से ही क्यों न धो लिया गया हो, तब भी इससे त्वचा की बीमारियाँ या (बहुत कम) रक्त जनित बीमारियाँ (blood borne diseases) फैल सकती हैं।
  • रेजर को कभी भी जमीन पर मत छोड़ें। हालाँकि सेफ़्टी रेज़र पर गलती से पैर रख जाने की वजह से केवल चोट ही लगती है, और आपको इमरजेंसी रूम तो नहीं जाना पड़ता, लेकिन फिर भी यह एक बुरा विचार है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • रेज़र
  • पानी
  • शेविंग क्रीम या जेल

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Dedra Allen
सहयोगी लेखक द्वारा:
कॉस्मेटोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Dedra Allen. डेड्रा एलन एक कॉस्मेटोलॉजिस्ट थॉमसविले, नॉर्थ कैरोलिना में Jdoah Beauty Salon की सीईओ हैं। इनके पास 12 साल से अधिक का अनुभव है और ये शॉर्ट हेयर, रिलैक्स्ड हेयर, हेयर रिमूवल और हेयर ग्रोथ पर काम करने में माहिर हैं। ये Cutting Edge Institute से Cosmetology में ग्रेजुएट हैं। यह आर्टिकल ७,३६७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,३६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?