कैसे अंगूठे के चारों ओर पेंसिल को स्पिन करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपने कभी अपने क्लास या ऑफिस में किसी ऐसे को देखा है जो दक्षतापूर्वक (skilfully) अपने अंगूठे के चारों ओर, एक पेंसिल घुमा रहा हो? क्या आपने कभी आश्चर्य से सोचा है की इस प्रयासहीन अचरजभरी ट्रिक (effortlessly cool trick) को स्वयं कैसे करें? अपने अंगूठे के चारों ओर पेंसिल घुमाने के स्टेप्स समझने के लिए आसान हैं, लेकिन उस्ताद बनने के लिए काफी कठिन हैं। काफी प्रैक्टिस करके, आप जल्द ही पेंसिल को एक बेटन (baton) जैसा घुमाने लग जाएंगे! शुरू करने के लिए नीचे स्टेप 1 देखें।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेंसिल को अपनी...
    पेंसिल को अपनी इंडेक्स फिंगर, बीच वाली उंगली, और अंगूठे के बीच में पकड़ें: पेंसिल को अपने मुख्य हाथ (dominant hand) में पकड़ें – आपकी इंडेक्स फिंगर और बीच वाली उंगली के मध्य, आपके अंगूठे के चौड़ाई जितनी जगह होनी चाहिए। अन्य शब्दों में, अगर पेंसिल वहाँ नहीं होती, तो आपका अंगूठा, आपकी इंडेक्स और बीच वाली उंगली के बीच में आसानी से आ जाता।[१]
    • आपको पेंसिल के किस भाग को पकड़ना चाहिए, इसके बारें में विचारों में भिन्नता है। कुछ लोग, पेंसिल को बीच में, उसकी सेंटर ऑफ ग्रेविटी के निकट, पकड़ना पसंद करते हैं, जबकि अन्य पेंसिल के अंत में पकड़ना पसंद करते हैं। यह आप पर निर्भर करता है – एक्सपरिमेंट करके देखें की आपको कौन आसान लगता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अंगूठे के चारों ओर पेंसिल को स्पिन करें
    इस ट्रिक में, आपकी बीच वाली उंगली, पेंसिल को घुमाने की सबसे अधिक एनर्जी देती है। पेंसिल को अपने अंगूठे, इंडेक्स और बीच वाली उँगलियों के बीच पकड़ें, जैसा की ऊपर बताया गया है, और अपनी बीच वाली उंगली को अंदर की तरफ खींचे या फ्लिक करें, जैसे की आप एक बंदूक का ट्रिगर खींच रहे हैं। आदर्श स्थिति में, इसके कारण पेंसिल आपके अंगूठे के चारों ओर घूमने लग जाएगी। अगर पेंसिल को अपने अंगूठे के उस पार ले जाने में आपको कठिनाई हो रही हो, तो अपनी ग्रिप को फिर से जाँचें – अगर आपकी बीच वाली उंगली और अंगूठा, एक दूसरे के बहुत निकट एलाइंड (aligned) हैं, तो आप पेंसिल को अपने अंगूठे की तरफ खींच रहे हो सकते हैं, बजाय उसके चारों ओर।[२]
    • अपनी बीच वाली उंगली को हटाने के लिए उचित मात्रा का ज़ोर पता करना ट्रिकी (tricky) है। बहुत ज्यादा ज़ोर के कारण, पेंसिल हाथ से निकल कर, उड जाएगी, लेकिन अगर आप बहुत कम ज़ोर लगाते हैं, तो पेंसिल आपके अंगूठे के चारों ओर नहीं जा पाएगी। प्रैक्टिस से आदमी पर्फेक्ट होता है – समय के साथ, आपको इसका अंदाज़ा लग जाएगा की कितना ज़ोर, पेंसिल को "एकदम ठीक" तरीके से घुमाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अंगूठे के चारों ओर पेंसिल को स्पिन करें
    पेंसिल को अंगूठे के चारों ओर ले जाने में सहायता के लिए, अपनी कलाई को घुमाएं: शुरुआत में, लोगों को पेंसिल को घुमाने में कठिनाई होती है। अक्सर, उन्हें अंगूठे के चारों ओर पेंसिल घुमाने में परेशानी होती है। इसको आसान करने के लिए, बीच वाली उंगली से खींचते समय, अपनी कलाई को रोल करने का प्रयास करें। अपनी कलाई को हल्के से घुमाएं (जैसे की आप एक डोरनौब (doorknob) को अपने शरीर से दूर घुमा रहे हों, जब आप उसे अपनी ओर "खींच" रहे हों। इससे पेंसिल को अतिरिक्त मोमेंटम (momentum) मिलता है, और अतिरिक्त फायदे के रूप में, यह आपकी उँगलियों को, घूमती पेंसिल के, घूमने के रास्ते से, अलग रखता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अंगूठे के चारों ओर पेंसिल को स्पिन करें
    अपनी उँगलियों को रास्ते से हटाएँ जिससे वह पेंसिल के स्पिन को ब्लॉक ना करें: जब आप यह सीख रहे हों की कैसे स्पिन करना है, तो यह ज़रूरी है की बीच वाली उंगली के शुरुआती "पुल (pull)" के बाद, आप जानकार रहें की आपकी उँगलियों की पोजीशन क्या है। शुरू करने वालों में एक सामान्य गलती यह होती है की वह अंजाने में, अपनी इंडेक्स या बीच वाली उंगली से, पेंसिल के घूमने वाले पथ में रुकावट पैदा कर देते हैं। अपनी उँगलियों को रास्ते से दूर रखने के कई तरीके हैं – दो को नीचे लिस्ट किया गया है:[३]
    • शुरुआती "पुल" के बाद, अपनी दोनों इंडेक्स और बीच वाली उंगली को अंदर की ओर टक (tuck) कर लें जिससे वह आपके अंगूठे के जोड़ के नीचे हों। पेंसिल को आपके अंगूठे के चारों ओर, आपकी उँगलियों के ऊपर, स्पिन करना चाहिए।
    • इसके साथ साथ, अपनी बीच वाली उंगली को अपने हाथ के सबसे नजदीक वाले जोड़ से मोड़ें और इंडेक्स फिंगर को जितना हो सके उतना फैलाएँ। आपकी बीच वाली उंगली को अंततः आपके अंगूठे पर, अपने आखिरी जोड़ को अंगूठे पर रखते हुए, रुकना चाहिए। घूमती हुई पेंसिल को आपके फैली हुई इंडेक्स फिंगर से बच जाना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अंगूठे के चारों ओर पेंसिल को स्पिन करें
    पेंसिल को स्पिन करने का सबसे आकर्षक भाग पेंसिल को केवल स्पिन करना नहीं है – यह वह तथ्य है की पेंसिल को स्पिन करने वाला, बिना प्रयास के (effortlessly) पेंसिल को पकड़ सकता है और ट्रैक को बार बार दोहरा सकता है। एक बार जब आपने पेंसिल को स्पिन कराना सीख लिया, तो पेंसिल को "कैच (catch)" करने पर काम करें, बिना हडबड़ाहट के, सफाई के साथ। एक बार के बाद, अपनी पेंसिल के स्पिन को, अपनी बीच वाली उंगली की तरफ, एंगल करें। जैसे ही वह आपकी बीच वाली उंगली को छूती है, तो अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर का इस्तेमाल, पेंसिल को विपरीत दिशाओं से सपोर्ट करने में करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to अंगूठे के चारों ओर पेंसिल को स्पिन करें
    पेंसिल को स्पिन करने का कार्य, शुरू में बेशक अजीब सा लगेगा। हालांकि, समय के साथ, दक्षता के कोई काम जैसे ही (जैसे साइकल की सवारी या हाथ की सफाई वाली ट्रिक करना), इस ट्रिक में शामिल मोशन (motion), इतने प्राकृतिक हो जाएंगे, की पेंसिल को गलत तरीके से (incorrectly) स्पिन करना, मुश्किल हो जाएगा। जैसे जैसे आप प्रैक्टिस करेंगे, तो विभिन्न ग्रिप, टैक्नीक, और एंगल के साथ प्रैक्टिस करें, जब तक आपको सबसे उत्तम कॉम्बिनेशन ना मिल जाए।
    • अतिरिक्त प्रैक्टिस के लिए, एक बार जब आपने इस ट्रिक में अपने प्रमुख हाथ (dominant hand) के साथ महारथ हासिल कर ली हो, तो दूसरे हाथ (non-dominant hand) को इस्तेमाल करने की कोशिश करें!

सलाह

  • पेन को अपनी बीच वाली उंगली से घुमाते समय, ज्यादा ज़ोर ना लगाएँ। ज्यादा ज़ोर से पुश करने की कोशिश ना करें। बहुत ज़ोर लगाकर पुश करने से, पेन आपके हाथों से बाहर निकल जाएगा।
  • एक बार जब आप अपने अंगूठे के चारों ओर से पेंसिल घुमाने में दक्ष (अच्छे) हो गए हों, तो आप उसको दूसरी तरफ से घुमाने की कोशिश कर सकते हैं! इससे पेंसिल अपने आरिजिनल स्टार्टिंग पॉइंट पर वापस आ जाएगी। पेंसिल को अंगूठे के चारों ओर उल्टा घुमाने के निर्देशों के लिए, अलग से देखें।
  • याद रखें की आप पेंसिल को फ्लिक (flick) करना नहीं चाहते हैं। बीच की उंगली मोड़ने से, पेंसिल उससे लगने के कारण, "रोल (roll)" हो सकती है। अगर पेंसिल, बिना आपके अंगूठे के पीछे छुए हुए, बाहर चली जाती है, तो आप उसे फ्लिक कर रहे हैं।
  • पेंसिल को लगातार आपके अंगूठे के नाखून और जोड़ से स्पर्श करते रहना चाहिए। अगर वह जोड़ को स्पर्श करती है, तो आप अपनी बीच वाली उंगली को उचित तेजी से नहीं मोड रहे हैं, अगर वह नाखून को छूती है, तो आप पेंसिल को गलत तरीके से पकड़ रहे हैं (उसे अंगूठे के बीच से शुरू करना चाहिए, जिसमे पेंसिल का निचला सिरा, नाखून के निचले हिस्से को छूना चाहिए। स्पिन करने के दौरान, वह अपनी कुछ ऊंचाई खो देगी)।
  • अगर इसे करने में आपको कठिनाई आ रही हो, तो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करें की आपका अंगूठा फ्लैट है। बहरहाल, इसी पर ही पेन स्पिन कर रहा है। आप नहीं चाहेंगे की आपके अंगूठे का एंगल, पेन को कहीं और रोल होने के लिए भेज दे।
  • अगर एक असंतुलित पेन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे भारी सिरे की तरफ से पकड़ें।
  • यह पुश को आपके अंगूठे के चारों ओर, बेस पर, रोल होने को सोचने में सहायता करता है।
  • जब पेंसिल/पेन स्पिन करता है, तो उसका बैलेन्स पॉइंट अंगूठे के बीच में होना चाहिए।
  • पुश स्टार्ट करने के बाद, अपने अंगूठे को इस प्रकार मूव करें, जिससे आपके अंगूठे और हाथ के बीच में ज्यादा जगह हो। यह पेन के गिरने के लिए बड़े एरिया को क्रिएट करता है।
  • एक लंबी पेंसिल को पहले स्पिन करने की प्रैक्टिस करें और फिर छोटी पेंसिल को स्पिन करके उसमे सुधार लाएँ।
  • यह लंबी पेंसिल के साथ बेहतर काम करता है।

चेतावनी

  • अपनी बीच वाली उंगली को मोड़ते वक़्त, ज्यादा ज़ोर ना लगाएँ। बहुत कम ज़ोर की आवश्यकता होती है पेंसिल को चारों तरफ जाने देने के लिए।
  • कभी भी नुकीली पेंसिल इस्तेमाल ना करना सुनिश्चित करें!
  • शुरुआत में एक बिना लेड (lead) वाली पेंसिल बेहतर होती है, क्योंकि आप अपने हाथ में स्टैब (चोट) कर सकते हैं।
  • सचेत रहें की आप अपनी या किसी अन्य की आँख पर ना मार दें।

चीज़ें जिनकी आपको जरूरत होगी

  • पेन या पेंसिल। बिना नोक की पेंसिल बेहतर होती हैं क्योंकि वह लंबी, थोड़ी सी भारी, और पूरी तरह से बैलेन्स होती हैं। कुछ जुनूनी लोग (fanatic) पेन को भी कस्टमाइज़ करते हैं जिससे वह बिलकुल सही हो सकें।
  • एक ड्रमस्टिक को इस्तेमाल करने की कोशिश करें। उसका वजन ऐसा होता है की बहुत तेज स्पिन करना मुश्किल हो जाता है। उसे बीच के पास ही होल्ड करें।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 127 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ६,६६७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,६६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?