कैसे There, Their और They're का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अंग्रेजी भाषा समस्याओं या कहें दुविधाओं से भरी पड़ी है, जैसे कि there, their और they're का प्रयोग। अधिकतर मूल अंग्रेजी भाषी लोग इन शब्दों का उच्चारण लगभग एक तरीके से करते हैं, (ऐसे शब्दों को समध्वनीय भिन्नार्थक शब्द मतलब homophones कहते हैं); इसलिए कई लोगों के लिए यह मुश्किल हो जाता है कि किस स्पेलिंग (spelling) का प्रयोग करें। हर स्पेलिंग का अर्थ भिन्न होता है इसलिए पत्र व्यव्हार, व्यावसायिक अथवा शैक्षणिक लेखों में सही एवं साफ साफ सवांद बहुत जरुरी है।

  1. किसी स्थान का जिक्र करने के लिए there का प्रयोग करें: वह स्थान मूर्त ("over there by the building" मतलब "वहां उस बिल्डिंग के समीप) या अमूर्त ("it must be difficult to live there" मतलब "वहां रहना कठिन होगा") दोनों में से कोई भी एक हो सकता है। [१]
    How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी स्थान का...
  2. Step 2 "to be" क्रियाओं...
    "to be" क्रियाओं मतलब होना क्रियाओं के साथ there का प्रयोग करें: there के साथ एक "to be" क्रिया (होना/be, है/is, हूँ/am, हैं/are, था/was, थे/were) किसी के होने की और संकेत करती है या फिर किसी चीज़ का पहली मर्तबा ज़िक्र करती हैं।
    • There (यहाँ) is an antique store on Camden Avenue. यहाँ कैमडन एवेन्यू में एक एंटीक की दुकान है।
    • There are many documents that are used in investigations. जाँच-पड़ताल में कई दस्तावेज इस्तेमाल किये जा रहे हैं।
    • There (यहाँ) is a picnic area over here, and a monster and a campground across the river. यहाँ एक पिकनिक क्षेत्र है, और एक मॉन्स्टर और नदी के पार एक कैंप ग्राउंड है।
    • "I see there are new flowers coming up in your garden." "Yes, they are the ones my grandmother gave me last year." "मैं देख पा रहा हूँ कि तुम्हारे बगीचे में नए फूल खिल रहे हैं।" "हाँ, ये वही है जो मेरी दादी ने मुझे पिछले साल दिए थे।"
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अधिकार अर्थात परिग्रह...
    अधिकार अर्थात परिग्रह या सम्बन्ध दिखाने के लिए their का प्रयोग करें: ये सम्बन्धवाचक विशेषण है जो बताता है कि कोई विशेष संज्ञा किसी से जुड़ी है।[२]
    • My friends have lost their (उनके/अपने) tickets. मेरे दोस्तों ने उनके/अपने टिकट खो दिए।
    • Their (उनकी) things were strewn about the office haphazardly. उनकी चीज़ें कार्यालय के बाहर बेतरतीब होकर बिखरी हुई थी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 याद रहे, they're, they और are का संक्षिप्त रूप है:
    इसे कभी भी विशेषक के रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता है, यह सिर्फ कर्ता (जो घटना को करता है) अथवा क्रिया (खुद घटना) के तौर पर ही प्रयोग किया जा सकता है।[३]
    • They're (वे) my best friends. वे मेरे मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं।
    • I would go to the movies, but they're (वो) already waiting for me. मैं मूवी देखने के लिए जाता लेकिन वो पहले से ही मेरे लिए इंतजार कर रहे हैं।
  5. 5
    खुद का इम्तेहान ले : अगर आप इन तीनों में से किसी शब्द का प्रयोग करने जा रहे हैं तो उससे पहले खुद से ये सवाल जरूर कर लें, लेकिन जरुरी नहीं की ये हर स्थिति में सही हो:
    • अगर आप कहीं there लिख रहे हैं तो उसकी जगह वहां here लगा कर देखें, क्या वह वाक्य अब भी सही अर्थ दे रहा है? अगर हाँ, तो आप इसका सही प्रयोग कर रहे हैं।
    • अगर आपने their को चुना है तो इसकी जगह our को लगा कर देखें, क्या अब भी वाक्य सही अर्थ दे रहा है? अगर हाँ, तो इसका अर्थ आपने सही शब्द चुना है।
    • अगर आपने they're का प्रयोग किया है तो इसकी जगह they are को लगा कर देखें, अगर वाक्य अब भी सही अर्थ दे रहा है तो इसका अर्थ आप सही राह पर हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 गलत उदाहरणों को पहचाने और गलतियों से सीखे:
    दूसरों के काम को समालोचक की दृष्टि से देखें, खासकर प्रूफरीडिंग या कॉपी राइटिंग के काम की मदद से, आप खुद को शब्दों के सही प्रयोग से अवगत रख सकते हैं और उनका सही प्रयोग कर सकते है।
    • गलत : Their is no one here.
    • गलत : Shelley wants to know if there busy.
    • गलत : The dogs are happily chewing on they're bones.
    • सही : I can't believe they're leaving their children there, alone! मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि वे (they’re) अपने (their) बच्चों को वहां (there) अकेला छोड़ रहे हैं!
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अभ्यास, अभ्यास, अभ्यास!
    अपने अंग्रेजी शिक्षक या मित्र को कहे कि वो ऐसे वाक्य बोलें जिनमें इनमें से किसी शब्द का प्रयोग हुआ हो और आप उसे लिखने की कोशिश करें की कौन सा शब्द प्रयोग किया गया है। इंटरनेट पर व्याकरण की प्रश्नोत्तरी खोजें।[४] अगर फिर भी दिक्कत आती है तो एक प्राइवेट ट्यूटर रखें।

सलाह

  • एक और संकेत : “there” के अंदर “here” छिपा हुआ है जो कि याद दिलाता है कि ये किसी स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाना चाहिए जबकि “their” में “heir” छिपा हुआ है जो हमें याद दिलाता है कि यह सम्बन्धवाचक है।
  • इस दृश्य की कल्पना करें। आप अपने पड़ोसियों को उनके घर के बाहर खड़ा देखते हैं जो की गलती से जमीन पर गिरा हुआ अपना कुछ सामान उठा रहे हैं। आप उनकी और इशारा करते हुए अपने दोस्त से कहते हैं: " वहां there देखो [स्थान], वो they're [they are] अपना their सामान उठा रहे हैं [सम्बन्ध]"
  • अपने वर्ड प्रोसेसर से ऑटो करेक्ट सुविधा हटा दें। जब कंप्यूटर खुद गलतियों को सुधारता है तो लोग आलसी होने लगते हैं और कुछ महत्वपूर्ण नियम भूलने लगते है।
  • there, their, and they're को निम्नलिखित नियमों द्वारा याद रखें:
    • there: there में here शब्द है इसलिए there को स्थान का हवाला देने के लिए प्रयोग करें।
    • their: their में he शब्द है इसलिए इसे लोगों के जिक्र के लिए प्रयोग करें।
    • they're: they're में ' है इसलिए they're और they are एक जैसे है। they're की बजाय they are कह कर देखें, क्या अब भी सही अर्थ आ रहा है।
  • संक्षिप्त रूप का विस्तार कर लिखें। can't की जगह cannot लिखें, you're को you are, और they're को they are। इस तरह लिखते हुए आप खुद की गलती को पकड़ पाएंगे।
    • The students misplaced they're books would become: The students misplaced they are books.
      • यहाँ, दूसरा वाक्य कोई अर्थ नहीं देता; इसलिए, ये प्रयोग अनुपयुक्त है।
  • अगर आपके सामने "there is" या "there are" है तो ये हमेशा "there"ही होगा -- आप कभी "they're is" या "they're are" या "their is" या "their are" नहीं कहेंगे।
  • अगर आपने "they're" या "their" को सही होने के विकल्प से हटा दिया है तो फिर आपके पास "there" बचता है जिसका प्रयोग करें!
  • अगर आप "their" को लेकर असमंजस में है तो इसे "my" (मेरा/मेरी) से हटा कर देखें, आपका वाक्य इस बदलाव के साथ भी सही अर्थ देना चाहिए। उदहारण के लिए – "their" home is purple (उनका घर जामुनी रंग का है)। अगर आप इसमें "their" की जगह "my" (मेरा) कर देंगे तो भी वाक्य सही अर्थ देता है। मेरा घर जामुनी रंग का है। मतलब आप their को सही प्रयोग कर रहे हैं।
  • सही शब्द विन्यास सिखने से आप अपने स्कूल में सफल होंगे, अच्छी नौकरी पा सकते है, और wikihow के लेखों में योगदान दे सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Michelle Golden, PhD
सहयोगी लेखक द्वारा:
PhD, इंग्लिश
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Michelle Golden, PhD. मिशेल गोल्डन एथेंस, जॉर्जिया में एक इंग्लिश टीचर है। मिशेल ने 2015 में जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पीएचडी प्राप्त की। यह आर्टिकल २०,६३९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,६३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?