कैसे स्प्लिट सिस्टम वाले एयर कंडीशनर को इंस्टाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्प्लिट एयर कंडीशनर गर्मियों के मौसम में अपने घर को ठंडा और आरामदायक बनाने का सबसे अच्छा ऑप्शन होता है | ये यूनिट सेंट्रल एयर कंडीशनर की तुलना में काफी सरल, आसानी से इंस्टाल होने वाली और ज्यादा ऊर्जा प्रभावी होते हैं | इस तरह के एयर कंडीशनर डक्टरहित होते हैं इसलिए इनकी कुलिंग यूनिट को घर के अंदर और कंडेंसर और कंप्रेसर यूनिट को घर के बाहर इंस्टाल करना पड़ता है | इसके बाद पाइपिंग और पॉवर केबल को इन यूनिट्स के बीच में रखना पड़ता है | अगर आप स्प्लिट सिस्टम वाले एयर कंडीशनर को इंस्टाल कराने के लिए किसी प्रोफेशनल को हायर नहीं करना चाहते और आपको प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल कामों का थोडा अनुभव है तो आप खुद भी यूनिट इंस्टाल कर सकते हैं | प्रत्येक एयर कंडीशनर यूनिट उसके मैन्युफैक्चरर के द्वारा यूनिक बनायीं जाती है लेकिन आमतौर पर इंस्टालेशन प्रोसेस एकसमान होती हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

इंडोर यूनिट सेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इंडोर यूनिट के...
    इंडोर यूनिट के माउंट (जोड़ने वाले भाग) से घर के अंदर की दीवार रक अबाधित जगह चुनें: आपको दीवार में छेद बनाना पड़ेगा जिससे पाइप को इंडोर यूनिट से लेकर आउटडोर यूनिट तक ले जाया जा सके | इसलिए ऐसी ही लोकेशन खोजें जहाँ ये काम आसानी से हो सके | बेस्ट रिजल्ट्स के लिए डायरेक्ट धूप और आंच वाली लोकेशन से दूसर कोई जगह चुनें | माउंट को यूनिट के तौर पर जमीन से 7 फीट की दूरी पर रखें और सुनिश्चित करें कि यूनिट के प्रत्येक साइड कम से कम 6 से 12 इंच की खुली जगह हो जिससे प्रॉपर एयरफ्लो हो पाए |[१]
    • कील लगाने के लिए कोई ऐसी जगह चुनें जहाँ दीवार यूनिट का वज़न सम्हालने के लिए पर्याप्त स्ट्रोंग हो |
    • यूनिट को टेलीविज़न, रेडियो, होम सिक्यूरिटी सिस्टम, इण्टरकॉम या टेलीफोन के ऐन्टेना और पॉवर या कनेक्टिंग लाइन्स से कम से कम 3.3 फीट की दूरी पर इंस्टाल करें | इन सोर्सेज से आने वाले इलेक्ट्रिकल शोर के कारण एयर कंडीशनर में ऑपरेशनल प्रॉब्लम आ सकती हैं |
    • ऐसी लोकेशन से बचें जहाँ गैस लीक हो या जहाँ तेल की धुंध हो या सल्फर पाया जाए |
    • इनमे से अधिकांश यूनिट्स में रिमोट कंट्रोल होता है जिससे आप उन्हें आसानी से ऑन या ऑफ कर सकते हैं और दीवार में ऊंचाई पर लगे होने पर भी आप टेम्परेचर एडजस्ट कर सकते हैं |

    टिप: इंडोर यूनिट के लिए कोई ऐसी सेंट्रल लोकेशन चुनें जहाँ से घर में ठंडी हवा आसानी से बहती रहे, जैसे लिविंग रूम

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माउंटिंग प्लेट को घर के अंदर की दीवार से जोड़ें:
    माउंटिंग प्लेट को दीवार पर उस जगह रखें जहाँ आप इंडोर यूनिट इंस्टाल करना चाहते हैं | एक लेवल का इस्तेमाल करें जिससे पता चल सके कि दोनों हो क्षैतिज और लम्बवत हैं | स्क्रू होल्स की लोकेशन पर पेंसिल से निशान लगायें, प्लेट को हटा दें और दीवार में उन जगहों पर छेद बनायें जहाँ से प्रत्येक स्क्रू को डाला जा सके |[२]
    • प्लेट को ऐसे रखें जिससे यह छेद पर फिट बैठे, छेद में से प्लास्टिक के एंकर डाले जा सकें और टेपिंग स्क्रू से दीवार से प्लेट को जोड़ा जा सके |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दीवार में 3...
    दीवार में 3 इंच का छेद बनायें जिससे बाहर के पाइप्स अंदर आ सकें: माउंटिंग प्लेट में छेद के सेण्टर में निशान बनायें | एक कीहोल सॉ या होल-कटिंग अटैचमेंट वाली ड्रिल से दीवार में 3 इंच की सर्कुलर ओपनिंग बनायें जो थोड़ी सी नीचे जमीन की ओर झुकी हो जिससे पर्याप्त ड्रेनेज हो सके |[३]
    • ड्रिलिंग करने या छेद बनाने से पहले ध्यान दें कि कोई भी पाइप या वायर दीवार के पीछे न हो |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंडोर यूनिट पर इलेक्ट्रिकल कनेक्शन्स चेक करें:
    A/C यूनिट के फ्रंट पैनल को ऊपर उठायें और कवर हटा दें | ध्यान दें कि केबल वायर, स्क्रू टर्मिनल और यूनिट के साथ आये हुए चित्र में दी गयी वायरिंग से मैच करते हुए जुड़े हों |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दीवार के छेद में से पाइप्स और केबल निकालें:
    कॉपर पाइप्स, पॉवर केबल और ड्रेन पाइप को एकसाथ इलेक्ट्रिकल टेप से जोड़ें | ड्रेन पाइप को सबसे नीचे रखें जिससे पानी का फ्री फ्लो आसानी से बह सके | पाइप्स और केबल को दीवार के छेद में से निकालें और फिर उन्हें इंस्ट्रक्शन मैन्युअल के अनुसार इंडोर यूनिट में बनी हुई जगह पर लगा दें |
    • प्रत्येक लाइन्स पहले से इंसुलेटेड होती हैं इसलिए आपको एक्स्ट्रा इंसुलेशन डालने के बारे में चिंता नहीं करनी है |
    • जितने कम से कम पाइप और केबल को मोड़ना पड़े, उतना बेहतर है क्योंकि इससे यूनिट बेहतर परफॉर्म कर सकती है |
    • ध्यान दें कि ड्रेनेज पाइप से पानी उचित जगह पर ही ड्रेन हो | अधिक जानकारी के लिए किट के साथ आने वाले इंस्ट्रक्शन मैन्युअल को देखें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इंडोर यूनिट को माउंटिंग प्लेट से जोड़ें:
    एयर कंडीशनर को दीवार से जोड़ने के लिए यूनिट के पिछले हिस्से में मौजूद फीमेल कनेक्शन्स को माउंटिंग प्लेट पर मौजूद मेल कनेक्शन्स से जोड़ें और यूनिट को अपनी जगह पर रखने के लिए मजबूती से प्रेस करें | ध्यान रखें कि यूनिट पीछे की तरफ दो से तीन डिग्री तक झुकी रहे जिससे पानी ड्रेन पाइप से बाहर बह सके |[४]
    • कनेक्शन जोड़ते समय यूनिट को थामे रखने के लिए किसी दोस्त की मदद ली जा सकती है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

आउटडोर कंडेंसर को इंस्टाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आउटडोर यूनिट को...
    आउटडोर यूनिट को किसी भी भीड़-भाड़ वाली, धूल वाली जगह या गर्म जगह से दूर रखें: इंटीरियर यूनिट के लिए माउंटिंग प्लेट से किये गये छेद को खोजें और बाहरी यूनिट को 50 फीट के अंदर पोजीशन करें जिससे पाइपिंग और केबल आसानी से जुड़ सकें |[५] सही फंक्शनिंग के लिए एयर कंडीशनर के आसपास के कम से कम 12 इंच के दायरे में कोई लोकेशन चुनें | अगर हो सके, तो कोई ऐसी जगह चुनें जो धूल और ट्रैफिफ के साथ हवा के झोंकों से भी बची हुई हो जिससे एयर कंडीशनर बेहतर काम कर पाए |
    • ध्यान रखें कि आउटडोर कंडेंसर के 10 फीट के दायरे में कोई भी रेडियो या टेलीविज़न का ऐन्टेना न हो |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कंक्रीट पैड को जमीन पर बिछाएं:
    आउटडोर यूनिट को डायरेक्टली जमीन पर न रखें क्योंकि यह काफी भारी होती है और धूल या पत्थरों पर खिसक सकती है | कंडेंसर को कंक्रीट पैड पर इंस्टाल करना जरुरी होता हाई जिसे घरेलू सामान की शॉप या हार्डवेअर शॉप से ख़रीदा जा सकता है | इस पैड को उस जगह पर रखें जहाँ आपको यूनिट इंस्टाल करनी हो और लेवल का इस्तेमाल करें जिससे पता चल सके कि यह फ्लैट और एकसमान है या नहीं |[६]

    सलाह: कंक्रीट पैड को इस तरह रखें कि इसकी ऊंचाई पर्याप्त हो जिससे बारिश या बर्फबारी होने पर यूनिट में पानी भरा न रहे बल्कि बाहर निकल जाए

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आउटडोर यूनिट को कंक्रीट पैड के टॉप पर जोड़ें:
    वाइब्रेशन कम करने के लिए पैड के ऊपरी हिस्से पर रबर का कुशन लगा दें और फिर पैड के टॉप पर आउटडोर कंडेंसर यूनिट सेट करें | एंकर बोल्ट से यूनिट को कंक्रीट में जोड़ें |[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इलेक्ट्रिकल विंग को आउटडोर यूनिट में चेक करें:
    कंडेंसर के कवर को हटायें | इंस्ट्रक्शन मैन्युअल पर दिए गये चित्र को देखकर यूनिट की वायरिंग करें और ध्यान रखें कि चित्र में जैसी सलाह दी गयी है, वैसे ही वायर जोड़ें | जरूरत पड़ने पर कोई एडजस्टमेंट भी कर सकते हैं |
    • केबल क्लैंप से केबल बांधे और कवर को रिप्लेस करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पाइपिंग और केबल को आउटडोर यूनिट से कनेक्ट करें:
    मैन्युअल पर दिए गये निर्देशों के अनुसार आउटडोर यूनिट को इंडोर यूनिट से दो कॉपर पाइप्स से जोड़ने के लिए फ्लेयर नट्स का इस्तेमाल करें | उस पॉवर केबल को जोड़ें जो इंडोर से आउटडोर यूनिट तक जाती हो |
    • अंततः, पॉवर सप्लाई को बने हुए आउटलेट से कनेक्ट कर दें |
    • अगर जरुरी हो तो आप अतिरिक्त लम्बे कॉपर पाइप को ट्रिम कर सकते हैं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रोजेक्ट पूरा करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 रेफ्रीजिरेंट सर्किट से हवा और नमी लीक होने दें:
    2-way और 3-way वाल्वस और सर्विस पोर्ट से कैप हटा दें और वैक्यूम पंप की नली को सर्विस पोर्ट से जोड़ दें | 10mm Hg के अब्सोल्युट वैक्यूम के पहुँचने तक वैक्यूम ऑन रखें | अब लो प्रेशर वाली नॉब को बंद कर दें और फिर वैक्यूम को भी ऑफ कर दें |
    • लीक के लिए सभी वाल्वस और जॉइंट्स को टेस्ट करें और फिर वैक्यूम को डिसकनेक्ट कर दें | सर्विस पोर्ट और कैप्स को बदल दें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पाइपिंग को दीवार पर क्लैंप लगाकर चिपका दें:
    जब पाइप और केबल्स हिल न रहे हों या डिसकनेक्ट न हों तो उन्हें किट के साथ आने वाली क्लैंप से घर की बाहरी दीवार से जोड़ दें | क्लैंप को उचित तरीके से लगाने के लिए मैन्युअल पर दिए गये डायरेक्शन फॉलो करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विस्तारित पॉलीयूरेथेन फोम...
    विस्तारित पॉलीयूरेथेन फोम के इस्तेमाल से दीवार में मौजूद छेद को सील कर दें: दीवार में से केबल और पाइपिंग डालने के लिए ड्रिल किये गये छेद में विस्तारित पॉलीयूरेथेन को स्प्रे करें | ध्यान रखें कि छेद पूरी तरह से बंद हो जाएँ जिससे उसमे से गर्म हवा या कीड़ें अंदर न आ पायें |
    • अब एयर कंडीशनर ऑन करने से पहले लेबल पर दिए गये निर्देशों के अनुसार फोम को सूख जाने दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यूनिट ऑन करके ठंडी हवा का मजा लें!
    अब बस एक ही काम बचा है-A/C को ऑन करना जिसे आप इंडोर यूनिट से कर सकते हैं | इससे ठंडी हवा आने में केवल एक या दो मिनट का समय लगेगा और आपका घर ठंडा होने लगेगा |[८]
    • अगर आपको नये एयर कंडीशनर को ऑपरेट करने में परेशानी आ रही हो तो इंस्ट्रक्शन मैन्युअल देखें |

सलाह

  • एयर कंडीशनर के लिए अलग से पॉवर आउटलेट दें |
  • हमेशा मैन्युफैक्चरर के इंस्ट्रक्शन फॉलो करें जो आमतौर पर स्प्लिट एयर कंडीशनर के साथ आते हैं |
  • चूँकि स्प्लिट एयर कंडीशनर डक्टरहित होते हैं इसलिए इसमें से एयर लीक होने की संभावना बहुत कम होती है जिसका मतलब है कि यह ज्यादा एनर्जी इफीशियेंट उपाय है |
  • अपने घर के लिए सही साइज़ के एयर कंडीशनर ही चुनें जिससे सुनिश्चित हो सके कि वे एनर्जी इफिशियेंट हैं |
  • आउटडोर कंडेंसर में जमी गंदगी को चेक करें और अपने एयर कंडीशनर के फ़िल्टर को नियमित रूप से, कम से कम हर तीन महीने मे रिप्लेस करें |
  • अगर आप ऐसी स्प्लिट यूनिट सिस्टम चाहते हैं जो घर में ठंडक और गर्माहट दोनों दें तो स्प्लिट सिस्टम हीट पंप या मिनी स्प्लिट भी लें | ये यूनिट्स एयर कंडीशनर और हीटर दोनों की तरह काम करती हैं |[9]

चेतावनी

  • अगर एयर कंडीशनर को किसी लाइसेंसधारी दस्तकार (tradesman) से इंस्टाल न कराया जाए तो कुछ स्प्लिट सिस्टम एयर कंडीशनर के मैन्युफैक्चरर यूनिट की वारंटी नहीं देते |
  • अगर आप ऐसे देश में रहते हैं जहाँ स्प्लिट एयर कंडीशनर यूनिट को बिना किसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन वाले व्यक्ति से इंस्टाल कराना गैरकानूनी नहीं है तो आप इलेक्ट्रिकल वायरिंग और इंस्टालेशन के दूसरे तरीको के लिए सभी म्युनिसिपल कोड्स को फॉलो कर सकते हैं |
  • कंप्रेसर, रेफ्रीजिरेटिंग ट्यूबिंग या किसी भी चलते हुए पंखे वाले पार्ट्स से किसी वायर को टच न होने दें |
  • अगर आप यूरोपियन यूनियन बेस्ड हैं तो आपको अपना स्प्लिट सिस्टम एयर कंडीशनर यूनिट को EC/517/2014 के अनुरूप किसी क्वालिफाइड F-गैस इंजीनियर से ही इंस्टाल कराना होगा |

चीज़ें जिनकी आश्यकता होगी

  • स्टड फाइंडर
  • लेवल
  • पेंसिल
  • प्लास्टिक एंकर
  • टैपिंग स्क्रू
  • कीहोल सॉ (Keyhole saw)
  • होल-कटिंग अटैचमेंट
  • इलेक्ट्रिक टेप
  • पेंचकस (Wrenches)
  • केबल क्लैंप
  • वैक्यूम पंप
  • पॉलीयूरेथेन फोम का विस्तार

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Victor Belavus
सहयोगी लेखक द्वारा:
एयर कंडीशनिंग स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Victor Belavus. विक्टर बेलावुस एक एयर कंडीशनिंग सस्पेशलिस्ट हैं और ब्रूकलिन नई यॉर्क में स्थित एयर कंडीशन रिपेयर और इंस्टॉलेषन कंपनी 212 HVAC के फाउंडर हैं | विक्टर एयर डक्ट क्लीनिंग और फर्नेस रिपेयर में भी प्रशिक्षित हैं | उन्हें HVAC सिस्टम्स पर काम करने का 10 साल का अनुभव है | यह आर्टिकल ४,६८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?