कैसे स्प्रे पेंट हटाएँ (Remove Spray Paint)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे कुछ तरीके हैं, जिन्हें आप किसी भी सरफेस पर मौजूद स्प्रे पेंट को निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन पर से स्प्रे पेंट को निकालने के लिए, एरिया को ऑयल से घिसें, फिर उसे धो लें। फेब्रिक के निशानों को दाग पर हेयरस्प्रे जैसे एक अल्कोहल-बेस्ड प्रॉडक्ट घिस के निकालें। ग्रेफिटी से ढँकी मेसनरी दीवार जैसे एक पोरस सरफेस से स्प्रे पेंट को निकालने के लिए, एक स्ट्रिपिंग जैल लगाएँ। कार से स्प्रे पेंट हटाने के लिए, एक एक्सटीरियर डिटेल क्लीनर, कारनौबा वेक्स (carnauba wax) या रबिंग कम्पाउण्ड ट्राई करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

त्वचा से स्प्रे पेंट को निकालना (Removing Spray Paint from Skin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेंट पर वेजटेबल...
    पेंट पर वेजटेबल ऑयल, बेबी ऑयल या कुकिंग स्प्रे लगाएँ: सबसे पहले, एक कॉटन बॉल को अपनी पसंद के ऑयल में सोखें। ऑयल से स्किन को अच्छी तरह से कोट करने के लिए कॉटन बॉल यूज करें। अगर आप कुकिंग स्प्रे यूज कर रहे हैं, तो आप इसे सीधे अपनी स्किन पर स्प्रे कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पेंट को अपनी स्किन से घिस के निकाल दें:
    तेजी से घिसें, लेकिन इतना भी ज़ोर से नहीं कि इससे आपकी त्वचा पर दर्द पहुंचे। पेंट को लगभग तुरंत पतला होना शुरू हो जाना चाहिए।[1]
    • अगर आपको मुश्किल हो रही है, तो एक वॉशक्लॉथ से एरिया को स्क्रब करने की कोशिश करें। एक वॉशक्लॉथ भी उस समय आपके लिए ज्यादा उपयोगी होगा, जब आपने अपनी स्किन पर ऐसा स्प्रे पेंट किया है, जिसे सिंक पर साफ कर पाना आसान नहीं, जैसे कि आपके पंजे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी त्वचा को हैंड सोप से धोएँ:
    जैसे ही आप स्प्रे पेंट कर लें, थोड़ा हैंड सोप लें, एरिया पर झाग बनाएँ और साफ कर लें। इसकी वजह से स्प्रे पेंट और ऑयल का अवशेष निकल जाएगा।[2]
    • अगर आपके हाथ अभी भी चिकने हैं या अगर अभी भी स्प्रे पेंट बचा हुआ नजर आ रहा है, तो अपने हाथों को हैंड सोप से धोकर देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धब्बों के लिए प्युमिस सोप यूज करें:
    अगर ऑयल से पूरा स्प्रे पेंट नहीं निकला है, तो आप प्युमिस बार सोप या प्युमिस बार यूज कर सकते हैं। प्युमिस इस्तेमाल करने का कोई भी तरीका आपके काम आएगा, लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो प्युमिस इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी रखें।
    • प्युमिस सोप को आमतौर पर कार मेंटेनेस के जैसे काम से ग्रीस और गंदगी को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। प्युमिस बार को अक्सर पंजों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप अपने लोकल सुविधा स्टोर या मेडिकल स्टोर पर प्युमिस प्रॉडक्ट को पा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फेब्रिक के दागों को ट्रीट करना (Treating Fabric Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक्सट्रा गीले पेंट को साफ कर दें:
    अगर आप पेंट को गीले में ही ट्रीट कर लेते हैं, तो स्प्रे पेंट को निकालने में आपको सबसे ज्यादा सफलता मिलेगी। अगर आपने फेब्रिक को स्प्रे पेंट से डस्ट किया है, तो आप उसे साफ करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, अगर ये गीले पेंट से सोखा है, तो आपको इसे ठंडे पानी के नीचे रखकर उस पर से ज्यादा से ज्यादा पेंट को निकालने की कोशिश करना होगी।
    • जब तक कि साफ पानी निकलना शुरू न हो जाए, कपड़े को तब तक पानी के नीचे रखें।
    • अगर आप कार्पेट या अपहोल्स्ट्री के दागों को साफ कर रहे हैं, तो प्रभावित हिस्से को ठंडे, गीले कपड़े या टॉवल से ब्लोट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दाग को हेयरस्प्रे से स्प्रे करें:
    हेयरस्प्रे में अल्कोहल होता है, जो पेंट के बॉन्ड को तोड़ देता है। आप चाहें तो अल्कोहल-बेस्ड ट्रीटमेंट, जैसे कि नेल पॉलिश रिमूवर या रबिंग अल्कोहल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लीनर को एक छिपे हुए एरिया पर लगाकर टेस्ट करें, फिर प्रभावित एरिया को अच्छी तरह से स्प्रे करें।[3]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दाग को एक सूखे कपड़े से घिसें:
    जैसे ही आप एरिया को अल्कोहल-बेस्ड क्लीनर से सेचुरेट कर लें, इसे एक सूखे कपड़े से घिसें। आपको फेब्रिक के जरा से रंग को कपड़े पर ट्रांसफर होते नजर आएगा। अगर जरूरत पड़े (जैसे कि पेंट की मोटी लेयर्स) तो एरिया को फिर से स्प्रे करें और घिसें।[4]
    • अगर आप कार्पेट या अपहोल्स्ट्री को साफ कर रहे हैं, तो जब तक कि आप फेब्रिक से दाग को निकाल न लें और सुखा न लें, तब तक स्प्रे करना और घिसना जारी रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उस चीज को कूल सेटिंग पर वॉशिंग मशीन में चलाएं:
    अगर आप कपड़े के किसी सेट पर काम कर रहे हैं, तो आप पेंट के बॉन्ड को तोड़ने के बाद उसे मशीन वॉश कर सकते हैं। गारमेंट के लेबल को चेक करके देखें कि उसे मशीन में धोने के लिए सेफ मार्क किया गया है या नहीं। एक प्री-वॉश स्टेन रिमूवर लगाएँ और उसे कूल सेटिंग पर वॉशिंग मशीन में चलाएं।
    • सुनिश्चित करें कि आप कूल सेटिंग यूज करते हैं, क्योंकि गरम या गुनगुने पानी से दाग सेट हो जाएगा।
    • अगर दाग अभी भी बना रहता है, तो गारमेंट को हवा में सुखाएँ, फिर स्प्रे करना, रगड़ना और धोने की प्रोसेस को रिपीट करें। अगर प्रोसेस को रिपीट करने से कुछ नहीं हो रहा है, तो गारमेंट को एक प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर के पास में लेकर जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मेसनरी और पोरस सरफेस पर स्ट्रिपिंग जैल का इस्तेमाल करना (Using Stripping Gel on Masonry and Porous Surfaces)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेंटेड सरफेस पर पेंट स्ट्रिपिंग जैल लगाएँ:
    मेसनरी या स्टोन वॉल पर से स्प्रे पेंट को निकालने के लिए एक “paint and varnish stripper” लेबल वाला सॉल्वेन्ट जैल खरीद लें। स्प्रे पेंटेड सरफेस पर जैल की एक मोटी लेयर लगाने के लिए प्रोटेक्टिव ग्लव्स पहनें और एक पेंटब्रश का इस्तेमाल करें।[5]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जैल को प्लास्टिक रैप से कवर करें:
    अगर आप डेकोरेटिव ऑब्जेक्ट या फर्नीचर के एक पीस जैसी किसी चीज को ट्रीट कर रहे हैं, इसे प्लास्टिक में रैप कर लें। अगर आप दीवार से स्प्रे पेंट को हटा रहे हैं, तो एरिया को प्लास्टिक से कवर करें। सुनिश्चित करें कि प्लास्टिक रैप उस पूरे एरिया को टाइटली कवर कर रहा है, जहां आपने जैल लगाया है।[7]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जैल को हटाने के लिए प्रैशर वॉशर यूज करें:
    जैसे ही आपको सरफेस उखड़ना और सिकुडना शुरू होते दिख जाए या करीब चार घंटे के बाद, आप जैल को निकाल सकते हैं। 300 psi से कम सेटिंग पर ठंडे पानी से प्रैशर वॉश करें। सरफेस से नोजल को डेढ़ से ढाई फीट (तकरीबन 0.5 से 0.75 मीटर) पर पकड़ें और सरफेस पर फिर से दाग पड़ने से रोकने के लिए नीचे से धोना शुरू करें।
    • दीवार को प्रैशर वॉश करते समय काम वाले कपड़े, प्रोटेक्टिव ग्लव्स और गॉगल्स पहनें।
    • अगर पेंट बचा रह जाता है, तो जिद्दी धब्बों पर स्ट्रिपिंग प्रोसेस को प्रोसेस को रिपीट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्ट्रिपिंग के बाद...
    स्ट्रिपिंग के बाद में पोरस सरफेस पर मेसनरी क्लीनर को लगाएँ: प्रैशर वॉश करने के बाद भी, स्ट्रिपर से स्टोन या ईंट की दीवार पर और बाकी की दूसरी सरफेस पर अवशेष बचे रह जाएंगे। मेसनरी क्लीनर को खरीदें और उसे इसे एक भाग क्लीनर और छह भाग पानी में पतला करें। सरफेस पर पतले किए सलुशन को लगाएँ, इसे एक से दो मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी प्रैशर वॉश करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कार पर से स्प्रे पेंट निकालना (Removing Spray Paint from Cars)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ऑटोमोटिव डिटेल...
    एक ऑटोमोटिव डिटेल क्लीनर (automotive detail cleaner) इस्तेमाल करें: कार ग्रेफिटी को हटाने के लिए आपको पहले एक कम अग्रेसिव ट्रीटमेंट को इस्तेमाल करना चाहिए। एक कार डिटेल क्लीनर के साथ में शुरुआत करें, जो आपके करीबी ऑटोमोटिव या होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर मिल जाते हैं। प्रभावित एरिया पर क्लीनर को स्प्रे करें और एक साफ, सूखे कपड़े से तेजी से रगड़ें।[8]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्प्रे पेंटेड एरिया पर कारनौबा वेक्स लगाएँ:
    एक क्लीन स्पंज पर वेक्स की कुछ बूंदें लें। स्पंज को सर्कुलर मोशन में स्प्रे पेंट पर घिसें। वेक्स में ऑयल रहता है, जिसके बाद लगभग तुरंत ही स्प्रे पेंट ब्रेक होना शुरू हो जाना चाहिए।[9]
    • कारनौबा वेक्स को ब्राज़ील वेक्स (Brazil wax) भी बोला जाता है। अपने लोकल होम इंप्रूवमेंट या ऑटोमोटिव स्टोर पर 100% कारनौबा या ब्राज़ील वेक्स की तरह मार्के किए प्रॉडक्ट को खरीदें।
    • थोड़ी और वेक्स फिर से लगाएँ और स्प्रे पेंट के जिद्दी निशानों को निकालने के लिए मजबूत प्रैशर अप्लाई करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक साफ माइक्रोफाइबर...
    एक साफ माइक्रोफाइबर टॉवल की मदद से वेक्स को बफ करें: अपनी टॉवल को क्विक, ब्रॉड सर्कुलर मोशन में वेक्स सरफेस के ऊपर वाइप करें। ऐसा करने से एक्सट्रा वेक्स निकल जाएगी और फ्रेशली क्लीन किए सरफेस को बफ करें। अगर आपको अभी भी स्प्रे पेंट के बचे हुए स्पॉट नजर आ रहे हैं, तो वेक्स करना और बफ करना जारी रखें।[10]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रबिंग कम्पाउण्ड का इस्तेमाल करें:
    अगर आपको कारनौबा वेक्स से सफलता नहीं मिल रही है, तो अब्रेसिव रबिंग कम्पाउण्ड को लगाकर देखें। कार एक्सटीरियर रबिंग कम्पाउण्ड को कपड़े पर लगाएँ और छोटे सर्कल में प्रभावित एरिया को हल्का सा घिसें। जैसे ही आप स्प्रे पेंट को घिस लें, एरिया को वेक्स और बफ करें।[11]
    • प्रोसेस में जल्दबाज़ी न करें या बहुत चौड़े, हार्ड सर्कल में न घिसें, नहीं तो आप कार के पेंट को डैमेज कर देंगे। कम्पाउण्ड को पहले एक छिपे हुए एरिया पर टेस्ट करके देखें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कॉटन बॉल
  • वेजटेबल ऑयल, बेबी ऑयल या कुकिंग स्प्रे
  • हैंड सोप
  • प्युमिस सोप या बार
  • हेयरस्प्रे या अल्कोहल-बेस्ड क्लीनर
  • कपड़ा या पेपर टॉवल
  • पेंट और वार्निश स्ट्रिपिंग जैल
  • पेंटब्रश
  • प्लास्टिक ब्रश
  • टूथब्रश
  • प्रैशर वॉशर
  • मेसनरी क्लीनर
  • कार एक्सटीरियर डिटेल क्लीनर
  • कारनौबा वेक्स
  • स्पंज
  • माइक्रोफाइबर टॉवल
  • अब्रेसिव रबिंग कम्पाउण्ड

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: James Guth
सहयोगी लेखक द्वारा:
चित्रकारी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा James Guth. जेम्स गुथ चेसापिक पेंटिंग सर्विसेज एलएलसी के सह-मालिक और संस्थापक हैं। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, जेम्स बाहरी और आंतरिक पेंटिंग, ड्राईवॉल, पॉवरवॉशिंग, वॉलपेपर, स्टेनिंग, सीलिंग और बढ़ईगीरी में माहिर हैं। जेम्स ने अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रशासन में बीएस और टोसन विश्वविद्यालय से वित्त में एकाग्रता के साथ किया है यह आर्टिकल १,०७६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?